LinkedIn से Blog Traffic कैसे लायें – 9 Steps

LinkedIn से Blog Traffic कैसे लायें – Social Media Traffic (Inorganic Traffic)

नए Bloggers ब्लॉग तो शुरू कर देते हैं लेकिन शुरू में उनकी Blog Post न Rank होती हैं और न ही उनके Blog पर Traffic आता है। इससे वे demotivated भी feel कर सकते हैं।

लेकिन दोस्तो, आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। आप पहले दिन से भी Blog पर Traffic ला सकते हैं।

सबने Facebook के बारे में तो सुना ही होता है। लेकिन FB से कोई खास Traffic नहीं आता। लोग सोचते हैं कि FB पर बड़े -बड़े Groups में अपनी Blog Post शेयर करेंगे तो बहुत सा Traffic उनके Blog पर आ जायेगा।

लेकिन दोस्तो, क्या आपने कभी उन Blogs पर शेयर की हुई Posts क्लिक की हैं ? नहीं न। तो ठीक ऐसे ही आपकी share की हुए Posts के Link पर भी कोई क्लिक नहीं करेगा।

लेकिन फिर भी Facebook से Traffic लाने का एक Secret तरीका है जो मैंने इस पोस्ट में बताया है – Facebook से Blog पर Traffic कैसे लायें – Secret Strategy .

लेकिन दोस्तो, Blog पर ट्रैफिक लाने का फेसबुक से भी अच्छा तरीका है LinkedIn. यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म इतना popular नहीं है। और बहुत से bloggers इसका इस्तेमाल ही नहीं करते।

मगर आप यह जानकार हैरान हो जायेंगे कि जहाँ Facebook पर आप केवल 5000 Friends ही जोड़ सकते हैं। वहीं LinkedIn पर 30,000 Friends को add करना allowed है।

तो खुद सोचिये किससे ज्यादा Traffic आने का chance है।

आइये, अब 9 steps पढ़ते हैं और जानते हैं कि LinkedIn से ब्लॉग पर Traffic कैसे लायें।

LinkedIn से Blog Traffic कैसे लायें - 9 Steps
LinkedIn से Blog Traffic कैसे लायें

1. सब पहले LinkedIn पर जाइये और अपना Account बना लीजिये जो 5 मिनट का काम है।

2. अब आप suggested connections को add करना शुरू कीजिये। हर दिन 20-30 connections को add कीजिये। ज्यादा करेंगे तो account Ban भी हो सकता है। इसलिए एक Micro- Habit बना लीजिये। हर दिन शाम को 5 बजे 5 मिनट के लिए यह काम किया कीजिये।

इससे एक साल में आपके पास लगभग 30,000 Followers हो जायेंगे। जो Maximum Limit है।

3. जब भी आप Blog Post लिखें तो उसका आधा भाग LinkedIn पर Share करें। और बाकी के लिए ब्लॉग Link दे दें।

4. आप LinkedIn पर दूसरों के Posts पर भी Valuable Comment कीजिये। इससे वे लोग आपकी Profile पर Click करेंगे और जानना चाहेंगे कि आप कौन हैं। इसलिए अपनी Profile पर जरूर लिखें कि आप एक Blogger हैं और अपने ब्लॉग का URL भी डाल दें।

5. इसके साथ -साथ आप Relevant Groups भी Join करें। और उन पर भी पोस्ट को Daily Share करें।

6. आप regularly Blog पोस्ट Share करते रहें। इससे लोगों को आपकी आदत पड़ जाएगी और वे आपके ब्लॉग तक आने लगेंगे। कुछ लोग शुरू में तो Posts शेयर करते हैं पर फिर बीच में भूल जाते हैं। इससे सही Momentum नहीं बनता और लोगों की आपके ब्लॉग के प्रति Memory नहीं बन पाती। इसलिए Regular रहें।

7. हर दिन एक ही Time पर Blog शेयर कीजिये। इससे आपको भी confusion नहीं होगा। अगर daily नहीं कर सकते तो आप हर Friday को शाम 5 बजे Blog Post Share कर सकते हैं।

8. दोस्तो, जब आपके एक LinkedIn account पर 30,000 लोग जुड़ जाएँ तो इसके बाद आप दूसरा LinkedIn account बना लें। सोचिये, अगले दस साल में अगर आप 5 भी ऐसे account बना लेते हैं तो आपके पास 1,50, 000 लोग हो जायेंगे। ये ऐसी Traffic है जिसका Control आपके हाथ में रहेगा।

अगर आप इन 5 accounts पर Blog Posts शेयर करेंगे तो बहुत सा Traffic आपके Blog पर आ जायेगा। और आपकी अच्छी income हो जाएगी।

9. कभी भी Page बना कर Post न डालें। इससे लोगों को वह Spam लगता है। जब लोग आपके चेहरे वाली Profile देखते हैं तो आप पर ज्यादा Trust करते हैं। और आपकी पोस्ट पर क्लिक करने के chances भी बढ़ जाते हैं। इसलिए अच्छी सी Profile Pic भी जरूर लगायें।

समाप्त।

दोस्तो, तो दोस्तो, इस पोस्ट में आपने जाना कि LinkedIn से Blog Traffic कैसे लायें ।

दोस्तो, LinkedIn पर केवल पढ़े -लिखे प्रोफेशनल लोग होते हैं। उसमें फेसबुक जैसा बेकार वाला crowd नहीं होता।

इसलिए LinkedIn का इस्तेमाल जरूर कीजिये। अगर आप उसमें valuable content share करेंगे तो आपके Blog पर अच्छा Traffic आ जायेगा। धन्यवाद।

.

Leave a Comment