The $100 Startup summary in Hindi

Book Title : The $100 Startup summary in Hindi

Author: Chris Guillebeau

The $100 Startup summary in Hindi
(The $100 Startup summary in Hindi)

Note: दोस्तो, इस किताब के लेखक बहुत ही amazing व्यक्ति हैं। उन्होंने 35 साल की उम्र में ही world की सभी 193 देशों की यात्रा कर ली है।

अपने blog पर उन्होंने बताया है कि कम पैसों में ही उन्होंने यह सब कैसे किया। उनकी story पढ़कर आप भी inspire हो सकते हैं।

The $100 Startup summary in Hindi

Introduction – Renaissance

दोस्तो, Renaissance का मतलब होता है किसी चीज का फिर से उत्थान होना या उसका जागना। जैसे कभी Europe में Dark ages का युग था। जिस में कला और संस्कृति बर्बाद हो चुकी थी।

लेकिन बाद में Renaissance हुआ। और वहाँ पर art , literature और science अपने चरम पर पहुँच गए। इस किताब में Renaissance का मतलब internet पर चल रहे Startup Culture के boom से है।

आज कोई भी internet पर अपना Start -up चला सकता है। और पैसे कमा सकता है। और करोड़ों लोग कमा भी रहे हैं। आप दिन में जितनी भी Websites visit करते हैं, वे एक तरह के startups ही हैं।

कई बार एक team उनको manage कर रही होती है। तो कई बार अकेला आदमी ही उसे संभाल रहा होता है।

तो दोस्तो, अगर आप भी अपने Renaissance के लिए तैयार हो, तो नीचे के chapters में लेखक ने बताया है कि किस तरह आप सिर्फ 100 dollar से अपना startup एक ही हफ्ते में शुरू कर सकते हो।

बहुत बड़ी startup न सही तो microbusiness तो शुरू कर ही सकते हैं। बाद में उसे scale -up कर सकते हैं।

तो आइये आगे जानते हैं।

Lesson 1 – Convergence (Interest based startup )

सबसे पहले आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि startup किस चीज का शुरू करें। तो इसके लिए लेखक ने सरल तरीका बताया है।

सबसे पहले आपके जो भी interest हैं उनकी एक list बनाइये। फिर आप यह देखिये कि उनमें से किस interest के लिए लोग आपको पैसे देने के लिए तैयार हो जायेंगे।

तो आप उस interest को लेकर अपना startup शुरू कर सकते हैं। जहाँ interest और कमाई, दोनों की possibility हो उसी को convergence कहते हैं।

आइये example से समझते हैं।

मान लीजिये आपके interest हैं :

1. गजल लिखना

2. History

3. Music सुनना

4. और jogging

अब अगर आप एक blog लगाते हैं और उसपर अपनी गजलें लिखते हैं , तो कम chances होंगे कि लोग उन्हें पढ़ेंगे। क्युँकि उसके लिए पहले आपको एक प्रसिद्ध गजल writer होना चाहिए।

और हम assume कर रहे हैं कि आप सिर्फ interest के लिए गजल लिखते हैं। तो इस तरह का blog नहीं चलेगा।

Music भी आप सिर्फ अपने लिए सुनते हैं। और मान लेते हैं कि music theory की भी आपको खास समझ नहीं है। तो इस पर भी आप कुछ शुरू करेंगे तो सफल नहीं होगा।

ऐसे ही jogging भी ऐसा topic होगा जिस पर आप ज्यादा कुछ नहीं लिख पायेंगे।

तो बचा History.

अब क्युँकि History में आपको interest है और अगर आप हर class के पिछले सालों के History exam के question papers को solve करने की Website शुरू करते हैं तो बहुत से students आपकी Website या
blog को visit करेंगे।

तो यह Website पैसे कमा पायेगी। इसके अलावा आप History के videos भी YouTube पर डाल सकते हैं। या Website पर history के interesting facts डाल सकते हैं।

तो इस तरह आप paper पर अपने सारे interests लिखिए और analyze करिये कि आपका कौन सा interest आपके लिए पैसे कमा सकता है।

उसी पर आपको अपनी startup शुरू करनी चाहिए।

Lesson 2 – Skill based Startup

The $100 Startup summary in Hindi
(The $100 Startup summary in Hindi)

दोस्तो, आप अपनी skill के आधार पर भी startup शुरू कर सकते हो। सबसे पहले यह देखिये कि आपके पास क्या skill है।

यह ढूँढने का easy तरीका है – आपका profession या job.

हर व्यक्ति कोई न कोई job तो करता ही है। वही उसकी skill होती है। क्या आप teacher हैं, housewife हैं , gardener हैं या make -up artist हैं।

तो इन्ही skills पर अपना Website शुरू कर सकते हैं।

Teacher हैं तो उस subject के ऊपर videos डाल सकते हैं। Housewife हैं और cooking का शौक है तो cooking videos डाल सकते हैं। Gardener हैं तो लोगों को पौधे लगाने की service दे सकते हैं। आदि।

Lesson 3 – The Magic Formula (Startup in 3 steps)

तो दोस्तो, ऊपर के दोनों lesson में आपने सीखा कि startup का idea कैसे ढूँढना है ?

अब उस idea को product बना कर कैसे बेचना है इसके लिए लेखक ने 3 steps का आसान सा
formula दिया है।

आपको तीन चीजें चाहियें।

1. Product

जो भी idea है उसको Product में convert कर दीजिये।

जैसे cooking videos या teaching lessons .

2. Website with PayPal

एक Website बना लीजिये और उस पर उन videos को upload कर दीजिये।

कीमत decide करिये।

फिर PayPal के जरिये आप उसे बेच सकते हैं।

PayPal एक free app है जो बहुत भरोसेमंद है। इसे Peter Thiel और Elon Musk ने बनाया था।

अगर आपको Website बनाने नहीं आती तो Fiverr या Upwork आदि website से freelancer ढूँढ
सकते हैं। जो कम पैसों में आपके लिए basic सी website बना कर दे देंगे।

3. Customer

अब आपको Product को customer तक ले जाना है। इसके लिए आप Facebook या Google पर advertise कर दीजिये। इस से customer आपकी website पर आ जायेंगे और आपका product खरीदेंगे।

लेकिन दोस्तो, आपका product का idea बहुत जबर्दस्त होना चाहिए। क्युँकि बेकार की चीजें कोई नहीं ख़रीदेगा।

तो online startup के लिए यही basic चीजें चाहिए होती हैं।

Lesson 4 – Happiness in Box

इस Lesson में लेखक ने सफलता का राज बताया है।

दोस्तो, हर product सफल नहीं होता। लोग ऐसा product खरीदना चाहते हैं जिसका packet खोलते ही उन्हें happiness मिले।

जब लोग chips का पैकेट खोलते हैं तो उनकी भूख मिटती है, इस से उन्हें happiness मिलती है। जब जूतों का पैकेट खोलते हैं तो उन्हें comfort के साथ चल पाने की खुशी मिलती है। Mobile का पैकेट खोलते हैं तो उन्हें अपनों से बात कर पाने की खुशी मिलती है।

इसी तरह से हर पैकेट में ऐसा प्रोडक्ट होता है, जिस से हमें ख़ुशी मिलती है।

क्या आपके साथ भी ऐसा नहीं होता ?

तो दोस्तो, इसी में आपकी सफलता का राज छुपा है।

अगर आपकी startup चल नहीं पा रही है तो भी इस secret का इस्तेमाल करिये। और नयी शुरू करनी है तब भी। ऐसा product सोचिये, जिसे पाकर लोगों को बहुत खुशी मिले।

नहीं तो कोई आपका product नहीं खरीदेगा।

इसलिए brainstorming करने के बाद ही product का idea बनाइये।

Lesson 5 – Add value

खुशी के अलावा दूसरा parameter जो आपके product को successful करेगा वह है – Value

क्या आपका product दूसरों की जिंदगी में value add कर रहा है।

जैसे अगर आपको blog ही शुरू करना है तो सोचिये कि वह लोगों की किस तरह से help करेगा। क्या वह नया knowledge देगा ? या उनकी किसी problem का solution देगा ?

तो इस तरह का product बनाने की सोचिये।

इसके लिए आप इन ideas की help ले सकते हैं :

देखिये कि market में क्या चीज available नहीं है। या कौन सा product बेकार है लेकिन लोगों को लेना पड़ता है। क्या किसी product की accessory बनाई जा सकती है ? या future में कुछ नयी चीज की demand होने वाली है ?

इस से आप एक value वाला product बना पायेंगे।

Lesson 6 – Start With Six Steps

1. Product बनाइये

2. Website बनाइये

3. लोगों को offer दीजिये

4. Payment का method रखिये (PayPal free है )

5. लोगों को Product के बारे में बताइये (Ads दे सकते हैं )

6. Step 1 से 5 तक सीखिए। और repeat करिये

तो दोस्तो, देखा आपने सिर्फ 6 steps में ही अपनी startup शुरू कर सकते हैं। कोई चीज आपको नहीं आती है तो web developer आदि hire कर लीजिये।

Lesson 7 – Follow Your Passion

आप जिस चीज के लिए passionate हैं। उसी के around अपना business model बना लीजिये।

अगर cricket आपका passion रहा है। तो आप cricket के नए products के बारे में सोच सकते हैं।

अगर घूमना -फिरना आपका passion है तो travel blog शुरू कर सकते हैं।

अगर लेखक हैं तो अपनी किताब बेच सकते हैं।

लेकिन सारे passions profitable नहीं होते। यह भी याद रखें।

इसलिए काफी सोच समझ कर ही decide करिये।

Lesson 8 – Instant Consultant Business

The $100 Startup summary in Hindi
(The $100 Startup summary in Hindi)

दोस्तो, अगर आपके पास किसी product का idea नहीं आ रहा, तो भी कोई बात नहीं। आप एक ही दिन में consultant बन सकते हैं।

अगर आप fisheries में expert हैं तो लोगों को बता सकते हैं कि अपना fish का business कैसे कर सकते हैं।

Tank कैसे बनाना है , मछली का feed क्या होना चाहिए आदि।

अगर beautician हैं तो लोगों को बता सकते हैं कि कील -मुहांसों को कैसे remove करना है। क्या diet लेनी है या कौन सी cream लगानी है। या makeup tips दे सकते हैं।

तो जो भी आपको आता है, वह आप दूसरों को भी सिखा सकते हैं।

लेकिन आप खुद को सिर्फ Life Coach या Business Consultant न बनायें। बल्कि specific problem के बारे में बतायें जो आप लोगों की दूर कर सकते हो।

जैसे आप blogging expert हैं तो बतायें कि आप blog पर traffic लाने में help कर सकते हैं।

या SEO की problem solve कर सकते हैं।

तो अपनी related field की problems के solution सोचें और consultant बन जायें।

इसके लिए आप अच्छी फीस charge कर सकते हैं।

Note: दोस्तो, मैं खुद भी blogging consultant हूँ।

अगर आपको Free में blog start करने में help चाहिए तो मुझे e – mail करें। आप contact us के page पर जाकर मुझे contact कर सकते हैं। मैं beginner से कोई fees नहीं लेता।

Lesson 9 – The Roaming Entrepreneur

दोस्तो, आज internet ने ऐसी क्रांति ला दी है कि बहुत से लोगों को time और place से आजादी मिल
चुकी है। बहुत से लोग संसार के किसी भी देश में बैठकर अपना startup चला रहे हैं।

ऐसे ही लोगों को roaming entrepreneur कहा जाता है। क्युँकि वे roam करते रहते हैं। यानि घूमते रहते हैं। वे पैसा भी कमा रहे हैं और विदेश यात्राओं का भी मजा ले रहे हैं।

कितना अच्छा होगा अगर आपको रोज दिल्ली या लखनऊ के किसी office में 9 से 5 बजे तक काम न करना पड़े। बल्कि आप Bali, Singapore, या Paris आदि सुन्दर जगहों में बैठकर अपना काम करते रहें !

Internet ने यह possible कर दिया है।

जैसे अगर आपका कोई blog है तो आप laptop उठाकर दुनिया में कहीं भी बैठकर अपनी blog post लिख
सकते हैं। और पैसा कमा सकते हैं।

Lesson 10 – The One-Page Business Plan

दोस्तो, अगर आपको startup शुरू करना है तो आपके पास paper पर लिखा हुआ एक Business Plan
होना चाहिए।

लेकिन बहुत से लोग बहुत ही detailed plan बनाने में लग जाते हैं। जिसकी वजह से वे सोचते ही रहते हैं। और कोई Business Plan बन ही नहीं पाता। या इतना late बनता है कि तब तक उनकी startup की motivation ही खत्म हो जाती है।

तो लेखक ने यही कहा है कि perfection का wait न करते रहें। जैसे ही कोई brilliant idea दिमाग में आये, तो फटाफट एक page का Business Plan बना लीजिये।

सबसे पहले product का idea लिखिए।

आपके customer कौन से होंगे, यह लिखिए।

वे कहाँ से मिल सकते हैं ?

Advertisement का budget कितना होगा ?

जो भी आपके दिमाग में steps आते हैं, लिख लीजिये।

लेकिन plan से बड़ा होता है – Action .

एक page का B -Plan बन जाने के बाद action लीजिये।

फटाफट एक web developer hire कीजिये और website बनवा लीजिये।

इस तरह एक -एक करके सारे steps लीजिये।

Lesson 11 : Test the Market

दोस्तो, अगर आपको profit कमाना है तो अपनी market को भी test कर लें। उसके लिए ये steps आपके काम आयेंगे।

1. सबसे पहले तो आपका product लोगों की problem को solve करने वाला होना चाहिए।

2. उस product की market काफी बड़ी होनी चाहिए, ताकि आपको अच्छा profit हो।

3. आपका product लोगों की pain को दूर करने वाला होना चाहिए।

4. आपके product में ऐसे unique features होने चाहिये जो बाकी product में न हों।

5. लोगों का feedback लेकर पता करें कि उन्हें product कैसा लगा।

6. Feedback के आधार पर product को improve करें।

7. अगर लोग product को पसंद नहीं कर रहे तो उस पर और ज्यादा time – waste न करें। बल्कि दूसरे product पर काम करना शुरू कर दें। लाइफ एक product पर खत्म नहीं हो जाती।

दोस्तो, इन points की help से आपको पता लग जायेगा कि आपका प्रोडक्ट market में कैसा perform करेगा। अब जाइये और इन lessons की help से अपना startup शुरू करने का plan बनाइये।

समाप्त।

दोस्तो, अगर आप पूरी किताब English में पढ़ना चाहते हैं तो Amazon.in से मंगवा सकते हैं। घर बैठे online इस किताब को मंगवाने के लिए कृप्या यहाँ CLICK करें :

तो दोस्तो, यह थी इस amazing किताब की समरी (The $100 Startup summary in Hindi)।

अगर अच्छी लगी हो तो नीचे comment करके moral support जरूर दें। क्युँकि हर किताब की summary बनाने में बहुत मेहनत लगती है।

अगर इस पोस्ट को share भी कर देंगे तो बहुत अच्छा रहेगा।

पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Read more books:

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

Eat That Frog Summary in Hindi

Brain Rules summary in Hindi

13 things mentally strong people don’t do (Summary in Hindi )

Atomic habits – summary in Hindi

Horror books summary (Horror story in Hindi)

A horror story in Hindi : The Call of Cthulhu by H.P Lovecraft

The Shunned House by H.P Lovecraft (A horror story in Hindi )

Best Novels summary in Hindi

To Kill a Mockingbird summary in Hindi

Gone with the Wind summary in Hindi

Romeo and Juliet summary in Hindi

Alchemist summary in Hindi

14 thoughts on “The $100 Startup summary in Hindi”

  1. Life changing Blogging skills bhai… Very excellent blog…. Learnt too much in 100D startup Guide… Thanks so much for expensive content… Love you and keep it up ❤️❤️❤️❤️❤️

    Reply
    • जानकर ख़ुशी हुई कि आपको यह summary अच्छी लगी।
      उत्साह बढ़ाने के लिए धन्यवाद भाई।

      Reply
  2. Life changing Blogging skills bhai… Very excellent blog…. Learnt too much in 100D startup Guide… Thanks so much for expensive content… Love you and keep it up ❤️❤️❤️❤️❤️

    Reply

Leave a Comment