The Necklace by Guy De Maupassant summary in Hindi

Story- The Necklace summary in Hindi

Author: Guy De Maupassant

Mathilde एक बहुत सुन्दर युवती थी। लेकिन उसे हमेशा लगता था कि वह गल्त घर में पैदा हो गयी है। और उसे एक अमीर घर में पैदा होना चाहिए था। उसकी शादी भी एक middle class युवक से हुई थी।

Mathilde को अपनी गरीबी बोझ लगती थी। वह सारा दिन यही सोचती रहती कि काश वह भी अमीर होती। और उसके पास बड़ा सा bungalow होता।

वहीं दूसरी ओर उसका पति अपने हालातों से खुश और संतुष्ट था। वह Mathilde के बनाये खाने की तारीफ करता था। और ईश्वर ने जितना दिया था उसके लिए आभार व्यक्त करता था।

लेकिन Mathilde सोचती थी कि काश वे भी अमीर लोगों की तरह चीनी मिटटी के महंगे बर्तनो में खाना खाते, पार्टियों में जाते, विदेश यात्रायें करते।

Mathilde के पास महँगे वस्त्र और गहने भी नहीं थे। और वह हमेशा उन्हें पाने की सोचती रहती।

Mathilde की Madame Forestier नाम की एक अमीर दोस्त थी। Mathilde का पति अक्सर कहता कि अपनी दोस्त से मिलने जाया करे। इससे उसका mood अच्छा होगा। लेकिन वह कहती कि वहाँ जाकर उसे और बुरा लगता है ओर उसमें सिर्फ हीन भावना भर जाती है। इसलिए वह अपनी दोस्त से ज्यादा मिलने नहीं जाती थी।

**

एक दिन Mathilde का पति घर आता है और उसे बताता है कि Ministry की तरफ से एक पार्टी रखी गयी है।
और उन दोनों को भी invite किया गया है। यह सुनकर Mathilde की आँखों में आँसू आ जाते हैं। वह कहती है कि उसके पास तो ढंग के कपडे भी नहीं हैं। वह क्या पार्टी में जाएगी।

यह देखकर उसका पति पूछता है कि उसकी ड्रेस कितने तक की आ जाएगी। वह कहती है कि 400 Franc में एक अच्छी ड्रेस आएगी। पति कहता है कि वह पैसे का इंतजाम कर लेगा। अगले दिन वह उसे पैसे दे देता है। फिर Mathilde अपने लिए एक अच्छी ड्रेस खरीद लेती है।

Wuthering Heights novel summary in Hindi

**
लेकिन पार्टी वाले दिन Mathilde फिर से अजीब सा बर्ताव करने लगती है। पति के पूछने पर वह कहती है कि उसके पास गहने ही नहीं हैं। वह पार्टी में कैसे जाएगी। उसका पति कहता है कि कुछ फूल लगा ले। लेकिन Mathilde इसके लिए मना कर देती है।

फिर उसका पति कहता है कि अपनी अमीर दोस्त के यहाँ जाकर उससे गहने उधार माँग ले। Mathilde इसके लिए राजी हो जाती है। वह अपनी दोस्त के यहाँ जाती है और उससे एक diamond का necklace उधार माँग लेती है। उसकी दोस्त ख़ुशी से उसे necklace दे देती है।

**

The Necklace – Hindi summary

Mathilde अपने पति के साथ पार्टी में पहुँचती है। सारी party में वह सबसे खूबसूरत महिला थी। सब लोग उसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे। Mathilde को इतनी ख़ुशी life में कभी नहीं मिली थी। वह जी भर कर पार्टी enjoy करती है।

करीब 4 बजे Mathilde एक कमरे में जाती है और अपने सोते पति को जगाती है। पार्टी खत्म हो चुकी थी। उसका पति ठण्ड से बचने के लिए उसे शाल ओढ़ा देता है। फिर वे दोनों बाहर जाकर एक cab लेकर घर की तरफ चल देते हैं।

घर पहुंचकर Mathilde जब अपनी शाल हटाती है तो स्तब्ध रह जाती है। उसके गले में necklace नहीं था।

उसके पति को भी shock लग जाता है। वह फिर से उसी रास्ते से बाहर जाता है और necklace ढूँढने लगता है।
आधी रात को जब वह वापस घर आता है तो अपनी पत्नी को बताता है कि उसे necklace नहीं मिला।

दोनों पति -पत्नी काफी दुखी हो जाते हैं। अगले दिन पति Mathilde से कहता है कि अपनी दोस्त को पत्र लिखे
और बोले कि necklace का हुक टूट गया है। और वे उसे ठीक करवाने के बाद लौटा देंगे। Mathilde ऐसा ही करती है।

**

करीब एक हफ्ते तक पति – पत्नी necklace की खोज करते हैं। लेकिन उन्हें वह कहीं नहीं मिलता।

एक दिन वे बहुत से jewelers की शॉप में जाते हैं। एक जगह उन्हें ठीक वैसा ही necklace दिखता है। वे सोचते हैं कि उस necklace को खरीदकर Mathilde की दोस्त को दे देंगे। वे उसकी कीमत पूछते हैं। Jeweler कहता है कि वह necklace 40, 000 Franc का है।

इसके बाद Mathilde का पति जहाँ से हो सके, जैसे -तैसे पैसे इक्कठे करता है , यहाँ तक कि घर को भी गिरबी रख देता है। फिर वह necklace खरीद लेता है। बाद में दोनों जाकर Mathilde की दोस्त को necklace वापस दे देते हैं।

**

लेकिन necklace खरीदने के चककर में Mathilde और उसका पति बेहद गरीब हो जाते हैं। वे एक छोटे से घर में रहने लगते हैं। वे अपने सारे खर्चे कम कर देते हैं। और तंगहाली में गुजर – बसर करने लगते हैं।

Mathilde घर में सिलाई -कढ़ाई का काम करने लगती है। और उसका पति तीन -तीन jobs करने लगता है। दस साल तक वे खूब मेहनत – मशक्कत करते हैं। आखिरकार वे अपना सारा कर्जा उतार देते हैं।

लेकिन अब तक Mathilde की सारी खूबसूरती जा चुकी थी। इतनी गरीबी और मेहनत ने उसे समय से पहले ही वृद्ध कर दिया था।

**

The Necklace – summary in Hindi


एक दिन Mathilde शाम को घूमने जा रही थी। एक जगह उसे अपनी दोस्त Madame Forester दिख गयी। उसके पास जाकर Mathilde उसे hello बोलती है। लेकिन वह उसे पहचान ही नहीं पाती। Mathilde जब अपना नाम बताती है तो उसकी दोस्त हैरान हो जाती है।

वह पूछती है कि वह इतनी कैसे बदल गयी ! और उसकी ऐसी हालत कैसे हो गयी ?

एक बेंच पर बैठकर Mathilde अपनी दोस्त को सब कुछ बताने लगती है। वह बताती है, कैसे दस साल पहले उनसे उसका कीमती necklace खो गया था। और उसे लौटाने के चककर में वे कैसे गरीब हो गए थे।

सारी कहानी सुनने के बाद Madam Forester दुःख से अपना माथा पीट लेती है। वह Mathilde से कहती है कि वह necklace तो नकली diamonds का था !!!

समाप्त।

दोस्तो irony से भरी यह कहानी – The Necklace summary in Hindi आपको कैसी लगी नीचे comment करके बतायें। धन्यवाद।

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

by Robert Kiyosaki

7 thoughts on “The Necklace by Guy De Maupassant summary in Hindi”

  1. Irony of the story is that necklace which was given to Matilda was not a real diamond.
    But she gave her real necklace made with real diamond….

    Reply
  2. Matilda and her husband are really very honest and dedicated to their work. Matilda who thinks about that life is not achieved but in her bad time they both are stand there for each other and that’s the pure relationship shows us in this chapter that if someone is stand for us in our bad time then the durations of bad time is remained so less as compaired to before. From this chapter we have to learn that if we help each other in their life’s worst time then we can reduce their stress and their problem should be solve easily.

    Reply

Leave a Comment