Share kya hota hai – शेयर की पूरी जानकारी

शेयर क्या है – Share kya hota hai :

Share का सीधा मतलब है – हिस्सा।

मान लीजिये आप की कोई कंपनी है , लेकिन उसे चलाने के लिए Fund (पैसा ) नहीं है। तो आप लोगों से पैसा ले सकते हो।

लेकिन लोग आपको पैसा क्यों देंगे ? इसके लिए आपको लोगों को Company का कुछ हिस्सा ( Shares) देना पड़ेगा।

मान लीजिये आपको 10 ,000 रुपये चाहिए। तो आप 100 Shares जारी कर सकते हैं। और हर Share की कीमत 10 रूपये होगी।

अब लोग आपकी कंपनी के शेयर खरीदते जायेंगे। और आपको पैसे मिलते जायेंगे।

जब आपकी कंपनी को प्रॉफिट होगा तो शेयर के price बढ़ जायेंगे। मान लीजिये हर शेयर की कीमत 10 से बढ़कर 20 हो गयी। तो Investors का पैसा भी डबल हो जायेगा।

तो दोस्तो, Share market ऐसे ही काम करती है . Article- Share kya hota hai .

Share Market क्या है (Stock market क्या है )

दोस्तो ,जहाँ सब्जी बिकती है उसे सब्जी मार्किट बोल देते हैं। ऐस ही जहाँ शेयर बिकते हैं उसे शेयर मार्किट कहते हैं।

इंडिया में दो जगह ही Shares की selling और buying होती है – दिल्ली और मुंबई।

इन दोनों markets को Exchanges भी कहा जाता है। दिल्ली की Share market को NSE (National Stock Exchange ) बोलते हैं। तथा मुंबई वाली को BSE (Bombay Stock Exchange )।

इन दोनों की जानकारी रोजाना TV, newspaper और तरह -तरह की websites के जरिये आप तक पहुँचती रहती है।

**

Share से जुडी Terms – Shares Terminology

Buy – इसका मतलब है Shares खरीदना

Sell – Shares का बेचना

Ask – यह वह lowest price है जिस पर कोई owner अपना शेयर बेचने को तैयार है।

Bid (बोली लगाना ) – यह वह price है जो आप किसी शेयर की खरीद के लिए देने को तैयार है। ज्यादातर यह IPO के दौरान होता है।

मान लीजिये किसी शेयर के तीन prices ऑफर किये गए हैं – 100 , 120 , 130 । तो आप कौन सा price देने को तैयार हैं।


आप सोचेंगे कि 100 ही बेहतर होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। सब 100 की बोली लगाएँगे, तो हो सकता है Lottery के दौरान सबको न मिल पाए। बल्कि हो सकता है जिसने 130 की बोली लगायी है उसे मिल जाये। क्युँकि उसमें भीड़ कम होगी।

Broker – वह व्यक्ति जो investor के लिए शेयर्स की खरीद – फरोख्त करता है और बदले में कुछ कमीशन लेता है। उसे Broker कहते हैं।

Bear Market – जब सारे Shares का price गिरने लगता है उसे Bear market कहते हैं। इसमें investors को नुक्सान उठाना पड़ता है।

लेकिन इस दौरान अच्छी companies के शेयर कम price पर मिल सकते हैं। नए लोगों को इस time पर Share खरीदने चाहिए। और जिन्हे नुक्सान हो रहा हो उन्हें average करने की कोशिश करनी चाहिए।

Bull Market – जब सारे शेयर्स का price ऊपर जाने लगता है, तब शेयर मार्किट को Bull market कहते हैं। इस दौरान investors को फायदा होता है।

Beta – Beta का मतलब है कि किसी भी शेयर का प्राइस मार्किट की तुलना में कितना है। अगर किसी शेयर का Beta 1 हो तो उसे अच्छा माना जाता है। इसके ऊपर का Beta बहुत रिस्की हो जाता है। ऐसा शेयर नहीं खरीदना चाहिए।

Volatility – जब शेयर के price जल्दी -जल्दी ऊपर नीचे होते हैं , तो ऐसे मार्किट को highly volatile कहते हैं।

Volume – किसी कंपनी के एक दिन में कितने शेयर खरीदे -बेचे गए , उसी को Volume कहते हैं।

Portfolio – किसी investor के पास किन -किन companies के कितने शेयर हैं , उसी की list को पोर्टफोलियो कहते हैं।

IPO – जब कोई कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार लिस्ट होती है तो वह IPO लाती है।

इसके तहत वह अपने शेयर्स पहली बार पब्लिक को ऑफर करती है।

Retail Investor – जो लोग 2 लाख से नीचे के शेयर खरीदते हैं उन्हें Retail Investor कहते हैं।

Demat Account – Demat Account का मतलब है Dematerialization account . जैसे बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसा रखा जाता है , वैसे ही Dmat Account में आपके Shares या Mutual Funds आदि को रखा जाता है। पहले के ज़माने में रसीदी कागज के रूप में शेयर होते थे। लेकिन आजकल सिर्फ electronic form में shares होते हैं।

HNI (High Networth Individual) – जो लोग 2 लाख से ऊपर के Share खरीदते हैं उन्हें HNI कहते हैं।

Domestic Institutional Investors (DII ) – किसी देश के घरेलू investors को DII कहते हैं। जैसे India के अपने investors को DII कहेंगे।

Foreign institutional investors (FII) – India से बाहर के investors को FII कहते हैं। ये लोग बेहद अमीर होते हैं। और ज्यादा पैसा market में डालते हैं। इससे मार्किट Bullish हो जाती है।

लेकिन जब ये पैसा निकलते हैं तो मार्किट down या Bearish भी हो जाती है। Post – Share kya hota hai kaise khreed sakte hain .

Shares कैसे खरीदे (How to Buy Shares)

आजकल के ज़माने में Share खरीदना बच्चों का खेल हो गया है। आप अपने mobile या लैपटॉप से ही
शेयर Buy और Sell कर सकते हैं।

आपको किसी Broker के पास भी नहीं जाना है। आपको सिर्फ Zerodha app चाहिए।

आइये सारे Steps देखते हैं।

1. सबसे पहले Grow App download कीजिये और account बनाइये । यह बिलकुल Free है।

2. इसके बाद सारी instructions भर दीजिये। इससे आपका Demat account अपने -आप खुल जायेगा। आपको किसी बैंक आदि में भाग -दौड़ करने की जरुरत ही नहीं है।

3. अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिये KYC कीजिये जो उसी समय हो जाएगी।

4. अब आप Grow App के जरिये Shares, Buy और Sell कर सकते हैं।

Download Grow App – Click Here .

Sectors Related with Shares:

दोस्तो, वैसे तो India में लाखों companies हैं। लेकिन उन सबको Sectors में बाँट दिया जाता है। कुछ प्रमुख Sectors और उनके Examples इस प्रकार से हैं।

  • Aviation – JET airways, SPICEJET
  • Automobiles – Ashok Leyland , Eicher Motors
  • Banks & Financial Services – Bajaj Finance , SBI
  • FMCG – HUL , Dabur
  • Gas & Petroleum – BHARAT Petroleum, GAIL (INDIA)
  • Information Technology – Infosys , HCL Technologies
  • Infrastructure – Larsen & Toubro infrastructure, Reliance Infrastructure
  • Pharmaceuticals – Sun Pharmaceutical Industries , Divis Laboratories
  • Real Estate – Godrej Properties , DLF Limited.
  • Telecommunications – Vodafone , Airtel , Jio
  • Textiles – Trident , Alok
  • Tourism – Mega Corporation , Mahasagar Travels

दोस्तो, अगर आपको शेयर खरीदने हों तो हर sector के Shares को लेने का plan बनायें। इससे अगर किसी Sector में मंदी आ जाये तो दूसरा sector आपको बचा लेता है। इसलिए हमेशा diversified portfolio बनायें।

Share kya hota hai – share kya chij hai .

Types of Shares :

Investment के नजरिये से Shares या Companies 4 Types के होते हैं।

1) Large Cap – ये ऐसी Companies हैं जिनका Market Capital 20000 करोड़ या उससे ऊपर होता है। जैसे Reliance . ये काफी पुरानी companies होती हैं। इनमें लगाया पैसा ज्यादातर डूबता तो नहीं है लेकिन जल्दी बढ़ता भी नहीं है।

2) Mid Cap – ऐसी Companies जिनका Market Capital 5000 से 20000 करोड़ के बीच होता है। इनमें growth अभी बाकी होती है।

3) Small Cap – ऐसी Companies जिनका Market Capital 5000 करोड़ तक होता है। ये नयी companies होती हैं और इनमें Growth के chance बहुत ज्यादा होते हैं। लेकिन इनमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है।

4) Penny Stocks – ऐसे Shares जिनकी कीमत 100 रुपये से कम होती है , Penny stocks कहलाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा रिस्क होता है। ये लाटरी की तरह काम करते हैं। ये लोगों को करोड़पति भी बना सकते हैं और अगर बहुत पैसा लगा दिया हो तो कंगाल भी बना देते हैं।

Conclusion :

तो दोस्तो, इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि शेयर क्या होता है ( Share kya hota hai ) और कैसे घर बैठे ऑनलाइन Shares खरीद सकते हैं।

बस आपको Zerodha की Kite app डाउनलोड करनी होगी।

लेकिन इस पोस्ट में आपको कोई recommendation नहीं दी गयी है। यह पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है।

इसलिए Shares खरीदने से पहले किसी फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लीजिये या पहले अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर लें। इसके लिए आप इस Famous book की summary पढ़ सकते हैं – The Intelligent Investor summary in Hindi .

समाप्त।

Leave a Comment