What is Clubhouse App – क्यूँ दुनिया इसे लेने के लिए पागल हुई पड़ी है ?

  • Clubhouse App क्या है ?
  • Clubhouse App and Elon Musk
  • आपको Clubhouse App कैसे मिलेगी ?
What is Clubhouse App
(What is Clubhouse App ?)

What is Clubhouse App – (Clubhouse App क्या है?)

दोस्तो, इतना तो आप जानते ही हैं कि twitter – words के लिए जाना जाता है। Instagram – photos के लिए और
Facebook – faces के लिए।

ठीक इसी तरह एक नयी App आ चुकी है – Clubhouse App , जो audio या voice के लिए जानी जा रही है।

आते ही इसने तहलका मचा दिया है।

और आने वाले दिनों में हो सकता है यह Facebook या Twitter जितनी ही popular हो जाये।

Main features of Clubhouse App

आइये जानते हैं Clubhouse App की कुछ खास बातें :

1. दोस्तों से बात-चीत :

Clubhouse, Facebook की तरह ही है, लेकिन जहाँ Facebook में दूसरों से interact करने के लिए आपको type करने की जरुरत पड़ती है। वहीं Clubhouse में आप सीधे लोगों से बात कर सकते हो।

आपको कुछ भी type करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

मान लीजिये आपने login किया और बोल कर पूछा – हैलो , कोई है।

अगर आपका कोई friend उस समय online होगा तो वो बोल सकता है – हाँ भाई, बोल।

ऐसे ही जितने भी friends उस time online होंगे, वे सब एक दूसरे से बात कर पायेंगे ।

यह conference call या meeting App जैसे Zoom, MS team, Google meet आदि से बहुत अलग है।

इसमें आपको किसी को भी add नहीं करना पड़ेगा। न किसी से time लेना पड़ेगा कि वह कब free है।

इसमें जो कोई भी online दिखेगा आप उस से बात शुरू कर सकते हो।

फिर चाहे वह सुबह के 6 बजे हो या रात के 2 बजे।

ऐसे ही मान लीजिये अगर आप किचन में खाना बना रहे हैं तो किसी को भी बता सकते हैं
की आप क्या बना रहे हो।

या किसी dish की recipe पूछ सकते हो। मतलब आप कुछ भी casual या formal

तरीके से बातचीत कर सकते हो।

इस से आपको कुछ भी type करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जिसमे time भी waste होता है
और व्यक्ति सही से express भी नहीं कर पाता।

Spelling mistakes का भी झंझट खत्म।

सोचिए जो भी online होगा वो आपसे बात कर ही लेगा।

फ़ोन कॉल में तो आपको कॉल लगानी पड़ती है। और पता नहीं कौन सा friend कब available हो।

लेकिन इस App में जो भी online होगा वो बात कर ही लेगा।

इसके साथ आप पहले से ही चल रही दूसरों की बात-चीत को सुन सकते हो या उसमें शामिल हो सकते हो।

2. Invite only App

दोस्तो, यह App केवल invite only App है।

फेसबुक आदि में तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करके profile बना लेते हो।
लेकिन इस App में जब तक कोई आपको invite नहीं करेगा, तो आप इसे join नहीं कर सकते हैं।

इस तरह troll और strangers आपके ग्रुप में आ ही नहीं सकते।

और आपका user experience बहुत अच्छा रहेगा।

3. Different clubs in Clubhouse App

Clubhouse App में बहुत types के clubs हैं। कुछ examples हैं – Startup Club, Leadership,
Music & Films, Digital Marketing, Health, Self Help, Literature, Metaphysics club, The True Love Society, My Dating आदि।

आप अपने मनपसंद clubs join कर सकते हो और like minded लोगों से बात-चीत कर सकते हो।
नए friends बना सकते हो।

4. Online business opportunities

मान लीजिये आपने startup क्लब join किया और वहाँ नील पटेल भी लोगों से बात कर रहे हैं
तो आप भी उनसे अपने business से related query पूछ सकते हो।

ऐसे ही unlimited possibilities हो सकती हैं।

काफी अच्छे entrepreneurs से भी आप जुड़ सकते हो।

5. Celebrities से direct बात-चीत

Clubhouse App पर बहुत सी celebrities पहले ही जुड़ चुकी हैं।

आप भी उनके club से जुड़कर उनसे बात-चीत कर पाओगे।

कुछ celebrities खुद अपने talk – show भी अपने हिसाब से organize कर रहे हैं।

टीवी पर ऐसा करना उनके लिए possible नहीं है। यहाँ सारा control उनके पास होगा।

किसी फिल्म प्रोडूसर या डायरेक्टर से आप अपने talent के बारे में भी बात कर सकते हो
और फिल्मों में काम पा सकते हो।

Founder of Clubhouse App (किसने बनाया है ?)

Clubhouse App को Paul Davison और Rohan Seth ने मिलकर बनाया है।
उनकी कंपनी का नाम Alpha Exploration Co. है।

इसे अप्रैल 2020 में launch किया गया था। अभी यह iOS पर चल रही है। लेकिन जल्दी ही यह android के
लिए भी available हो जाएगी।

शुरू में यह App इतनी popular नहीं थी लेकिन January 2021 में Philipp Klöckner and Philipp Gloeckler नामके दो podcasters ने कुछ जर्मन पत्रकारों, politicians और celebs को इस App को join करने का invitation भेजा।

इन influencers के जुड़ते ही Clubhouse जर्मनी में बहुत ज्यादा popular App हो गयी।

और फिर दुनिया के सब देशों को इसके बारे में पाता चल गया।

Elon Musk connection with Clubhouse App

February 2021 में Elon Musk ने इस App के Good time club में एक इंटरव्यू दिया।

जिसमें उन्होंने अपने Mars Mission , Neuralink और Starlink के बारे में बताया था।

जैसे ही यह इंटरव्यू मीडिया में आया, पूरी दुनिया में Clubhouse App की popularity
जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी।

लाखों -करोड़ों downloads हुए और invites भेजे जाने लगे।

Elon Musk तो जिस भी चीज को छू लेते हैं, सोना बन जाती है।

ऐसे ही उनकी एक tweet ने Signal App को popular कर दिया था।

How can you get Clubhouse App (आप इस App को
कैसे ले सकते हो?)

दोस्तो, अभी इस App की beta service ही चल रही है।

अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो Clubhouse App के home पर जायें .

Download करके register और login करें। लेकिन इतना कर लेने से आप उसे
इस्तेमाल नहीं कर पाओगे।

देखें अगर आपका कोई दोस्त उसमें पहले से है, तो उसे कहें कि आपको invite भेजे।

लेकिन एक आदमी एक से तीन invite ही भेज पायेगा।

Join हो जाने पर Clubhouse App इस्तेमाल करें और एंजोये करने के साथ -साथ
सभी फायदों का लाभ उठायें।

दोस्तो, उम्मीद है article पसंद आया होगा।

Please share और comment करें।

धन्यवाद।

(Tag: What is Clubhouse App)

Leave a Comment