What is 5G ? – पूरी जानकारी आसान भाषा में

  • What is 5g ? (5G क्या है ?)
  • How is 5G better than 4G ?
  • Do you need new Phone ?
What is 5G
(What is 5G)

5G क्या है – सारी जानकारी आसान भाषा में :

दोस्तो, भारत में 5G के आने की सुगबुगाहट आपने सुन ही ली होगी।

Airtel के हैदराबाद में demo trial से इसके बारे में निश्चित हो चुका है कि सच में अब India में भी
बहुत जल्दी 5G mobile network शुरू हो जायेगा।

दुनिया के 35 + developed देश तो 2019 से ही 5G internet service का आनंद उठा रहे हैं।

5G technology के आ जाने से सभी sectors को फायदा होगा जैसे – medical, agriculture, economy,
education आदि।

आइये 5G के different aspects के बारे में आसान भाषा में समझते हैं।

What is 5G ( 5G क्या है ? )

5G वास्तव में 5th generation का mobile network है। इस से पहले भी चार generation आ चुकी हैं,
जैसे – 1G, 2G, 3G, और 4G । लेकिन उनकी speed बहुत ज्यादा कम थी। इनका comparison नीचे दिया
गया है।

4G के मुकाबले 5G की speed दस गुना ज्यादा होगी।

Benefits of 5G over 4G (5G के फायदे)

1. Multiple Operations

5G इतना advanced है कि आप इस से कोई भी मशीन, उपकरण
(TV, Fridge, AC, Lights आदि ) कहीं से भी on या off कर सकते हो।

यहाँ तक कि आप कार भी इस से drive कर सकते हो।

मान लीजिये आप घर की lights या AC आदि बंद करना भूल गए हों,

और कहीं बाहर चले गए हों। तो सिर्फ अपने mobile से उस जगह से ही आप उन्हें बंद
कर पाओगे।

2. Speed


5G की speed GBPS में होगी। मतलब 1 सेकंड में आप GBs का डाटा
download कर पाओगे।

कोई भी Webseries, film या pubG आदि जैसी games, seconds में download हो
जायेंगी।

पहले तो इन सबके लिए घंटों wait करना पड़ता था।

4G की speed सिर्फ 100 MBPS होती है। जबकि 5G की 1Gbps है।

3. Ultra low Latency

Latency का मतलब है signal भेजने और उसे receive करने के दौरान होने वाला time lapse
या देरी।

जैसे जब आप video chat करते हो, तो आपकी voice सुनने वाले को थोड़ी देर बाद सुनायी देती है।
और वह clear भी नहीं होती।

ऐसे ही कई बार multi – user games खलते टाइम भी lag हो जाता है।
जैसे pubG खेलते समय कुछ players को हर चीज जल्दी दिख जाती है और कुछ को देर से।

कितनी बार हम देखते हैं कुछ Apps इस वजह से hang भी हो जाते हैं।

अगर आप ज्यादा windows खोलते हो तो भी speed कम हो जाती है।

लेकिन 5G में Ultra Low Latency होगी।

इस वजह से ऊपर दी गयी सब problems solve हो जाएँगी ।

किसी भी website को खुलने में देरी नहीं होगी।
हर चीज आप तक instant पहुंचेगी। Video chat में भी, जैसे ही आप बोलोगे वैसे ही दूसरे को
clear सुनायी पड़ेगा।

और overall user experience भी best quality का हो जायेगा।

4. Massive network capacity

Companies में जहाँ बहुत से लोग एक साथ एक project में काम करते हैं,
उन्हें भी आसानी हो जाएगी।

हर देश के लोग एक साथ एक ही time पर हर data देख -सुन और पढ़ पाएँगे।

और बहुत से लोग एक साथ network से जुड़ पाएँगे। Post – 5G kya hai

5. Increased availability

5G की range भी काफी जायदा होगी। इसलिए आप कभी भी यह नहीं बोलोगे कि इस कमरे में net
नहीं आ रहा है। क्युँकि हर जगह आपको internet मिलेगा।

ऐसे ही पहाड़ी या दुर्गम इलाकों में भी आसानी से internet मिलेगा।

Differences between 5G, 4G, 3G, 2G and 1G

दोस्तो different generations के network ( 5G, 4G, 3G, 2G या 1G ) में speed का ही
मुख्य अंतर है।

आइये एक -एक करके सबके बारे में जानते हैं :

First generation – 1G (1980)

इस से केवल फ़ोन कॉल (voice call) ही किया जा सकता था। इस पर internet नहीं चलता था।

यह Analog voice signal का use करता था।
Technology थी – AMPS और TACS

Second generation – 2G (1990 )

इस network से भी सिर्फ फ़ोन किया जा सकता था। लेकिन यह Digital Voice Signal use करता था।

इसकी Technology थी – CDMA (Code Division Multiple Access)

इस से भी internet नहीं चलाया जा सकता था। और आपको cyber – cafe जाना पड़ता था।
या घर में कंप्यूटर पर ही internet चलता था।

Smartphone आने से पहले जो phone आप use करते थे वे 3G पर ही चलते थे।

Third generation – 3G (2000)

पहली बार 3G की वजह से ही mobile फ़ोन पर internet चला था।
जिसके लिए android फ़ोन का इस्तेमाल होने लगा था।

Fourth generation – 4G (2010 )

4G के आने से क्रांति आ गयी थी। Internet की speed 3G के मुकाबले 20 गुना हो गयी थी।

और आपको 100 MBPS की speed से net मिलने लगा। लेकिन इसमें अभी भी
lag और latency की problem है।

ये Wimax technology पर based हैं।

4G को दो चरणों में विकसित किया गया है – LTE और VOLTE

LTE (Long term evolution ) – 4G में धीरे -धीरे सुधार किया गया था। धीरे -धीरे speed बढ़ायी गयी थी
और 100 MBPS तक लाया गया था।
इसलिए इसे long term evolution का नाम दिया गया था।

लेकिन internet के लिए optical cable का use किया जाता था। जबकि voice के लिए
radio frequency का use किया जाता था। जिस से आवाज साफ़ नहीं सुनायी देती थी।

और traffic jam भी लग जाता था, इसलिए user का फ़ोन जल्दी नहीं लग पाता था।
और बहुत बार try करना पड़ता था।

VOLTE (Voice Over Long Term Evolution) – 4G की VOLTE टेक्नोलॉजी से LTE की problem को
solve कर दिया गया।

जिस optical cable से internet travel करता था, उसी से phone call को भी भेजा जाने
लगा।

इस से call जल्दी भी लगती है और voice साफ़ भी सुनायी देती है।

अभी आपके फ़ोन में VOLTE दिखता होगा – इसका मतलब है आपका phone call और internet दोनों ही
optical cable से travel कर रहे होंगे।

4G चाहे LTE हो या VOLTE, maximum speed 100 MBPS ही दे पाता है।

लेकिन अब 5G के आ जाने से speed बढ़कर 7 GBPS तक हो जाएगी।

5G के बारे में और detail ऊपर बता ही चुके हैं।

5G कैसे काम करता है

5G OFDM (Orthogonal frequency-division multiplexing) तकनीक पर आधारित है।

इसमें एक digital signal को बहुत से चैनल से भेजा जाता है। इस से interference नहीं होता
और speed बहुत बढ़ जाती है।

इसके अलाबा ये broad bandwith की technology जिसे mmWaves कहते हैं, को भी इस्तेमाल करता है।

इसकी frequency gigahertz (GHz) तक होती है। जो अब तक की सबसे ज्यादा है।

Do you need new phone for 5G (क्या 5G चलाने के लिए नया फोन चाहिए ?)

जी हाँ दोस्तो।

5G के इस्तेमाल के लिए आपको नया smartphone चाहिए होगा, जो 5G technology से compatible हो।

आपको ऐसा फ़ोन चाहिए होगा जिसमे snapdragon X55 या snapdragon X60 का processor लगा हो।

यह processor ही gigahertz की frequency को process कर पायेगा। जो 4G phones के processors के
वश के बाहर है ।

दोस्तो , अगर आप नया 5G Mobile Phone लेने की सोच रहे हैं तो यहाँ CLICK करके Amazon से किसी भी कंपनी का 5G फ़ोन मँगवा सकते हैं। आपको discount भी मिलेगा।

Article पढ़ने के लिए धन्यवाद। (Article – 5G kya hai )

अगर कोई question हो तो नीचे comment करके पूछ लें। कृपया इस article को share कर दें।

Thank you.

Note : दोस्तो, अगर Elon Musk का Starlink आ गया तो 5G तो खत्म होगा ही, साथ में Airtel , Jio और Vi आदि telecos भी बंद हो सकती हैं। इसके बारे में और पढ़िए, इस आर्टिकल में : Starlink क्या है – Elon Musk का internet revolution

Leave a Comment