Mystery novel कैसे लिखें – 11 आसान steps में

Title : Mystery novel कैसे लिखें – 11 आसान steps में .

दोस्तो, novels तरह -तरह के genre (केटेगरी) के होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा famous Mystery genre है। Mystery novel में एक तरह की puzzle होती है। जिसे लेखक पढ़ने के साथ -साथ सुलझाने की कोशिश करता है।

तो आपको Mystery novel के लिए एक अच्छी सी puzzle बनानी है। ज्यादातर Mystery novel की puzzle किसी murder से जुडी होती है।

ऐसा Novel लिखते समय आपको यही कोशिश करनी है कि reader अंत तक उस पहेली को सुलझा न पाए।
और आखिरी पेज में जब आप puzzle का उत्तर बतायें तो reader गदगद हो उठे। और उसके मुँह से निकले – वाह, क्या Mystery थी।

तो आइये अब पढ़ते हैं कि आप एक अच्छा Mystery novel कैसे लिख सकते हैं।

1. सबसे पहले outline बना लें। शुरू से अंत तक आपका novel कैसे आगे बढ़ेगा इसकी rough outline बना लें।

सभी chapters के नाम भी लिख लें। और सभी chapters के आगे एक line में लिख लें कि उस chapter में कहानी कैसे आगे बढ़ेगी। यदि आप बिना outline के लिखने लग पड़ेंगे तो बीच में फँस सकते हैं। आप सोच नहीं पायेंगे कि इस novel का अंत कैसे करूँ।

लेकिन Stephen King जैसे expert novelist बिना outline के लिखते हैं। मगर हो सकता है उनका दिमाग ऐसा है कि वह अपने जहन में ही outline बना लेते हैं।

अगर आप beginner हैं तो पेपर पर लिखकर outline बनाना बेहतर होगा। आगे चलकर आप कैसे भी लिखें वह आपकी मर्जी और टैलेंट पर निर्भर करेगा।

2. इसके बाद यह देखें कि आपकी कहानी में murder कौन सा character (पात्र) करेगा। उस character को बहुत ही भोला – भाला या सीधा बनाने की कोशिश करें। ताकि पढ़ने वालों को उस पर कोई शक न हो।

3. अगले step में आप 5-6 suspects की list बना लें। और उनकी कोई न कोई कमी भी ढूँढ कर रखें। इस तरह लिखें कि पाठक को उन लोगों पर भी शक होने लगे। इससे आपका novel काफी complicated लेकिन अच्छा होने लगेगा।

हर पात्र की कहानी लिखें। और अंत में यह जरुरु बतायें कि suspects कैसे बेक़सूर थे। और उन पर होने वाले शक किस वजह से थे।

4. Red Herring – दोस्तो, Red Herring आपके mystery novel की जान होते हैं। Red Herring का मतलब है झूठे clues. आप अपने नावेल में कुछ ऐसे false clues बिखेरते रहें जो पाठकों के मन में दूसरे characters के प्रति शक पैदा कर दें।

जैसे किसी नौकरानी को purse निकालते हुए दिखायें। लेकिन बाद में शायद ऐसा हो सकता है कि मालिक के बेटे ने ही purse लाने को बोला हो। जबकि दूसरे नौकर ने इसे नौकरानी की चोरी समझ लिया हो।

इस तरह शुरू में पाठक सोचेंगे कि नौकरानी चोर है , लेकिन बाद में यह सब बेबुनियाद हो जायेगा।

इसका सबसे अच्छा example Harry Potter में Professor Snape का किरदार है। शुरू में सबको लगता है कि वह एक बुरा character है जबकि अंत में पता चलता है कि वह कितना अच्छा था। Mystery novel में एक तरह की puzzle होती है। जिसे लेखक पढ़ने के साथ -साथ सुलझाने की कोशिश करता है।

5. Cliffhanger – दोस्तो, अगर आपको Mystery novel लिखना है तो Cliffhanger create करना भी सीखना होगा। Cliffhanger का मतलब है चोटी से लटकाना। अगर आपको पहाड़ की चोटी से लटका दिया जाये तो कैसा महसूस करेंगे। आपको एक साथ thrill और suspense महसूस होंगे।

ऐसे ही novel में भी cliffhanger ऐसी situation होती है जहाँ आपको पता नहीं चलता है कि आगे क्या होने वाला है और आप डर या thrill mode में रहते हो।

Example के लिए, मान लीजिये कोई आदमी एक कुर्सी के नीचे bomb रख देता है। और आपका main character बाद में उस कुर्सी पर बैठ जाता है। इससे आप suspense और thrill महसूस करेंगे। आपको लगेगा कि bomb अब फटा कि तब फटा।

लेकिन बाद में आप यह दिखा सकते हैं कि bomb का detonator खराब हो गया था। और आपका पात्र बच कर निकल गया था।

तो ऐसे तनावपूर्ण scenes जरूर लिखें। अन्यथा आपके Mystery novel में जान नहीं आ पायेगी। (Article : Mystery novel कैसे लिखें )

6. Mystery novel के पहले chapter की शुरुआत बेहद रोचक करें। आजकल यह माना जाता है कि पहले पेज पर ही murder हो जाना चाहिए। क्युँकि लोगों में इतना patience नहीं होता कि 7th page तक किसी main incidence का इंतजार करें।

शुरू की lines में ही कोई रोचक घटना दिखायें। इससे आपका novel पाठकों को गले से पकड़ लेगा और वे अंत तक इसे छोड़ नहीं पायेंगे।

7. दोस्तो , आपके Mystery novel के character बेहद convincing लगने चाहियें। न तो वे बहुत ज्यादा शक्तिशाली हों और न बेहद कमजोर। उनमें कुछ खामियाँ और खूबियाँ दोनों होनी चाहिए।

जैसे ऐसा न हो कि आपके हीरो को सारे हथियार भी चलाने आते हों साथ ही कंप्यूटरका भी क्सपर्ट हो, आदि -आदि। कुछ न कुछ खामी जरुरु दिखाएँ। इससे पाठकों को वह अपनी तरह ज्यादा लगेगा। और उनके मन में उस पात्र के लिए सहानुभूति भी रहेगी।

8. सब कुछ end के लिए न बचा कर रखें। बल्कि बीच -बीच में clues भी देते रहें। इससे readers को पढ़ने में मजा आएगा। लेकिन हाँ clues ऐसे न हों कि reader को एकदम पता चल जाये कि कातिल कौन है।

बस end में एक ऐसा climax बतायें जो बेहद रोचक और convincing लगे।

9. अगर आपको mystery novel लिखने हैं तो इससे पहले mystery novels पढ़ें। इससे आप बहुत कुछ अपने -आप ही सीखोगे। James Bond और Agatha Christie के नावेल बेहद अच्छे हैं। उन्हें जरूर पढ़ें।

10. लिखने के बाद अपने novel को revise करें। उसकी सारी कमियों को दूर करें। कुछ लेखक एक महीने के बाद अपने novel को फिर से पढ़ते हैं। इससे उन्हें novel ठीक से समझ आता है। क्युँकि लिखती बार हम saturate हो जाते हैं और हमें loopholes नजर नहीं आते। Post – Mystery novel कैसे लिखें .

11. अपने novel की 3 – 4 बार editing जरूर करें। Grammar की mistakes दूर करें। और ऐसे scenes जो आपको बेशक बहुत प्रिय हों लेकिन बेतुके हों तो उन्हें हटा दें।

तो दोस्तो, इस तरह से आप अपना Mystery novel लिख सकते हो। और फिर Publisher के पास भेज सकते हो।

आजकल आप Amazon KDP पर online भी अपना novel publish कर सकते हो।

समाप्त।

दोस्तो, उम्मीद है कि इन 11 Steps को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि आप अपना Mystery novel कैसे लिखें . अगर आप कभी कुछ लिखें तो हमें जरूर बतायें। धन्यवाद।

1 thought on “Mystery novel कैसे लिखें – 11 आसान steps में”

Leave a Comment