You Tube से पैसे कैसे कमायें – 7 steps में

You Tube se paise kaise kamaye – 7 easy steps

दोस्तो , आजकल लोग TV से ज्यादा You – Tube देखते हैं।

इसलिए अगर आपमें कुछ Talent है तो उसे You – Tube के जरिये लोगों तक ला सकते हैं। और उस पर Ads दिखाकर काफी पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप चेहरा नहीं दिखाना चाहते तो भी आप You – Tube Channel चला सकते हो। जैसे बहुत से लोग सिर्फ कहानी या न्यूज़ सुनाकर ही You – Tube से पैसे कमा रहे हैं।

लेकिन यह सब कैसे करना है , इसके सारे steps आगे बताये गए हैं। तो आइये पढ़ते हैं।

1) Create You-Tube Channel

सबसे पहले YouTube पर sign in करें।

जहाँ आपकी profile Picture है वहाँ पर create channel पर क्लिक करें।

अब अपने YouTube Channel का नाम और कोई photo Upload करें और create channel पर क्लिक कर दें।

तो लीजिये दोस्तो, कुछ ही मिनटों में आपका YouTube channel create हो जायेगा।

और ऐसे ही एक से ज्यादा चैनल भी बना सकते हो।

2) Topic या Niche select करें

अब आपको अपने You Tube Channel के लिए content बनाना होगा।

आपने YouTube पर देखा होगा लोग क्या -क्या Easy content डाल कर पैसा बना रहे हैं।

जैसे Prank, Cooking , Animals के funny Videos , बच्चों के Videos आदि।

इसी तरह आप भी थोड़ा दिमाग लगाइये और यह decide कीजिये कि आप किस Topic पर Videos बना सकते हैं। ऐसा Topic लीजिये जिस पर आप लगातार कम से कम एक साल तक Videos बना सकें।

कुछ Topics इस तरह के हो सकते हैं :

Cooking, Gaming, Travel, Daily Life, Technology, Makeup, Gardening, Health and Fitness, Pets, Personal Finance, बिज़नेस ideas, Shayri, News, Comedy आदि . Post- You Tube se paise kaise kamaye .

3) Equipment for Your YouTube

दोस्तो, YouTube के लिए वीडियो बनाने के लिए आपको कुछ equipment (उपकरण) की जरुरत भी पड़ेगी।
जो आगे दिए गये हैं। इन सभी equipment को आप Amazon से आसानी से मँगवा सकते हैं। इसलिए आपको इनका Link भी दिया गया है।

i) DSLR video camera

सबसे अच्छी वीडियो क्वालिटी DSLR कैमरा से आती है। अगर आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो
लोग दूसरे चैनल पर जाना पसंद करेंगे।

इसलिए वीडियो quality से समझौता न करें।

प्रोफेशनल You – Tubers का पसंदीदा DSLR कैमरा आप Amazon पर यहाँ Check कर सकते हैं।

ii) 5G Smart Phone

दोस्तो, आजकल तो लोग mobile phone से भी अच्छे -अच्छे Videos शूट कर रहे हैं। इसलिए आप भी
ऐसा कर सकते हैं।

कुछ चुनिंदा 5G Best Smartphone आप यहाँ चेक कर सकते हैं। इनके Cameras 48 Megapixel
तक होते हैं जिनसे वीडियो quality amazing आ जाती है।

iii) External microphone

वीडियो के साथ -साथ Audio भी उत्तम क्वालिटी का होना चाहिए। नहीं तो आपका चैनल grow नहीं होगा।

सबसे famous Microphone ये हैं – External Mic और Lavalier mic (ये कालर या कपड़ों में छिपाकर लगाए जाते हैं )

iv) Lighting equipment

Movies में तीन तरह की light use होती है। जो चेहरे पर पड़ती है उसे Key Light कहते हैं। जो Right hand side से आती है उसे Fill Light कहते हैं। और जो पीछे से आती है उसे Back Light कहते हैं।

दोस्तो, आप भी इन तीनों Lights का इस्तेमाल कीजिये। आपके Video की quality आपके competitors को भी मात दे देगी। लेकिन शुरू में एक light से भी काम चला सकते हैं।

सबसे अच्छी और सस्ती Lights देखने के लिए यहाँ Click करें।

v) Video Editing software

अपना Video शूट करने के बाद आपको उसे Edit करना होगा। उसमें से खराब Footage निकाल दें। फिर अच्छा म्यूजिक और effects दाल दें ।

Titles , subtitles और credits भी डालें।

Editing Software आपके Laptop में Windows के साथ already होता है। और mobile के लिए Google play से ले सकते हैं।

vi) External Hard Drive

खुदा न खास्ता, कई बार आपका लैपटॉप या मोबाइल खराब हो सकता है। इससे आपके सारे videos भी नष्ट हो जायेंगे। और आपकी सारी मेहनत भी बर्बाद होगी।

इससे बचने के लिए External Hard Drive खरीद लें। यह Pendrive की तरह ही काम करती है। लेकिन इसमें कई TB का डाटा रखा जा सकता है। उसमें आपका सारा data सेफ रहता है।

External Hard Drive में आप अपने लैपटॉप का दूसरा सामान्य data भी safely रख सकते हो।

vii) Tripod

अपने कैमरा को move करने के लिए या height adjust करने के लिए Tripod बहुत काम आता है।
इससे वीडियो में कम्पन का बुरा effect नहीं आता। जो हाथ से कैमरा पकड़ने के कारण आ जाता है।

इसलिए अच्छा Tripod भी खरीद लें।

दोस्तो, Microphone और Tripod एक साथ लेने के लिए नीचे क्लिक करें :

viii) Memory cards

कई बार कैमरा की memory काम होती है और फुल हो जाती है। इसलिए आप Memory Cards भी अपने पास रखें।

ताकि जरुरत पड़ने पर आप memory को बढ़ा लें और आपका काम रुके नहीं।

तो दोस्तो, इन कुछ उपकरण की मदद से आप बहुत अच्छे You Tube Videos बना सकते हो। और यह काफी Professional दिखेंगे। इससे आपका चैनल तेजी से grow करेगा।

4) Post First Video

पहला वीडियो बनाने के बाद आपको इसे Youtube पर upload करना होगा।

इसके लिए Youtube पर लोग इन कीजिये। वहाँ Camera icon पर क्लिक कीजिये।

फिर menu में Upload Video पर क्लिक कीजिये।

इसके बाद वहाँ दी सारी instruction follow कीजिये और अपना वीडियो Laptop से अपलोड कर दीजिये।
लेकिन अपलोड पर Click करने से पहले आप basic SEO भी करें। इसके लिए आगे पढ़ें (You Tube se paise kaise kamaye)।

5) SEO कीजिये

दोस्तो, SEO का मतलब है Search Engine Optimization । जब भी हम Google पर कुछ query डालते हैं तो गूगल पहले उसे ढूँढता है।

Google एक search engine है और वह query के शब्दों (Keywords ) को ढूँढने लगता है। और फिर आपको result देता है।

आपको भी Google की help करनी है। इसके लिए आपको query words (Keywords ) अपने video में डालने होंगे। ताकि Google इन्हे जल्दी ढूँढे और आपके Video को सबसे top पर दिखाए।

जब भी कोई user You Tube पर कोई item search करता है तो कुछ query words डालता है। उसे ही Keywords कहते हैं।

अपने Video का SEO करने के लिए आपको Title में यही Keyword डालना है।

जैसे अगर आपका वीडियो, चपाती बनाने पर है। तो आपको Title में – “चपाती कैसे बनाये ” लिखना होगा।
क्युँकि user ये शब्द डालकर ही search करेगा।

इसके बाद subtitle में भी Keyword डालिये।

इसके बाद description में भी एक paragraph लिखिए और उसमें भी Keywords आने चाहियें। लेकिन keywords की बौछार ही न कर दें। इससे वह spam की तरह लगेगा और इससे आपका चैनल disable भी हो सकता हो।

Videos कम से कम 10 minutes का बनाइये।

यह सब करने से आपके Video का अच्छा SEO हो जायेगा और यह Top 10 में आ पायेगा। तभी लोग उस पर click करेंगे और आपको ज्यादा पैसे बनेंगे।

इसके बाद आप वीडियो Upload कर दीजिये।

6) Apply For AdSense (You Tube se paise kaise kamaye)

दोस्तो , जब तक आपके वीडियो पर Ads (Advertisement ) नहीं आएगी , आपको कोई पैसा नहीं मिलेगा।

Advertisement लाने के लिए आपको AdSense की जरुरत पढ़ती है। Adsense पर account बनाने से आप
Blog और You -Tube चैनल दोनों पर Ads दिखा सकते हो।

इसकी पूरी process इस पोस्ट में पढ़िए – Blog कैसे start करे हिंदी में – 11 आसान steps

7) You – Tube Channel Growth Tips

दोस्तो , You Tube पर सफलता के दो ही मूल – मन्त्र हैं – हर हफ्ते वीडियो डालिये। और हमेशा quality content दीजिये।

बहुत से लोग 4- 5 महीने काम करके ही हिम्मत हार जाते हैं। और यही सबसे बड़ी गलती वे लोग करते हैं।

दोस्तो, आपको एक साल तक तो जुट के काम करना होगा।

जरा सोचिये, ऐसा कौन सा बिज़नेस है जो 4-5 महीने में ही पैसे बनाने लग पड़ता है। Youtube या Blog भी एक तरह का बिज़नेस है।

आजकल competition भी ज्यादा है। इसलिए एक साल तो जरूर मेहनत कीजिये।

लेकिन एक बार अगर आपका You Tube channel या Blog पैसे कमाने लग पड़ा तो वह सालों -साल ही आपको पैसे देता रहेगा। और कुछ सालों बाद आपको कोई content भी डालना नहीं पड़ेगा।

और ये आपके लिए passive income का source बन जायेगा। जिसका मतलब है आप सोते हुए भी पैसे कमायेंगे।

समाप्त।

Read more :

Affiliate Marketing क्या है – Amazon से पैसे कैसे कमायें

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

Girlfriend कैसे बनाये – Relationship advice

Leave a Comment