Rich Dad’s Guide to Investing Hindi summary

Rich Dad’s Guide to Investing: What the Rich Invest in That the Poor and Middle Class Do Not -Book summary in Hindi

Author : Robert Kiyosaki

इस किताब में लेखक ने बताया है कि Rich और Poor लोगों के investment के तरीकों में क्या अंतर होता है। अगर मिडिल क्लास लोग भी रिच क्लास के लोगों की तरह इन्वेस्टमेंट करना सीख जाएँ, तो वह भी एक दिन रिच बन सकते हैं। सभी Lessons की समरी इस प्रकार है।

Rich Dad's Guide to Investing book summary in Hindi (Rich Dad's Guide to Investing Hindi summary)
Rich Dad’s Guide to Investing
(Summary in Hindi)

1. Money as Tool : रिच लोग पैसे को एक money making Tool की तरह दिखते हैं। वे पैसे से और ज्यादा पैसा बनाना जानते हैं। इसके विपरीत गरीब लोग पैसे को सिर्फ खर्च करने का एक साधन मानते हैं। उन्हें जितनी भी Salary मिलती है वे उसे खर्च ही करते जाते हैं। या उसे बैंक के सेविंग अकाउंट में रख देते हैं। इससे उनका पैसा कभी भी बढ़ता नहीं है और वे अमीर नहीं बन पाते।

2. Investment Methods: अमीर लोग investment के नए नए तरीके खोजते रहते हैं। बे Mutual Funds , Stocks , नई-नई Startups , रियल एस्टेट, नए नए बिजनेस आदि में पैसे को इन्वेस्ट करते हैं। इसके विपरीत गरीब लोग या मिडिल क्लास लोग बैंक में अपने पैसे को रख देते हैं या ज्यादा से ज्यादा FD करवा देते हैं। इसलिए अमीर लोगों का पैसा हमेशा बढ़ता ही जाता है। जबकि गरीब लोगों का पैसा ज्यादा नहीं बढ़ पाता बल्कि कम होता जाता है। Book summary in Hindi – Rich Dad’s Guide to Investing by Robert Kiyosaki.

3. Online Courses: अमीर लोग अपनी Financial Literacy को बढ़ाने के लिए तरह-तरह की कोशिश करते रहते हैं। कई बार बहुत से Online Courses मिल जाते हैं। जिन्हें अमीर लोग खरीद लेते हैं तथा उनसे Knowledge बढ़ा लेते हैं। इसके विपरीत गरीब या मिडिल क्लास के लोग इसे पैसे का wastage मानते हैं। और ऐसे Courses कभी नहीं खरीदते। इसी वजह से उन्हें पैसे की समझ नहीं आ पाती और वे आजीवन रिच नहीं बन पाते।

4. Finance Books : अमीर लोग Finance से जुड़ी किताबें खरीदते रहते हैं। लेकिन middle class के और गरीब लोग कभी भी फाइनेंस की कोई किताब नहीं खरीदते हैं। अगर आप मिडिल क्लास लोगों के घर में देखे तो उनके घर में कोई भी ऐसी किताब नहीं मिलेगी।

लेखक कहते हैं कि आज से जितने भी गरीब या middle class लोग हैं, उन्हें अपना कुछ बजट रख लेना चाहिए जिससे वे फाइनेंस से जुड़ी अच्छी किताबें खरीद सकते हैं। महीने में अगर एक किताब भी खरीदें, तो भी उनको अच्छी शिक्षा मिलेगी और जिससे वे रिच बन सकते हैं।

5. Expert advice: रिच लोग हमेशा ही Finance के Expert लोगों से मिलते हैं और उनकी सलाह लेते हैं। वे उन्हें इसके लिए फीस देने को तैयार होते हैं। लेकिन मिडिल क्लास के लोग कभी भी किसी फाइनेंस के एक्सपर्ट के पास या किसी CA आदि के पास नहीं जाते।

उन्हें लगता है कि वे उनसे पैसा ले लेंगे। लेकिन दोस्तो Expert लोगों को भी अपनी जीविका चलानी होती है और वे तो चार्ज करेंगे ही। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी जानकारी भी देंगे जिससे आपका पैसा बढ़ता जाएगा।

इसलिए साल में एक – दो बार तो आप किसी फाइनेंस के एक्सपर्ट के पास जा सकते हैं और उससे उचित सलाह ले सकते हैं।

अगर आपको स्टॉक खरीदने हैं और आपको खुद जानकारी नहीं है तो आप किसी ब्रोकर से मिल सकते हैं तथा उसकी हेल्प ले सकते हैं। बड़े-बड़े ब्रोकरेज हाउसेस के पास काफी अच्छे Expert होते हैं जो आपको अच्छे स्टॉक खरीद कर आपका एक अच्छा Portfolio बना देते हैं। वे Stocks की fundamental analysis और technical analysis करना भी जानते हैं और आपके लिए उचित स्टॉक्स चुन सकते हैं

6. Be Proactive (Rich Dad’s Guide to Investing Hindi summary): अमीर लोग हमेशा ही नयी Situations पर नजर रखते हैं और उनका फायदा उठाते हैं। लेकिन मिडिल क्लास और गरीब ऐसा नहीं करते। वे सोये रहते हैं। उनका जिंदगी में कोई भी Ambition नहीं होता। उन्हें लगता है भगवान ने जो दिया है उसी में खुश रहना चाहिए। इस तरह वे आगे बढ़ने की कोशिश भी नहीं करते।

आजकल इंटरनेट पर Grow App मौजूद है जिससे आप बहुत आसानी से Stock ले सकते हैं। और आपको कोई ब्रोकरेज भी नहीं देना पड़ता। लेकिन जिस व्यक्ति की अमीर बनने की मानसिकता होगी, वही इसे लेगा। बाकी लोग कभी सीखने की कोशिश ही नहीं करेंगे और गरीबी का रोना रोते रहेंगे।

7. Calculated Risk : अमीर लोग हमेशा Calculated Risk लेते हैं। कभी भी कुछ बड़ा करने के लिए कुछ तो खोना पड़ता ही है। लेकिन रिच लोग सोच -समझ कर ही रिस्क लेते हैं।

इसके विपरीत मिडिल क्लास लोग पोंजी स्कीम या लालच में फंसकर किसी ऐसे Scam में फंस जाते हैं, जहां उन्हें भयंकर Loss हो जाता है। और इसके बाद वे कानों को हाथ लगाते हैं कि आज के बाद में पैसे के लालच में नहीं पडूँगा। फिर वे अच्छी Schemes में भी पैसा नहीं लगाते।

वे किसी ऐरे – गैरे से सुन लेंगे कि Shares में पैसा डूब जाता है और उसके बाद कभी उसको हाथ ही नहीं लगाएंगे।

लेकिन इससे अच्छा तो यह है कि आप भी Calculated Risk लीजिये। जैसे Shares में डर लगता है तो शुरू में ₹100 के ही Share ले सकते हैं ना कि लाखों invest कर दीजिए। अगर 100 रुपये डूब भी जायें तो आपको कोई खास नुक्सान नहीं होगा। बल्कि आपको गलतियां पता चलेंगी और उससे आप सीखेंगे।

आजकल Youtube पर भी आपको काफी अच्छी जानकारी मिल जाती है। लेकिन वहाँ गलत लोग भी हो सकते हैं। इसलिए आप देखिए कि कौन सा व्यक्ति आपको Expert और Educated लग रहा है। आप केवल उसी का चैनल देखिए। कुछ लोग सिर्फ Views लेने के लिए भी बढ़ा – चढ़ाकर चीजों को पेश करते हैं और आपको Misguide भी कर सकते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। (Rich Dad’s Guide to Investing Hindi summary).

8. Take Action : अमीर लोगों को पता है कि सिर्फ किताबें पढ़ते रहने से या ज्यादा से ज्यादा ज्ञान हासिल करने से अमीर नहीं बना जाता। यह चीजें जरूरी तो है लेकिन इसके साथ ही सबसे ज्यादा जरूरी है Action लेना। जब तक आप Action नहीं लेंगे तब तक आप सिर्फ ज्ञान से अमीर नहीं बन सकते।

बहुत सारे लोग हमेशा पढ़ते रहते हैं और सपनों की दुनिया में खोए रहते हैं वे कोई Action ही नहीं लेते। इसलिए अमीर नहीं बन पाते। जैसे बहुत सारे युवा यह कहते रहते हैं कि मैं तो यह बिजनेस शुरू करूंगा, मैं तो यह कंपनी लगा लूंगा, लेकिन इस दिशा में एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाते।

वे न तो किसी से मिलते हैं और ना ही किसी बैंक में जाकर लोन कैसे लेते हैं इसकी जानकारी प्राप्त करते हैं। इसीलिए आपको एक्शन लेना चाहिए। इसके लिए आप छोटे – छोटे कदम ले सकते हैं। सबसे पहले आप एक कॉपी में Action के सारे steps लिख लीजिए। फिर धीरे-धीरे हर steps को करने लग पढ़िए। धीरे ही सही लेकिन आप आगे की ओर बढिये। तभी आप एक दिन अमीर बन पाएंगे।

समाप्त।

दोस्तो यह थी Rich Dad’s Guide to Investing Hindi summary समरी। उम्मीद है आपको अच्छा ज्ञान मिला होगा। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Robert Kiyosaki Books:

Leave a Comment