Carrie by Stephen King – A horror story in Hindi

Horror story in Hindi - Carrie by Stephen King
Horror story in Hindi – Carrie by Stephen King

Note : यह कहानी (horror story in Hindi) लेखक Stephen King के नावेल Carrie की summary पर आधारित है। समाज द्वारा सताई एक teenage लड़की को पता चलता है कि उसके पास कुछ paranormal power है। फिर वो क्या करती है। पढ़िए इस हॉरर स्टोरी (horror story in Hindi) में।

Summary of Carrie ( Horror story in Hindi )

Carrie White, Maine नाम के कस्बे में रहने वाली 16 साल की लड़की थी ।

उसकी माँ एक बहुत ही सनकी और क्रूर औरत थी । वो अक्सर उसे गालियाँ बकती और मार-पीट भी करती ।

स्कूल में भी सब Carrie का मजाक उड़ाते थे । क्यूँकि उसकी माँ उसे पुराने ज़माने के कपडे पहना कर भेजती थी। वह Carrie को हमेशा बहुत सी धार्मिक चीजें करने को कहती थी । उसे लगता था कि फैशन और नाच -गाना शैतान की देन थे। इसलिए वह Carrie को इन सबसे दूर रखती थी।

एक दिन Carrie को बाथरूम में पहली माहवारी (पीरियड्स) आ गयी ।

Carrie इतनी मासूम थी कि उसे पता ही नहीं था कि पीरियड्स क्या होते हैं ।
उसकी माँ ने उसे यह सब कभी बताया ही नहीं था ।

इसलिए Carrie खून देखकर बहुत डर गयी । उसे लगा उसे कुछ हो गया है। वह बहुत घबराने लगी।
तभी उसकी क्लास की तीन लड़कियों ने उसकी रोने वाली हालत देखी और उसका मजाक बनाना शुरू कर दिया।

उन्होंने उस पर नैपकिन और टॉयलेट पेपर फेंके । और कहा कि खुद को साफ़ करे। लेकिन उन्होंने उसे समझने कि जरा भी कोशिश नहीं की।

जब उनकी gym टीचर Miss Desjardin ने ये सब देखा तो पहले वह Carrie को ही डाँटने लगी ।
लेकिन वो बाद में हैरान हो गयी कि Carrie को माहवारी के बारे में कुछ पता नहीं था।

उन्होंने Carrie को सब कुछ समझाया और खून साफ़ करने में उसकी मदद की ।

जब Carrie घर पहुँची तो उसकी माँ ने इस घटना के लिए उसे कोई दिलासा नहीं दिया।
उल्टा इसे औरत का अभिशाप कहा। और पाप -पुण्य की बातें करती रही।

अगले दिन Miss Desjardin ने तीनों लड़कियों को डाँटा और उन्हें सस्पेंड करना चाहा ।
लेकिन वो बड़े घर की थीं और वकील लाने की धमकी देने लगीं। किसी तरह इस मामले को रफा -दफा कर दिया गया।

फिर Carrie को प्रिंसिपल ऑफिस में बुलाया गया ।

जब प्रिंसिपल ने बार- बार Carrie का नाम गल्त लिया, तो उसे गुस्सा आ गया ।
तभी अचानक से टेबल पर रखी ट्रे नीचे गिर गयी ।
और कमरे में लगा बिजली का बल्ब भी फूट गया । लेकिन सबने इस संयोगवश माना ।

धीरे-धीरे Carrie को पता चलता है कि उसमें telekinetic शक्तियाँ हैं ।
जिन्हे उसकी माँ ने शैतान की देन कहा था और हमेशा दबाने की कोशिश की थी ।

***

इसी बीच Sue नाम की लड़की जो Carrie की पडोसी भी थी, Carrie की माहवारी का मजाक उड़ाने की वजह
से पश्चाताप महसूस कर रही थी । वह Carrie से माफ़ी माँगती है और उस से दोस्ती कर लेती है

फिर Sue अपने बॉय फ्रेंड Tommy Ross से कहती है कि वो स्कूल के prom में Carrie को dance के लिए ले जाये ।

Carrie यह प्रस्ताव स्वीकर कर लेती है। पर उसकी माँ उसे prom में जाने के लिए मना कर देती है।
वह गुस्से में उसे भला -बुरा बोलती है और मारने लगती है। लेकिन Carrie अब अपनी telekinetic शक्तियों की
मदद से अपनी माँ को यह सब नहीं करने देती। और उसे काबू में कर लेती है ।

फिर वो लाल gown बनाती है और prom night में Tommy के साथ स्कूल जाती है ।

Chris नाम की लड़की अभी भी Carrie से बदला लेना चाहती थी।
वो अपने बॉयफ्रेंड Billy और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सूअर के खून की दो बाल्टियाँ मँगवाती है ।

जब Carrie, Tommy के साथ स्टेज पर Miss Prom का award लेने जाती है, तो Chris के दोस्त ऊपर बँधी खून की बाल्टियाँ उन दोनों पर उँडेल देते हैं । एक बाल्टी Tommy के ऊपर गिर जाती है और वो वहीं मर जाता है ।

सब लोग यहाँ तक कि टीचर भी जब Carrie को खून में सना देखतें हैं तो हँसने लगते हैं ।

अपमानित और दुखी Carrie यह सब देखकर क्रोध से भर उठती है ।
सबसे पहले वो अपनी telekinetic शक्ति से सारे दरवाजे और खिड़कियाँ बंद कर देती है ।
इस से सब लोग स्कूल के अंदर trap हो जाते हैं।

फिर वो पानी के नलके खोल देती है। जब पानी sound system के बिजली के यंत्रो पर गिरता है तो कई स्टूडेंट current लगने से जलकर मर जाते हैं । पूरे स्कूल में भयंकर आग लग जाती है ।

बहुत से लोग जिन्दा जलने लगते हैं। काफी देर तक वहाँ मौत का ताँडव चलता है।

जब हताश Carrie घर पहुँचती है तो गुस्से में भरी बैठी उसकी माँ कहती है कि उस पर शैतान का साया है ।
क्युँकि वह बलात्कार से जन्मी थी । यह कहकर वह Carrie के पेट में चाकू घोंप देती है ।

Carrie अपनी शक्ति से अपनी माँ की हृदयगति बंद कर देती है।
जिस से उसकी माँ वही मर जाती है ।

फिर Carrie पागलों की तरह बाहर सड़क पर चलने लगती है ।

वो देखती है कि Chris और उसका boyfriend बच निकले हैं और गाड़ी से उसे कुचलने की कोशिश करते हैं ।
लेकिन Carrie अपनी शक्ति का प्रयोग करके गाड़ी को हवा में उछाल देती है ।
गाड़ी हवा में गोते खाती हुई सड़क पर गिरती है और उसमें विस्फोट हो जाता है।

Chris और उसका boyfriend मारे जाते हैं ।

तभी Sue, Carrie के पास आती है । Carrie सोचती है Sue और Tommy भी खून वाले prank में शामिल थे ।
लेकिन जब वो उसका हाथ छूती है तो उसे पता चल जाता है कि Sue और Tommy निर्दोष थे ।
और उसे ये भी पता चलता है कि Sue ने कभी भी दिल से उसका बुरा नहीं चाहा था।

वो Sue को बख्श देती है ।

लेकिन बहुत खून वह जाने से Carrie सड़क पर गिर जाती है।
कुछ देर बाद वह Sue की बाँहों में मर जाती है ।

स्कूल में लगी आग से बचने वालों में Miss Desjardin भी थीं । वो पश्चात्ताप में सोचती थीं कि काश वो Carrie को और ज्यादा स्नेह दे पातीं। और काश सबने Carrie के साथ मानवीय वर्ताब किया होता।

समाप्त।

दोस्तो, तो यह थी horror का king माने जाने वाले लेखक Stephen King द्वारा लिखे उनके पहले उपन्यास Carrie की कहानी (horror story in Hindi)।

आपको क्या लगता है Carrie ने जो किया वह ठीक था या गल्त !
नीचे comment में जरूर बताएँ।

धन्यवाद।

Read more horror stories in Hindi:

The Tell-Tale Heart – Edgar Allan Poe (Horror story in Hindi)

The Dunwich Horror – H.P Lovecraft (horror story in Hindi)

Salem’s Lot – Stephen King (horror story in Hindi)

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

Alchemist summary in Hindi

1 thought on “Carrie by Stephen King – A horror story in Hindi”

  1. What’s up everyone, it’s my first go to see at this web page, and paragraph is genuinely fruitful for me, keep up posting these posts.

    Reply

Leave a Comment