ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे हिंदी में – 11 आसान स्टेप्स

Blog kaise start kare – 11 आसान स्टेप्स में

दोस्तो , Blog एक Passive income का source माना जाता है। Passive income का मतलब है कि आप बिना ज्यादा काम किये भी सोते हुए पैसे कमा सकते हैं।

हाँ शुरू में आपको मेहनत करनी होगी। लेकिन एक बार पैसा कमाना शुरू हो जाये तो उसके बाद blog
कमाता ही चला जायेगा।

जैसे अभी बहुत से लोग मेरे Blog पर posts पढ़ रहें होंगे और उन्हें Ads दिख रही होंगी। इसी से मुझे
income हो रही होती है।

कुछ सालों के बाद अगर मैं इस Blog पर एक भी post न डालूँ तो भी मुझे income होती रहेगी। क्युँकि लोग मेरी posts तो पढ़ते ही रहेंगे। इसलिए तो लोग Blogging में जाते हैं।

दोस्तो, अगर आप भी ऐसा Blog शुरू करना चाहते हैं तो मैं आपकी help करूँगा। इस पोस्ट में मैंने
बताया है कि कैसे आप आसानी से 10 मिनट में ही अपना Blog शुरू कर सकते हैं।

और जीवन भर बिना ज्यादा मेहनत के पैसा कमा सकते हैं। तो आइये अब सारे steps पढ़ते हैं और जानते हैं कि ब्लॉग कैसे शुरू करे (Blog kaise start kare) !

1. Blog Topic या Blog Niche

सबसे पहले आपको यह decide करना होगा कि आप किस Topic पर Blog लिखेंगे।

आप ऐसा Topic चुनिए जिसके आप expert हों या जिसमें आपको गहरा interest हो। लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान रखिये कि उसमें Traffic बहुत ज्यादा हो। मतलब बहुत से log उस टॉपिक को पढ़ना चाहें।

मान लीजिये आपको गजल लिखने का शौक है और आप उस पर ब्लॉग शुरू कर देते हैं। तो कोई भी आपके Blog पर नहीं आएगा।

क्युँकि आप अभी कोई famous शायर नहीं हो। और लोग केवल famous शायर की ग़ज़ल ही search करेंगे।

इसलिए जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं होगा तो आपको कोई income भी नहीं होगी।

इसलिए जरुरी है कि traffic वाली Blog Niche में ही लिखें।

दोस्तो ये कुछ Niches हैं जो बेहद Profitable हैं। आप इनमें से किसी पर Blog लगा सकते हैं :

Finance, Travel, Health, Personal Relationship, Self -Help, Coaching, Tutorials, Educative Blogs , Sports etc.

इसके अलावा आप अपने interest और expertise के ब्लॉग पर भी काम कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि लोग ऐसे Blog को पढ़ना चाहते हों।

2. Domain Name

दोस्तो, Domain name का सीधा -सरल मतलब है आपके Blog का नाम। और इसके अंत में .com लगा होता है। जैसे मेरे Blog का Domain name है – hindipronotes.com

दोस्तो , Blog का Domain name चुनते समय आप निम्न चीजों का ध्यान रखें।

  • Domain name छोटा रखें।
  • Spelling ठीक लिखें।
  • अपने topic से related नाम लिखें। जैसे अगर History पर ब्लॉग है तो historyninja.com , historytrend.com आदि नाम रख सकते हैं।

इसके बाद आप Bluehost पर जायें और वहाँ आपको Free में Domain name भी मिल जायेगा। लेकिन इससे पहले आप नीचे Hosting के बारे में पढ़ें।

Bluehost पर Hosting लेने से आपको Domain name भी मिल जायेगा और वो भी Free में। Article – Blog kaise start kare in Hindi

3. Hosting

दोस्तो , अगले step में आपको Hosting लेनी पड़ेगी। क्युँकि आपका Blog दुनिया तक Hosting
के जरिये ही पहुँच पायेगा।

सबसे अच्छा Hosting प्रोग्राम Bluehost है। मेरा खुद का ब्लॉग Bluehost पर है और कभी कोई problem नहीं आयी।

आप सस्ते और घटिया Hosting से बचें। इससे आपका Blog बहुत slow speed से load होगा। और रीडर तंग आकर दूसरे ब्लॉग पर चला जायेगा। क्युँकि आजकल किसी में patience नहीं होता।

इसलिए स्पीड और बजट के हिसाब से Bluehost ही beginner के लिए सही रहता है।

अगर आप Bluehost Hosting लेना चाहते हैं तो यहाँ CLICK करें। इसके बाद Bluehost website पर WordPress Hosting Plan चुनें।

और साथ ही आप अपना डोमेन नाम Bluehost से लें। यह आपको Free में मिलेगा।

4. Install WordPress

दोस्तो, Bluehost से Hosting लेने का एक और फायदा है। आपको WordPress भी वहाँ से Free में मिलेगा। बस आपको install पर click करना है और आपका ब्लॉग शुरू हो जायेगा।

5. WordPress Theme

दोस्तो, WordPress install करने के बाद आपको एक अच्छी सी Theme भी लगानी है। तभी आपका ब्लॉग professional दिखेगा। और readers उस पर आना चाहेंगे। Free Themes से बचें।

ये जल्दी load नहीं होतीं और आपके ब्लॉग को slow कर देती हैं। उन पर hackers का अटैक होने का खतरा भी ज्यादा रहता है। यह सब आपके SEO के लिए हानिकारक है।

दोस्तो, मेरा ब्लॉग Generate Press Theme पर चलता है। और आपको भी recommend करूँगा कि Generate Press theme का इस्तेमाल करें।

इस Theme पर हर चीज आपको करी -कराई मिल जाती है। और आपको किसी coding और प्रोग्रामिंग की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। सब कुछ बच्चों के खेल की तरह लगेगा।

हल्की होने के कारण यह जल्दी से load भी हो जाती है। इससे आपका ब्लॉग हेमशा fast बना रहता है।
Google भी फ़ास्ट ब्लॉग को जल्दी rank करता है। इससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा traffic आता है और ज्यादा income होती है। Post – Blog kaise start kare in 10 easy steps.

6. WordPress plugins

इसके बाद आपको कुछ plugins लगाने हैं। जो आपकी blogging में बहुत help करेंगे।

लेकिन ब्लॉग को plugins से पूरा ही न भर दें। इससे भी speed कम हो जाती है। और SEO बिगड़ जाता है।
फिर आपका Blog Google के पहले पेज में नहीं आ पायेगा। और उसे कोई नहीं पढ़ेगा। क्युँकि लोग दूसरे पेज की पोस्ट पढ़ते ही नहीं हैं।

दोस्तो , मेरे कुछ Favourite plugins ये हैं। आप भी इन्हे use करें।

1) Akismet – ये आपको spam करने वालों से बचाएगा। कोई भी आपके ब्लॉग में spam से भरा comment नहीं कर पायेगा।

2) Yoast SEO – यह plugin आपको SEO में हेल्प करेगा। यह आपको बताएगा कि आपकी पोस्ट में क्या कमी रह गयी है। जैसे क्या आपने ठीक से keyword लगाए हैं या नहीं। या Heading सही लिखी हैं या नहीं। आदि।

3) Contact Form 7 – इस फॉर्म के जरिये लोग आपसे contact कर सकते हैं। आपको अपना पर्सनल e -mail देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

4) WP Super Cache – यह plugin आपके Blog की speed को बढ़ता है।

5) WordPress Popular Posts – इसके जरिये आप सबसे popular post को लिस्ट में सबसे ऊपर दिखा सकते हो।

7. Google Search Console

दोस्तो, इसके बाद आप अपने ब्लॉग को Google Search Console में submit कीजिये। नहीं तो यह google की लाइब्रेरी में index नहीं होगा। और लोगों को नहीं दिखेगा। इसके लिए आप पहले Google Search Console में account बनाइये और फिर वहाँ दी instructions को follow कीजिये।

8. First Blog Post – (Blog kaise start kare)

बस दोस्तो, अब आपका Blog तैयार है। आप अपनी पहली Blog post लिखिए और ब्लॉग पर publish कीजिये।

इसके बाद आप लगातार post डालते जाइये। शुरू के महीनों में आप रोजाना लिखते रहिये। इससे आपकी posts रैंक होने लगेंगी।

आजकल Google नए ब्लॉग को 6 महीने के लिए sandbox में भी रख देता है। मतलब उसे पहले पेज पर Rank नहीं करता। क्युँकि बहुत से Blogger 3 महीनों में ही छोड़ जाते हैं।

उन्हें लगता है कि कोई traffic नहीं आ रहा। इसलिए Google ऐसे ब्लॉग को rank क्यों करेगा? Google चाहता है कि Blogger लम्बे समय तक उसके रीडर्स के लिए quality content लिखे।

इसलिए धैर्य रखें और लगातार posts डालते रहें।

9. Traffic बढ़ाइए

दोस्तो, आपको अपने ब्लॉग पर Readers (Traffic ) लाने होंगे। इसके लिए आप शुरू में Twitter , फेसबुक और Linkedin आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सब पर account बना लीजिये।

और जब भी आप कोई पोस्ट लिखें तो इन सब पर Share कर दें।

लेकिन लोग आपकी पोस्ट तभी पढ़ेंगे जब आप बहुत अच्छा लिखेंगे। इसलिए हमेशा अच्छा content ही लिखें।
और उसमें गलतियाँ भी न हों।

10. Monetize your Blog – AdSense

दोस्तो , 30 अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद आप Adsense के लिए apply कर सकते हैं।

तभी आपके Blog पर advertisement आएगी। और आपको Traffic के हिसाब से पैसे मिलेंगे।

.

समाप्त।

तो देखा दोस्तो , आप सिर्फ 10 मिनट में ही अपना Blog शुरू कर सकते हैं। और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। कहीं भी दिक्कत हो तो उससे related You-tube video देख सकते हो। या comment में मुझसे पूछ सकते हो।

एक बार आपके Blog ने पैसा कमाना शुरू कर दिया तो फिर वह सालोंसाल पैसा कमाता रहेगा । Post – Blog kaise start kare in Hindi.

हाँ शुरू में आपको थोड़ा सा खरचा करना पड़ेगा। लेकिन ऐसा कौन सा बिज़नेस है जिसमें पैसा नहीं लगता।
लेकिन Blog ही ऐसा business है जिसे शुरू करने में सबसे कम पैसा लगता है।

बस आपको अच्छी Hosting और Theme के लिए ही पैसा देना है।

तो अगर आपने मन बना लिया हो तो अभी Bluehost से Domain name और Hosting ले लीजिये। और शुरू हो जाइये। एक दिन आप भी करोड़पति बन सकते हो।

लेकिन दोस्तो, मेरे द्वारा दिए गए Bluehost के link से ही लें। क्युँकि बहुत से Fraud लोग गलत लिंक भी दे देते हैं। अगर मेरे Blog और मेरे ऊपर भरोसा करते हैं। तो इन्ही Link का इस्तेमाल करें।

धन्यवाद।

Read More:

Blog fail क्यूँ होता है – 11 कारण

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

लड़की कैसे पटाये – Bodybuilding करें Part 2

Ladki kaise pataye – Hygiene का ध्यान रखें Part 3

Affiliate Marketing क्या है – Amazon से पैसे कैसे कमायें

4 thoughts on “ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे हिंदी में – 11 आसान स्टेप्स”

Leave a Comment