Affiliate Marketing क्या है – Amazon से पैसे कैसे कमायें

Affiliate Marketing क्या है – Amazon affiliate marketing की सम्पूर्ण जानकारी आसान भाषा में

दोस्तो, आज इस पोस्ट में आपको सरल तरीक से बताएँगे कि affiliate marketing क्या है। और Amazon पर आप आसानी से affiliate marketing करके कैसे पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing क्या है – दोस्तो, सबसे पहले LIC के examples से शुरू करते हैं।

आपको पता है कि LIC के agent होते हैं। वे आपको LIC की पालिसी बेचते हैं। और बदले में LIC उनको कुछ commission देती है। बस affiliate marketing भी कुछ ऐसी है।

आपको भी Amazon से दूसरी companies के Product बेचने हैं। और बदले में आपको कमीशन मिलेगा।

लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि आप ये Product कैसे बेचेंगे ?

तो आगे सारी process दी गयी है। इसके सारे Steps समझ लीजिये। और घबराइए नहीं, यह बहुत आसान काम है।

आपको कहीं जाना भी नहीं है। आप घर बैठे ही यह सब लैपटॉप या मोबाइल से कर लेंगे।

तो आइये Amazon Affiliate marketing करने के सारे steps समझ लेते हैं।

1) Create a Blog

सबसे पहले आपके पास एक Blog होना चाहिये। आप किसी भी मनपसंद टॉपिक पर Blog शुरू कीजिये
और फिर उससे related Products वहाँ से promote कर सकते हैं।

(जैसे मेरा Self – help Books का ब्लॉग है। इसमें मैं Books की summary देता हूँ। और बीच -बीच में उन Books के Amazon link भी डाल देता हूँ। जब भी कोई उस लिंक पर click करता है तो Amazon पर पहुँच जाता है। वहाँ से अगर कोई उस किताब को खरीदता है तो मुझे कुछ कमीशन मिल जाता है। )

Blog कैसे शुरू करना है इसके लिए यह वाली पोस्ट पढ़ें – Blog कैसे स्टार्ट करे हिंदी में – 11 आसान स्टेप्स

2) Make account on Amazon.in

अगले step में आप Amazon.in पर Account बना लीजिये। अगर आप अमेज़न से खरीददारी करते हैं तो हो सकता है आपने पहले ही अकाउंट बनाया हो। अगर नहीं है तो बना लीजिये। Username और password कहीं लिख लीजिये। क्युँकि आपके पास बहुत से पासवर्ड हो जाते हैं और याद नहीं रहते।

3) Make account on Amazon Associates

इसके बाद आप Amazon Associates (affiliate) पर जाइये और वहाँ भी अपना Account बना लीजिये।
वहाँ सारे column भर दीजिये। आपको Bank Account इनफार्मेशन भी देनी होगी और Tax information भी।

इस वेबसाइट के डैशबोर्ड में बाद में आप देख पायेंगे कि किस दिन कस्टमर ने आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदा है और आपको कितना पैसा मिला है।

Account बना लेने के बाद अमेज़न खुद ही आपके इस Account को Amazon.in के account से लिंक कर देगा।

4) Select a Product

दोनों Accounts बना लेने के बाद असली काम शुरू होता है। पहले यह सोचिये कि आप क्या बेचना चाहेंगे।फिर उसी Product के इर्द -गिर्द आपको ब्लॉग पोस्ट लिखनी होंगी।

मान लीजिये आप स्विमिंग पर ब्लॉग लिख रहे हैं। तो एक पोस्ट यह भी हो सकती है – Swimming के लिए best waterproof swimsuit

Post लिख लेने के बाद आप अमेज़। इन पर जाइये। और वहाँ Best Swimsuit सर्च कीजिये। फिर उस Swimsuit के लिए Link generate कीजिये।

उसे कॉपी करके अपनी पोस्ट में Swimsuit word पर hyperlink कर दीजिये।

(जैसे मैंने यहाँ Swimsuit को link कर दिया है। आप क्लिक कीजिये और Amazon की site खुल जाएगी )।

Example के लिए आप मेरी यह वाली post भी देखिये। इसके अंत में मैंने बुक का Amazon Affiliate link दे रखा है। देखिये और सीखिए।

5) पैसे कैसे बनेंगे

दोस्तो, जब भी कोई व्यक्ति आपकी Post पढ़ेगा और Swimsuit वाले शब्द पर click करेगा। तो वह भी Amazon पर पहुँच जायेगा। फिर वह वहाँ से अगर उस swimsuit को खरीदता है तो कुछ कमीशन आपको मिल जायेगा।

आप अपनी सारी कमाई amazon affiliate वाली site के डैशबोर्ड में देख पायेंगे।

6) Select Less Competitive Product

दोस्तो, Amazon Affiliate marketing में सफल होने के लिए जरुरी है कि आप बहुत कम्पटीशन वाले प्रोडक्ट न बेचने लग जायें।

कुछ लोग सोचते हैं कि अगर महँगा Product बेचेंगे तो बहुत कमीशन मिल जायेगा।

लेकिन अंदर की बात यह है कि बड़ी -बड़ी Companies और बहुत Rich Blogger पहले ही महंगे Products पर कब्ज़ा करके बैठे हुए हैं। उनके पास पूरी टीम होती है और SEO पर भी तगड़ा खर्चा करते हैं।

इसलिए आप ऐसा Product चुनें जिस पर दूसरे काम नहीं कर रहे हैं। Otherwise आपका ब्लॉग पहले page पर नहीं आएगा। फिर उसे न कोई पढ़ेगा और न ही कोई आपका सुझाया Product खरीदेगा।

इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

7) Stick to One Niche

दूसरा टिप जो मैं देना चाहूँगा वो यह है कि शुरू में एक ही Topic या Niche पर ब्लॉग बनायें।
Google ऐसे Blog को उस चीज का expert मानता है और उसे जल्दी पहले page पर रैंक कर देता है।

जैसे अगर Beauty Product पर ब्लॉग शुरू करना चाहते हों , तो हर post Beauty से ही जुडी होनी चाहिए । ऐसा न हो की एक – दो पसत Beauty पर लिक दीं फिर लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स , Gardening , Pets आदि पर लिखने लग जायें।

इसलिए इस Point को समझें और Single Niche ब्लॉग ही बनायें। इससे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

समाप्त।

तो दोस्तो, इस तरह आप भी अपने Blog कि जरिये आसानी से Amazon affiliate marketing कर सकते हैं।
बस अच्छे articles लिखें और कुछ Time दें। इससे आप भी अच्छी passive income बना सकते हो ।

Read More :

ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे हिंदी में – 11 आसान स्टेप्स

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

How to make girlfriend – लड़की कैसे पटाये – सज -धज के रहें Part 5

Leave a Comment