41 Best Profitable Niches – Hindi Blog के लिए

Title : 41 Best Niches – हिंदी Blog के लिए

दोस्तो , बहुत से लोग Blog शुरू करना चाहते हैं। लेकिन कई बार लोग उठ कर किसी भी Topic पर Blog शुरू कर देते हैं।

आगे चलकर वे देखते हैं कि उनके Blog पर कोई भी visitor (ट्रैफिक ) नहीं आ रहा। और उन्हें कुछ भी कमाई नहीं हो रही।

इसलिए Blog शुरू करने से पहले जरुरी है, कि आप जान लें कि ऐसे कौन से Niches या Topic हैं , जिन पर अँधा Traffic आता है।

और जिन पर Blog शुरू करके आपको मोटी कमाई हो सकती है।

आज की इस पोस्ट में मैं आपको 41 ऐसी Blog Niches के बारे में बताऊँगा , जिन पर Traffic भी बहुत ज्यादा है और CPC यानि Ads का रेट भी ज्यादा मिलता है।

इन Niches में Blog शुरू करके आप एक decent income बना सकते हैं। तो आइये इन 41 Best Blog Niches के बारे में पढ़ते हैं ।

41 Best Profitable Niches - Hindi Blog के लिए
41 Best Profitable Niches – Hindi Blog के लिए

Part 1 – Best Blog Niches or Topics for 2023

दोस्तो , पहली दस Best Niches इस प्रकार से हैं :

1. Sports

दुनिया भर में अनेकों sports खेले जाते हैं। और हर खेल के दीवाने मिल जाते हैं। क्रिकेट और Football
के प्रति craze को तो आप जानते ही हैं।

ऐसे ही कई खेल हैं जिन पर आप Blog लगा सकते हैं – जैसे कबड्डी , खो -खो , Marathon , गोल्फ आदि।

इन sports के fans आपके Blog को visit करेंगे और आपको AdSense के जरिये काफी income होगी।

साथ ही आप sports के सामान भी बेच सकते हो और affiliate marketing से कमा सकते हो।

Blog Post examples:

  • खो -खो में कितने खिलाडी होते हैं
  • Messi की biography और रोचक facts

2. Blogging

अगर आपका खुद का Blog है तो आपने Blogging के बहुत से गुर सीखे होंगे। बहुत से problems को tackle किया होगा।

अगर ऐसा हैं तो आप Blogging पर भी Blog लगा सकते हो।

इससे जो लोग नया Blog लगाना चाहते हैं उन्हें काफी help मिलेगी। और आपकी भी कमाई हो जाएगी।

Blog Post examples:

3. Career

हर कोई study के बाद एक अच्छा career बनाना चाहता है। इसलिए ऐसे Blog बहुत demand में रहते हैं।

बहुत से युवा इन Blogs से career Tips लेते हैं। इसलिए अगर आपकी इस field में expertise है तो ऐसा Blog लगा सकते हैं।

Blog Post examples:

  • 12th के बाद science में Jobs options

4. Home Security

जैसे -जैसे समाज तरक्की करता है crime भी बढ़ता है। आये दिन लोगों के घर में चोरी आदि होती रहती है।

इसलिए लोग home security पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं।

आप home security के लिए बाजार में मौजूद products के ऊपर लिख सकते हो।

Blog Post examples:

  • आपके घर के लिए 5 बेस्ट CCTV cameras
  • चोरी से बचने के अलार्म सिस्टम

5. Online Dating

आजकल इंटरनेट के ज़माने में रोमांस के मायने ही बदल गए हैं। लोग online ही अपने लिए रोमांटिक partners ढूँढ रहे हैं।

लेकिन बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि किसी लड़के या लड़की से proper बात -चीत कैसे करें।

हैलो – Hi के अलावा भी बहुत कुछ हो सकता है। तो अगर आप रोमांस के गुरु हैं तो अपने Blog पर लोगों को
online dating के Tips दे सकते हैं।

साथ ही dating से जुड़े तरह -तरह के topics cover कर सकते हैं।

Blog Post examples:

  • Online dating की 5 बेस्ट Apps
  • Online dating में हनी ट्रैप से कैसे बचें

6. Travel

हर किसी की life में इच्छा होती है कि देश -विदेश Travel करें। नए -नए culture देखें। इसके लिए लोग Blogs पर उन देशों के बारे में पढ़ना पसन्द करते हैं।

इस Niche में बहुत सा ट्रैफिक है। इसलिए मोटी कमाई भी है।

अगर आपको भी घूमने -फिरने का शौक है तो Travel Blog शुरू कर सकते हैं। और लोगों को best Tips दे सकते हैं।

Blog Post examples:

  • मनाली में घूमने के लिए 11 best places
  • 7 दिन में यूरोप कैसे घूमें – कम बजट में

7. Home Decoration

हर कोई अपने घर को सजाना चाहता है। इसलिए वे Blogs आदि पर home decoration के बारे में पढ़ते रहते हैं।

आप अपने Blog पर होम डेकोरेशन के अच्छे टिप्स दे सकते हैं। या अच्छे -अच्छे products पर review भी लिख सकते हैं।

8. Fashion

फैशन किसे अच्छा नहीं लगता। हर युवा fashionable clothes , मेकअप आदि के बारे में जानना चाहता है।
हर दिन Instagram पर फैशन से related फोटोज और Reels आती रहती हैं।

इसलिए आप अपने Blog के द्वारा फैशन के latest topics को cover कर सकते हैं। और लोगों की Stylish बनने में help कर सकते हैं ।

Blog Post examples:

  • घुँघराले बालों की देख -भल कैसे करें
  • Dry skin के लिए 5 बेस्ट moisturizers

9. Filmmaking (Best Blog Niches)

कभी न कभी हर किसी के मन में फिल्म एक्टर बनने का ख्याल आता ही है। या बहुत से लोग फिल्मो में दूसरे काम करना चाहते हैं जैसे Scriptwriter, Director, Producer आदि।

इसलिए आप Film – making का Blog शुरू कर सकते हो और तरह -तरह के Topics पर लिख सकते हो।

Blog Post examples:

  • फिल्मों में three point lighting क्या होती है

10. Fitness

धीरे -धीरे लोग Fitness को लेकर जागरूक हो रहे हैं। वे तरह -तरह की exercises के बारे में खोजते रहते हैं।

साथ ही फिट बॉडी के लिए diet आदि के बारे में भी उनमें curiosity रहती है।

आप अपने Fitness Blog पर लोगों को fitness से जुड़े जरुरी Tips देकर उनकी help कर सकते हैं।
साथ ही supplement की affiliate marketing भी कर सकते हो . Post – Best Blog Niches for Hindi Blog.

Blog Post examples:

  • Jogging के 9 फायदे

.

Part 2 – 41 Best Profitable Blog Niches or Topics

आइये अब अगली दस Niches के बारे में जान लेते हैं।

11. Food

दोस्तो, ऐसा कौन है जो दुनिया में Food नहीं खायेगा। लोग तरह -तरह की dishes की recipes खोजते ही रहते हैं। इसलिए Food niche पर भी बहुत सा ट्रैफिक आता है।

और यह Niche भी काफी Profitable होती है। अगर आपके पास भी Food की dishes हैं तो Blog लगाकर उस पर share कर दीजिये।

आपकी अच्छी income होती रहेगी। यह Niche इतनी easy है कि housewife भी शुरू कर सकती है।

12. Gardening – Blog Niche

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका घर हो और उसके आगे सुन्दर सा बगीचा।

बहुत से लोगों को gardening के बारे में पता नहीं होता। इसलिए आप अपने knowledge से उनकी help कर सकते हैं।

Blog Post examples:

  • गुलाब की कलम किस season में लगायें।
  • Lawn की घास काटने के लिए best lawnmower कौन सा है

13. Leadership

बहुत बार हमें एक Leader का role निभाना पडता है। या तो ऑफिस में कुछ लोगों को Lead करना पड़ता है।
या घर पर भी लोगों का लीडर बनना पड सकता है।

जब बहुत से लोगों पर यह जिम्मेवारी आती है तो वे उसे ठीक से निभा नहीं पाते। उन्हें पता ही नहीं होता
कि अच्छे Leader में कौन -कौन से qualities होती हैं।

इसलिए Leadership के Blog पर आप ऐसी posts लिख सकते हैं जिसे पढ़कर हर कोई अच्छा leader बन पाए।

Blog Post examples:

  • बिना डाँटे employees से काम कैसे लें।
  • किसी भी project को deadline से पहले कैसे निपटायें।

14. Digital Marketing

Digital Marketing का मतलब हैं इंटरनेट के जरिये किसी product को promote और sell करना।

लेकिन यह सब कैसे करना है, इसी के बारे में आप लोगों को बता सकते हैं। मगर इसके लिए आपको खुद पहले
expert होना पड़ेगा।

आप internet पर इससे related सारी रिसर्च कर सकते हैं। या कोई course भी कर सकते हैं। Article – Best Blog Niches for Hindi Blog.

15. Online Business Ideas

ऐसे Blog में आप लोगों को online बिज़नेस के ideas दे सकते हैं।

बहुत से लोग business लगाना चाहते हैं और side income कमाना चाहते हैं। इसलिए ऐसी Niches भी बहुत demand में हैं।

16. Parenting – Blog Niche

अलग उम्र में बच्चों को अलग तरह की Parenting की जरुरत पड़ती हैं। आप parenting Blog में इन्ही सब topics को cover कर सकते हैं।

Blog Post examples:

  • Teenage में चिड़चिड़े बच्चों को कैसे handle करें।
  • छोटे बच्चे को Potty Training कैसे दें

17. Weight Loss

बहुत से लोग मोटापे से पीड़ित हो जाते हैं। फिर वे internet पर उससे छुटकारा पाने के तरीके और
products आदि ढूँढने लगते हैं।

आप उन्हें जरुरी Tips दे सकते हैं और Products आदि के बारे में Blog के जरिये बता सकते हैं।

Blog Post examples:

  • कौन सी exercises करने से मोटापा जल्दी दूर होगा
  • भूख की cravings रोकने के लिए क्या करें

topic – Best Blog Niches for Hindi Blog.

18. Music

दोस्तो , life में music किसे पसंद नहीं होता। Music के बिना जिंदगी ही अधूरी है।

ऐसे Blog में आप नयी फिल्मों के गाने cover कर सकते हैं। उनकी Lyrics दे सकते हैं। आदि।

19. Personal Growth

दोस्तो , हम सबमें खामियाँ और खूबियाँ होती हैं। कोई भी पेट से सब कुछ सीख कर नहीं आता।

लेकिन Books या Blogs की मदद से हम खामियों को दूर कर सकते हैं। और एक अच्छी Life जी सकते हैं।

इसलिए आप personal growth के Blog में life से जुडी personal problems के बारे में लिख सकते हो।

Blog Post examples:

20. Pets

बहुत से लोगों को घरों में Pets पालने का शौक होता है। लेकिन उनके बारे में सारी जानकारी नहीं होती।

इसलिए आप Pets Blog लगा सकते हैं । और उसमें बता सकते हो कि Pets की देख -रेख कैसे करनी है।
क्या खिलाना है , कौन सी vaccination करनी है आदि।

Part 3 – Best Blog Niches or Topics for Hindi Blog

21. Photography

आजकल हर इंसान के पास फ़ोन है। और हर फ़ोन में कैमरा भी है। लोग अक्सर photos और सेल्फी लेते
रहते हैं।

लेकिन जरुरी नहीं हैं कि हर कोई अच्छी फोटो लेता हो। बहुत से लोगों को टिप्स की जरूरत होती है।

इसलिए आप फोटोग्राफी के Tips का Blog भी शुरू कर सकते हो।

Blog Post examples:

  • कम रौशनी में अच्छी फोटो कैसे लें।
  • सेल्फी के लिए बेस्ट poses

22. Religion

दुनिया में तरह -तरह के धर्म हैं। आप सब धर्मों को cover कर सकते हैं। और उनके बारे में unique ज्ञान लोगों
को दे सकते हो।

Blog Post examples:

23. SEO

Blog को Google के पहले page पर लाने के लिए SEO की जरुरत पड़ती है। अगर आप SEO expert हैं तो लोगों को इसके बारे में बता सकते हो। और उनकी Blog ranking में help कर सकते हो।

लगभग हर Blog और website SEO का इस्तेमाल करता है। इसलिए इस Niche में भी बहुत profit है। Post – 41Best Blog Niches for Hindi Blog.

24. Social Media

बहुत से लोग सोशल मीडिया के बारे में जानना चाहते हैं। आज की date में हजार से भी ऊपर सोशल मीडिया मौजूद हैं। आप उन सब के बारे में अपने Blog के जरिये जानकारी दे सकते हैं।

25. Web Design (Best Blog Niches for Hindi Blog)

अगर आपने computer science कर रखी है, तो web design के बारे में भी Blog शुरू कर सकते हो।

26. Writing Tips

बहुत से लोग Writer बनना चाहते हैं। किसी को Novel लिखना पसंद हैं तो किसी को Film Script । आदि।

आप अपने Blog पर लोगों को तरह -तरह के content की Tips दे सकते हैं।

Blog Post examples:

27. Real Estate

Real Estate का मतलब है – प्रॉपर्टी , घर या Plot आदि खरीदना या रेंट पर लेना – देना।

हर किसी को घर की इच्छा रहती है, और इसके बारे में इंटरनेट पर search करते हैं। अगर आप एक बेहतरीन blog इस Topic पर बना लें तो बहुत फायदा होगा। Read- Best Blog Niches for Hindi Blog.

28. Yoga

सारे संसार में योग प्रचलित है। और लोग इसके बारे में पढ़ते रहते हैं। इसलिए आप योग पर भी Blog लगा सकते हैं। और उससे जुड़े products भी Amazon से affiliate के जरिये बेच सकते हो।

Blog Post examples:

  • Yoga के बेस्ट आसन

29. Insurance

मौत से सबको डर लगता है। सब अपने परिवार को सुरक्षित करके जाना चाहते हैं।

Market में तरह -तरह के insurance policies आती रहती हैं। आप लोगों को उनके बारे में सरल तरीके से बता सकते हो।

30. Electric Vehicle

दोस्तो, आगे आने वाला समय Electric Vehicle का है। दुनिया से कोयला और पेट्रोलियम खत्म होने वाला है।

साथ ही Pollution को रोकने के लिए सारी दुनिया की सरकारें डीजल और पेट्रोल के वाहनों पर पाबन्दी लगा देंगी।

इसलिए Future में लोग electric vehicle के बारे में बहुत search करेंगे। और उन्हें important topics की information भी चाहिए होगी।

इसलिए ऐसा Blog भी प्रॉफिटेबल रहेगा।

Part 4 – Best Blog Niches for Hindi Blog

आखिर की दस और Niches के बारे में पढ़ते हैं।

31. Baby Products – Blog Niche

कभी न कभी हर घर में बच्चा पैदा होता है। और उस समय Baby products की जरुरत पड़ती है।

इसलिए अगर आप भी expert हैं तो बेबी प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों को जरुरी जानकारी दे सकते हैं।
और नए parents को valuable Tips दे सकते हैं।

Blog Post examples:

  • बच्चों के लिए बेस्ट diaper कौन सा है ?
  • बच्चा कितने महीने में बोलेगा ?

32. Film and Web Series Reviews

सारे संसार में हमेशा नयी -नयी फिल्में बनती रहती हैं। और OTT के आने से Web Series भी भर – भर के बन रही हैं।

आप इनके Reviews या Stories आदि दे सकते हैं। इस Niche में भी आपको content ideas की कमी नहीं रहेगी। क्युँकि हर महीने नयी Films और Web Series आती रहेंगी।

Blog Post examples:

33. Cryptocurrency

सारी दुनिया में Cryptocurrency का craze मचा हुआ है। कभी ban की खबरें तो कभी नए नियम -कानूनों की।

क्युँकि यह पैसे से जुड़ी Niche है तो लोगों का इसमें craze बना रहेगा। तथा भर -भर के traffic आता रहेगा।

इसलिए आप इस Niche पर भी फायदेमंद Blog शुरू कर सकते हैं।

Blog Post examples:

34. Stock Market

गया वो जमाना जब लोग Brokers के जरिये शेयर आदि खरीदते थे। आजकल online ही लोग Zerodha आदि App से शेयर खरीद रहे हैं। और उनेक बारे में खुद ही research कर रहे हैं।

अगर आपकी इस field में expertise है तो आप stocks पर भी Blog लिख सकते हैं। और लोगों को अच्छी जानकारी दे सकते हैं। (These are Best Blog Niches for Hindi Blog).

Blog Post examples:

  • FMCG सेक्टर की टॉप 10 बेहतरीन कम्पनीज

35. Organic Products

आजकल बहुत से लोग Organic products इस्तेमाल करना चाहते हैं। क्युँकि inorganic products से अनेक बीमारियाँ होने का खतरा है।

तो आप इस niche के Blog में नए -नए organic products की जानकारी दे सकते हैं। उनके फायदे बता सकते हैं। साथ ही आप उनकी affiliate marketing भी कर सकते हो।

36. Personal Development – (Best Blog Niches)

हम सभी की personalities में बहुत सी खामियाँ होती हैं। कोई लेट लतीफ़ होता है तो कोई time से assignment नहीं बना पाता। कोई बहुत Shy होता है तो कोई जल्दी depress हो जाता है।

इसलिए इस Niche में आप personal problems के solutions बता सकते हो। जिससे readers को उनकी personality develop करने में help मिले।

Blog Post examples:

37. Education Blogs

अगर आप student या टीचर हैं तो बहुत आसानी से education Blogs लगा सकते हैं। आप किसी भी subject पर ऐसा ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

जैसे History , Geography , हिंदी, English आदि। इसमें आप notes , question answers , Ten years question पेपर्स आदि दे सकते हो।

Blog Post examples:

  • मुग़ल वंश के सभी वंशजों का रोचक इतिहास
  • प्रेमचंद के सभी novels की समरी

38. Jobs

लाइफ में हर किसी को कभी न कभी Job चाहिए होती है। इसलिए आप jobs के Niche पर Blog शुरू कर सकते हैं।

आप employment news आदि से jobs ढूँढकर अपने Blog पर पोस्ट कर सकते हो। यह niche हमेशा unique और नयी रहती है। और इसमें बहुत सा ट्रैफिक भी आता है । Post title – Best Blog Niches for Hindi Blog.

Blog Post examples:

  • दिल्ली मेट्रो में निकली बम्पर भर्ती – कैसे करें apply

39. Entertainment News

शायद ही कोई दिन जाता हो जब हम फिल्मों और celebrities के बारे में न पढ़ते हों।

अगर आप भी movies buff हो तो इस Niche में भी Blog शुरू कर सकते हैं।

लोगों को अपने favorite Celebs के फैशन , लाइफस्टाइल, relation आदि को जानने की हमेशा उत्सुक्तता रहती है।

आपको celebrities से जुडी unique खबरें उनके Twitter handles से भी मिल जाएँगी। बस उन्हें follow कीजिये और निगाह रखिये।

Blog Post examples:

  • करीना ने यहाँ मनाया अपने दूसरे बेटे का बर्थडे
  • करण जोहर की आने वाली फिल्म में कौन होगा main Lead actor .

40. Psychology

दुनिया में सबसे हैरान करने वाली चीज आदमी का Brain ही है। कुछ लोग पढ़ाई में intelligent होते हैं तो कुछ sports के लिए बने होते हैं। कुछ crime करते हैं तो कुछ artistic और creative चीजें।

अगर आपको psychology में interest है तो आप human brain की इन mysteries को explore कर सकते हैं। और अपने readers को psychology के विचित्र topics से चकित कर सकते हो।

Blog Post examples:

  • 16 types of personalities – आपकी कौन सी है
  • Introvert लोग life कैसे जियें

41. Relationships – (Best Blog Niches)

बहुत से लोगों को Love relation में दिक्कत आती है। आप इस Niche के Blog में लोगों को relationship से जुडी problems के solution सुझा सकते हैं।

Example Blog posts :

  • Break – up के बाद खुद को कैसे संभालें।
  • रोमांटिक बात-चीत कैसे करें।

.

समाप्त।

दोस्तो, तो ये थीं Hindi Blog के लिए 41 Best Niches or Topics . आप अपनी expertise और interest के हिसाब से इन में से किसी एक Blog Niche पर Blog start कर सकते हैं। आपको जरूर decent income होगी।

अपना समय देने के लिए धन्यवाद।

Read More:

.

Leave a Comment