Google AdSense क्या है और Blog पर कैसे इस्तेमाल करें

Title – Google AdSense क्या है और Blog पर कैसे इस्तेमाल करें (AdSense kya hai)

दोस्तो , आप जब भी कोई Blog पढ़ते हैं तो आपने देखा होगा कि बीच -बीच में Advertisements (Ads ) भी दिखाई देती है। ये Ads ही blogs की कमाई का मुख्य जरिया होते हैं।

मेरे Blog पर भी आपको Ads दिखाई दे रहे होंगे।

तो यह Ads कहाँ से आते हैं ? इसका उत्तर है – Google के AdSense नाम के प्रोग्राम से।

आप Google AdSense पर जाकर Account बनाते हैं। और पूरी process कर लेने के बाद आप अपने Blog पर Ads दिखा सकते हैं। आगे आप इस पूरी process के steps पढ़ेंगे। लेकिन पहले income methods के बारे में पढ़ लेते हैं।

Google AdSense से कमाई कैसे होती है ?

दोस्तो, AdSense Account बना लेने के बाद आपके Blog पर अपनेआप Ads आने लगती हैं।

और AdSense से आपकी income होने लगाती हैं। यह income दो तरीके से होती है :

1. Impressions : जब लोग आपके Blog को visit करते हैं तो उन्हें Ads दिखती हैं। सिर्फ Ads देखने के लिए भी AdSense आपको pay करेगा। इसे ही pay per impression कहते हैं।

आमतौर पर अगर आपकी Ads पर 1000 views आते हैं तो आपको 1 डॉलर मिलता है। लेकिन Niche के हिसाब से यह Rate vary भी कर जाता है।

2. Clicks : अगर लोग Ads देखने के साथ -साथ ही उन पर click भी कर देते हैं तो आपको और ज्यादा income होती है।

इसे pay per click भी कहते हैं।

इसकी calculation का कुछ फार्मूला भी है : सबसे पहले आपको देखना होगा कि आपकी Ads का CPC
कितना है।

CPC का मतलब है cost per click । यानि उस Ad पर क्लिक करने पर आपको कितना पैसा मिलेगा।

मान लीजिये किसी Ad का CPC = 0. 5 है और उसे 100 लोगों ने click किया तो आपकी कमाई होगी :

Income = CPC X Number of Clicks (0.5X100 = 50.0 Dollars ) .

तो इस तरह AdSense दो तरीकों से आपको पैसे देता है।

लेकिन दोस्तो, आप कभी भी अपनी Ads खुद click न करें । और न ही अपने दोस्तों और family member आदि को ऐसा करने के लिए बोलें। इससे AdSense आपके Blog पर Ad Limit लगा देगा। यानि कुछ समय के लिए Ads दिखाना बंद कर देगा।

अगर आप अपनी गलती सुधार लेते हैं तो यह Limit हटा दी जाती है। लेकिन आप फिर भी नहीं मानते तो आपका AdSense Account हमेशा के लिए Block ही कर दिया जाता है Article – AdSense kya hai .

AdSense Account कैसे बनाते हैं और Blog पर Ads कैसे आती हैं :

AdSense Account बनाने से लेकर Blog पर Ads दिखाने की प्रोसेस के सारे steps इस प्रकार से हैं :

1. सबसे पहले तो आपको Blog शुरू करना होगा। और उस पर लभभग 30 अच्छी posts लिखें।

हड़बड़ी में बेकार posts न डालें। इससे readers आपके Blog को छोड़ कर ही भाग जायेंगे और आपको कोई कमाई नहीं होगी।

सिर्फ अच्छा और valuable content बनायें।

2. अपने Blog पर ये pages जरुरु बनाएं – Privacy पालिसी, Disclaimer, About us, Contact us, Terms and conditions, affiliate disclosure (अगर affiliate link देने हैं तो)। इनके बिना AdSense कभी भी आपको approval नहीं देगा।

इन सारे pages का content आप online ही generate कर सकते हैं। आप बस इस link पर क्लिक कीजिये और आप Policy Generator वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे। जहां से आप कुछ भी generate कर सकते हैं।

3. कभी भी adult content , hate content, घातक weapons आदि से जुड़ा content न डालें। इससे भी आपको AdSense approval नहीं मिलेगा।

4. अच्छा Blog बना लेने के बाद आप Google AdSense की वेबसाइट पर जायें और अपना Account बना लें।

5. फिर आप वहाँ अपने ब्लॉग का URL डालें। और सारी instructions को पूरा कर दें।

6. AdSense आपको email भेजेगा और कहेगा कि आपका Blog under review है। साथ ही आपको एक code मिलेगा जो आपको अपने Blog पर paste करना होगी।

इसके बाद AdSense की टीम आपके ब्लॉग को चेक करेगी कि आपने सारी guidelines follow की हैं या नहीं। अगर आपने सब ठीक किया होगा तो आपको approval दे दिया जायेगा।

7. फिर आप AdSense Account में login कीजिये और वहाँ से Auto-ads पर क्लिक कीजिये। आप देखेंगे कि आपके Blog पर Ads आने लगी हैं। आप manual भी Ads लगा सकते हैं।

लेकिन आजकल AdSense AI की मदद से खुद ही Ads लगा देता है। और आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती।

[Post – AdSense kya hai ].

8. इसके बाद आपकी income शुरू हो जाएगी। जिसे आप AdSense के dashboard पर चेक कर सकते हो।

9. दस डॉलर हो जाने के बाद AdSense आपके घर एक लेटर भेजेगा। जिसमें एक नंबर दिया होगा जिसे PIN
कहते हैं। आपको वह पिन AdSense Account में डालनी होगी। जिससे आपका address verify हो जायेगा।

10. अगर आपको अपने address पर पिन नहीं मिलता है तो आप तीन बार और पिन मंगवा सकते हैं। अगर फिर भी PIN नहीं मिलता है तो आप directly आधार कार्ड से address verify कर सकते हो। लेकिन ऐसा 4 बार पिन मंगवाने के बाद ही कर सकते हैं।

11. जब आपके Account में 100 डॉलर हो जायेंगे तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और बाकी जरुरी चीजें AdSense Account में डालनी होंगी।

तो दोस्तो , यही सारी प्रोसेस है AdSense Account बनाने से लेकर Ads से कमाई करने की।

उम्मीद है आपको clear हो गया होगा कि Google AdSense क्या है और Blog पर कैसे इस्तेमाल करें (AdSense kya hai) । कोई doubt हो तो कमेंट करके पूछें। धन्यवाद।

समाप्त।

.

Leave a Comment