The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi

Self help book – The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi by Napoleon Hill .

The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi
(Image: The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi)

Author: Napoleon Hill

दोस्तो, आपने देखा होगा कि Life में कुछ लोग तो इतने सफल हैं कि करोड़ों – अरबों कमा रहे हैं। जबकि कुछ ऐसे हैं जो गरीबी और अभावों में जी रहे हैं।

तो आखिर ऐसा क्यों है ? ऐसी क्या बात है जो एक सफल इंसान को दूसरों से अलग करती है। Napoleon Hill की इस किताब में आपको इस बात का answer मिल जायेगा।

Napoleon Hill ने बहुत से सफल लोगों की Life को study करके इस किताब को लिखा था। और इसमें 15 rules दिए थे। जिन पर सफल लोग जाने -अनजाने अमल करते रहते हैं।

नीचे इस किताब की summary पढ़कर आप भी उन rules के बारे में जान सकते हैं। और फिर उन्हें अपनी Life में अपनाकर आप भी सफल लोगों की श्रेणी में आ सकते हैं। और एक rich और prosperous Life जी सकते हैं।

The Law of Success in 16 Lessons

(Summary in Hindi)

1) Decide on a Goal

दोस्तो, बहुत बार कोई हमसे पूछता है कि हमारा लाइफ में goal क्या है। बहुत से लोग मुस्कुरा देते हैं। और कहते हैं उन्होंने अभी सोचा नहीं है।

अगर आपका भी यही उत्तर है – तो इसे change करें । आज ही बैठ कर सोचें और अपनी Life का goal चुनें। जो भी आपका सपना है, उसके बारे में सोचें। नौकरी चुनना goal नहीं होता। हाँ, वह एक पड़ाव जरूर हो सकता है।

अपना सही goal चुनें और उसे पाने के के लिए यह 3 steps करें।

1) अपने goal को एक कागज पर लिखें। सिर्फ दिमाग में न सोचें।

2) अपने goal को पाने के लिए आप क्या sacrifice कर सकते हैं ? क्या आप सोना कम कर सकते हैं, या दूसरों से ज्यादा मेहनत कर सकते हैं, टीवी छोड़ सकते हैं , नयी self – help की किताबें पढ़ सकते हैं आदि। इस सबको भी कागज पर लिख लीजिये।

3) दिन में कम से कम 12 बार अपने goal को याद करें।

इस से आपके subconscious को याद हो जायेगा कि आप उस से क्या चाहते हैं। और वो उसी दिशा में काम करने लगेगा। और आपको creative ideas देने लग जायेगा।

और सब जानते हैं एक idea जिंदगी बदल देता है।

2) Believe in Yourself

अगर आपको Life में सफल होना है तो खुद पर विश्वास करना होगा। आपको Believe करना होगा कि आप भी rich और successful बन सकते हैं। पर बहुत से लोग डरते रहते हैं। इस से उनमें confidence की कमी होती है।

इस chapter में लेखक ने बताया है कि इंसान को 6 तरह के डर हमेशा सताते हैं। वे हैं –

1) The fear of poverty – गरीबी का डर

2) The fear of old age – बुढ़ापे का डर

3) The fear of criticism – बुराई का डर

4) The fear of loss of love – प्यार खोने का डर

5) The fear of sickness – बीमारी का डर

6) The fear of death – मौत का डर

दोस्तो, अगर आपको भी यह डर सताते हैं तो हमेशा खुद को positive auto – suggestion दें। जिसे self – talk यानि खुद से बातचीत करना भी कहते हैं।

हमेशा positive बोलने से आपके यह डर खत्म हो जायेंगे। और आपका confident बढ़ जायेगा। हमेशा अपने डर का सामना करना सीखें। इस से जीत आपकी होगी।

अगर गिरने के डर से आप cycle चलाना छोड़ देते तो क्या आप cycle सीखने में सफल हो पाते ? तो यही attitude रखकर अपने goal कि तरफ बढ़ें। हज़ार बार गिरें लेकिन हज़ार बार उठ जायें।

3) Get in the Habit of Saving

बहुत से लोग पहली salary आते ही गाड़ी या महंगी items लेने लग पड़ते हैं। जिस से उनके खर्चे और भी बढ़ जाते हैं।

जैसे गाड़ी की वजह से हमेशा पेट्रोल के लिए खर्च करना पड़ता है। घर के लिए लोन भरना पड़ता है। इस से लोग कभी भी save नहीं कर पाते। और हमेशा गरीबी में जीते हैं।

लेखक ने एक formula दिया है, जिसमे बताया गया है कि आपको अपनी salary का सही इस्तेमाल कैसे करना चाहिए। जो इस प्रकार है :

Saving = 20 %

घर के खर्चे = 50 %

शिक्षा = 10 %

ऐशो -आराम = 10 %

Life insurance – 10 %

(मतलब आपको अपनी income का 10 % save करना चाहिए। अगर आपकी इनकम 40,000 है तो 4000 save किये जाने चाहिए। )

तो दोस्तो, आप भी आज से इस formula का इस्तेमाल करना सीखिए। Saving से आप rich बन सकते हैं। अगर इसके बारे में और जानना चाहते हैं तो आप Ramit Sethi द्वारा लिखी यह किताब पढ़िए – I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi .

4) Become a Leader

दोस्तो, वही लोग सफल होते हैं जो leader की तरह सोच पाते हैं। क्या आप ऐसा करते हो ?

एक लीडर की तरह काम करने के लिए आप ये दो चीजें करें :

1) जो भी आपका goal है उसे achieve करने की detailed plan बनायें।

2) फिर उन steps को achieve करने के लिए action लें।

जैसे अगर आपको फिल्मों में एक्टर बनना है तो क्या करेंगे? पहले paper पर ये लिखिए कि शुरू में आप क्या -क्या करेंगे।

जैसे जाते ही कोई छोटी जॉब करेंगे, production houses की लिस्ट बना लीजिये जहाँ try करेंगे, आदि। इसके बाद लोगों को visit करना स्टार्ट करिये।

सौ से मिलिए, हज़ार से मिलिए, लेकिन मिलिए। बहुत से लोग यहीं मात खा जाते हैं। अगर 10 – 20 rejection हो जायें तो रुक जाते हैं।

ऐसे कभी सफलता नहीं मिलती। हज़ारों rejection होने के बाद भी मत रुकिए। तभी आप एक Leader की तरह काम कर पायेंगे। और सफल हो पायेंगे। अच्छा लीडर कभी रुकता नहीं हैं। बल्कि हौसला रखकर बढ़ता रहता है।

5) Be Creative

The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi
(Image: The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi)

सफलता पाने के लिए हमें creative बनना चाहिए। Creativity वैसे तो जन्मजात होती है। लेकिन जिंदगी के experiences भी आदमी को creative बना सकते हैं ।

जो दुःख या sufferings हमें मिलते हैं, उनसे भी हमें नए ideas आ जाते हैं। जब हमने कोई problem झेली होती है, तो कई बार दिमाग में उसका solution भी आ जाता है। ऐसे ही किसी product की भी discovery हो जाती है।

Creativity बढ़ाने के लिए ऐसी चीजें सोचें जो आज तक किसी ने न की हों। हमारे आस -पास काफी सारे examples हैं जिनसे creativity पता चलती है – जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, OYO hotels, Ola/Uber आदि।

तो आप भी अपनी creativity बढ़ायें। लेकिन जिस तरह तानसेन बनने कि लिए पहले कानसेन बनना पड़ता है,वैसे ही आप जितना हो सकता है अच्छी किताबें पढ़ें।

इस blog पर आपको ऐसी अनेक किताबें मिल जाएँगी। जो आपको inspire करेंगी। तो जब भी समय मिले उन्हें पढ़ते रहें।

6) Be Enthusiastic

कोई भी काम हो उसे जोश के साथ करें। बहुत से लोग काम का नाम सुनते ही चेहरा लटका लेते हैं। जब आप अपने काम में रूचि ही नहीं रखेंगे तो वो पूरा कैसे होगा।

इसके लिए काम को steps में बाँट लें। बीच में break लेते रहें। काम को मजेदार बनायें। और हमेशा बोलें – I love my job .

7) Develop Self Control

आत्मसंयम सीखें। जोश से आपका काम fast होता है लेकिन self -control उसे सही direction में रखता है।

जैसे सुबह जल्दी उठें। कहीं भी जाना हो time से पहुँचे। काम को अधूरा न छोड़ें। टाल -मटोल न करें। Bunk न मारें। Gossip न करें। फालतू का टीवी न देखें। Social media से न चिपके रहें। आदि।

ये सब ऐसे काम हैं जिन्हे करने या न करने के लिए आपको self – control रखना होगा। तभी सफलता मिलेगी।

अगर कोई लेखक सारा दिन टीवी देखता रहे तो क्या कभी novel लिख पायेगा ! या कोई CEO टाइम से ऑफिस ही न जाये तो क्या company की growth हो पायेगी।

Life में सफल होने के लिए मस्ती -मजाक का sacrifice देना पड़ता है। एक बार सफल हो जायें, फिर जैसे मर्जी Life जियें।

8) Do More Than You’re Paid For

पैसों के लिए काम न करें। बल्कि सीखने के लिए करें।

मान लीजिये आपको कोई कम्पनी लगानी है। और आप वैसी ही किसी कम्पनी में जॉब कर लेते हैं। तो वहाँ पर ऐसा बर्ताव मत कीजिये जिस से लगे कि आप सिर्फ पैसा कमाने आये हैं।

जितना बोला जाये उस से ज्यादा कर दें। हो सके तो बाकि लोगों की help कर दें। इस से लोग आपको पसंद करने लगेंगे। आप भीड़ में stand – out करोगे। और जल्दी ही आप inner – circle में जगह पा लोगे।

जो सफलता के लिए बहुत जरुरी होता है। क्युँकि inner – circle के लोग ही आपको असली ज्ञान दे सकते हैं।

जैसे किसी को film – director बनना है तो बहुत से लोग पहले assistant का काम करते हैं। उन्हें बहुत कम पैसे मिलते हैं। लेकिन जिन्हे सफल होना है वे मन लगा कर काम करते हैं।

सबकी मदद करते हैं। हमेशा smile करते हैं। ऐसे लोग जल्दी अपना goal पाने में सफल होते हैं।

9) Develop a Pleasing Personality

सफल बनने में आपकी personality भी अहम् भूमिका निभाती है। इसलिए आप अपनी personality को develop करें।

इसके लिए आप कपड़ों से start करें। आपने देखा होगा कि बड़ी -बड़ी कंपनी में काम करने वाले लोग हमेशा branded और formal कपडे पहनते हैं। उनकी एक खास dress code होती है।

इस से उनकी personality अच्छी लगती है। और लोग उनकी तरफ आकर्षित होते हैं। यह जरुरी नहीं कि आप बहुत महंगे कपडे पहनें। लेकिन 20 घटिया शर्ट लेने से अच्छा है quality की 4 शर्ट लें।

इसी तरह खुद को साफ़ रखें। Body odour का ध्यान रखें। खुद को groom करने का cosmetic आदि का सामान भी खरीद सकते हैं।

लेकिन दोस्तो , external appearance से ज्यादा internal beauty मायने रखती है। हमेशा मुस्कुराएँ , गर्मजोशी से बात करें , सहानुभूति दें, दूसरों की help करें। आदि।

इन सब गुणों से आपकी personality में चार -चाँद लग जायेंगे। इस से आपक friend circle बढ़ेगा। आपका network भी बनेगा। जो सफलता के लिए बहुत जरूरी होता है।

10) Think Clearly

आज कल की दुनिया में हमारे चारों ओर इतना शोर और सच -झूठ है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से गलत decision ले सकता है।

सारी advertisements में काफी कुछ झूठ बोला जाता है। Media आपको तरह -तरह से manipulate करता है। ऐसे में जरुरी हो जाता है कि आप clear और ठीक सोच पाएँ।

इसके लिए आप facts को दो भागों में बाँट लें।

1) Relevant facts और 2) Irrelevant facts

जो Relevant facts यानि जरुरी हों उनपर ध्यान दें। Irrelevant के बारे में सोच कर अपना time waste न करें।

मान लीजिये आपने cancer पर कोई youtube video upload किया है। और कोई comment में लिखता है कि cancer से मरने की दर इतनी है और आपने गलत बताया है। और इसके बाद कोई गाली लिख देता है।

तो आपके लिए relevant fact हुआ – cancer की दर। उसे check करें। और अगर सच में गलत है तो edit करके ठीक कर दें। Apologies भी कर सकते हैं।

लेकिन गाली को पढ़कर अपनी रातों की नींद न खराब करें। क्युँकि sociopath लोग इस दुनिया में हमेशा रहेंगे।उन्हें सिर्फ ignore करें। और अपने अगले वीडियो को तैयार करने में ध्यान दें।

ऐसे ही carrier decision लेने में भी clear सोचें। ऐसा न हो कि चार दोस्त बोल दें कि तुम गजब की acting करते हो , और आप चने के झाड़ पर चढ़ जायें। और झोला उठा कर बिना planning के बॉलीवुड चले जायें।

इस तरह से सिर्फ फुटपाथ पर सोना पड़ेगा और मिलेगा 40 – 50 साल का struggle. और इसके बाद भी शायद कोई बात न बने।

इसलिए clear सोचें कि आपमें सच में talent है, या लोग सिर्फ आपके दोस्त होने की वजह से exaggerate कर रहे हैं।

क्युँकि threshold talent तो सबमे ही होता है। सफल बनने कि लिए आपका talent threshold से ऊपर होना चाहिए।

11) Concentration या Focus

सफलता पाने के लिए आपको अपने goal पर पूरी तरह से focus करना पड़ेगा। अर्जुन और चिड़िया की आँख वाला किस्सा तो आपने सुना ही होगा। उसे ही focus कहते हैं।

कुछ लोग आपने देखा होगा, पहले एक बिज़नेस स्टार्ट करते हैं। अगर वो न चले तो अगले महीने उसे छोड़ कर एक नया स्टार्ट करते हैं। इस तरह एक साल में 36 business कर लेते हैं।

ऐसे लोग अंत में बर्बाद होकर रह जाते हैं।

ऐसा इसलिए होता है कि ऐसे लोग focus करना नहीं जानते। इसलिए दोस्तो, सबसे पहले अपना मनपसंद goal चुनें। और फिर उस पर पूरी तरह से जुट जायें। कम से कम 1 – 2 साल तक तो लगे रहना पड़ेगा।

Blogging में भी ऐसा होता है।

एक research के अनुसार, 95 % ब्लॉग fail हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि blogger content लिखने पर focus नहीं करता। कभी SEO करने लगेगा तो कभी 50 तरह के सोशल मीडिया पर promote करने लगेगा।

1 साल तक सिर्फ content पर ध्यान देना चाहिए। और basic SEO करना चाहिए। तभी सफलता मिलती है। 36 चीजें एक साथ करने पर आप एक भी ठीक से नहीं कर पायेंगे।

ऐसा हर field में होता है। इसलिए पहले एक चीज को complete करें। फिर दूसरी शुरू करें। इस से आप जरूर सफल होंगे।

12) Cooperation – Work With Others

The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi
(Image: The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi)

अगर अपने goal या start – up में successful होना है तो दूसरों के साथ काम करना सीखें । लेकिन अपनी टीम सोच समझ कर चुनें। सभी member का एक goal और एक जैसे interest होने चाहियें।

इंटरव्यू करके आप ऐसे लोग ढूँढ सकते हैं।

फिर आप उनकी help करें। तभी वे सब आपकी भी help करेंगे। हर किसी में कोई न कोई skill जरूर होनी चाहिए। उसका फायदा उठायें।

13) Failure – Learn From Mistakes

ऐसा कहा जाता है कि business में कोई भी failure नहीं होता है। वे तो lesson होते हैं। क्युँकि हर failure आपको यह सिखाता है कि यह तरीका काम करेगा या नहीं।

उस से सबक लें और फिर नया तरीका खोजें।

जैसे शुरू में blogger अपने blog post का link सोशल मीडिया पर copy paste करने लगते हैं। इस से उनका account block हो जाता है। तो इस से वे सीख सकते हैं कि traffic लाने में spamming काम नहीं करती है।

ऐसे ही हर failure कुछ न कुछ सिखाता है। उस से सीखें और आगे बढ़ें। निराश होकर रुक न जायें।

14) Tolerance

दोस्तो, सहनशील बनें। फिर चाहे वो किसी religion, caste, creed, gender, sexual orientation आदि की बात हो, या किसी की गलती पर react करने की।

हर तरह के व्यक्ति को अपनायें। सबके साथ समान बर्ताब करें। Stereotypes में न फँसे। तभी आप आगे बढ़ पायेंगे।

संकुचित विचारों वाले व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ पाते। इसी तरह किसी से गलती हो जाये तो भी उन्हें सुधरने का मौका दें। न कि आपा खोकर चिल्ला पड़ें। इस से कोई आपकी respect नहीं करेगा।

15) The Golden Rule

यह rule कहता है की खुद के अंदर झांकें । खुद को सफल बनाने की हिम्मत और जज्बा लायें। इस rule को न समझने के कारण ही करोड़ों लोग असफल रह जाते हैं। और Life में कुछ नहीं कर पाते।

जैसे कोई सब्जी बेचने वाला सारी उम्र सब्जी ही क्यों बेचता है ? या चाय बनाने वाला चाय ही क्यों बेचता है ? क्युँकि वे अपने अंदर नहीं झाँक पाते। यह नहीं सोच पाते कि वे भी सफल बन सकते हैं।

जबकि ऐसे भी लोग हैं जो कुछ बड़ा करने की हिम्मत करते हैं। ऐसे लोग चाय की ही franchise चला रहे हैं और करोड़ों कमा रहे हैं।

इसलिए दोस्तो – आलस छोड़ें और action लें । और विश्वास करें कि आप अपने goal को achieve कर सकते हैं। हो सकता है उसमें समय लगे लेकिन लगे रहेंगे तो सफलता एक दिन आपके कदम जरूर चूमेगी।

समाप्त।

तो दोस्तो, यह थी इस किताब की समरी। आपको यह कैसी लगी नीचे comment करके जरूर बतायें। अपने दोस्तों के साथ भी share करें।

धन्यवाद।

Read more book summaries:

Seven habits of highly effective people book summary in Hindi

The Psychology of Persuasion book summary in Hindi

Outliers book summary in Hindi

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

Eat That Frog Summary in Hindi

12 thoughts on “The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi”

  1. Very impressive l like more it’s book summery .l wish you Write many books to achieve your decided Goal soon.😀 Best of luck ! 👍

    Reply
    • Thank you so much Alina ji for your encouraging words. I was feeling a bit demotivated . But comments like these gives me a push and I try to write more. Thanks indeed.

      Reply
  2. Bahut badhiya knowlege tha bhai,
    Bahut kuch so sikhne ko mila, life me Success hone ke liye ek goal hona bahut jaruri hai.
    .
    Thankyou so much 🙏❤️

    Reply
  3. Thank you so much itna bdya knowledge dene k liye ….goal ko achieve kse krna h aj yeh book pd ke pta lg gya thanku ……………..

    Reply
  4. Aapke post ne kamal kar diya kya likhe ho kitna knowledge hai aapke pass aapke post ne mujhe kafi kuch knowledge diya iske liye bahut 2 thanks you.aap isi tarah dusro ki madat karta rahe god bless you
    God aapko aur success dilaye

    Reply
  5. I simply could not go away your website before suggesting that I extremely enjoyed the usual information an individual
    supply to your guests? Is gonna be again continuously in order to check
    out new posts

    Reply

Leave a Comment