BSc Ke Baad Kya Kare – 100 प्रकार की Jobs

स्नातक के बाद क्या करें (BSc Ke Baad Kya Kare ): स्नातक (Graduation) कर लेने के बाद हर कोई सोचता है कि अब क्या जॉब करें। यदि आप भी इसी उलझन में हैं तो यह लेख आपके लिए है।

आगे कम से कम 100 तरह की Jobs बताई गयी हैं जो आप सिर्फ ग्रेजुएशन (Bsc) करके कर सकते हैं।

बस आप employment news लगवा लीजिये जो हर हफ्ते आता है। और आपको नीचे बताई गयी जॉब्स की advertisement उसमें मिल जाया करेगी। या आप naukri.com की वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल बना लीजिये। इससे आपको e-mail के जरिये भी नोटिस आ जायेंगे।

तो आइये पढ़ते हैं कि Bsc के बाद आप कौन सी जॉब्स कर सकते हैं।

BSc Ke Baad Kya Kare
BSc Ke Baad Kya Kare

1. Software developer: यदि आपने BSc in Computer science किया है तो सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब मिल सकती है। आपको दूसरों के लिए वेब्सीटेस, ब्लॉग या अप्प्स आदि बनाने होंगे।

2. Data Analyst: आप data analyst भी बन सकते हैं। आपको तरह -तरह का data analyze करके बिज़नेस में हेल्प करनी होगी।

3. Teacher/Educator: आप तरह -तरह के schools, coaching centers, NGO आदि में टीचर बन सकते हैं। आप अपने ज्ञान से बच्चों को उचित शिक्षा देकर आगे बढ़ा सकते हैं।

4. Research Assistant: आप किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में रिसर्च अस्सिटेंट की जॉब भी कर सकते हैं। इसमें आपको वैज्ञानिक के बताये Experiments आदि करने होंगे।

5. Government Jobs: आप तरह -तरह की सरकारी जॉब्स के लिए भी प्रयास कर सकते हैं। जैसे defense, public health, एग्रीकल्चर आदि अनेकों सेक्टर में समय -समय पर vacancy निकलती रहती है। इसलिए एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ पर नजर बनाये रखें।

6. Banking and Finance: अगर commerce background है तो आप banks या financial institutions में क्लर्क या एनालिस्ट की जॉब पा सकते हैं। BSc Ke Baad Kya Kare aur kaise.

7. Healthcare Professional: Medical laboratory या प्राइवेट अस्पतालों में भी technologist, clerk, आदि की जॉब आप ले सकते हैं।

8. Environmental Consultant: हर कंपनी को environment कंसलटेंट की जरुरत पड़ती है। अगर Biology पढ़ी है तो आप इस जॉब के लिए भी try कर सकते हैं।

9. Quality Control: बहुत सी companies के प्रोडक्ट्स को क्वालिटी कण्ट्रोल भी दिखाना पड़ता है। आप इससे जुडी जॉब के लिए भी apply कर सकते हैं।

10. Content Writer: अगर लेखन का शोक है तो आप किसी company में बतौर कंटेंट राइटर भी काम कर सकते हैं। आपको articles, blogs, or reports आदि बना कर देनी होती हैं।

**

11. Marketing and Sales: आप कम्पनीज में Salesman की जॉब करके उनके प्रोडक्ट को बिकवाने में मदद कर सकते हैं।

12. Telecommunications Specialist: आप इंटरनेट से जुडी कंपनी में काम करके Network management, customer support, या technical troubleshooting आदि कार्य कर सकते हैं।

13. Agribusiness Professional: आप agricultural से जुडी कम्पनीज में जॉब करके research या farm management आदि की सर्विस दे सकते हो। (BSc Ke Baad Kya Kare job options).

14. Digital Marketing Specialist: आप किसी डिजिटल एजेंसी में जॉब करके online marketing या social media management भी कर सकते हो।

15. Interior डिज़ाइनर : अगर आपने Interior Designing में डिग्री ली है तो लोगों के घरों को अंदर से सजाने में मदद कर सकते हैं। और अच्छा पैसा बना सकते हैं।

16. Insurance Professional: आप किसी फाइनेंसियल इंस्टीटुए में insurance agent बन सकते हैं। आपको लोगों को तरह -तरह की Insurance Policies sell करनी होंगी। इसके लिए आपको कमीशन भी मिलेगा।

17. Market Research Analyst: आप कंपनी में Research Analyst बन सकते हो। आपको देखना होगा कि किस प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा हो रही है। और किसकी कम। आप डिमांड बढ़ाने में हेल्प कर सकते हो।

18. Event Planner: आप Event Management कंपनी में भी जॉब पा सकते हो। आपको तरह -तरह के इवेंट manage करने होंगे।

19. Fashion Designer: आपने अगर फैशन designing में स्नातक किया है तो fashion designer बन सकते हैं। या किसी बड़े डिज़ाइनर के अस्सिटेंट भी बन सकते हैं।

20. Entrepreneur: आप अपना खुद का business शुरू कर सकते हैं। और दूसरों को भी जॉब दे सकते हैं।

**

21. Pharmaceutical Sales and Marketing: आप दवा बनाने वाली कम्पनीज में काम कर सकते हो। आपको उनके medical products आदि की सेल्स तथा मार्केटिंग करनी होगी।

22. Nutritionist/Dietitian: आप लोगों को उनकी डाइट चार्ट आदि बना कर दे सकते हो। या अच्छी Nutrition की सलाह भी दे सकते हो।

23. Biotechnology Researcher: आप बायोटेक कम्पनीज में टेक्निकल या clerical जॉब भी ले सकते हो।

24. Forensic Science Technician: आप फॉरेंसिक में भी जॉब ले सकते हो। इसमें आपको crime scene से जुडी investigations करनी होती है। और evidence जुटाकर उनकी पड़ताल करनी होती है।

25. GIS Analyst (Geographic Information Systems): इस जॉब में आपको maps, spatial data आदि से सम्बंधित कार्य करने होंगे।

26. Human Resources Specialist: आप कम्पनीज के Human Resource department में जॉब ले सकते हैं। आपका काम recruitment, में assist करना होगा। तथा employee relations, आदि का भी ध्यान रखना होगा।

27. E-commerce: आप Amazon जैसी कम्पनीज में जॉब ले सकते हैं। इनमें आपको सब कुछ ऑनलाइन ही करना होता है। जैसे product listings, प्रोडक्ट्स के फोटो अपलोड करना, Reviews, टेस्टीमोनियल अदि मैनेज करना।

28. Government Regulatory Affairs: आप प्राइवेट कंपनी में यह जॉब लेकर यह सुनिश्चित करोगे कि सभी काम सरकारी निर्देशानुसार हो रहे हैं या नहीं।

29. Sports Management Professional: आप Sports से जुडी कम्पनीज में भी काम कर सकते हैं। आपको sports events करवाने होंगे। या teams उनकी सुविधा, रख -रखाव आदि अनेकों काम कर सकते हैं।

30. Hospital Administrator: आप हॉस्पिटल admin की जॉब भी ले सकते हैं। इसमें आपको रोजमर्रा के काम -काज तथा healthcare facilities की management आदि संभालनी होगी।

**

BSc Ke Baad Kya Job Kare – Full Guide

31. Physiotherapist: यह job करके आप लोगों की physical injuries या disabilities आदि दूर करने में सहायता करते हो। आपको उन्हें तरह -तरह की एक्सरसाइजेज करवानी होंगी।

32. Yoga Instructor/Therapist: आप किसी सेण्टर में yoga भी सिखा सकते हैं। या खुद का ही सेण्टर भी खोल सकते हैं।

33. Dental Assistant: आप किसी डेंटिस्ट के असिस्टेंट भी बन सकते हैं। फिर वे आपको patient care और administrative आदि काम समझा देंगे।

34. Medical Representative: आप हॉस्पिटल्स और लोगों तक किसी कंपनी के pharmaceutical products पहुंचा सकते हो। और उनके सेल बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

35. Criminologist: इस जॉब में आपको criminal behavior को मॉनिटर करना होता है। और समाज पर इसके प्रभाव को भी रिकॉर्ड आदि करना होता है।

36. Market Research Surveyor: इस जॉब में आपको consumer preferences और trends आदि का डाटा जुटाना होता है। और तरह -तरह के सर्वे भी करने होते हैं।

37. Urban Planner: आप अर्बन प्लानिंग की कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं। फिर आपको शहर में घरों की Designing और planning आदि काम करने होंगे। Article – BSc Ke Baad Kya Kare.

38. Clinical Trial Coordinator: जब भी कोई मेडिसिन या इंस्ट्रूमेंट लांच होता है तो पहले उसके clinical trials किये जाते हैं। आप इन ट्रेल्स के कोऑर्डिनेटर बन सकते हैं। आपको वालंटियर जुटाने होंगे और बाकी ट्रायल को सुपरवाइज़ करना होगा।

39. Speech Therapist : कुछ ट्रेनिंग करके आप गूंगे -बहरों के speech और hearing विकार को दूर करने में सहायता कर सकते हैं।

40. Technical Writer : आप किसी बुक कंपनी में टेक्निकल राइटर भी बन सकते हैं। आपको बुक्स, थीसिस, पेपर्स, आर्टिकल्स , समरी , ट्रांसलेशन आदि काम करने होंगे।

**

41. Medical Billing Specialist: आप फार्मेसी में दवाई के बिल काटने का काम भी कर सकते हैं।

42. Tourism and Travel: अगर घूमने -फिरने का शोक है तो आप tourism इंडस्ट्री में भी जॉब ले सकते हैं। आपको पर्यटकों के tour ले जाने होंगे तथा उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखना होगा।

43. Public Relations Specialist: इस तरह की जॉब में आपको organizations और उससे जुड़े stakeholders के बीच के रिलेशन्स को मैनेज करना होता हैं। ताकि सब कुछ अच्छे से चले।

44. Real Estate: आप किसी रियल एस्टेट कंपनी में भी जॉब पा सकते हैं। वहां आपको property management से जुड़ा काम करना होगा।

45. Film and Video Editor: आप film और television industry में भी जॉब ले सकते हैं। वहाँ बहुत तरह की जॉब्स होती हैं। इसके बारे में यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

46. Wildlife Photographer: अगर आपको फोटोग्राफी का शोक है तो आप कुदरत और जंगली जानवरों की फोटो खींच सकते हैं। और उन्हें Websites आदि को बेच सकते हैं। या किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।

47. Retail Merchandiser: इस किस्म की नौकरी में आप छोटे retail stores के लिए प्रोडक्ट सेलेक्ट करके उन्हें बेचते हैं।

48. Health and Safety Officer: अगर आपके पास उचित डिग्री है तो आप health and safety अफसर बनकर देख सकते हैं कि ढाबों आदि में पूरी साफ़ -सफाई से खाना बन रहा है या नहीं। या फ़ूड कम्पनीज कैसे अपने प्रोडक्ट बना रही हैं।

49. Videographer: आप किसी प्रोडक्शन house में videographer भी बन सकते हैं। फिर आप शार्ट फिल्म्स या शादी -विवाह की वीडियोस बना सकते हैं।

50. Artificial Intelligence: आजकल AI जोरों से चल रहा है। और आप AI कंपनी में भी नौकरी कर सकते हैं। अगर आपने इस फील्ड में ग्रेजुएशन किया है तो।

**

समाप्त।

दोस्तो, आपको यह पोस्ट पढ़कर पूरी जानकारी मिल गयी होगी कि बीएससी के बाद आपके लिए कौन सी जॉब्स मौजूद हैं (BSc Ke Baad Kya Kare). यह लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment