Rich Dad’s Cashflow Quadrant summary in Hindi

Rich Dad’s Cashflow Quadrant की summary in Hindi : जानिये पैसे से related चार groups
(quadrant) के बारे में। पढ़कर यह भी पता लगाइये कि आप कौन से group में आते हैं। और यह भी कि सबसे
अमीर group कौन सा है।

Author: Robert Kiyosaki

Rich Dad’s Cashflow Quadrant summary in Hindi

Rich Dad’s Cashflow Quadrant
(Summary in Hindi)

दोस्तो, आपने देखा होगा कि life में कुछ लोग बहुत पैसा कमाते हैं । जबकि कुछ लोग हमेशा गरीब ही रहते हैं।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोग नौकरी के पीछे भागते हैं तो कुछ अपना बिजनेस लगाते हैं।

इस किताब में यह भी समझाया गया है कि क्युँ कुछ लोग ज्यादा पढ़ाई – लिखाई किये बिना भी बहुत अमीर बन जाते हैं। जबकि बहुत पढ़े – लिखे लोग पढ़ लिख कर ऐसे लोगों के लिए काम करते हैं।

इस किताब में आप यह भी जानोगे कि कैसे कुछ लोग सफल investor बन पाते हैं। जबकि कुछ लोग invest ही नहीं करते।

आइये इस किताब की summary पढ़ कर financial freedom के secrets के बारे में जानते हैं। (Rich Dad’s Cashflow Quadrant summary in Hindi)

Part 1 – Cashflow Quadrant क्या है

Cashflow Quadrant Robert Kiyosaki द्वारा बनाया गया एक simple model है। जो यह बताता है कि पैसा कमाने के चार रास्ते हो सकते हैं ।

नीचे चित्र में आप यह चारों देख सकते हैं। इन सब को short में ESBI लिखा हुआ है।

Rich Dad’s Cashflow Quadrant summary in Hindi

E का मतलब है employee – इस quadrant में आने वाले लोग नौकरी करके पैसा कमाते हैं।

S का मतलब है self employed – ये लोग freelancer या छोटे business owner होते हैं।

B का मतलब है Business – इस quadrant के लोगों का अपना बिज़नेस होता है। ये दूसरों को salary देते हैं।

I का मतलब है Investor – ये लोग investor होते हैं। तथा तरह -तरह से पैसे को invest करते हैं। जिससे उनका पैसा अपने आप ही grow करता रहता है।

लेखक कहते हैं कि इन चारों quadrants में कुछ बहुत पैसा कमाते हैं और बाकी इतना पैसा नहीं कमाते। जैसे left quadrants (E और S ) कम पैसा कमाते हैं। जबकि right quadrant वाले ज्यादा पैसा कमाते हैं।

इसलिए हमें left से right की तरफ जाने की कोशिश करनी चाहिए।

Part 2 – ESBI

आइये इन सब quadrants के बार में और जानते हैं।

1) The Employee

जो लोग financial security चाहते हैं। वे job ढूंढ़ते हैं।

Security ढूँढ़ने के पीछे की वजह उनका डर होता है।
जो समाज हमारे अंदर बचपन से डाल देता है।

ऐसे लोग हमेशा comfort zone में रहना चाहते हैं।

और लाइफ में risk लेने से डरते नहीं हैं ।

ये लोग corporate में काम करते हैं। और सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं।

ये दूसरों के लिए काम करते हैं और हर महीने guarantee के साथ salary लेते हैं।

ज्यादातर लोगों को अपना बिज़नेस करने की सीख नहीं दी जाती।

और Investment करना भी नहीं सिखाया जाता।

Robert Kiyosaki कहते हैं कि इस method से आप Rich बन सकते हो। लेकिन बहुत ज्यादा मेहनत और time लगेंगे।

दूसरा आप हमेशा 9 से 5 तक फँसे रहोगे।

मन मुताबिक छुट्टी भी नहीं ले सकते।

2) Self-Employed

इस group के लोग security नहीं चाहते।

वे control चाहते हैं। उन्हें अपने ऊपर कोई boss पसंद नहीं होता।

वे किसी skill में महारत हासिल करते हैं। और उस पर based अपना छोटा बिज़नेस शुरू करते हैं।

लेकिन यह quadrant सबसे risky है।

इसमें सब कुछ आपको करना होता है। सारे decision आपको लेने हैं।

Employees की तरह पैसे की guarantee नहीं होती। और न ही कोई bonus आदि मिलेगा।

और इसमें आपको मेहनत भी ज्यादा करनी होती है। क्युँकि आप खुद अपने employee हैं।

इस में shopkeepers , restaurant owner, small scale start – up , freelancer आदि आते हैं।

लेकिन बहुत सी shops ज्यादा पैसे नहीं कमा पातीं।

बहुत से start -ups हर साल शुरू होते हैं और जल्दी बंद भी हो जाते हैं।

3) The Big Business Owner Rich Dad’s Cashflow Quadrant summary in Hindi

इस quadrant के लोग पूरी आजादी चाहते हैं। पैसे की भी और time की भी।

ये लोग वास्तव में अपने से talented लोगों को hire करते हैं और फिर उनकी मदद से अपना empire खड़ा कर लेते हैं।

इस ग्रुप में सबसे ज्यादा पैसा बनता है।

लेखक कहते हैं कि S ग्रुप कई बार B में convert हो सकता है।

जैसे अगर किसी ने छोटा सा रेस्टोरेंट लगाया हो और अगर वो चल निकला तो धीरे -धीरे उसकी franchise सारी दुनिया में शुरू हो सकती है।

इस ग्रुप के लोगों में networking skill, leadership skill और communication skill कूट – कूट कर भरी होती हैं।

ये अपने बिज़नेस के लिए fund raise करवा पाते हैं। या loan ले लेते हैं। और फिर बड़े स्तर पर बिज़नेस शुरू करते हैं।

कुछ के पास पुश्तैनी दौलत होती है।

Business लगाने का यह फायदा होता है कि आपको उसे खुद manage करने की जरूरत नहीं होती। आप उसे दूसरे लोगों पर छोड़ सकते हो।

इससे आपको पैसे के साथ -साथ time की भी आजादी मिल जाती है।

दूसरे लोग आपके लिए काम करते हैं। और आप अपने time के साथ जो चाहे वो कर सकते हैं।

लेकिन बिज़नेस लगाने के लिए आपको बहुत सा पैसा चाहिए। और बहुत बार यह डूब भी सकता है।

इसलिए इसे चलाने का अच्छा ज्ञान होना भी जरूरी है।

4) The Investor

इस तरह के लोग भी financial freedom के साथ -साथ time की freedom भी चाहते हैं।

ये लोग अपने पैसे को invest करते हैं। और फिर वहाँ से इंटरेस्ट कमाते हैं।

अच्छी बात यह है कि कोई भी व्यक्ति investor बन सकता हैं।

लेकिन दुःख की बात यह है कि India में लोगों को investment की सही जानकारी नहीं दी जाती।

उन्हें simple और compound interest में फर्क भी नहीं पता होता।

कितने लोगों के PPF account होते होंगे?

PPF ही एक ऐसा tool है जो compound interest देता है। इसमें पैसा 15 साल तक block रहता हैं।

लेकिन यही अच्छी बात है।

आपको हर साल 1.5 लाख ही जमा करने होते हैं। इस तरह 15 साल में आप लगभग 23 लाख जमा करवाते हो।

लेकिन 15 साल बाद आपको 40 लाख मिलते हैं।

यही compound interest का जादू है।

अगर आप 30 साल तक उस पैसे को जमा करते हो तो आपके 25 लाख लगभग 2 करोड़ हो जायेंगे।

अगर इसी पैसे को bank के savings account में रखेंगे तो सिर्फ simple interest मिलेगा। और आपका पैसा double भी नहीं हो पायेगा।

अगर आपको Investment के और tools के बारे में जानना है तो इन दो किताबों को जरूर पढ़ें –

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

Part 3 – Life Of Non – Investors
(निवेश न करने वालों का जीवन )

जो लोग invest नहीं करते उनके साथ ये चीजें होती हैं –

1 उन्हें सारी जिंदगी मेहनत करनी पड़ेगी।

2 उन्हें उम्र भर पैसे की किल्लत रहती है।

3 वे दूसरों पर निर्भर रहते हैं।

4 उनके Investment करने वाले दोस्त आगे बढ़ जाते हैं।

5 उन्हें कभी भी असली आजादी नहीं मिलती।

इसलिए दोस्तो, Investment की अच्छी किताबें पढ़िए। और ऊपर वाली situations से बाहर निकलकर अमीरी और आजादी का जीवन बितायें।

Part 4 – Five Different Levels of Investment

Investment की दृष्टि से आपको पाँच तरह के लोग मिल जायेंगे।

1) कुछ लोगों की financial समझ जीरो होती है। उन्हें पता ही नहीं होता कि investment से क्या फायदा होता है। और यह कैसे की जाती है।

ये कभी Rich नहीं बन सकते।

2) कुछ लोग घर में पैसा छुपाकर रखते हैं। या ऐसे सरकारी bank में रख देंगे जो बहुत कम interest देते हैं।

इस तरह की Investment से भी कोई खास फायदा नहीं होता।

3) कुछ लोग बहुत busy होते हैं। वे financial advisor को अपना पैसा देते हैं और उसे invest करने को बोलते हैं। लेकिन advisor बहुत safe play करते हैं। और जरूरी नहीं कि आपके पैसे को best fund में invest करेंगे।

साथ ही वे भारी comission या brokerage लेते हैं।

4) कुछ लोग खुद ही Investment सीखते हैं। और अपने पैसे को invest करते हैं।

इन्हे बीच -बीच में losses भी होते हैं। लेकिन फिर भी ये सीख कर आगे बढ़ते हैं।

5) अंत में capitalist आते हैं। इनके पास team और expert होते हैं। ये सबसे ज्यादा पैसा बनाते हैं।

क्युँकि इन्हे अंदर की खबरें मिलती हैं और stock की analysis करने वाली टीम भी होती हैं।

तो दोस्तो, इस से आप भी decide कर सकते हैं कि आप किस type के investor बनना चाहते हैं।

Part 5 – How to Become Rich (Rich Dad’s Cashflow Quadrant Hindi summary)

जो काम maximum लोग कर रहे हैं , उसे करके आप कभी rich नहीं बन सकते।

Hard work भी आपको rich नहीं बनाएगा।

वरना मजदूर जो सारा दिन धूप में hard work करते हैं, वे अरबपति होते।

इसके लिए आपको कुछ अलग सोचना होगा।

यह risky हो सकता है लेकिन आपको risk लेना होगा। और उसे minimize करना भी सीखना होगा।

आपको अपने mindset बदलने होंगे।

छोटे -छोटे losses का डर छोड़ना होगा।

आपको emotional intelligence बढ़ानी होगी।

Classroom में आप कभी भी important चीजें नहीं सीखते।
ये आपको गल्तियाँ करके और उनमें सुधर कर -करके
सीखना होता है। आज ही action लें – Robert Kiyosaki

लेखक बताते हैं कि हमारे अमीर न बन पाने का सबसे बड़ा कारण हमारा पैसे डूब जाने का डर होता है।

School में हमें रट्टा मार कर exam पास करना सिखाया जाता है।

लेकिन कोई हमें अपने डरों को दूर करना नहीं सिखाता।

हमें -एक -एक रूपया पकड़ कर रखना सिखाया जाता हैं।

हमारे teachers हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए कहते हैं।

लेकिन कभी भी हमें बिज़नेस शुरू करना नहीं सिखाया जाता। और न ही उसमें आने वाली मुश्किलों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है।

और सबको पता है कि teachers खुद भी ज्यादा अमीर नहीं होते। और पैसे की तंगी से जूझते रहते हैं।

तो उनके पढ़ाये principles क्या सच में सही हैं। कम से कम financial freedom पाने के लिए तो वे helpful नहीं हैं।

इसलिए लेखक कहते हैं कि अब अपने teacher और student खुद बनो।

स्कूल की किताबों में जो नहीं सीखा हैं वो self help या self finance की दूसरी किताबों से सीखो।

दोस्तो, इस blog पर भी आपको personality development, self finance आदि की किताबों की summary मिल जाएगी।

उन्हें पढ़ डालिये। उनसे इतना ज्ञान मिलेगा कि जिंदगी बदल जाएगी। और धीरे ही सही आप अमीर बनते चले जायेंगे।

लेखक कहते हैं कि आज ही ये steps लिखें और करें : (Rich Dad’s Cashflow Quadrant summary in Hindi)

1 किसी कागज पर अपन goal लिख लीजिये। कि इतनी age तक आप इतना पैसा कमाना चाहते हैं।

2 हर महीने salary से बचत करें। उस पैसे को invest करें। जैसे FD, डाकखाने की योजना, PPF, आदि में उस पैसे को लगायें।

3 कोई skill सीखें और part time बिज़नेस शुरू करें। जैसे लिखने का शोक है तो content writer बन जायें। या अपना blog शुरू करें।

4 हर दिन finance की किताब या उसकी summary पढ़ें।

5 अपनी emotional intelligence पर काम करें। पैसे का मोह त्यागें। उसके खो जाने से दुखी न होना सीखें।

6 समय आने पर calculated risk लें। और अपना start – up शुरू कर दें।

अंत में लेखक कहते हैं कि वे बचपन में Monopoly game खेला करते थे उसमे उन्होंने सीखा था कि पहले 4 green house लेने पड़ते थे।

और उन्हें बेचकर बड़ा सा red hotel मिलता था।

तो आप भी इससे सीख सकते हैं। कि पहले छोटे से शुरू करें। फिर उस पैसे को reinvest करके उससे बड़ा goal achieve कर लें।

ऐसा तब तक करें जब तक final goal न मिल जाये।

**

दोस्तो, नीचे comment करके बतायें कि आपने इस book summary (Rich Dad’s Cashflow Quadrant summary in Hindi) से क्या सीखा। और आप Life में क्या करेंगे। धन्यवाद।

समाप्त।

4 thoughts on “Rich Dad’s Cashflow Quadrant summary in Hindi”

  1. Sir aapke blog ki maine atleast 15 summaries padi hain.
    And these summaries are so good. Ki agar ek person book nhi pad sakta to vo apki summaries pad lein.

    Sir i request ki ap 2 books ki summaries or lekar aaiye
    1. The defining decade
    2. Years of yes

    Thnks.

    Reply
    • Dear Aryan, thank you for your motivating comment. I will definitely try to make summaries of books suggested by you. Please give me some time and check later. Regards.

      Reply
  2. सर आपने बहुत ही अच्छा लिखा है इसको पढ़कर मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है आपका दिल से आभार

    Reply

Leave a Comment