Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi

Title: Retire Young Retire Rich Summary in Hindi

Author: Robert Kiyosaki

Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi
(Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi)

Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi

दोस्तो, आइये इस किताब के chapters की summary पढ़ते हैं।

Chapter 1 – Introduction

दोस्तो, India में अधिकांश लोगों को इस किताब का title ही अजीब लगेगा।

अगर कोई उनसे बोले कि जल्दी retire हो जाओ तो वे उसे पागल समझेंगे या गुस्सा हो जायेंगे।

वे बोलेंगे –

पता है सरकारी नौकरी कितनी मुश्किल से मिलती है। अभी retire हो जायेंगे तो पैसे कहाँ से आएंगे? हम तो 65 में ही retire होंगे।

लेकिन आजकल developed देशों के young entrepreneur की mentality change हो चुकी है। वे जल्दी से पैसा कमाना चाहते हैं और young age में ही retire हो जाना चाहते हैं।

लेकिन ऐसा क्यों ?

क्युँकि Job करते रहने की वजह से हमें कभी अपने लिए time ही नहीं मिलता। सारी जवानी Job में ही बीत जाती है। और इंसान को अपने शौक और सपने पूरे करने का टाइम ही नहीं मिलता।

इसलिए अमेरिका आदि देशों के young entrepreneur अब इस concept पर believe करते हैं – Retire Young Retire Rich.

लेकिन कोई young age में ही retire हो जाए तो फिर उसकी income भी बंद हो जाएगी। तो यह तो एक तरह से गलत होगा।

तो आगे के chapters में हम यहीं पढ़ेंगे कि हम कैसे जल्दी पैसे कमा सकते हैं और जल्दी retire हो सकते हैं। और इस retirement के बाद ऐसा क्या कर सकते हैं कि जिससे और भी rich हो जाएँ।

Chapter 2. How to Become Rich and Retire Young
(जल्दी अमीर बनकर जल्दी retire कैसे हों )

1. Right mindset

अगर आपको जल्दी अमीर बनना है तो एक ठीक mindset या thinking बनानी पड़ेगी।

India में maximum लोगों का क्या mindset होता है ?

सरकारी नौकरी।

हर साल करोड़ों ग्रेजुएट SSC – CGL का टेस्ट देते हैं। ऐसे ही दूसरे competition के test देते हैं ताकि उनकी सरकारी नौकरी लग जाये। और जिनको सरकारी नौकरी नहीं मिलती, वे प्राइवेट नौकरी कर लेते हैं।

बहुत से युवक MBA या Engineering करके भी job ही करते हैं। तो लेखक कहता है कि job से कोई rich नहीं बनता है। और अगर बनता भी है तो बुढ़ापे में। फिर वो life enjoy नहीं कर पाता।

क्या एक बूढ़ा आदमी क्लब जाकर एक नौजवान की तरह dance कर पायेगा?

इसलिए young age में ही life को enjoy करना जरुरी है। लेकिन उसके लिए आपको जल्दी अमीर बनना पड़ेगा। ताकि आप retire हो सकें और आपके पास life जीने का time मिल सके।

और जल्दी rich बनने का तरीका है कि आप अपना business करें। या startup शुरू करें।

लेकिन लोग फिर अपना business शुरू क्यों नहीं कर पाते ?

क्युँकि उनका mindset ठीक नहीं होता। बहुत से लोग self – doubt से भरे होते हैं। वे सोचते हैं कि शायद वे business नहीं कर सकते। शायद ये अमीर लोगों का काम होता है।

लेकिन दोस्तो ऐसा नहीं है।

OYO के founder रितेश अग्रवाल बहतु Rich नहीं थे। Mark Zuckerberg भी कोई बहुत Rich नहीं थे। ऐसे ही बहुत से examples आपको मिल जायेंगे।

और ऐसा भी नहीं है कि startup शुरू करने के लिए आपको कोई बहुत बड़ा और complicated product चाहिए। आपने आजकल सुना होगा कि बहुत से लोग चाय बेचकर करोड़ों कमा रहे हैं।

चाय की भी franchise चल पड़ी है। जिसमें लोग 36 तरह की चाय बना कर पिला रहे हैं। इसलिए सबसे पहले अपने दिमाग से self – doubt निकालिये। खुद पर विश्वास कीजिये। और अपना mindset ठीक करिये।

यह सोचिये कि आप भी अपना business कर सकते हैं। बहुत बड़ा न सही तो छोटा ही सही। क्युँकि जिसने यह सोच लिया वही अगला कदम उठा पायेगा।

लेकिन आपकी सोच अगर सरकारी नौकरी तक ही सीमित रह गयी तो आप सिर्फ एक average जिंदगी
जी पायेंगे। इसलिए ठीक यह रहेगा कि कुछ साल तक जरूर नौकरी कीजिये। लेकिन उसके बाद अपना business शुरू कीजिये। चाहे side – business ही क्यों न हो।

2. Focus on Action

जल्दी rich बनने का दूसरा main point है action लेना।

दोस्तो बहुत बार हम केवल सोचते ही रह जाते हैं। कि क्या करें, कैसे करें , क्या यह चल पायेगा , लोगों ने गलत फीडबैक दिया तो क्या होगा, अगर startup fail हो गया तो क्या होगा , लोग मुझ पर हँसेंगे, सरकारी नौकरी safe और secure होगी। आदि आदि।

इस तरह के लाखों विचार आपके दिमाग में आ जाते हैं। जिसकी वजह से आपको analysis paralysis हो जाता है। मतलब overthinking की वजह से आप action नहीं ले पाते।

और आपका business कभी start ही नहीं होता। बस आप उसके सपने देखते रह जाते हो। और ऐसे ही सालों बीत जाते हैं।

तो दोस्तो, इसका यही तरीका है कि अभी उठिये और कुछ action लीजिये।

Paper पर goal लिखिए। थोड़ी बहुत planning करिये। और शुरू कर दीजिए। ज्यादा सोचिये ही मत। नेता लोग अनपढ़ होते हुए भी इतने successful क्यों हो जाते हैं।

क्युँकि वे काम के बीच में कूद पड़ते हैं। और पढ़े लिखे लोग किन्तु-परन्तु ही करते रह जाते हैं। तो दोस्तो उठिये और action लीजिये।

3. Stop being Lazy

Young age में अमीर बनने की दिशा में अगला कदम होगा – आप अपने आलस को दूर करिये।

बहुत से लोग सोचेंगे कि वे आलसी नहीं है। वे तो समय पर उठ जाते हैं। और वक़्त पर अपने काम निपटा लेते हैं। लेकिन यहाँ पर उस आलस की बात नहीं की जा रही।

बल्कि अपने business के लिए जो action आपको लेना है उसके आलस की बात कर रहे हैं। जैसे अगर किसी को अपने business का registration करवाना होगा तो वो आलस के कारण न उसके process का पता लगाएगा। न registrar के office जायेगा। न फ़ोन करके information लेगा। इन सबमें आलस या हिचक करेगा।

तो यही आपको दूर करना है।

दोस्तो, आप पहला step लेने से मत डरिये। अगर उसमें problem आती है तो उसे solve करिये। इस तरह problem और failure से ही आप आगे बढ़ोगे। न कि बिस्तर पर लेते हुए startup के सपने देखकर।

4. Work on Passion

अगला step है – आपका जो Passion है उसके आधार पर ही आप startup लगाइये। इससे आपको बोरियत नहीं होगी। और आप उसमें लगे रहेंगे।

क्रिकेट का Passion है तो उस से related startup शरू कीजिये।

फल -सब्जियों का शौक है तो उसमें शुरू कर सकते हैं।

लिखने का शौक है तो blog शुरू कर दीजिये। आदि।

तो अपने Passion को base बनाइये और जुट जाइये।

Chapter 3 – Retire As Young As You Can
(जितनी जल्दी हो सके retire होने की कोशिश करें )

इस chapter में लेखक ने बताया है कि retire होने का मतलब खाली बैठ जाना नहीं है। जैसे कि आमतौर पर होता है। लोग 60 – 65 की age में retire होते हैं और फिर कुछ नहीं करते।

लेकिन इस book के title का यह मतलब बिलकुल नहीं है। जल्दी retire होना क्यों है ?

जल्दी retire होकर आपको वास्तव में कुछ मह्त्वपूर्ण करना है। जैसे –

1. जल्दी retire होने के बाद आपके पास time ही time होगा। जिसमें आप अपने नए business या startup शुरू कर सकते हो।

2. आपन अपनी family और friends के साथ quality time बिता पाएंगे।

3. आप देश – विदेश की यात्रा कर पायेंगे।

4. आप अपने शौक और hobbies को समय दे पायेंगे। जैसे swimming, gym, घुड़सवारी, theater, painting आदि।

5. आप mental health सही रख पायेंगे। क्युँकि योग और meditation के लिए भी आपके पास समय होगा।

6. आप रोज -रोज office जाने की दौड़ -भाग से बच पायेंगे। Office politics और negative colleagues को भी नहीं झेलना पड़ेगा।

इसलिए जल्दी से अमीर बनें और young age में ही retire होने को अपना goal बना लें।

Chapter 4. How I Retired Early

इस chapter में लेखक अपनी कहानी बताते हैं। कि वे अपनी job से जल्दी retire कैसे हुए। और जल्दी अमीर कैसे बने।

लेखक ने बताया है कि अमीर बनने के लिए उन्होंने दो तरीकों का इस्तेमाल किया :

1. Cashflow

और

2. Leverage

सबसे पहले उन्होंने bank से loan लिया। इसके लिए उन्होंने अपनी कुछ property को गिरवी (mortgage ) रख दिया। Loan लेने से उनके पास एकदम से cashflow आ गया।

उन्होंने अपने पैसे को हाथ भी नहीं लगाया।

फिर उन्होंने ये सारा पैसा real estate में लगा दिया। Real estate का मतलब है – जमीन का plot लेना और कुछ समय बाद कीमत बढ़ जाने पर उन्हें बेच देना। या कोई मकान या building सस्ते में बनवाना और महंगे दामों पर बेचना।

Real estate कभी बूम पर था और बहुत से लोग इस तरह करोड़पति बन गए थे। लेखक भी rich हो गए और अपनी job से 12 साल पहले ही retire हो गए थे।

लेकिन दोस्तो , यह सिर्फ लेखक की अपनी story है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप भी आँख बंद करके real estate में कूद जाइये।

सबसे पहले उस field का पूरा ज्ञान हासिल कीजिये। दूसरा loan लेने में भी बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। Loan एक तरह का debt है और यह आपको डुबो भी सकता है।

लेकिन लेखक कहता है कि debt दो तरह के होते हैं : Good debt और Bad debt।

Good debt वह होता है, जिसे आप हर महीने किश्तों में चुका पाते हैं। इस debt के पैसे को आपने invest किया होता है और यह आपको खूब सारा पैसा भी कमा कर देता है।

Bad debt वह होता है, जो आपकी जेब से पैसा निकालता है। कमा कर कुछ नहीं देता।

इस तरह loan सोच -समझ कर लेना चाहिए।

लेकिन लेखक ने यह भी कहा है कि credit card से loan लेकर कभी भी investment नहीं करनी चाहिए। क्युँकि उसमे interest rate बहुत ही ज्यादा होता है। और लोग बर्बाद हो सकते हैं।

लेखक ने अपने example में debt की leverage पावर का इस्तेमाल किया था।

Leverage का मतलब होता है, कि आप कम से कम समय में ज्यादा कैसे कमा सकते हैं।

(Finance में इसका मतलब होता है उधार लेकर जल्दी मुनाफा कमाना )

तो कुछ तरीके हैं, जिनमे leverage की पावर होती है। लेखक की जो story हमने पढ़ी, वह उसी leverage का example है।

उन्होंने loan लिया, real estate में इन्वेस्ट किया , पैसा कमाया, loan चुकाया और profit से rich बन गए। ऐसे और भी methods हैं जिनमें बहुत ज्यादा leverage पावर है।

जो हम नीचे वाले chapter में पढ़ेंगे।

Chapter 5 – How Can You Retire Early
(आप जल्दी कैसे retire हो सकते हैं )

दोस्तो, अगर आप जल्दी से ज्यादा पैसा कमा कर जल्दी retire होना चाहते हैं तो आपको leverage tools का इस्तेमाल करना सीखना होगा।

ये ऐसे tools हैं जो कम समय में आपको ज्यादा पैसा बना कर देते हैं।

आइये कुछ examples से समझते हैं कि leverage कैसे काम करती है :

1. पहले जब technology नहीं थी तो आदमी भी जानवरों की तरह पैदल चलता था।
लेकिन बाद में उसने गाड़ियाँ आदि बनाईं।

इस तरह वह जानवरों से कहीं आगे निकल गया।

आज 1 घंटे में जानवर जितना चलेगा, गाड़ी की मदद से इंसान उतने समय में उस से 10 गुना ज्यादा आगे पहुँच जायेगा। तो यहाँ गाड़ी की leverage का इस्तेमाल हो रहा है।

2. पक्षियों के पंख होते हैं। इसकी मदद से वे दूसरे जानवरों से कहीं ज्यादा fast इधर -उधर जा सकते हैं। तो यहाँ पक्षियों के पास उनके पंखो की leverage है।

3. अब पैसे को लेकर leverage का example देखते हैं। Rich लोगों के पास अपनी कंपनी होती है।

मान लीजिये उस कंपनी में एक आदमी clerk है। वह 9 से 5 तक काम करने के बाद 50,000 कमाता है। लेकिन कंपनी का मालिक उसके आधे समय में ही करोड़ों कमा लेता है। और वह मेहनत भी कुछ खास नहीं करता। उसके employees ही सब कुछ कर रहे हैं।

तो यह हुई कंपनी की leverage power।

लेकिन दोस्तो, अगर आप एक middle class से हैं तो आप कैसे leverage का फायदा उठा सकते हैं।

इसके लिए लेखक ने leverage tools के कुछ examples बताये हुए हैं:

1. Internet

Internet की leverage power का सबको पता होना चाहिए। Internet पर लोग blog, वेबसाइट आदि बना कर passive income कमा रहे हैं।

2. Business

अगर आप छोटा सा business भी लगा लेते हैं। तो वह आपको नौकरी के मुकाबले ज्यादा कमा कर देगा। क्युँकि business में भी बहुत leverage power होती है।

अपने घर में देखिये। जो भी चीज पड़ी हुई दिखेगी वह business की ही देन है। फिर चाहे वे simple product जैसे biscuit, chips, matchstick, toys हों या hi – tech product जैसे टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल आदि हों।

तो जरुरी नहीं है कि आपको बहुत complicated business शुरू करना है। आप simple चीज भी कर सकते हैं।

3. Real Estate

इसका example हमने ऊपर भी देखा था।

आप जमीन का plot खरीदिये और कुछ सालों बाद बेच दीजिये। या कोई building बना लीजिये और उसे rent पर चढ़ा दीजिये। इस से भी आपको कुछ किये बिना ही पैसे मिलते रहेंगे।

4. Loan पर कुछ गाड़ियाँ लीजिये और Ola या Uber पर रजिस्टर कर दीजिये। कमाई से loan निपटा दीजिये और बाकि से income होती रहेगी।

5. Coaching center चला सकते हैं। Rent पर space लीजिये, Teacher hire कीजिये, कुछ employees रखिये। और शुरू हो जाइये।

तो दोस्तो, ये कुछ leverage tools के examples बताये गए हैं।

ऐसे ही लाखों और तरीके हो सकते हैं। अगर आप सच में थोड़ा दिमाग लगायें तो। उनका इस्तेमाल करके आप बहुत young age में ही अमीर बन सकते हैं और retire हो सकते हैं।

Chapter 6 – Use The Leverage of Your Mind

दोस्तो, सबसे बड़ी leverage है – आपका दिमाग।

दिमाग की शक्ति से ही लोग अमीर बनते हैं। Brain power इस्तेमाल न करने वाले हमेशा गरीब रह जाते हैं। और दूसरों के रहमो करम पर जीते हैं।

लेकिन क्या कारण है कि ज्यादातर लोग अपने brain power को use नहीं कर पाते।

इसके दो कारण लेखक ने बताये हैं :

1) Fear of failure

दोस्तो, आप किसी से अगर यह बोलें कि आप business लगाना चाहते हैं तो वे सबसे पहले यह बोलेंगे कि business कहाँ चलता है।

ऐसा इसलिए है कि लोगों के मन में business के fail होने का डर बैठ जाता है। क्युँकि उन्होंने कुछ businesses के fail होने की कहानी सुन रखी होती है।

उन्होंने सफल business भी देख रखे होते हैं।

लेकिन यही दिमाग की अजीब बात है। वह negative चीज को note करके रखता है। और अच्छी चीज को भुला देता है। यही कारण है कि लोग fail हुए business को तो याद रखते हैं और उससे डर जाते हैं। लेकिन सफल business को भूल जाते हैं, और उससे inspire भी नहीं होते।

तो आप में भी अगर यह डर है की -अगर आपका business नहीं चला तो ? तो इस डर को निकल दीजिये।

ऑथर ने लिखा है कि failure ही success की चाबी है।

हर नयी चीज को हम तभी सीख पाते हैं जब हम उसे बार -बार करते हैं। क्या कोई साइकिल या कार चलाना एक बार में सीख जाता है ? तो business कैसे एकदम से सीख जायेगा।

इसलिए fail होने के डर को निकाल दीजिये। एक बार fail हो गए तो बार -बार कोशिश कीजिये।

2) लोगों का business या startup शुरू न करने का एक और कारण है – Knowledge की कमी।

दोस्तो, यही हमारे education system की खामी है। हमें स्कूल और कॉलेज में कहीं भी नहीं सिखाया जाता कि startup या कंपनी कैसे लगाई जाती है। उसे रजिस्टर कैसे करना है। या बैंक में loan के लिए कैसे apply करते हैं आदि।

लेकिन हम system का रोना लेककर नहीं बैठ सकते।

अगर स्कूल -कॉलेज में नहीं सीख सकते तो क्या हुआ आजकल हम online भी अच्छी business की किताबें पढ़ सकते हैं।

जैसे इस blog में भी आपको सिर्फ quality books की समरी मिल जाती है। तो इन सब किताबों को पढ़ने की आदत डालें। आपका knowledge increase होगा। जिस से आपका business कभी fail नहीं होगा।

Failure से बचने का एक और तरीका है कि पहले business idea को small scale पर test करें।

Customer का feedback लें। देखें कि उन्हें product कैसा लग रहा है। अगर अच्छा नहीं है तो उस idea को छोड़ कर दूसरे idea पर लग जाएँ ।

तो दोस्तो, इस chapter में हमने सीखा कि कैसे ब्रेन पावर की leverage का फायदा उठाना है।

Failure के डर को दिमाग से हटाएँ और किताबें पढ़कर brain का knowledge बढ़ायें। फिर success आपकी होगी।

Chapter 7 – What Do You Think Is Risky?

दोस्तो, अमीरी और गरीबी सिर्फ हमारी सोच पर निर्भर करती है। अगर आप सोचेंगे कि life में आप गरीब ही रहेंगे तो ऐसा ही होगा। लेकिन अगर सोचेंगे कि एक दिन अमीर बनेंगे तो भी ऐसा ही होगा।

सब कुछ आपकी thinking (सोच) पर depend करता है।

इसलिए सोच को जरूर बदलें। अमीर लोगों की तरह सोचना सीखें।

बहुत से लोग इसलिए अमीर नहीं बन पाते क्युँकि उन्हें नयी चीजें risky लगती हैं। लेकिन life में अगर risk नहीं लेंगे तो बड़ा reward भी नहीं मिलेगा। लेकिन calculated risk लेना है। न कि अंधे होकर छलाँग लगा देनी है।

बहुत से लोग सोचते हैं कि mutual fund या stocks में पैसा डूब जाता है। फिर Warren Buffet अरबपति कैसे बन गए। उन्होंने तो stocks में ही पैसा invest किया था।

यह ठीक वैसे ही है जैसे आपको कोई बोले कि नदी में छलाँग लगा दो। अगर आपको तैरना नहीं आता और आप छलाँग लगा दोगे तो डूबोगे ही। इसलिए पहले आपको तैरना सीखना चाहिए।

तो stocks या bonds के केस में भी ऐसा ही है। पहले आप उनके बारे में knowledge हासिल करें। आजकल online अच्छे course मिल जाते हैं। वे कर लें। फिर investment करें। या financial advisor की help लें।

ऐसे ही business या startup लगाना भी आपको risky लगता है तो आप उसके लिए भी पहले knowledge बढ़ायें।

Workshop या seminar attend करें। किसी mastermind group का सदस्य बनें।

Investment या business में risk तो रहता ही है। लेकिन सीखने के बाद शुरू करेंगे तो वह risk एक calculated risk बन जायेगा।

आपकी सफलता के chances ज्यादा होंगे।

Chapter 8 – Work Less and Earn More

दोस्तो, income तीन तरह की होती है।

1. Ordinary income
2. Passive income
3. Portfolio income

अगर आपको जल्दी पैसा कमाना है तो इन तीनों तरह की income पर काम करना होगा।

आइये इन तीनों तरीकों के बारे में जान लेते हैं।

1. Ordinary income

कोई भी आदमी अपनी job से month के end में जो सैलरी कमाता है, उसे ही ordinary income कहते हैं। ऐसे लोग सबसे ज्यादा hard work करते हैं। लेकिन सबसे कम पैसे कमाते हैं।

2. Passive income

किसी भी intellectual property से आने वाली income को passive income कहते हैं। Intellectual property का मतलब है ऐसी चीजें जो आपने अपने दिमाग से बनाई हैं – जैसे blog, website, book, songs, courses, video tutorials आदि।

ये सब चीजें एक बार बनानी होती हैं और इंसान उम्र भर बैठ कर खाता है। क्युँकि ये अपने आप ही पैसे earn करती रहती हैं।

ऐसे ही अगर आपने कोई घर किराये पर दे रखा है तो वो भी आपको passive income देता रहेगा।

3. Portfolio income

Portfolio का मतलब होता है आपकी investment का division.

मतलब आप कितने पैसे stocks में लगाते हो, कितने fixed deposit में, कितने national pension scheme में,
या bonds आदि में।

बहुत से लोग knowledge न होने के कारण ठीक से investment करना नहीं जानते। या उन्हें investment risky लगता है। वे सोचते हैं उनके पैसे डूब जायेंगे।

अगर ऐसा है तो किसी financial advisor की मदद लें। और अपना portfolio बनवा लें। इस से भी आपको बैठे – बिठाये income मिलती रहेगी।

तो दोस्तो, कोशिश करिये कि आपके पास तीनों तरह की income आने लगे। इस से आप जल्दी rich बनेंगे और जल्दी boring job से retire हो पायेंगे।

Chapter 9 – The Fastest Way to Get Rich

दोस्तो, तो अमीर बनने का सबसे fast तरीका है business .

अगर आप जल्दी job छोड़ना चाहते हैं और rich बनना चाहते हैं तो job के साथ – साथ कोई business शुरू करने की planning करते रहिये।

अपने comfort zone से बाहर आइये। क्युँकि comfort zone में कुछ नहीं मिलता। लेकिन उसके बाहर असली चमत्कार होते हैं। हो सकता है कि आपके पास बहुत अच्छी education हो , लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सारी उम्र आप job ही करते रहिये।

हर कोई सोचता है कि उसकी job बनी रहे। इसके लिए वह दिन -भर काम करता है। इस से उसे personal growth का मौका ही नहीं मिलता।

उधर दूसरी ओर कुछ लोग loan लेकर real estate में invest करते हैं। और बहुत अमीर हो जाते हैं।

तो अपना business शुरू करने के लिए यह चीजें करिये :

1. सबसे पहले अपनी सोच बदलिए। हर रात सोते समय positive affirmations बोलिये –

मैं अमीर बनूँगा।

मैं सफल business लगा सकता हूँ।

मैं business की किताबें पढ़ूँगा।

क्युँकि बहुत से गरीब लोग business लगाकर अमीर बन गए हैं, इसलिए मैं भी ऐसा कर सकता हूँ।

2. एक कागज पर अपने सारे passions या interest लिखिए। फिर देखिये इनमें से किस पर आप product बना सकते हैं। जिसे लोग खरीदना चाहेंगे।

3. Business से related किताबें पढ़ना शुरू करें।

4. इसके बाद बैंक से loan के लिए apply करें।

5. Small -scale पर business शुरू करें।

6. Business को रजिस्टर करवायें।

7. अगर business चल जाये तो scale – up करें।

नोट : अगर आप writer हैं तो कोई book लिख सकते हैं। या blog शुरू कर सकते हैं।

तो दोस्तो, इस तरह business से या किसी intellectual property से आप बहुत जल्दी अमीर बन सकते हैं।

समाप्त।

दोस्तो, आपको क्या लगता है India में लोग अपना business easily क्यों शुरू नहीं कर पाते हैं।

नीचे comments में reasons बताइये।

धन्यवाद।

P.S – Please इस post को share करें। आपका moral support मेरे लिए बहुत जरुरी है।

Read more:

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

Leave a Comment