Blog fail क्यूँ होता है – 11 कारण

Why blog fails – Blog fail kyu hota hai :

दोस्तो, एक research के अनुसार Internet पर लगभग 16 करोड़ से भी ज्यादा Blogs हैं। और daily 1000 से ज्यादा Blog शुरू किये जाते हैं।

लेकिन उनमें से 95 % Blogs पर महीने में केवल 1000 visitors ही आते हैं। और Maximum Bloggers तीन महीने में ही ऐसे Blog को बंद कर देते हैं।

यानि उनका Blog fail हो जाता है। और एक पैसा भी नहीं कमा पाता।

लेकिन इसके विपरीत 5 % Blogs ऐसे भी हैं जो लाखों – करोड़ों में income करते हैं। और दिन – रात लोग उन्हें पढ़ रहे होते हैं।

आखिर successful Bloggers और Fail होने वाले Bloggers में क्या अंतर है ?

तो इस पोस्ट में हम यही पढ़ेंगे कि कुछ Blogs Fail क्यों हो जाते हैं। आगे Blog Failure के 11 कारण दिए गए हैं।

इसके साथ ही हम यह भी जानेगें कि कोई Blogger, Failure के इन कारणों से कैसे बच सकता है। तो आइये पढ़ते हैं।

1. बिना interest की Niche

बहुत बार Bloggers दूसरों की देखा -देखी ज्यादा profit वाली Niche पर काम करने लगते हैं। ऐसी Niche में न उनका interest होता है न expertise । बस उन्हें यह पता होता है कि उसमें ज्यादा CPC (Cost Per Click ) होने की वजह से ज्यादा कमाई होती है।

लेकिन इन Bloggers को यह नहीं पता कि ज्यादा income वाली Niches पर बड़े -बड़े Bloggers सालों से काम कर रहे होते हैं। उनके पास पूरी टीम भी होती है। साथ ही Ads और SEO पर खर्च करने के लिए मोटा पैसा भी।

वे छोटी मछली को चुटकी में निगल जाते हैं। और उन्हें Google के पहले page पर रैंक ही नहीं होने देते।

इसकी वजह से उनके Blog पर कोई reader नहीं जाता। क्युँकि सब लोग Google के पहले पेज पर आई पोस्ट ही पढ़ते हैं।

आपने खुद भी देखा होगा। जब आप कुछ सर्च करते हैं तो क्या Google के दूसरे पेज पर जाते हो ? नहीं न।

इसलिए कभी भी ऐसी niche पर न जायें जो बेशक हैं तो प्रॉफिटेबल लेकिन जिसमें आपका कोई इंटरेस्ट ही नहीं है।

क्युँकि जब आप देखोगे कि महीनों hard work करने के बाद भी post rank नहीं कर रही और कोई traffic नहीं आ रहा तो आप demotivate हो जाओगे।

और जल्दी ही हार मान कर Blog बंद कर दोगे। साथ ही आप देखोगे कि आप पैसा तो एक भी नहीं कमा रहे लेकिन हर महीने Hosting आदि का Bill pay कर रहे हो।

इसलिए आप कम प्रॉफिट वाली Niche लें, लेकिन ऐसी Niche हो जिसमें आपका interest भी हो और आपकी expertise भी।

जैसे मैंने self – help Books की niche पर काम किया था। क्युँकि मुझे Books पढ़ने का सच में बहुत शौक है।

यही कारण हैं की मैं इस Blog पर लगातर सालों तक काम कर सका। एक साल तक traffic न होने के बाबजूद भी मुझे कोई बोरियत या demotivation नहीं हुई।

क्युँकि मुझे Books पढ़ने और उनकी summary बनाने में मजा आता रहा।

इसके विपरीत मुझे क्रिकेट का कोई शोक नहीं है। अगर मैं प्रॉफिट को देखकर क्रिकेट में Blog लिखता , तो शायद 3 महीने में ही बोर होकर उसे छोड़ देता।

इसलिए हमेशा अपने interest की कम कम्पटीशन वाली Niche पर ही Blog शुरू करें।

2. Proper Time न देना – Blog fail kyu hota hai

दोस्तो, गए वो दिन जब कोई Blog 3 महीने में ही पैसे कमाने लगता था। लेकिन आजकल ऐसा नहीं होता। इसका कारण यह है कि Blogging में आजकल हद से ज्यादा कम्पटीशन हो चुका है।

Blogging 2008 से 2014 तक अपने चर्म पर थी। उस समय Blog जल्दी रैंक होते थे। लेकिन आज हालत यह है कि आप कुछ भी टॉपिक या niche सोचिये, उस पर पहले से ही हजारों Blogs मौजूद होंगे।

इसलिए जब कोई नया Blog शुरू करता है तो Google उस पर नजर रखता है। वह देखता है कि कहीं यह Blog 3 -6 महीने में बंद तो नहीं हो जायेगा। ऐसे ब्लोग को रैंक करने का क्या फायदा। क्युँकि बाद में readers को वह Blog मिलेगा ही नहीं। इससे Google की भी insult होगी।

इसलिए Google नए Blogs को 6 महीने sandbox में रख देता है। मतलब उन्हें रैंक नहीं करता। यहीं नए Bloggers मात खा जाते हैं।

उन्हें लगता है Blog रैंक नहीं हो रहा। और वह उसे बंद कर देते हैं।

लेकिन Google उनकी अग्नि -परीक्षा ले रहा होता है। क्युँकि वह देखना चाहता है कि नया Blogger लॉन्ग टर्म के लिए काम करेगा या नहीं। इसलिए वह उसे जल्दी रैंक नहीं करता।

इसलिए दोस्तो, आपको नए Blog को कम से कम 1 साल का Time देना चाहिए।

आप आराम से हफ्ते में 3 -4 पोस्ट डालते रहिये। और हर दिन चेक करने मत जाइये कि कितने visitors आये हैं। या कितनी income हुई। बल्कि 1 साल तक तो AdSense account की सोचिये भी मत। क्युँकि AdSense approval मिल भी गया तो बिना visitors के आपको कोई इनकम नहीं होने वाली।

जैसे लेखक किताब लिखता है वैसे ही आप 1 साल में बेहतरीन Blog बनाइये। उस पर 100 से 200 पोस्ट लिखिए। धीरे -धीरे Google उन्हें रैंक करता जायेगा। बेशक आपको SEO भी न आता हो।

और आपने backlink भी न बनाये हो। एक साल बाद जब Google को आप पर trust हो जायेगा तो आपके पोस्ट बहुत fast index करेगा।

मेरा Blog खुद इसका example है। मैंने कभी भी guest post नहीं लिखी है। न ही कोई backlink बनाये हैं।
फिर भी मेरी Blog posts Google के पहले पेज पर होते हैं।

क्युँकि मैंने उन्हें दिल से लिखा है। और उन्हें काफी time दिया है। मेरे पाठक उन्हें काफी सराहते भी हैं।

कुछ लोग यह जानकर demotivate हो रहे होंगे कि एक साल तक कौन wait करेगा। तो दोस्तो, आपको wrong mindset बदलना होगा।

Blog कोई lottery नहीं हैं। बल्कि एक business हैं। और ऐसा कौन सा बिज़नेस है जो 3 -4 महीने में ही प्रॉफिट देने लगता है।

और दूसरी बात यह है कि आपकी इस समय जो भी उम्र है, तो इस बारे में यूँ सोचिये कि आपकी जिंदगी के इतने साल कब गुजर गए ? इसी तरह Blog के भी 1 -2 साल और निकल जायेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा।

और 2 साल बाद आपका Blog कहाँ होगा ! निश्चित रूप से वह आपको पैसा कमा कर दे रहा होगा।

.

3. Regular न लिखना

बहुत से Bloggers नियम से काम नहीं करते। शुरू में बहुत सी Blog post लिखेंगे फिर एक महीने के लिए गायब हो जायेंगे।

जब याद आएगी या जब मूड होगा तब लिखेंगे। यह चीज Google की रैंकिंग के लिए अच्छी नहीं है।

शुरू के 6 महीने तो आप डेली लिखिए। या at least हफ्ते में 3 blog post जरूर डालिये। इससे Google को आपके Blog पर trust हो जायेगा कि आप एक regular blogger हो।

और आप उसके readers के लिए अच्छा content लिखते रहोगे। तभी वह आपको प्रमोट करेगा। और पहले पेज पर रैंक भी करेगा।

Regular लिखने के लिए आप एक excel file में date और topics लिखते रहिये। और फिर उस schedule का पालन कीजिये।

अगर एक साथ ब्लॉग पोस्ट न लिख पायें तो आप 1 घंटा सुबह , और 1 घंटा शाम को भी लिख सकते हैं।

या हर दिन सिर्फ 500 शब्द भी लिख सकते हैं। इस तरह दो दिन में आप एक post आसानी से लिख सकते हैं।

Post – Blog fail kyu hota hai ?

4. Thin Content पोस्ट करना

बहुत से Bloggers दूसरों का Content कॉपी करके लिख देते हैं। ऐसे Blog को Google कभी रैंक नहीं करता।

साथ ही रीडर्स ऐसे Content को क्यों पढ़ेगा। उसे वह Content पहले ही बड़े ब्लॉएगर के Blog पर मिल चुका होता है। और वह भी बहुत deep research के साथ लिखा हुआ।

इसलिए आप अपना original content ही लिखें।

दूसरा , कभी भी छोटी पोस्ट न लिखें। इसे ही Thin Content माना जाता है। एक रिसर्च के अनुसार 1800 शब्दों से ऊपर की ब्लॉग पोस्ट को Google जल्दी रैंक करता है।

साथ ही post में headings और sub headings भी होनी चाहिए। ताकि readers को पढ़ने में आसानी हो। काफी सारा space भी देना चाहिए।

जिस topic को लिख रहे हों उसे पूरी तरह से कवर करें। यह न हो कि रीडर को पूरा ज्ञान प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे की पोस्ट पर जाना पड़े।

इससे bounce rate बढ़ जायेगा। और Google आपको जल्दी रैंक नहीं करेगा।

5. जरुरी SEO न करना

बहुत से ब्लोग्गेर्स सिर्फ ब्लॉग पोस्ट लिख कर उसे पोस्ट कर देते हैं। उसका जरुरी सो भी नहीं करते।

सो का मतलब है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। यहाँ गूगल ही आपका सर्च इंजन है। और वह एक रोबोट की तरह काम करता है।

आप जब कुछ search करते हो तो वह आपके द्वारा डाले गए Keywords को सारे database में ढूँढता है। फिर उससे मैच होने वाली post आपके सामने पेश करता है।

इसलिए आपको Google की हेल्प करनी होगी। आपको अपनी पोस्ट में काफी बार Keyword डालना होगा। और वो भी उचित स्थान पर।

इसके लिए आप सिर्फ Yoast SEO या Rank math नाम का plugin डाउनलोड कर लीजिये। और फिर वह खुद बताएगा आपको क्या -काया करना है।

पोस्ट लिखने के बाद आपको सो करना होता है। और इसमें सिर्फ १० मिनट ही लगते हैं। इसके बाद ही पोस्ट पब्लिश कीजिये।

6. Blog को promote न करना

बहुत से Blogger अच्छी पोस्ट तो लिख देते हैं। लेकिन उसे promote ही नहीं करते। इससे उनके Blog पर कोई visitor ही नहीं आता ।

और उनकी Blog post कोई भी नहीं पढता। यह बिलकुल वैसा ही है जैसे खाली classroom में कोई लेक्चर देना।

इसलिए आपको Twitter , Facebook और LinkedIn पर नए account बना लेना चाहिए। और उस पर हर दिन कुछ friends add करते रहिये। लेकिन एकदम से बहुत ज्यादा add कभी न करें। इससे आपके सभी accounts ब्लॉक हो जायेंगे।

जब आप काफी Friends add कर लेंगे तो उनके साथ अपनी post को share कीजिये।

इससे आपके Blog पर visitors आने लगेंगे। और Google की नजरों में आपका trust बन जायेगा।

धीरे -धीरे आपके Blog पर organic traffic भी आने लगेगा। मतलब लोग Google में search करके आपके Blog तक पहुँच जायेंगे। आपको उन्हें बुलाना नहीं पड़ेगा।

बहुत से लोग सोचेंगे कि social media पर Blog promotion में तो बहुत सा time waste होगा। और मैं अकेला क्या -क्या करूँगा ?

तो दोस्तो , इसके लिए आप शुरू में सिर्फ किसी एक social media पर focus कर सकते हैं। और सिर्फ 15 मिनट का time डेली allot कर दीजिये। कुछ महीनों के बाद आप दूसरे सोशल मीडिया पर काम कीजिये।

इससे आपको mental stress भी नहीं होगा। और आप Blog को promote भी कर पायेंगे। Article – Blog fail kyu hota hai .

7. सिर्फ पैसे के लिए Blog शुरू करना

कुछ लोग रातों -रात अमीर बनने के लिए Blog शुरू कर देते हैं। उन्हें लगता है उनका Blog कुछ महीनो में ही पैसे कमाने लगेगा। फिर वे अपनी 9 से 5 की job छोड़ देंगे और दुनिया घूमेंगे।

नयी गाड़ी और बंगला लेंगे। लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

दोस्तो , Blog से पैसे की चाहत रखना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन यह चाहत एक सही Mindset के साथ होनी चाहिए।

अगर आप कल आम का पेड़ लगाते हो, तो क्या उससे अगले महीने फल की इच्छा रखोगे ?

पहले एक साल तो आपको उसे खाद -पानी देना पड़ेगा। उसकी हिफाजत करके बड़ा करना पड़ेगा।

कुछ सालों के बाद ही वह फल देगा। लेकिन उसके बाद देता ही रहेगा।

आपका Blog भी ऐसा ही है। कुछ सालों तक उसे प्यार से बड़ा कीजिये। पैसे का लालच मत कीजिये।

लेकिन एक या दो साल बाद आपका Blog पैसा देने वाला पेड़ ही बन जायेगा। फिर तो वह आपको सोते हुए भी पैसे कमा कर देगा। इसलिए शुरू में लोगों को value देने वाला mindset रखिये। न कि पैसे कमाने वाला।

8. Multitasking करना (Blog fail kyu hota hai)

बहुत से Bloggers एक साथ 20 चीजें करने लगते हैं। वे हर Social Media पर account बना लेते हैं।

Guest posting की कोशिश करते हैं।

Backlink बनाने में time waste करते हैं।

इतनी सारी चीजें एक साथ करने के कारण उनमें कोई energy नहीं बचती।

फिर वे अच्छी Blog post कैसे लिख पाएँगे। वे जल्दबाजी में घटिया पोस्ट लिख कर पोस्ट कर देते हैं।
जिसे Readers पढ़ते तक नहीं है। और उनके Blog से भाग जाते हैं। इससे Google उनके Blog को रैंक भी नहीं करता।

तो दोस्तो, यह सब न करें। शुरू में आप सिर्फ लिखने पर ध्यान दें। अपने Content को readers के लिए valuable बनाएँ। उसमें अच्छा ज्ञान हो।

ऐसा लगे आपने पोस्ट बहुत दिल से लिखी है। न कि पैसे कमाने की हड़बड़ी में।

कुछ महीने के बाद ही आप एक -एक करके बाकी काम करना शुरू करें। नहीं तो multitasking से आप मानसिक तौर पर बेहद थक (Burn out ) जायेंगे और तंग आकर Blogging बंद भी कर सकते हैं।

9. एक Niche पर Focus न करना

बहुत से Bloggers में patience नहीं होती। वे एक Niche पर Blog शुरू करते हैं। 5 -6 महीने तक देखते हैं कि उस पर कोई Traffic नहीं आ रहा। और न income हो रही है।

इससे वे उस Niche को छोड़कर एक नयी Niche पकड़ लेते हैं। उस पर भी 5 -6 महीने काम करके छोड़ देते हैं।

इससे उन्हें Blogging में कभी भी सफलता नहीं मिलती।

इससे बचने के लिए आपको एक Niche पर लगातार 1 या 2 साल तक काम करते रहना चाहिए।

बेशक आपको बोरियत होने लगे। लेकिन उसी Niche पर रहिये। इससे Google आपको उस Niche या Topic का expert मान लेगा। और आपको authority भी मानेगा।

इससे धीरे ही सही लेकिन एक दिन आपका Blog सबसे टॉप पर रैंक करेगा।

जैसे मेरा Blog सेल्फ हेल्प बुक्स की niche में अपनेआप में authority रखता है।

10. घिसी -पिटी Blog Niches पर काम करना

बहुत से Bloggers कुछ Youtubers के कहने पर घिसी -पिटी Niches पर Blog शुरू कर देते हैं।

जैसे शायरी , quotes , IFSC codes , Birthday wishes आदि। सबको लगता है ये तो copy – paste का काम है और आसानी से कर लेंगे।

लेकिन दोस्तो , यह सोचिये अगर हमारे देश में 140 करोड़ में से 1 करोड़ लोग भी ऐसे Blog शुरू कर देंगे , तो Google किस -किस को Rank करेगा ?

पहले पेज पर तो 10 -12 के लिए ही जगह होती है।

जब Google देखता है कि सारे नए Blogs शायरी या quotes के ही आ रहे हैं तो वह उन्हें repeated content की category में रख देता है। और ऐसे Blogs कभी भी Rank नहीं करते। इससे income भी नहीं होती और वे Failed Blog बन जाते हैं।

फिर ऐसे Bloggers बोलना शुरू कर देते हैं कि – Blogging is Dead .

11. AdSense के भरोसे बैठे रहना

बहुत से Bloggers अपने Blog से income के लिए सिर्फ AdSense के भरोसे बैठे रहते हैं। लेकिन AdSense से शुरू में बहुत ज्यादा इनकम नहीं होती है। बशर्ते के आपके Blog पर डेली traffic लाखों में हो।

शुरू में नए Blog पर डेली हजार – दो हजार visitor ही आते हैं। ऐसे में AdSense से सिर्फ 1 -2 डॉलर ही प्रतिदिन बन पाते हैं।

इससे बहुत से Bloggers निराश हो जाते हैं और Blogging छोड़ देते हैं।

लेकिन ऐसे में Affiliate Marketing की जा सकती है। आप अच्छे -अच्छ products के लिंक अपने ब्लॉग पर उचित पोस्ट में डाल सकते हैं।

जब लोग आपके लिंक के जरिये उस product को खरीदेंगे तो आपको भी कुछ कमीशन मिल जायेगा।

इससे आपकी Blog Income बढ़ जाएगी । और आपको Blog लिखते रहने की मोटिवेशन भी मिलेगी।

समाप्त।

तो दोस्तो, इस पोस्ट में आपने जाना कि कोई भी blog fail क्यों होता है (Blog fail kyu hota hai)। और इस failure को कैसे रोका जा सकता है। आप भी इन तरीकों को अपनाकर अपने लिए एक money – making और successful Blog शुरू कर सकते हैं। धन्यवाद।

7 thoughts on “Blog fail क्यूँ होता है – 11 कारण”

  1. Blog Ek Aam Ka ped hai jo Lagate hi Fal Nahi dega ….Absolutely right brother.thanks for motivation and focus on mistakes of new bloggers.thanks once again.

    Reply

Leave a Comment