Morella by Edgar Allan Poe – A horror story in Hindi

horror story in hindi, Horror story in Hindi - Morella, Edgar Allan Poe
Horror story in Hindi – Morella

Note : Morella नामक यह कहानी (horror story in Hindi) Edgar Allan Poe ने लिखी है।
यह हॉरर स्टोरी (horror story in Hindi) Morella नाम की लड़की की है। जो मर कर भी जिन्दा हो जाती है।

Summary of Morella by Edgar Allan Poe ( Horror story in Hindi )

कहानी का लेखक कहता है कि उसने Morella नाम की एक बेहद खूबसूरत लड़की से शादी की थी ।
Morella बहुत विद्वान थी । उसने काले जादू की शिक्षा ली थी।

उसे जर्मन फिलॉस्फर Fichte और Schelling की फिलोसॉफी में खासी रूचि थी।
जो मनुष्य की identity पर प्रश्न उठाती है । जैसे हम क्या हैं? क्यों हैं? कौन हैं? कहाँ हैं ?
जिन्दा होने का मतलब क्या है। मरने के बाद आदमी के साथ क्या होता है।

Morella अपने पति को इन विषयों के बारे में बताती रहती थी।
लेकिन लेखक मन ही मन चाहने लगा कि वह मर जाए।
उसे उसकी बातें बेहद अजीब लगती थीं।

लेकिन जल्दी ही Morella बीमार रहने लगी। अब लेखक को उसकी चिंता होने लगी।
काफी इलाज करवाने के बाबजूद वो स्वस्थ नहीं हुई ।

एक दिन Morella ने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन इस दौरान उसकी मृत्यु हो गयी ।

मरने से पहले वो पति से कह गयी कि वो आस-पास ही रहेगी ।
हमेशा की तरह लेखक उसकी बात का मतलब ठीक से नहीं समझ पाया।

जैसे-जैसे उसकी बेटी बड़ी होने लगी, कथावचक ने देखा कि वो हू-बहू Morella ही लगती थी ।
वह उस से भी नफरत करने लगा। उसने अपने बेटी का कोई नाम नहीं रखा।

जब बेटी 10 साल की हुई तो वो पूरी तरह से Morella लगने लगी।

लेखक को लगा कि लड़की पर किसी शैतानी ताकत का साया है । उसने उसे baptize करवाने की सोची ।
लेकिन baptize करने की वजह से उसकी माँ की आत्मा उसमें आ गयी ।

जब पादरी ने लेखक से पूछा की लड़की का नाम क्या रखना है, तो उसने कहा – Morella ।
जैसे ही लेखक ने Morella कहा, लड़की के अंदर से Morella बोली – जी , बोलिये।

यह देखकर सभी चौंक गए। लेकिन इसके बाद लड़की बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है।
थोड़ी ही देर में उसकी मृत्यु हो जाती है ।

लेखक बेटी के शव को वहीं दफ़नाने ले जाता है जहाँ उसकी माँ Morella दफ़न थी ।
लेकिन जब वह Morella की कब्र खोदता है तो देखता है कि कब्र खाली थी।
Morella के अवशेष वहाँ नहीं थे ।

समाप्त ।

PS : यह कहानी Edgar Allan Poe ने आत्मा के रहस्य के इर्द -गिर्द लिखी है। बहुत से लोग मानते हैं की शरीर मरता है आत्मा नहीं।
अगर आत्मा मरती नहीं तो कहाँ जाती है? क्या वह आस -पास रह सकती है !

और अगर हाँ तो क्या वह दूसरे के शरीर में प्रवेश कर सकती है।

इस कहानी को पढ़कर यही लगता है कि शायद मोरेल्ला ने कोई जादू करके अपनी आत्मा को यहीं रोक लिया था।
फिर वह अपनी बेटी में प्रवेश कर गयी।

लेकिन बेटी का शरीर उस आत्मा को झेल नहीं पाया। और उसकी मृत्यु हो गयी।

दोस्तो, आपको क्या लगता है कि आत्मा होती है या नहीं। नीचे comment करके बताएँ।
Please इस story को share भी कर दें।

धन्यवाद।

Read more horror story in Hindi :

The Rats In The Walls – by H.P Lovecraft (A horror story in Hindi)

Carrie – by Stephen King (A horror story in Hindi)

The Tell-Tale Heart – Edgar Allan Poe (Horror story in Hindi)

Leave a Comment