Blog कैसे शुरू करें – Regional language Blog

Blog kaise shuru karen – Regional language Blog का scope :

बहुत सारे लोग इसी उधेड़बुन में रहते हैं कि क्या regional language (Local language ) में ब्लॉग लिखना चाहिए ? क्या ऐसे Blog का scope है ?

तो इस पोस्ट में हम Pointwise यही discuss करेंगे।

1) बहुत से लोग मानते हैं कि अगर English language में Blog लिखेंगे तो सारी दुनिया के लोग ( International Traffic ) उनके ब्लॉग पर आ सकते हैं।

USA, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया आदि की traffic से AdSense में CPC भी ज्यादा मिलता है।

यही सोचकर वे English में Blog शुरू कर देते हैं।

लेकिन इसमें problem यह है कि उसी समय 200 देशों के Bloggers भी English में लिखते हैं। और same Topics पर। और इससे आपका Blogging competition बेहद बढ़ जाता है। ऐसे में आप Google के पहले page में रैंक कर ही नहीं पाते।

जब आपकी पोस्ट पहले पेज में नहीं आएगी तो इंटरनेशनल क्या India के लोग भी आपकी पोस्ट नहीं पढेंगे। क्युँकि उन्हें आपकी पोस्ट पहले पेज पर दिखेगी ही नहीं। और कोई Google के दूसरे पेज पर जाता ही नहीं है। क्या आप कभी गए हो ?

जब कोई आपकी पोस्ट नहीं पढ़ेगा तो आपकी कोई income भी नहीं होगी। यही कारण है कि 95 % Blog जल्दी fail हो जाते हैं।

2) दूसरा प्रश्न मन में आता है कि क्या हिंदी का ब्लॉग better नहीं है ?

तो दोस्तो, बहुत से हिंदी ब्लॉगर भी fail हो जाते हैं। India की पापुलेशन भी तो 140 करोड़ है। यहाँ भी competition कम नहीं है। अगर आप अच्छे Hindi Writer हैं तो जरूर हिंदी में शुरू करें।

3) लेकिन अगर आपका Blog fail हो चुका है या आप एकदम beginner हैं, तो आप regional language में Blog लगा सकते हैं। आपको competition बहुत कम मिलेगा और आप आसानी से पहले Page में आ पाओगे।

इससे अगर आप महीने में 10 हजार भी कमाओगे तो बहुत है।

4) अगला प्रश्न आता है – कौन सी Regional Language में ब्लॉग लगायें :

तो दोस्तो, AdSense केवल 10 Regional Language में ही Blog को approve करता है। और उन पर Ads देता है। तो आप भी इन्ही Indian languages पर Blog लगायें :

बंगाली, गुजरती, हिंदी, कन्नड़, तेलगु, तमिल, पंजाबी, मराठी, मलयालम और उर्दू ।

इन languages में अगर आप अच्छा लिखेंगे तो आपको बहुत कम competition मिलेगा और आप आसानी से Google के पहले पेज पर आ जाओगे।

आपकी income भी होगी और आपका Blog सफल हो जायेगा (Post- Regional Blog kaise shuru karen)।

5) क्या Regional Language Blog से पैसे बनेंगे ?

दोस्तो, अगर आप पंजाब, महराष्ट्र , कर्नाटक अदि की जनसँख्या देखें तो वो करोड़ों में है।

अगर आपके ब्लॉग में महीने में एक लाख लोग भी आते हैं तो भी आप 80 – 90 हजार आसानी से कमा सकते हो।

बशर्ते कि आपकी पोस्ट Google के पहले पेज पर हो।

*

6) आगे की strategy

पहला ब्लॉग सफल हो जाने के बाद आप दूसरा Blog इंग्लिश या हिंदी में शुरू कर सकते हो। क्युँकि पहले ब्लॉग से जो Income हो रही होगी उससे आप Writers hire कर सकते हो। जो आपके लिए इंग्लिश या हिंदी में articles लिख सकते हैं। (Regional language Blog kaise shuru karen ).

7) Regional language में ब्लॉग कैसे शुरू करें ?

तो दोस्तो, Regional language में ब्लॉग शुरू करने भी वही steps हैं जो हिंदी या इंग्लिश ब्लॉग के लिए हैं।
इसकी complete जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। आप इसे जरूर पढें – ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे हिंदी में – 11 आसान स्टेप्स

8) Blog Traffic कैसे लायें ?

आप Facebook और Twitter पर account बना लें। वहां friends जोड़ें। और अलग -अलग groups भी join कर लें। इसके बाद अपनी हर post को वहाँ शेयर करें।

लेकिन Spam न करें। बल्कि Readers के लिए value देने वाली पोस्ट बना कर ही share करें।

शुरू में 2 या 3 social media पर ही काम करें। इससे ज्यादा आपके लिए संभालना मुश्किल हो जायेगा। और आप मानसिक रूप से परेशान हो जायेंगे।

इसलिए बिना दूसरों से compare किये, आराम से blogging कीजिये। आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

Order New 5G Mobile online from Amazon :

Conclusion :

तो दोस्तो, अगर आपका कोई Blog पहले fail हो गया हो या आप Traffic के लिए struggle कर रहे हों , तो आप Regional language में blogging शुरू कर सकते हैं।

Competition कम होने के कारण Regional language Blog में आपकी सफलता के chances बहुत ज्यादा हैं।

इसके अलावा आपके मन में कोई भी query हो तो comment करके पूछ लें। धन्यवाद।

Read More:

Leave a Comment