Gaslight Film Story in Hindi

Gaslight फिल्म की पूरी कहानी (Gaslight Film Story in Hindi ) : यह फिल्म सुप्रसिद्ध अंग्रेजी फिल्म Taste of Fear का रीमेक है। जो 1961 में बनी थी। यह एक मर्डर मिस्ट्री थी और तब से cult classic बन चुकी है।

Gaslight Film Story in Hindi

Gaslight
(Film Story in Hindi)

मीशा एक खूबसूरत युवती थी लेकिन वह अपाहिज थी। इसलिए उसे Wheel Chair का इस्तेमाल करना पड़ता था।

वह परिवार से अलग रहती थी और पिछले 15 साल से अपने पिता से नहीं मिली थी। एक दिन उसे उसके पिता राजा रतन का Letter मिलता है। जिसमें लिखा था कि वे उससे मिलना चाहते हैं। (Gaslight movie Story in Hindi)

मीशा भी अपने पिता से मिलना चाहती थी। इसलिए वह एक दिन पिता की हवेली पर पहुँच जाती है।

लेकिन वहाँ उसकी मुलाकात उसकी सौतेली माँ रुकमणी से होती है। मीशा उससे पूछती है कि पिताजी कहाँ हैं।

इस पर रुक्मिणी कहती है कि वे एक बिजनेस Trip पर गए हैं तथा जल्दी ही वापस आ जायेंगे। इस पर मीशा को हैरानी होती है। वह सोचती है कि पिता उसे यहाँ बुलाकर Trip पर कैसे जा सकते हैं। बहरहाल मीशा वहाँ रहने लगती है। रुक्मणी और वहाँ का केयर टेकर कपिल उसकी अच्छे से देखभाल करते हैं।

रात को डिनर करते समय मीशा उन सबको बताती है कि उसकी फातिमा नाम की सहेली थी। जिसने कुछ समय पहले खुदकुशी कर ली थी। इसलिए वह मानसिक तौर पर बहुत परेशान हो गई थी। इसलिए भी वह यहाँ आने के लिए राजी हो गयी थी। ताकि यहाँ पर उसे मानसिक सुकून मिले।

रुकमणी भी कहती है कि हाँ यहाँ तुम्हारा अच्छा मन लग जाएगा। Hindi Movie Gaslight – Story in Hindi.

**

एक रात मीशा को सामने वाली Cottage से कुछ आवाजें आती हैं। वह उस Cottage में जाती है। तभी अंधेरे में देखती है कि कुर्सी पर उसके पिताजी बैठे हुए थे। और उनके पैरों के पास एक Candle जल रही थी।

मीशा उन्हें आवाज लगाती है। लेकिन जब वे कुछ उत्तर नहीं देते तो वह उनके सामने चली जाती है। लेकिन वह देखती है कि उसके पिता मृत पड़े थे। यह देखकर उसकी चीख निकल जाती है।

डर के मारे वह बाहर भाग जाती है। तभी रुकमणी, कपिल और दूसरे लोग वहाँ आते हैं। मीशा उन्हें बताती है कि उसने अन्दर पिता की लाश को देखा। किसी ने उन्हें मार दिया है।

सब लोग अंदर जाकर देखते हैं लेकिन वहाँ कुछ भी नहीं था। Bollywood film : Gaslight Film Story in Hindi.

इसके बाद साइकोलॉजिस्ट शेखावत को बुलाया जाता है। वह मीशा से कहता है कि चूँकि तुम्हारी मानसिक हालत पहले ही खराब है इसलिए तुम्हें भ्रम (Hallucination) हुआ है।

लेकिन मीशा कहती है कि उसे कोई भ्रम नहीं हुआ है। उसने साफ -साफ पिता की लाश देखी है।

अगले दिन मीशा , SP अशोक से मिलती है और कहती है कि मामले की जांच की जाये। लेकिन रुक्मिणी कहती है कि उसेक पिता तो ट्रिप पर गए हैं। लेकिन मीशा कहती है कि हो सकता है वे ट्रिप से लौट आये हों और किसी ने उनकी हत्या कर दी हो।

SP अशोक अपनी जाँच करने लगते हैं। लेकिन उन्हें कोई भी प्रूफ नहीं मिलता।

**
इसके बाद फिर से मीशा को एक – दो बार पिता दिखते थे। लेकिन रुक्मिणी इसे उसका भ्रम बता देती थी।

एक दिन कपिल, मीशा के पास आकर कहता है कि हो सकता है उसने सच में पिता को देखा हो। वह उस पर विश्वास करता है। और कहता है कि वह सच का पता लगाने में उसकी सहायता करेगा।

मीशा उससे कहती है कि शायद उसकी सौतेली माँ रुक्मिणी ने उसके पिता की हत्या कर दी है। ताकि हवेली पर उसका कब्जा हो सके। फिर कपिल और मीशा धीरे-धीरे अपनी इन्वेस्टिगेशन करने लगते हैं। वे एक दूसरे के करीब भी आने लगते हैं।

**

Bollywood Movie- Gaslight Film Story in Hindi


एक दिन रुक्मिणी मीशा से कहती है कि चलो कहीं घूमने चलते हैं। फिर वह उसकी Wheel Chair धकेलते हुए उसे पहाड़ी के छोर पर ले जाती है।

वहाँ वह पूरी Mystery की सच्चाई बताती है और कहती है कि दरअसल वह कपिल से प्यार करती है। और उन दोनों ने मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी थी।

लेकिन वे मीशा को भी रास्ते से हटाना चाहते थे ताकि हवेली पर पूरा कब्जा उनका हो सके। इसलिए उन्होंने मीशा को पिता के नाम से पत्र भेजा था। (Gaslight Film Story in Hindi).

जब मीशा यहाँ आई तो उन दोनों ने प्लानिंग थी कि इसे सबके सामने पागल सिद्ध कर देते हैं । इसलिए वे उसके पिता की लाश को हमेशा इधर-उधर रख देते थे।

इससे मीशा डर जाती थी और उसका मानसिक संतुलन और बिगड़ जाता था। वे दोनों यही चाहते थे। और अब यह बात डॉक्टर और पुलिस को भी पता है कि तुम्हारा मानसिक संतुलन अच्छा नहीं है।

फिर वह उसे आगे का खतरनाक प्लान बताती है। वह कहती है कि अब मैं तुम्हारी Wheel Chair को पहाड़ी से धक्का दे दूँगी। लेकिन लोगों को लगेगा कि मानसिक संतुलन खोने की वजह से तुम ने आत्महत्या कर ली है।

**

Gaslight Film Story in Hindi (OTT Platform)

लेकिन तभी एक नया Twist आता है। मीशा अचानक से खड़ी हो जाती है। यह देखकर रुक्मिणी के होश फाख्ता हो जाते हैं।

वे रुक्मिणी से खेती है कि बैठो मैं भी तुम्हे अपनी कहानी बताती हूँ। यह सुनकर रुक्मिणी Wheel Chair पर बैठ जाती है।

मीशा उससे कहती है कि दरअसल वह मीशा नहीं है बल्कि उसकी दोस्त फातिमा है। वास्तव में मीशा पहले ही मर चुकी थी। वह बहुत डिप्रेशन में थी। एक दिन तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली थी।

इसके बाद फातिमा ने सोचा कि उसे पता करना चाहिए कि आखिर मीशा के पिता उससे दूर क्यूँ रहते थे। इसलिए वह मीशा बनकर यहाँ आ गई।

तभी दूर से कपिल देखता है कि रुकमणी ने अभी तक मीशा को नीचे नहीं धकेला था। उसे लगता है कि शायद रुक्मिणी क़त्ल करने से डर रही है। (Hindi movie – Gaslight Film Story in Hindi).

इसलिए वह जल्दी से वहाँ जाता है और बिना कुछ देखे व्हीलचेयर को पहाड़ी से धक्का दे देता है। लेकिन जब पास खड़ी फातिमा उसकी तरफ मुड़ती है तो उसे अपनी गलती का अहसास होता है। दरअसल उसने अपनी ही प्रेमिका रुक्मिणी की हत्या कर दी थी।

तभी SP अशोक वहाँ पहुँच जाता है और वह कपिल को arrest करके थाने ले जाता है।

समाप्त।

दोस्तो, यह थी इस फिल्म की पूरी कहानी (Gaslight Film Story in Hindi). उम्मीद है मेरा प्रयास अच्छा लगा होगा। धन्यवाद।

..

Leave a Comment