Biography of Shahrukh Khan – King of Bollywood in Hindi

Biography of Shahrukh Khan in HindiShahrukh Khan का जीवन परिचय

Introduction : शाहरुख़ खान बॉलीवुड के विख्यात Actor व् Producer हैं। बहुत सी Super -Hit films देने की वजह से उन्हें King Khan भी कहा जाता है।

अब तक वे 80 से भी ज्यादा Films कर चुके हैं। उन्हें 14 Filmfare awards मिले चुके हैं। तथा भारत सरकार की तरफ से उन्हें पदम् श्री से भी नवाजा गया है।

Fans की संख्या और income के लिहाज से उन्हें पुरे World में एक बेहद सफल Film Star माना जाता है।

लेकिन यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्होंने काफी कष्ट भी झेले हैं। आइये उनकी Biography पढ़ते हैं और उनकी सारी Life की एक झलक देखने की कोशिश करते हैं।

Biography of Shahrukh Khan in Hindi
Shahrukh Khan with Family (Source: Google Images)

Birth of Shahrukh Khan

शाहरुख़ खान का जन्म नई दिल्ली में 2 नवंबर 1965 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।


उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान था। वे पेशावर के रहने वाले थे। उन्होंने भारत के स्वंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया था।


उन्होंने अब्दुल गफ्फार खान के नेतृत्व में “खुदाई खिदमतगार” नामक अभियान चलाया था। भारत के विभाजन के बाद 1948 में मीर नई दिल्ली चले गए। खान का पैतृक परिवार अभी भी पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के शाह वली कताल क्षेत्र में रहता है।

शाहरुख़ खान की माँ का नाम लतीफ फातिमा है। वे एक वरिष्ठ सरकारी इंजीनियर इफ्तिखार अहमद की बेटी थीं। शाहरुख़ के माता-पिता की शादी 1959 में हुई थी।

.

Childhood of Shahrukh Khan

शाहरुख़ के बचपन के 5 साल Manglore में उनके नाना के यहाँ बीते थे।

इसके बाद शाहरुख खान अपने parents के पास दिल्ली आ गए। उनका परिवार उस समय राजेंद्र नगर में एक किराये के मकान में रहता था । उनके पिता एक Restaurant चलाते थे।

खान को St Columbus स्कूल में admission दिलवाया गया। वे पढ़ने में बहुत मेधावी थे। साथ ही हॉकी और फुटबॉल जैसे खेलों के अच्छे player थे। उन्हें school का सर्वोच्च पुरस्कार Sword Of Honor भी दिया गया था।

शुरुआत में शाहरुख़ Sports में ही करियर बनाना चाहते थे, लेकिन एक बार कंधे में चोट लगने के कारण उन्हें अपना इरादा बदलना पड़ा।

इसके बाद उन्होंने Plays में भाग लेना शुरू किया और बॉलीवुड अभिनेताओं की Mimicry के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली। उनके Favorite actors दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और मुमताज़ थे।

College Education of Shahrukh Khan

School के बाद शाहरुख़ खान को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध Hansraj College में admission मिल गया। उन्होंने B.A Economics course में दाखिला लिया था।

वहाँ भी उन्होंने ज्यादातर समय Theatre और Acting को ही दिया। उन्होंने बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स भी किया।

Hansraj College से BA करने के बाद, उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में Mass Communication में Masters के लिए admission ले लिया। लेकिन बाद में उन्हें Masters बीच में ही छोड़ना पड़ा।

सन 1981 में शाहरुख़ के पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई। इसके बाद 1991 में उनकी माँ की भी Diabetes के कारण मृत्यु हो गयी। Article – Biography of Shahrukh Khan in Hindi.

अपने माता-पिता की मृत्यु से उनकी बड़ी बहन, शहनाज़ लालारुख बेहद Depress हो गईं। उस समय शाहरुख़ ने ही उन्हें संभाला। वे आज भी उनके साथ मुम्बई में रहती हैं।

Acting Career of Shahrukh Khan

शाहरुख़ खान के एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी के फौजी सीरियल से हुई थी। उसके बाद उन्होंने अज़ीज़ मिर्जा के Circus में भी काम किया।

माँ की मौत के बाद शाहरुख 1991 में मुंबई आ गए। और उन्हें 4 फिल्मों के लिए sign किया गया ।
शाहरुख़ की पहली फिल्म दीवाना (1992 ) आई। जो सुपरहिट रही और उसने लोगों को शाहरुख़ का दीवाना बना दिया।

इसके बाद उसी साल Chamatkar, Raju Ban Gaya Gentleman और Dil Aashna hai आई । ये सभी फिल्में हिट रहीं। और Shahrukh Khan बॉलीवुड के बेताज बादशाह बन गए।

इसके बाद उन्होंने कभी मुड़ कर पीछे नहीं देखा। और अब तक उन्हें 14 Filmfare award मिल चुके हैं।

उनकी सभी फिल्मों के नाम आप यहाँ चेक कर सकते हैं।

.

Marriage and Spouse of Shahrukh Khan

Biography of Shahrukh Khan in Hindi

शाहरुख खान की wife का नाम गौरी खान हैं। गौरी भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज में History की स्टूडेंट थी। वे हिन्दू हैं तथा एक पंजाबी परिवार से सम्बन्ध रखती हैं।

कॉलेज के दिनों से ही शाहरुख़ और गौरी एक दूसरे से प्यार करते थे। आठ साल की रोमांटिक रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली।

गौरी अब एक Interior Designer हैं तथा Bollywood की कई celebrities के घर की इंटीरियर डिजाइनिंग कर चुकी हैं। साथ ही वे शाहरुख़ के साथ Red Chilies में Producer रह चुकी हैं। तथा कई फिल्में produce की हैं।

जिनमे – मैं हूँ न , Chennai Express , Happy New Year, Raw-One , दिलवाले आदि प्रमुख हैं।

Children of Shahrukh Khan

शाहरुख़ और गौरी खान के तीन बच्चे हैं। उनका सबसे बड़े बेटे का नाम आर्यन है। वे California में USC School of Cinematic आर्ट्स नामक संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं। वे writer और director बनना चाहते हैं।

शाहरुख़ खान की बेटी का नाम सुहाना खान है। वे NYU’s Tisch School of the आर्ट्स से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने Zero फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था।

शाहरुख़ खान के तीसरे बच्चे का नाम Abraham Khan है। Abraham surrogacy के जरिये पैदा हुआ था।

शाहरुख़ खान इस्लाम में विश्वास करते हैं, लेकिन अपनी पत्नी के धर्म को भी उतना ही महत्व देते हैं। उनके बच्चे भी दोनों धर्मों का पालन करते हैं। उनके घर “Mannat” पर कुरान तथा हिंदू देवताओं की मूर्तियाँ रखी हुई हैं (Post-Biography of Shahrukh Khan in Hindi)।

समाप्त।

तो दोस्तो, यह थी बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख़ खान की बायोग्राफी (Biography of Shahrukh Khan in Hindi)। उम्मीद है आपको उनके जीवन से काफी प्रेरणा मिली होगी। पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

Read More:

.

Leave a Comment