Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

Best Self help book – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi : जानिये अमीर लोग अपने बच्चों को कौन से secrets बताते हैं जिनसे वे और भी अमीर बनते जाते हैं। वहीं middle class लोग अपनी salary तक ही सीमित रह जाते हैं।

Author: Robert Kiyosaki

“पैसे बनाने का सबसे शक्तिशाली उपकरण आपकी आँखें नहीं बल्कि आपका दिमाग है।”

Robert Kiyosaki

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

Introduction (Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi) : दोस्तो, अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो इस किताब को जरूर पढ़ें। Finance को आसान भाषा में समझने के लिए ये किताब दुनिया की सर्वश्रेष्ठ किताब मानी गयी है।

किताब में अमीर लोगों के बहुत से secrets बताये गए हैं। जिन्हे जान कर आप भी अमीर बनने की कोशिश कर सकते हैं। यहाँ इस किताब की समरी (Rich Dad Poor Dad book Summary in Hindi) दी गयी है।

इस किताब को Robert Kiyosaki ने लिखा है।

इसमें उन्होंने अपने दो पिताओं से जो सीखा था उसी के बारे में बताया है। उनके दो dad थे : पहले जो उनके असली पिता थे , वो professor थे, फिर भी गरीब थे। उनके दूसरे dad, जो वास्तव में उनके दोस्त Mike के पिता थे। वो school-dropout थे लेकिन फिर भी rich थे।

(लेखक ने अपने दोस्त के dad को भी अपना dad मान लिया था। और उनसे रिच बनने के काफी गुर सीखे थे।क्युँकि वो खुद रिच था )

आइये अब इस किताब की summary (Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi) पढ़ते हैं।

Rich Dad Poor Dad
(Summary in Hindi)

इस किताब के 6 chapter हैं जो किताब के 6 मुख्य सिद्धांतों पर आधारित हैं।

Chapters इस प्रकार हैं:

1 ) The Rich Don’t Work for Money
(अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते )

2) Why Teach Financial Literacy?
(लोगों को पैसे की शिक्षा क्यों दी जानी चाहिए)

3) Mind Your Own Business
(अपना business करें )

4) The History of Taxes and The Power of corporations
(टैक्स और कॉर्पोरेशंस का इतिहास )

5) The Rich Invent Money
(अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं )

6) Work to Learn—Don’t Work for Money
(सीखने के लिए काम करें, पैसे के लिए नहीं )

आइये एक -एक करके हर chapter के बारे में संक्षेप में जान लेते हैं।

1: The Rich Don’t Work for Money
(अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते )

जब रोबर्ट 9 साल के थे तब उन्होंने अपने दोस्त Mike के पिता (जिन्हें वह अपना रिच डैड मानता है) से पूछा कि rich कैसे बना जाता है। रिच डैड ने कुछ बताने के बदले, उन दोनों लड़कों को अपने stores की सफाई पर लगा दिया। और हफ्ते के सिर्फ 20 रुपये देते थे।

कुछ ही हफ़्तों में रोबर्ट निराश हो गए और छोड़ कर जाने लगे। क्युँकि इतनी मेहनत करनी पड़ रही थी वो भी इतने कम पैसों में। तभी उनके रिच डैड ने उन्हें पहला सबक दिया – अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते।

वो चाहते थे कि रोबर्ट job की असलियत जान ले और खुद अपना source of income ढूँढे। ज्यादातर jobs ऐसी ही होती हैं। 9 -5 काम करो और थोड़ी सी सैलरी ले लो। Book summary – Rich Dad Poor Dad Book summary in Hindi.

इस से रोबर्ट को inspiration मिला। उसे यह भी पता चला कि जॉब कितना कम pay करती है। और कितना उबाऊ काम करना पड़ता है। उसके दिमाग में business का आईडिया आया।

उसने store की सफाई करते हुए देखा था कि वहाँ Mike की बहुत सारी पुरानी comics बेकार पड़ी हुई थीं उसने Mike के साथ मिलकर उन्हें rent पर देने का प्लान बनाया। इस काम को manage करने के लिए Mike की बहन को जॉब पर रख लिया गया। उनका business अच्छा चल निकला।

इस तरह Robert ने 9 साल की उम्र में पहली कम्पनी स्टार्ट कर ली। उसे पैसे भी मिल रहे थे। और ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ रहा था। अब उसे पैसों के लिए जॉब करने की जरुरत भी नहीं थी ।

.

2: Why Teach Financial Literacy?
(लोगों को पैसे की शिक्षा क्यों दी जानी चाहिए)

दोस्तो हमें कभी भी स्कूल या कॉलेज में financial ज्ञान नहीं दिया जाता। हमें सिर्फ रट्टा मारना सिखाया जाता है। और अच्छे नंबर लाने के लिए बोला जाता है। जिस से हम अच्छी नौकरी पा सकें।

लेकिन कोई भी नौकरी हमें अमीर नहीं बना सकती।

बहुत सारे लोग डॉक्टर और engineer बनना चाहते हैं। लेकिन वो 9 -5 वाली rat race में फँस जाते हैं। 2 लाख हर महीने कमा कर भी वो अमीर नहीं बन पाते। बस upper middle class बोले जा सकते हैं।

ऊपर से सारा समय नौकरी के लिए देना पड़ता है। जबकि अमीर हमेशा free होते हैं। कभी भी बैग उठा कर विदेश यात्रा के लिए निकल सकते हैं। Book – Rich Dad Poor Dad Book summary in Hindi.

इस Rat Race से निकलने के लिए जो main point लेखक ने इस Chapter में बताया है, वो है : Asset and Liabilities की समझ।

जिन्हे ये समझ आ जाती है, वो एक दिन अमीर बन ही जाते हैं। इसे समझ गए तो आप बड़े बड़े MBA करने वालों से भी आगे बढ़ जायेंगे। आइये आसान शब्दों में समझते हैं – Asset and Liabilities होते क्या हैं।

Asset: जो भी चीज आपकी जेब मैं पैसा डालती है वो Asset है।

Liability : जो भी चीज आपकी जेब से पैसा निकालती है वो Liability है।

Example 1:

अगर आपने एक कार Loan पर ली है तो वो आपकी सिर्फ Liability है। क्यूंकि वो आपकी जेब से पैसा निकल रही है। पेट्रोल के लिए भी आपकी जेब से पैसा जा रहा है।

उसी कार को आप Asset भी बना सकते हैं। अगर आप उसे Ola/Uber से लिंक केर देते हैं और ड्राइवर रख लेते हैं। तो वही कार आपकी जेब में पैसा डालने लगेगी।

तो दोस्तो, है न कमाल का ट्रिक ।

Example 2 :

अगर आप 50 लाख का घर लोन पर लेते हैं तो वो आपकी Liability है। क्युँकि आप उसे लोन पर लेते हैं। 25 साल तक किश्त भरते हैं वो भी व्याज के साथ।

इसके विपरीत अगर आप उस 50 लाख को FD और PPF में रखते हैं। तो वही पैसा 10 -15 साल में दुगना हो जायेगा। (Blog – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

फिर आप जो घर लेंगे वो एक तरह से Free में होगा। फिर उस घर का कोई खाली कमरा आप किराये पर दे सकते हैं या AirBnB से लिंक कर सकते हैं। इस तरह से वो आपका asset हो जायेगा।

तो देखा दोस्तो ये सब स्कूल और कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता। MBA वालों को भी ये सब नहीं पता होता। इसलिए वे भी नौकरी ही कर रहे होते हैं।

आइये अब देखते हैं Asset कितनी तरह के होते हैं।

लेखक ने निम्न 6 तरह के Asset बताये हैं।

1 ) Stocks – इसमें shares और mutual funds आते हैं

2 ) Bonds – ये आप बैंक से ले सकते हैं। जैसे गोल्ड आदि पर बांड मिल जाते हैं

3 ) Real Estate -जमीन का प्लाट या किराये पर घर देना (From Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

4 ) Notes – जैसे किसान विकास पत्र या डाकघर की योजनाएं

5 ) Royalties from intellectual property such as music, novels, and patents – आप यदि कोई भी आर्टिस्टिक प्रोडक्ट बनाते हैं तो उस पर सारी उम्र रॉयल्टी मिलती है।

6 ) Business -ऐसा business जो आपके बिना भी चलता रहता है। जैसे websites, blogs, e-commerce

तो दोस्तो, आप भी Asset जमा कीजिये। Liabilities नहीं।

बहुत से लोग पहली ही सैलरी में कार लेने के लिए भागते हैं। ये अमीर बनने के लक्षण नहीं हैं। बनावटी अमीर तो आपको आस-पास बहुत नजर आ जायेंगे।

बड़े-बड़े घर होंगे। लेकिन लोन की किश्ते भर रहे होंगे। या बैंक बैलेंस कुछ भी नहीं होगा (Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi)।

Table : Types Of Assets

1. Real Estate11. Royalties
2. Stocks12. Precious Metals
3. Bonds13. Hedge Funds
4. Cash and Equivalents14. Savings Accounts
5. Business 15. Farmland
6. Commodities16. Vintage Cars
7. Intellectual Property17. Books
8. Collectibles (Arts, Antiques, rare Coins)18. Venture Capital
9. Mutual Funds19. Film Rights
10. Cryptocurrencies20. Peer To Peer Lending
Credit: Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

दोस्तो, ऊपर दिए गए टेबल में Assets के बहुत से एक्साम्प्लेस दिए गए हैं। जिंदगी में आप भी उनमे से कुछ हासिल करने कि कोशिश करते रहिये। तभी आगे चलकर अमीर बन पायेंगे।

**

3: Mind Your Own Business
(अपना business लगाएँ )

अगर अमीर बनना है तो अपना business लगाएँ। जॉब करके आप कभी अमीर नहीं बन सकते।

Example 1: एक व्यक्ति ने 32 तरह की चाय का business स्टार्ट किया। और हर सिटी में branches खोल लीं।उसके कैफेटेरिया में लोग काम करते हैं। और उसे कुछ खास करने की जरुरत नहीं पड़ती। उसकी income करोड़ों में है। क्या एक डॉक्टर या engineer इतनी मेहनत के बाबजूद इतना कमा सकता है !

Example 2 : Berger King

Berger King केवल बर्गर बेचता है जिसे कोई भी बना सकता है।

तो दोस्तो,

इन examples से पता चलता है कि जरुरी नहीं हम बड़े – बड़े complex business जैसे स्टील, medicines , textiles आदि ही करें। जिनके लिए बहुत दिमाग और पैसे की जरुरत है। आप छोटा प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं जो आसान हो। (Article : Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi ).

असंख्य business हो सकते हैं। आप वो चुने जिसमें आपका interest हो और कुछ समझ भी।

**

4: The History of Taxes and The Power of corporations
(टैक्स और कॉर्पोरेशंस का इतिहास )

(Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi)

दोस्तो, अमीरों के पास टैक्स से बचने का secret तरीका होता है। वो corporation या कंपनी बना लेते हैं। सरकार company को बहुत सी रियायतें देती है।

मान लीजिये किसी को कार लेनी है तो वह उसे अपने नाम पर नहीं अपनी कम्पनी के नाम पर लेगा। इस से उसका tax नहीं लगेगा । घर भी company के नाम पर लेगा।

वैसे ही विदेश यात्रा पर जाना हो तो उसे कम्पनी के काम की ट्रिप बता कर कम्पनी के accounts में डाल दिया जाता है।

इसी तरह से अमीरों के पास बहुत से तरीके होते हैं। और फँसता कौन है – middle class वाले। करते रहो मेहनत और भरते रहो टैक्स। Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi.

Loan की कहानी भी सबको पता होती है। कम्पनी के नाम पर लोन लेते हैं। और इधर -उधर कर देते हैं।फर्जी कम्पनी भी बना लेते हैं।

और जब लोन भरने की बारी आती है तो कम्पनी को bankrupt घोषित कर देते हैं। क्युँकि यही कानून का loophole है। अगर आपकी कम्पनी bankrupt हो जाती है तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं मानी जाती।

लेकिन मिडिल क्लास का कोई व्यक्ति जब हाउस लोन लेता है तो एक -एक पाई चुकानी पड़ती है । अगर नहीं चुकाएंगे तो सजा दी जाती है।

5: The Rich Invent Money
(अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं )

इस chapter में लेखक ने अमीरों के सीक्रेट बताएं हैं कि किस तरह वो पैसे का आविष्कार करते रहते हैं। मतलब पैसे से पैसा बनाते रहते हैं।

आइये कुछ examples देखते हैं :

1 ) एक अमीर व्यक्ति ने देखा कि एक बहुत पुरानी बिल्डिंग थी जिसे उसका मालिक बेचना चाहता था।

लेकिन बिक नहीं रही थी । क्युँकि उसके आस – पास बहुत कचरा था। बिल्डिंग का प्लास्टर भी उतर रहा था। उस अमीर व्यक्ति ने वो बिल्डिंग बहुत ही सस्ते दाम पर खरीद ली।

उसके बाद उसका renovation किया, आस -पास का कूड़ा साफ़ करवाया, वहां garden लगवाया। और फिर उसी बिल्डिंग को 5 गुना ज्यादा दाम पर बेच दिया। (Book – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

2) एक फिल्म स्टार जब अमीर बन गया तो उसने और पैसा कमाना चाहा। लेकिन उसे business करने नहीं आता था। उसने consultancy के लोगों को hire किया और पूरे देश में Gym स्टार्ट करवा दिए। इस से वो और भी रिच होता गया।

तो देखा दोस्तो, अमीर कैसे और अमीर बनते रहते हैं। और मिडिल क्लास कैसे सारी जिंदगी नौकरी में खपता रहता है। और ये सच है कि – पैसे से ही पैसा बनता है।

6: Work to Learn – Don’t Work for Money
(सीखने के लिए काम करें, पैसे के लिए नहीं )

(Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi)

लेखक कहते हैं की अगर आपको business करना है तो पहले किसी के बिज़नेस में जाकर job करें । वहां से पैसों की उम्मीद न रखें।

बल्कि सीखें कि हर चीज कैसे की जाती है।

बिज़नेस/ कंपनी चलाने के लिए आपको 3 चीजें आनी चाहियें :

1) The cash flow management
इसमें पैसे का हिसाब-किताब होता है। Investment कहाँ से लाएँ, सैलरी कैसे देते हैं इत्यादि।

2) Management of systems
इसमें अलग -अलग डिपार्टमेंट को मैनेज करना सीखना होता है। जैसे production, finance, marketing इत्यादि।

3) People management (Rich Dad Poor Dad Book summary in Hindi)
इसका मतलब है employees से कैसे डील किया जाता है। जैसे कोई भी company owner हर स्टाफ से directly बात नहीं करता है। इसके लिए हर लेवल पर employees होते हैं। जैसे director, project manager , supervisor इत्यादि।

आपको जान कर हैरानी होगी कि हर MBA को ये चीजें सिखाई जाती हैं। लेकिन 95 % दूसरों के लिए नौकरी कर रहे होते हैं।

क्युँकि उन्हें थ्योरी पता होती है। प्रैक्टिकल नॉलेज नहीं।

इसलिए Author कहते हैं कि इस सब का प्रैक्टिकल नॉलेज लेने के लिए आप कहीं पर काम सीखिए। इससे आपकी प्रैक्टिकल समझ बढ़ेगी।

**

Buy this Book:

दोस्तो, घर बैठे Amazon से इस किताब को मँगवाने के लिए नीचे लिंक पर click कीजिये:

Rich Dad Poor Dad

Updated Version – Rich Dad Poor Dad (Summary in Hindi)

इस किताब का नया update आ चुका है। जिसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Online Assets -(Internet पर assets बनाकर पैसे कैसे कमायें)

किताब के latest version में लेखक Robert Kiyosaki ने बहुत से तरीके बताये हैं ,जिनसे आप घर बैठे सिर्फ Internet की मदद से अपने assets बना सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं।

अब पहले जैसा time नहीं रह गया है। अब आपको कोई shop या building rent पर लेने की जरुरत नहीं है।

आप सिर्फ अपने laptop से ही तरह -तरह के बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

आइये इन तरीकों के बारे में पढ़ते हैं। (Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi में। )

1) Blog

आजकल सबसे अच्छा बिज़नेस Blog को माना जाता है।

World में लगभग 776 करोड़ लोग रहते हैं। अगर उनमें से सिर्फ 1 लाख भी हर महीने आपके blog पर आते हैं
तो आप महीने में लाखों आसानी से कमा सकते हैं।

सोचिये यह संख्या बढ़ा दें तो क्या होगा ? कुछ लोग तो करोड़ों कमा रहे हैं।

जैसे Hubspot, Forbes, Copyblogger आदि। (Finance Book – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

Blog शुरू करने के लिए सबसे पहले niche select करें। इसके लिए यह देखें कि आपका passion किस चीज
में हैं। आप उसी में Blog शुरू करें

अगर cricket में interest है तो उस पर blog लगायें।

अगर teacher हैं तो education blog लगा सकते हैं।

अगर parent हैं तो parenting blog लगा सकते हैं। आदि।

कभी भी दूसरों की देखा -देखी blog शुरू न करें। यह न देखें कि Finance niche बहुत profitable है तो उसमें ही blog करेंगे।

इससे होगा यह कि आप कुछ ही महीनों में bore हो जाओगे। और लिख नहीं पाओगे। लेकिन अगर अपनी पसंद की चीज में blog है तो आप सारी जिंदगी लिख सकते हो।

जैसे एक व्यक्ति थे उन्हें गजलों में बहुत interest था। इसलिए उन्होंने ग़ालिब, फैज़, मोमिन आदि की गजलों पर
blog बना दिया। और उसे English में translate भी करते थे। (personal Finance Book – Rich Dad Poor Dad Book summary in Hindi).

इससे सारी दुनिया के लोग उसे पढ़ने लगे। क्युँकि ग़ज़ल का नाम western countries के लोगों ने भी सुना है। और वे कभी न कभी search करना चाहते हैं कि ग़ालिब के शेरों का English में क्या meaning है।

इस तरह उनके blog पर काफी traffic आता है और उनका blog काफी पैसे कमाता है। लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्युँकि उन्हें सच में गजलों का शौक था। इसलिए वे सालोंसाल लिखते रहे।

आज उनका blog 10 साल का है और अभी भी लिख रहे हैं।

दोस्तो, यहाँ blog कैसे लगाते हैं यह नहीं दिया गया है। क्युँकि इसके बारे में आपको Internet में बहुत से blog मिल जायेंगे। जैसे हर्ष अग्रवाल या नील पटेल के blog .

वहाँ से आप काफी कुछ सीख सकते हैं।

अगर आप खुद ये सब नहीं करना चाहते, तो इसका एक और तरीका है – outsourcing

आप Fiverr या Upwork या LinkedIn या Facebook आदि से web developer, Graphic designer, content writer, SEO expert , सोशल मीडिया expert , advertisement expert आदि सब कुछ hire कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको कुछ investment करनी पड़ेगी। इसलिए outsource तभी करें जब आपके पास इसका budget हो।

लेकिन blog में सबसे कम investment लगती है। और ऐसा कौन सा बिज़नेस है जो बिना investment के शुरू
होता है। इसलिए blog को अगर business की तरह treat करेंगे तो उसमें invest करना पड़ेगा।

लेकिन वह investment कुछ समय बाद आपको बहुत ज्यादा return भी देगा।

**

2) Affiliate Marketing
(Rich Dad Poor Dad book Summary in Hindi)

दोस्तो, कोई भी बिज़नेस हो उसका सीधा फार्मूला होता है –

product बनाओ और उसे बेचो। हर company ऐसा कर रही है। जैसे कोका कोला soft – drink बेचती है।

MacDonald बर्गर बेचते हैं। Tesla कार बेचती है। आदि।

लेकिन अगर आपके पास product न हो तो क्या करें? क्या तब भी आप बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

तो इसका जवाब है – हाँ।

और तरीका है – Affiliate marketing

अगर आसान शब्दों में बोला जाए तो दूसरे के product को बेचना ही Affiliate marketing कहलाता है। बस इस पर आपको commission मिल जाता है।

इसके लिए भी सबसे पहले आपको blog लगाना होगा। (Book – Rich Dad Poor Dad Book summary in Hindi).

उसके बाद Amazon या clickbank पर जाकर आप अपनी पसंद का product choose कर सकते हैं। जिसे आप बेचना चाहते हों।

अपने blog पर उस product का review लिखें। और उसका link दें। जब reader उस लिंक पर click करेगा तो वह Amazon या clickbank पर पहुँच जायेगा।

अगर वह उस product को खरीदता है तो आपको भी कुछ commission अपने -आप ही मिल जायेगा।

लेकिन अपने blog को product के links से न भर दें। इससे वह spammy लगेगा। बल्कि product से related दूसरे helpful article भी लिखें। सबसे पहले customer के बारे में सोचें न कि पैसे के बारे में।

अपने blog के माध्यम से उन्हें valuable ज्ञान दें। इससे उन्हें आप पर trust build हो जायेगा। और वे आपके link के जरिये उस product को खरीद लेंगे।

Product के अलावा बहुत सी service companies भी आपको affiliate marketing का मौका देती हैं।

जैसे अगर आप अपने blog के लिए Bluehost की hosting लेते हैं तो बाद में उसके link की भी affiliate marketing कर सकते हैं।

3) E- commerce और Drop shipping
(Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi)

एक और तरीका है जिससे आप product sell करके पैसे कमा सकते हैं। आप product को अपनी website के जरिये बेच सकते हैं।

मान लीजिये आप कहीं से सस्ती टी-शर्ट खरीदते हैं, तो बाद में उन्हें ज्यादा दाम पर अपनी website के जरिये बेच सकते हैं।

आपको टी-शर्ट का फोटो लगाना होगा। उसकी विशेषताएँ बतानी होंगी। और आपको payment gateway लगाना होगा। जिससे लोग आपको payment कर सकें।

जब भी कोई आपका product खरीदेगा तो सारी payment आपको मिलेगी।

(इस तरह यह affliate marketing से अलग है। क्युँकि वहाँ आपको सिर्फ
comission मिलता है। लेकिन यहाँ पूरी payment आपकी होती है )

इस तरह आप अपनी बुक, खाने का प्रोडक्ट, handicraft, कपडे आदि कुछ भी बेच सकते हैं। इस तरह की website को ही E-commerce store भी बोलते हैं। (Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

आपने Shopify के बारे में सुना होगा। उस platform पर जाकर भी आप आराम से अपना E commerce स्टोर शुरू कर सकते हैं। इससे आपको खुद अपनी website नहीं लगानी पड़ेगी। और payment gateway का भी झंझट नहीं रहेगा।

E commerce का ही एक और आसान तरीका है – Dropshipping

इसमें आप सिर्फ customer के order लेते हैं लेकिन Third party seller उस order को pack और deliver करता है। Amazon और flipkart ऐसे ही काम करते हैं। लेकिन वे हर चीज बनाते हैं।

लेकिन आप किसी एक product पर focus कर सकते हैं। कोई ऐसी चीज बेच सकते हैं जिसकी customer में demand हो। और बड़ी company उसे नहीं बेचती हो।

जैसे homemade cookies , मुरब्बा, अचार, लकड़ी के खिलौने, दस्तकारी के कपडे, होम मेड candles , pure honey आदि। आप अपने प्रोडक्ट बड़ी कंपनी से कम दाम पर भी बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको लोगों के testimonials भी लेने होंगे। जिससे बाकी लोगों को पता चल सके कि सच में आपका product बहुत अच्छा है। तभी लोग आप पर विश्वास करेंगे और order place करेंगे।

अगर आपको खुद यह सब नहीं आता तो सब कुछ Fiverr से outsource कर सकते हैं।

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi
Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

4) Kindle Direct Publishing – बुक पब्लिश करें।
(Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi)

KDP (Kindle Direct Publishing), Amazon का एक बहुत अच्छा platform है। जो सिर्फ किताबें publish करने का काम करता है।

आज की तारीख में आपको किसी भी publisher के ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। बस अपनी किताब लिखिए और घर बैठे KDP पर upload कर दीजिये।

जब कोई आपकी किताब खरीदेगा तो आपको उसकी royalty मिलेगी। जो सीधे आपके bank account में आएगी।

इसके लिए आपको KDP पर account बनाना होगा। और अपना PAN कार्ड तथा tax आदि की जानकारी देनी होगी। अगर आपकी किताब की कीमत 2.99 Dollar से ऊपर है तो आपको 70 % royalty मिलेगी। लेकिन इससे नीचे है तो 30 % ही मिलेगी।

इन सब rules के updates आप KDP में पढ़ सकते हैं।

KDP पर publish करने के लिए ये चीजें जरूर ध्यान में रखें :

1. कहीं से भी copy paste न करें। हर चीज अपनी language में लिखें। नहीं तो आपको plagiarism का issue आएगा।

2. किताब की length 60 pages से ऊपर ही रखें। छोटी किताबें आजकल भरोसेमंद नहीं रही हैं। क्युँकि हर कोई 10 pages आय 20 pages की किताब छापने लगा था। इसलिए KDP ने इस पर ban लगा दिया है। साथ ही ऐसी किताब कोई नहीं खरीदता ।

3. किताब को KDP की guidelines के हिसाब से format करें। उनकी website पर देख सकते हैं कि font size, heading format आदि किस style में करना है। (Rich Dad Poor Dad Book summary in Hindi).

4. अगर images लगानी हैं तो वो भी Google से चुरा कर न लगायें। बल्कि copyright issue free images लें जहाँ attribution की जरुरत नहीं पढ़ती है। Pixabay या Pexel आदि वेबसाइट से आप ऐसी images Free में
ले सकते हैं।

5. Cover design का ध्यान रखें। Internet पर हर कोई आपकी किताब को आपके cover design से ही judge करेगा। आपके सामने तरह -तरह की pictures हों तो आप किस पर click करेंगे ?

बेकार और भद्दी दिखने वाली पर तो नहीं। इसलिए किताब का book cover बेहतरीन quality का होना चाहिए।

इसे आप Canva पर design कर सकते हैं। या किसी graphic designer से करवा लें। जो Fiverr आदि पर मिल जाते हैं।

तो दोस्तो, इस तरह से आपकी published book भी आपका asset बन सकती है। लोग उसे सालों -साल खरीदते रहेंगे और आपको income मिलती रहेगी। लेकिन book सच में amazing होनी चाहिए। तभी लोग खरीदेंगे। (Best Book Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

आप किसी भी category की बुक लिख सकते हैं – fiction या non -fiction साथ ही आप अपनी किताब में अपने blog का लिंक भी दे सकते हैं। इससे आपके blog पर और traffic बढ़ेगा।

दूसरा अगर आपका खुद का blog है तो आप उसके जरिये भी किताब बेच सकते हैं।

**

5) Online Consulting/ Coaching

अगर आप किसी चीज में expert हैं तो online platform से आप दूसरों को भी वह सिखा सकते हैं।

अगर blogger हैं तो दूसरों को blogging सिखा सकते हैं। Start – up लगा चुके हैं तो दूसरों को भी सिखा सकते हैं कि start -up कैसे लगाते हैं।

Depression से जूझ चुके हैं तो दूसरों को भी सलाह दे सकते हैं।

T. Harv Beker जिन्होंने Secrets of millionaire minds किताब लिखी है दूसरों को खुश कैसे रहें – इसकी coaching देते हैं।

ऐसे ही संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा भी Life coach हैं।

उन अब से लोग consult करते हैं। और अपनी problems का solution ले पाते हैं।

दोस्तो, consultancy का बिज़नेस Online courses से अलग होता है।

Course में तो आप video lessons या book lesson बना कर sell करते हो लेकिन coaching और consultancy में आप किसी व्यक्ति को face to face या video call , phone call आदि से अपनी service देते हो। (Blog Post – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

बहुत से लोग चाहते हैं कि किसी से personally बात की जाये। और अपनी समस्या का हल पूछा जाए।

इसके लिए coach या consultant आपसे कुछ fees charge करता है। और personally आपको सुनता है।

आज कल जब हर चीज digital होती जा रही है, तो यह service भी आप online दे सकते हो। आजकल MS teams, Google meet और Zoom आदि बहुत सी ऐसी Apps हैं जिनके जरिये आप या तो एक व्यक्ति को या पूरे group को आसानी से online coaching दे सकते हो।

आपको महंगे hotels के कमरे बुक करने की जरुरत नहीं है। न ही कोई office आदि लेने की।

6) FreelancingRich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi

Freelancing का मतलब होता है, Free होकर काम करना। Free मतलब आप office या job के बिना अपनी मर्जी से world के किसी भी कोने से अपना काम कर सकते हैं।

आपका कोई boss भी नहीं होता। और न ही कोई time schedule मतलब आप हर तरफ से Free रहकर अपने मन – मुताबिक काम कर सकते हो।

Skills Required:

एक अच्छा freelancer बनने के लिए आपमें कुछ खास skills होनी चाहिए।

अगर Graphic designer की skill है तो companies के लिए logo डिज़ाइन कर सकते हैं। Blogs और websites के लिए graphs, illustrations, या infographics आदि डिज़ाइन करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।

अगर आप web developer हैं तो घर बैठे ही लोगों के लिए blog या website बना सकते हो।

अगर writer हैं तो दूसरों के लोग blog post या website का content आदि लिख सकते हो।

इस तरह जो भी skill है उसी को अपनी income का source बनाया जा सकता है।

इसके लिए आपको Freelancer, Fiverr या Upwork आदि websites पर अपना profile बनाना होगा। अच्छा रहेगा आप कुछ samples ready रखें। (Top Book – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

और पिछले काम के testimonials भी लेते रहें। अगर दूसरों ने आपके काम की तारीफ की है और अच्छा review दिया है तो आपको आगे भी अच्छा काम मिलता रहेगा।

शुरू में Free काम भी कर सकते हैं। ताकि आपके पास अच्छे review testimonials और samples इक्कठे हो जायें। इन्हे आप future clients को दिखा सकते हैं।

इस तरह आप चाहे Miami beach पर हों या Bali में, कहीं से भी income generate कर सकते हैं।

इसके लिए आपको 9 से 5 बजे तक वाली shop में भी खपना नहीं पड़ेगा।

और हफ्ते में सिर्फ 4 घंटे काम करके जिंदगी enjoy कर सकते हैं।

इस पर एक बहुत famous किताब है। इसे जरूर पढ़ें –

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

Rich Dad’s Cashflow Quadrant summary in Hindi (by Robert Kiyosaki)

Frequently Asked Questions (FAQ) about Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

1) Robert Kiyosaki कौन हैं ?

Robert Toru Kiyosaki एक अमेरिकन बिजनेसमैन हैं। उनकी दो कम्पनीज हैं – Rich Global और Rich Dad. ये दोनों कम्पनीज video और books के जरिये सारे विश्व में Financial Education देती हैं।

2) रिच डैड पुअर डैड किताब कहां से “खरीदें” ?

आप इस किताब को Amazon से online खरीद सकते हैं। इसके लिए यहाँ Click करें। (रिच डैड पुअर डैड pdf OR रिच डैड पुअर डैड इन हिंदी PDF के रूप में मिल जाएगी। )

3) रिच डैड पुअर डैड बुक प्राइस ?

इस किताब की कीमत 235 रुपये है। आप नए -नए ऑफर और कीमत यहाँ पर Check कर सकते हैं।

2. रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad Book summary in Hindi) की सबसे बड़ी सीख क्या है ?

जो चीज हमारी जेब में पैसा डालती है उसे Asset कहते हैं और जो पैसे निकाल लेती है उसे Liability कहते हैं।

3. यह किताब ( Rich Dad Poor Dad summary in Hindi ) किसे पढ़नी चाहिए ?

Students, मिडिल क्लास और job में लगे हुए लोग , या कोई भी व्यक्ति जो अमीर बनने का सपना देखता है , उन्हें इस किताब को जरूर पढ़ना चाहिए।

क्युँकि ideas तो सबके पास होते हैं। लेकिन ideas से पैसा कमाने का जरुरी ज्ञान सबके पास नहीं होता।
इस किताब से उन्हें वह ज्ञान भी मिल जायेगा। और अपने ideas से वे लोग भी पैसे कमाकर Rich बन सकते हैं।

4. Rich Dad Poor Dad के अलावा Robert Kiyosaki की कौन सी famous किताबें हैं ?

दोस्तो, वैसे तो Robert Kiyosaki की 29 किताबें हैं। लेकिन सबसे प्रमुख किताबें ये हैं :

  • Rich Dad’s Guide to Investing
  • Rich Dad’s Retire Young and Retire Rich
  • Why We Want You to be Rich
  • Rich Dad’s Increase Your Financial IQ
  • Rich Dad’s Before you Quit your Job

5. Rich Dad Poor Dad पढ़कर क्या अमीर बना जा सकता है ? (Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi)

दोस्तो, इस किताब से आपको Rich बनने के जरुरी सिद्धांत तो मिल जायेंगे लेकिन उन पर effort लगाना आपका
काम होगा। जैसे घोड़े को तालाब तक तो ले जा सकते हैं लेकिन उसके मुँह में पानी नहीं डाल सकते।

उसी तरह आपको ज्ञान प्राप्त करके मेहनत खुद करनी होगी। तभी आप Rich बन सकते हैं। केवल किताब पढ़ लेने से ही सब कुछ नहीं हो जायेगा। (Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

लेकिन हर अमीर और सफल आदमी के पास यह किताब मिल जाएगी।

समाप्त।

दोस्तो, अगर आप पूरी किताब पढ़ना चाहते हैं तो Amazon.in से मंगवा सकते हैं। घर बैठे online इस किताब को मंगवाने के लिए कृप्या यहाँ क्लिक करें ::

दोस्तो, English version मंगवाने के लिए यहाँ क्लिक करें :

तो Friends,

आपको Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi कैसी लगी। Comment करके जरूर बताएँ।

इसमें दिए सभी सिद्धांतों को अपनाकर आप भी अमीर बन सकते हैं। आप कौन सा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, नीचे comment में बताइये।

धन्यवाद।

Best Quotes of Robert Kiyosaki
(Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi)


1. “अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते , बल्कि पैसा उनके लिए काम करता है।”

2. “यह मायने नहीं रखता कि आप कितना पैसा कमाते हो। बल्कि यह मायने रखता है कि आपके पास कितना पैसा रह पाता है और उसे invest करके आप उस पैसे को कितना बढ़ा लेते हो।”

3. “अगर आप सिर्फ सपने देखते हो और कुछ करते नहीं हो , तो हमेशा गरीब रहोगे। इसलिए उठो और अभी काम पर लग जाओ।” (Source: Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi).

4. “बहुत से लोग इसलिए अमीर नहीं बन पाते , क्युँकि उन्हें लगता है कि उन्हें Finance के बहुत बड़े -बड़े कोर्स करने पडेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। जिस तरह बून्द -बून्द से सागर बनता है, उसी तरह से आपकी छोटी इन्वेस्टमेंट से भी बड़ा बैंक बैलेंस बन सकता है।”

5. “Perfect मौके के इंतजार में मत बैठे रहो। जो सामने है उसी से काम चलाओ और धीरे -धीरे उसे ही perfect बना लो।” From the book – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi .

6. “हम सभी के पास सबसे शक्तिशाली संपत्ति हमारा दिमाग है।”


7. “जितना अधिक कोई व्यक्ति सुरक्षा चाहता है, उतना ही अधिक वह व्यक्ति अपने जीवन पर नियंत्रण छोड़ देता है।”


8. “गरीब और मध्यम वर्ग पैसे के लिए काम करते हैं। अमीरों के लिए पैसा काम करता है।”


9. “जिस क्षण आप निष्क्रिय आय और पोर्टफोलियो income को अपने जीवन का हिस्सा बना लेंगे, आपका जीवन बदल जाएगा।”


10. “स्कूल में, हम सीखते हैं कि गलतियाँ बुरी होती हैं, और उन्हें करने के लिए हमें दंडित किया जाता है। फिर भी, यदि आप देखें कि इंसानों को सीखने के लिए कैसे बनाया गया है, तो हम गलतियाँ करके सीखते हैं।”

**


11. “अमीर अपने संपत्ति column पर ध्यान केंद्रित करते हैं जबकि बाकी सभी अपने आय विवरण (salary) पर ध्यान केंद्रित करते हैं।”


12. “पैसा शक्ति का एक रूप है। लेकिन जो अधिक शक्तिशाली है वह वित्तीय शिक्षा (financial literacy) है।”


13. “जीवन में सबसे सफल लोग वे हैं जो सवाल पूछते हैं। वे हमेशा सीखते रहते हैं। वे हमेशा बढ़ते रहते हैं। वे हमेशा आगे बढ़ते रहते हैं।”


14. “दृष्टि वह है जो आप अपनी आंखों से देखते हैं, दृष्टि वह है जो आप अपने दिमाग से देखते हैं।”
“यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसमें कोई साहस नहीं है, तो जब भी जीवन आपको धक्का देता है तो आप हार मान लेते हैं।” Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi – business tips.


15. “पैसे के आदी मत बनो। सीखने के लिए काम करो। पैसे के लिए काम मत करो। ज्ञान के लिए काम करो।”


16. “अमीर पैसे का आविष्कार करते हैं। गरीब और मध्यम वर्ग पैसे के लिए काम करते हैं।”


17. “आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं, कल से नहीं।”


18. “जैसा कि मैंने कहा, काश मैं कह पाता कि यह आसान था। यह नहीं था, लेकिन यह कठिन भी नहीं था।”


19. “जितना अधिक मैं अस्वीकार किए जाने का जोखिम उठाऊंगा, मेरे स्वीकार किए जाने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी।”


20. “आज की तेजी से बदलती दुनिया में, जो लोग जोखिम (Risk) नहीं ले रहे हैं वे future जोखिम लेने वाले हैं।”


21. “यह वह नहीं है जो आप अपने मुँह से कहते हैं जो आपके जीवन को निर्धारित करता है; यह वह है जो आप अपने आप से फुसफुसाते हैं जिसमें सबसे अधिक शक्ति होती है।”


22. “कभी आप जीतते है कभी आप सीखते है।” Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi – finance tips.


23. “अगर आपको लगता है कि मैं समस्या हूं, तो आपको मुझे बदलना होगा। अगर आपको एहसास है कि समस्या आप हैं, तो आप खुद को बदल सकते हैं।”


24. “अमीर लंबी अवधि (Long Term) पर ध्यान केंद्रित करते हैं। गरीब और मध्यम वर्ग अल्पावधि पर ध्यान केंद्रित करते हैं।”


25. “अलग होने का डर अधिकांश लोगों को अपनी समस्याओं को हल करने के नए तरीके खोजने से रोकता है।”


26. “पैसा सिर्फ एक विचार है।”


27. “ज्यादातर लोग कभी भी अमीर नहीं बन पाते क्योंकि उन्हें अपने सामने मौजूद अवसरों को पहचानने के लिए वित्तीय रूप से प्रशिक्षित नहीं किया जाता है।”


28. “गरीब होने और टूटे होने में अंतर है। टूटा हुआ अस्थायी है। गरीब शाश्वत है।”


29. “हार के डर को जीतने के उत्साह से बड़ा मत होने दो।”

30. “आज की दुनिया में, पुराने जमाने के सुरक्षित विकल्प अब सुरक्षित नहीं हैं।”


31. “हम सभी में जबरदस्त क्षमता है, और हम सभी उपहारों से संपन्न हैं। फिर भी, एक चीज जो हम सभी को पीछे रखती है वह है कुछ हद तक आत्म-संदेह।” Best lesson from Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi .


32. “बुद्धि समस्याओं का समाधान करती है और पैसा पैदा करती है। वित्तीय बुद्धिमत्ता के बिना पैसा जल्द ही ख़त्म हो जाने वाला पैसा है।”


33. “मैंने पाया है कि बहुत से लोग संघर्ष कर रहे हैं, अक्सर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे पुराने विचारों से चिपके हुए हैं। वे चाहते हैं कि चीजें वैसी ही हों जैसी वे थीं; वे बदलाव (change) का विरोध करते हैं।”


34. “एक योजना आपके सपनों के लिए एक पुल है। आपका काम योजना या पुल को वास्तविक बनाना है, ताकि आपके सपने वास्तविक हो जाएं।”

35. अपने व्यावसायिक लक्ष्यों की स्पष्ट दृष्टि के साथ शुरुआत करें।


36. अपने उत्पाद या सेवा के लिए एक विशिष्ट या बाज़ार अंतर की पहचान करें।


37. अपने लक्षित दर्शकों को समझने के लिए गहन बाज़ार अनुसंधान (research)करें।


38. अपनी रणनीति की रूपरेखा तैयार करते हुए एक व्यापक व्यवसाय योजना बनाएं। Business Tips: Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi .


39. अपने व्यवसाय के लिए एक अद्वितीय विक्रय प्रस्ताव (USP) स्थापित करें।


40. एक पेशेवर Website के माध्यम से एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बनाएं।

**


41. एक यादगार और प्रभावशाली ब्रांड (Brand) पहचान विकसित करें।


42. ऐसा व्यवसाय नाम चुनें जो आपके ब्रांड को दर्शाता हो और याद रखने में आसान हो।


43.अपना व्यवसाय पंजीकृत करें और कानूनी आवश्यकताओं का अनुपालन करें।


44. एक समर्पित व्यवसाय बैंक खाता स्थापित करें. Robert Kiyosaki – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi for entrepreneurs.


45. Startup लागत के लिए एक ठोस वित्तीय योजना और बजट बनाएं।


46. व्यक्तिगत बचत और ऋण सहित विभिन्न फंडिंग विकल्पों का research करें।


47. मार्गदर्शन के लिए सलाहकारों और advisors का एक नेटवर्क बनाएं।


48. ग्राहक सेवा को प्राथमिकता दें और मजबूत संबंध (netwroking) बनाएं।


49. अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग रणनीतियों में निवेश करें।


50. ब्रांड दृश्यता (brand value) के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लाभ उठाएं।


51. एक मूल्य निर्धारण रणनीति स्थापित करें जो आपके मूल्य प्रस्ताव को दर्शाती हो।


52. गुणवत्तापूर्ण उत्पाद या सेवाएँ (products and services) बनाने पर ध्यान दें।


53. Efficient और संगठित परिचालन प्रक्रियाओं को लागू करें।


54. उद्योग के रुझानों (Trends) पर नज़र रखें और उसके अनुसार अपने व्यवसाय को अनुकूलित करें।

Read more book summaries:

Eat That Frog Summary in Hindi

Brain Rules summary in Hindi

13 things mentally strong people don’t do (Summary in Hindi )

Atomic habits – summary in Hindi

Rich Dad Poor Dad Summary in 21 Points :

दोस्तो, इस भाग में किताब की समरी बहुत ही संक्षेप में 21 Points में दी गई है। आप इन्हे अक्सर पढ़ें ताकि motivation मिलती रहे।

1. Wealth Building Mindset: लेखक कहते हैं कि हमें wealth building वाला मिंडसेट अपनाना चाहिए। और केवल नौकरी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

2. Financial Education is Crucial: Kiyosaki कहते हैं कि हमें अलग -अलग किताबें पढ़कर financial education प्राप्त करनी चाहिए। ये आपको खुद करना होगा। क्युँकि स्कूल और कॉलेजेस में ऐसी शिक्षा नहीं दी जाती है। Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi .

3. Assets vs. Liabilities: हमें Assets जुटाने चाहियें। और Liabilities कम करनी चाहियें। जो भी चीज आपकी जेब में पैसा डाले उसे एसेट्स कहते हैं। और जो पैसा निकाले उसे लायबिलिटी।

4. Make Money Work for You: हमेशा पैसे के लिए काम करने के बजाय, आपको अपने पैसे को काम पर लगाना चाहिए। उसे बैंक अकाउंट में न रखकर तरह -तरह की इंवेस्टमेंट्स में और बिज़नेस आदि में लगा सकते हैं।

5. Entrepreneurial Mindset (Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi): लेखक कहते हैं कि entrepreneurship और investment वाला mindset बनाना शुरू कीजिये। ऐसा आप किताबें पढ़कर और छोटे बिज़नेस शुरू करके कर सकते हैं।

6. Take Calculated Risks: बहुत सी wealth बनाने के लिए आपको calculated risks लेने होंगे और अपनी comfort zone से बाहर निकलना होगा।

7. Learn to Manage Risk: कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको Risks को मैनेज करना भी सीखना होगा। अन्यथा घाटा होने पर आप मानसिक तौर पर टूट सकते हैं।

8. Importance of Financial Literacy: आपको companies की financial statements पढ़ना आना चाहिए। तभी आप अच्छे स्टॉक्स में invest कर पायेंगे और मुनाफा ले पायेंगे।

9. Real Estate as an Investment: अगर आपको पैसिव इनकम चाहिए तो real estate में इन्वेस्ट कीजिये। आप कोई प्लाट या घर ले सकते हैं। धीरे -धीरे प्रॉपर्टी के दाम बढ़ते ही जाते हैं। घर को आप रेंट पर उठा सकते हैं। Blog – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi .

10. Focus on Passive Income: Active income वो होती है जिसमें आपको हर दिन मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन पैसिव इनकम वो होती है जिसमें आप सोते हुए भी पैसा बनाते हैं। जैसे अगर आपका ब्लॉग है तो वो आपकी absence में भी पैसा बनाता रहेगा।

*

11. The Rat Race: लेखक कहते हैं कि चूहा – दौड़ से बाहर निकलें। हर कोई नौकरी की मारा -मारी में लगा हुआ है। ऐसे में आप बिज़नेस शुरू करना सीखिए। और इन्वेस्टमेंट और रियल एस्टेट आदि के कोर्स कीजिये।

12. Mind Your Own Business: Kiyosaki कहते हैं कि आपको अपना business लगाने पर ध्यान देना चाहिए। शुरू में कुछ साल तक आप नौकरी कर सकते हैं।

13. Avoid High Debt: आप कभी भी ज्यादा Debt (ऋण) न लें। अगर आपका बिज़नेस अच्छा नहीं चले तो आप डेब्ट चुका नहीं पायेंगे और वह बढ़ता ही चला जायेगा। इससे आप Bankrupt भी हो सकते हैं।

14. Use Debt Wisely: ऐसा नहीं है कि आपको डेब्ट लेना ही नहीं है। बल्कि उसक उचित प्रयोग करना है। तथा उसे मुनाफे में तब्दील करके फायदा उठाना है। Article – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi.

15. Embrace Failure and Learn from It: दोस्तो, Failure से न घबरायें। ये तो वो तजुर्बे होते हैं जिनसे आपकी ग्रोथ होती है और आगे चलकर सक्सेस मिलती है।

16. Delayed Gratification: आपको लॉन्ग टर्म के फायदे का सोचना चाहिए न कि शार्ट टर्म। रातों -रात कोई भी बिज़नेस खड़ा नहीं हो जाता और न कोई अमीर बनता है। आपको धैर्य रखना सीखना होगा।

17. Continual Learning: कभी भी यह न सोचें कि आपको सबकुछ आता है। बल्कि हमेशा कुछ नया सीखते रहें। जो भी नया अपडेट आता है उसके बारे में जानें।

18. Tax Efficiency: आप tax laws के बारे में जरूर जानें। इससे आपको टैक्स बचाने के तरीकों का पता चलेगा।

19. Giving Back: Kiyosaki कहते हैं कि समाज के लिए चैरिटी आदि भी करते रहें। इससे आपके प्रति लोगों की goodwill बनी रहेगी। Book – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi.

20. Wealth is a Choice: अकूत सम्पति बनाना एक चॉइस है। यह भाग्य नहीं है। आप गरीब पैदा हो सकते हैं। लेकिन आप अमीर बनने की चॉइस कर सकते हैं और उसमे सफल भी हो सकते हैं।

21. Financial Independence: आपका अंतिम Goal आर्थिक आजादी होना चाहिए। आपके पास इतने पैसे होने चाहिए कि आपके खर्चों के बाबजूद आप ऐशो – आराम की जिंदगी जी पायें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद।

18 thoughts on “Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi”

  1. Sabse achchi baat ki jaruri nahi ki ham kuchh bada hi kaam kare.. Chhote se bhi shuruaat ki jaa sakti hai, or agar ameer banna hai to pese k liye kaam na kare, pese ke avishkaar k liye kaam kare… Bahut achchi book he.. Jarur padhe.. Thank you🙏

    Reply
  2. Rich Dad Poor Dad offers a refreshing perspective on wealth-building, emphasizing the importance of financial education and learning from those who have achieved financial success

    Reply
  3. Hi its a Great work and Nice Article . it is very helpful and provides information
    I am very inspired by you . I hope you write more and more articles like this.

    Reply

Leave a Comment