Paytm से पैसे कैसे कमाए – 16 आसान तरीके

Paytm से पैसे कैसे कमाए – 16 आसान तरीके (Paytm se paise kaise kamaye in Hindi) :

दोस्तो, आज के आधुनिक दौर में हमारा पैसे का लेने – देन बहुत बदल चुका है। आज मार्किट में बहुत सारे Payment Apps आ चुके हैं जिनकी मदद से हम बिना Cash के मोबाइल से ही डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

लेकिन इन सभी Apps में सबसे अग्रणी है PayTM जिसका फुल फॉर्म है – Pay Through Mobile .

जी हाँ दोस्तों , PayTM (Paytm) को सबसे पहले विजय शेखर शर्मा ने 2010 में स्थापित किया था। इसकी मदद से उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। तथा प्रतिदिन लाखों भारतीय इसी से पेमेंट करते हैं। (Blog – Paytm से पैसे कैसे कमाए).

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Paytm से आप सिर्फ भुगतान ही नहीं कर सकते हैं बल्कि अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

तो आगे हमने 16 आसान तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप भी Paytm से हर दिन पैसे कमा सकते हैं। तो आइये इन सब methods के बारे में पढ़ते हैं :

Paytm से पैसे कैसे कमाए - 16 आसान तरीके (Paytm se paise kaise kamaye in Hindi)
Paytm से पैसे कैसे कमाए

Part 1 (Paytm से पैसे कैसे कमाए ) Method 1-10

दोस्तो, इस भाग में पहले दस तरीकों के बारे में बताया गया है।

1. Paytm Account

जब आप Paytm में पहली बार account बनाते हैं तो आपको 100 रुपये का Cashback उसी समय मिल जाता है। इसलिए आप अभी Paytm App डाउनलोड कीजिये और आपको कैशबैक मिल जायेगा।

इसके लिए यहाँ Click कीजिये।

2. Recharge करके

Paytm App से Mobile आदि रिचार्ज करवा के भी आप काफी पैसे कमा सकते हैं। पेटम में भांति -भांति के रिचार्ज उपलब्ध हैं जैसे Mobile Recharge, DTH Recharge, Data Recharge , मैट्रो रिचार्ज , नेटफ्लिक्स रिचार्ज आदि।

हर रिचार्ज पर आपको अलग – अलग ऑफर मिलते हैं। इन ऑफर के अलावा Promocode भी मिलते हैं। जिनका उपयोग करके आप काफी कैशबैक कमा सकते हैं।

3. Digital Payments (Paytm से पैसे कैसे कमाए )

अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है और उसके जरिये आप अपने प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आप Paytm का Payment Gateway उस पर इंटेग्रटे कर सकते हो। इससे कस्टमर आपको डायरेक्ट ही पेमेंट कर देगा।

जैसे आप कोई E – Book , टी शर्ट , अचार आदि बेचना चाहते हैं तो आपको उसे Amazon आदि पर बेचने की जरुरत नहीं है। क्युँकि Amazon अपना कमीशन भी लेगा ।

इसके बजाय अगर आप अपनी किताब अपने ही ब्लॉग से बेचोगे तो सारा पैसा आपका होगा।

4. Cashback Offers

जब भी आप Paytm से कोई चीज खरीदते हैं तो पेटम आपको कैशबैक देता है। लेकिन हर चीज पर कैशबैक हमेशा नहीं मिलता। समय -समय पर नए प्रोडक्ट्स आते हैं और उनमें ज्यादा कैशबैक दिया जाता है।

इसलिए नोटिफिकेशन्स देखते रहें। और फायदा उठायें।

5. Affiliate Marketing

अगर आप Paytm को अपने दोस्तों के फ़ोन में इनस्टॉल करवाते हो तो भी आपको बहुत पैसे मिलेंगे। इसे एफिलिएट मार्केटिंग बोलते हैं।

सबसे पहले आपको Paytm App से रेफरल लिंक लेना होगा फिर उसे Whatsapp या फेसबुक आदि के जरिये अपने दोस्तों आदि से शेयर कर सकते हैं। (Read- Paytm से पैसे कैसे कमाए)

अगर कोई आपके लिंक से Paytm डाउनलोड करेगा तो ही आपको पैसे मिलेंगे। आप Paytm का लिंक अपने ब्लॉग या वेबसाइट आदि से भी दे सकते हैं।

जैसे मेरा रेफरल लिंक ये है – Paytm Referral Link .

.

6. Paytm Payments Bank

Paytm App पर ही उनका ऑनलाइन बैंक है जिसे Paytm Payments बैंक बोलते हैं। ऐसे ऑनलाइन बैंक
अभी तक America में ही प्रचलित हैं। अगर आप अपने पैसे इसमें रखते हैं तो आपको व्याज भी मिलेगा। इससे भी आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी।

7. Paytm Money

Paytm Money एक ऐसा platform है जिससे आप Grow App की तरह ही mutual funds, stocks, आदि में घर बैठे ही Invest कर सकते हैं। अगर आप सोच -समझ कर इन्वेस्ट करें तो अच्छा Return प्राप्त कर सकते हैं।

8. Paytm Inbox

Paytm Inbox भी Paytm का बढ़िया फीचर है। इसके जरिये आप अपने दोस्तों से Chat कर सकते हो। और पैसे आदि भी भेज सकते हो।

बहुत बार Paytm इस फीचर को प्रमोट करने के लिए कहता है। अगर आप इसे अपने फ्रेंड्स को भेजते हो तो आपको अच्छा Cashback मिलता है। इसलिए नजर रखें की अगला प्रमोशन कब आएगा।

9. Paytm Mall – Paytm से पैसे कैसे कमाए

Paytm Mall एक online marketplace है। वहाँ से आप अपने products अपने customers को बेच सकते हो। और पैसा कमा सकते हो।

सबसे पहले आप वहाँ seller account बनाइये। फिर Paytm Mall पर अपने प्रोडक्ट सेल के लिए लिस्ट कर दें। जब कस्टमर आपका प्रोडक्ट खरीदेंगे तो पैसे आपके वॉलेट या बैंक में आ जायेंगे।

10. Paytm Surveys

Paytm बहुत बार सर्वे करवाता है। अगर आप उनके सर्वे को कम्पलीट करते हो तो भी आपको Cash या दूसरे अवार्ड मिलते रहते हैं। इसलिए जब भी Paytm का सर्वे आये तो आप उसे जरूर fill करें।

Paytm से पैसे कैसे कमाए (Paytm se paise kaise kamaye) .

.

Part 2 (Paytm से पैसे कैसे कमाए ) Method 11-16

आइये अब अगले 6 और तरीकों के बारे में पढ़ते हैं।

11. Paytm First Games

Paytm प्लेटफार्म पर First Games नाम से भी एक प्रोडक्ट है। वहाँ आप तरह -तरह की Games खेल सकते हो। अगर आप कोई गेम जीत जाते हो तो आपको Cash या दूसरा इनाम मिल सकता है।

12. Paytm Advertisements (Paytm से पैसे कैसे कमाए )

अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो उस पर आप Paytm की Ad दे सकते हो।

इसके लिए आपको Paytm को contact करना होगा। और उन्हें बताना होगा कि आप सस्ते दाम पर उनकी Ad दे सकते हो। इसके लिए वे आपको पैसे pay करेंगे।

लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए।

ऐसा ही आप अपने Instagram या YouTube चैनल के जरिये भी कर सकते हो।

13. Paytm QR Code

अगर आपकी अपनी कोई दुकान है या आप कोई स्टोर आदि चलाते हैं तो आप Paytm से अपने लिए QR कोड
ले सकते हैं। और उसका Sticker अपनी दुकान पर चिपका सकते हैं।

इसके बाद जो भी आपसे सामान खरीदेगा वह उस कोड को स्कैन करके आपको पेमेंट कर देगा।

14. Paytm Insurance

Paytm बहुत से insurances भी देता है जैसे health insurance और vehicle insurance। इन insurance
को लेने से भी आपको काफी कॅश बैक आता है। Paytm से पैसे कैसे कमाए .

साथ ही दूसरों को refer करके भी आप एफिलिएट प्रोग्राम से कमा सकते हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया था।

15. Paytm Travel

Paytm के जरिये आप flights, buses, trains, और hotels आदि भारी discount पर बुक करवा सकते हो। तथा आपको गिफ्ट, Coupons या कैशबैक आदि reward points मिलते हैं।

16. PayTM Share (Paytm Stock)

इस समय Paytm का शेयर बहुत गिरा हुआ है। और बहुत कम दाम पर मिल रहा है। अगर आप अभी 1000
का भी ये शेयर ले लेते हैं तो फ्यूचर में यह आपको काफी Return दे सकता है।

लेकिन यह recommendation नहीं है सिर्फ जानकारी है। आप पहले इस शेयर की fundamental analysis कीजिये जो आगे बताई गयी है। (Post – Paytm से पैसे कैसे कमाए ).

आप Grow App से कोई भी शेयर खरीद सकते हैं। Download Grow App – Click Here .

.

Paytm Share की Fundamental Analysis

दोस्तो , किसी भी शेयर की Fundamental analysis से ही पता चलता है कि किसी कंपनी की आर्थिक हालत क्या है। इससे यह भी पता चलता है कि आगे चलकर कंपनी क्या अपने Shareholders को मुनाफा देगी या उन्हें दिवालिया बनाएगी।

Paytm से पैसे कैसे कमाए - 16 आसान तरीके

किसी भी कंपनी की Fundamental Analysis के लिए आपको ये 7 चीजें जरुर देखनी चाहियें :

1. Financial Statements: कंपनी की balance sheet, income statement, और cash flow statement जरुरु चेक करें। यह कंपनी की वेबसाइट से मिल जाती है। या आप Grow App पर भी देख सकते हैं।

देखें कि सालाना revenue, और प्रॉफिट बढ़ा है या कम हुआ है। Debt level कम होना चाहिए और cash flow patterns बढ़ा हुआ होना चाहिए।

Download Grow App – Click Here .

.

2. Revenue Sources: कंपनी का बिज़नेस समझें और जाने कि कंपनी पैसा कैसे कमाती है। इससे आपको पता चलेगा कि क्या भविष्य में उस कंपनी की demand बढ़ने वाली है या नहीं।

3. Market Position (Paytm से पैसे कैसे कमाए): इसके बाद कंपनी के market position समझें और देखें कि उसके Competitors कौन हैं। आप कंपनी के market share, customer base, brand recognition आदि पर ध्यान दें।

4. Management Team: कंपनी चलाने वालों की qualifications, experience और track record पर ध्यान दें। Future के लिए उनका Vision क्या है यह भी देखें। इसके लिए न्यूज़ पढ़ते रहें।

5. Industry and Market Trends: उस कंपनी के industry trends और market conditions पर नजर रखें जो उसके बिज़नेस को प्रभावित कर सकते हैं। यह भी चेक करें कि regulation, technology और consumer behavior किस तरफ जा रहे हैं। Paytm से पैसे कैसे कमाए .

6. Growth Potential: यह देखें कि कंपनी क्या नयी ब्रांचेज , ऑफिसेस आदि खोलने जा रही है। अगर हाँ तो इसका मतलब है कि कंपनी Grow कर रही है। लेकिन कई बार घाटे में चले रही ब्रांच को बंद करना पड़ता है। यह बुरा नहीं है। इसलिए सोच -समझ कर ही Analyse करें।

7. Valuation: सबसे जरुरी है कंपनी की वैल्यूएशन (Valuation) करना। इसके लिए सिर्फ price-to-earnings (P/E), price-to-sales (P/S), और price-to-book (P/B) ratios चेक करें। ये Ratios न तो बहुत ज्यादा होनी चाहिए और न ही कम। ज्यादा होगी तो शेयर को Overvalued माना जायेगा और कम होगी तो Undervalue।

दोस्तो, Grow App से ली गयी Paytm की Fundamental Analysis आप नीचे देख सकते हैं :

Paytm से पैसे कैसे कमाए - 16 आसान तरीके

*Data Credit: Grow App

.

Full Form Of Paytm

दोस्तो Paytm की Full Form है – Pay Through Mobile .

इसका मतलब है मोबाइल द्वारा भुगतान।

अभी तक केवल Cash से ही भुगतान होता था। लेकिन Paytm से डिजिटल भुगतान किया जाता है। जिसे कैशलेस भुगतान (Cashless Payment) भी कहा जाता है। Article – Paytm से पैसे कैसे कमाए .

Paytm क्या है (Paytm kya hai ) – What is Paytm

Paytm एक Digital Payment का platform है। इसे विजय शेखर शर्मा ने 2010 में launch किया था। इसकी मूल कंपनी का नाम One 97 Communication लिमिटेड है। यह एक भारतीय कंपनी है तथा इसका मुख्यालय नोयडा में है। Paytm अपने Users को निम्न सुविधाएँ देता है :

1. Digital Wallet: Paytm में आप अपने पैसे को डिजिटल रूप से स्टोर कर सकते हो तथा अपने वॉलेट में रख सकते हो। फिर आप उस पैसे से कुछ भी खरीद सकते हो।

यह आपके बैंक Account से जुड़ा रहता है। इसकी वजह से आपको हर कहीं Cash लेकर नहीं जाना पड़ता। साथ ही बहुत से कैशबैक और Promocodes आदि मिलते रहते हैं।

2. Payments and Transfers: Paytm के द्वारा आप किसी को भी online पेमेंट कर सकते हो। इसके माध्यम से आप बहुत कुछ कर सकते हो जैसे – mobile recharges, utility बिल्स की payment , movie tickets या travel bookings आदि।

3. Paytm Bank (Paytm से पैसे कैसे कमाए): Paytm का अपना ऑनलाइन बैंक भी है जिसे Paytm Payments Bank कहा जाता है। आप उस पर अपना Savings accounts खोल सकते हैं। इससे आपको अपने पैसे पर व्याज भी मिलेगा।

4. E-commerce Platform: Paytm उपभोक्ताओं को Paytm Mall की सुबिधा भी देता है जो एक online marketplace है। इसके द्वारा users बहुत से प्रोडक्ट्स जैसे electronics, fashion, home essentials, आदि खरीद सकते हैं। और उनपर उन्हें भारी discount, ऑफर और बहुत सी डील्स भी मिलती हैं।

5. Financial Services: Paytm बहुत सी आर्थिक सर्विस मुहैया करवाता है जिनमे insurance, mutual funds, gold investments, और loans. प्रमुख हैं। (Article – Paytm से पैसे कैसे कमाए)

Users Paytm Money platform, का इस्तेमाल करके mutual funds में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहाँ तक कि वे personal loans या credit cards भी ले सकते हैं।

6. Paytm QR Code: Paytm हर बिज़नेस के लिए QR codes देता है ताकि आराम से payments ली जा सके। Merchants अपने लिए unique QR code App से ले सकते हैं जिसे स्कैन करके customers एकदम से भुगतान कर सकते हैं। भारत में यह बहुत ही पॉपुलर होता जा रहा है।

7. Paytm for Business: Paytm बिज़नेस करने वालो को Paytm for Business, नाम का प्लेटफार्म भी देता है। यहाँ पर आपको बिज़नेस को मैनेज करने के लिए बहुत से tools मिल जाते हैं। (Blog – Paytm से पैसे कैसे कमाए) .

आप digital payments, ले सकते हो , inventory, मैनेज कर सकते हो , अपना सामान खुद बेच सकते हो।

समाप्त।

दोस्तो, इस लेख को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Paytm से पैसे कैसे कमाए-16 आसान तरीके। उम्मीद है आपको मह्त्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। धन्यवाद।

अगर आप शेयर या स्टॉक मार्किट की सही जानकारी चाहिए तो यह किताब Amazon से मंगवा सकते हैं :

English Version:

Read More:

Thank You.

Leave a Comment