स्क्रिप्ट कैसे लिखते हैं – 11 steps

Script kaise likhte hai – बॉलीवुड स्क्रिप्ट लिखना सीखिए : दोस्तो, बहुत बार आपके पास अच्छी कहानी होती है। और आप चाहते हैं कि कोई producer उस पर फिल्म बनाये।

आप उस कहानी को producer के पास ले जाते हैं। लेकिन उचित Script Format में न लिखी होनी की वजह से कोई आपकी story या script में interest नहीं दिखायेगा।

इसलिए जरुरी है कि आप उस story को proper Script Format में लिखें और फिर फिल्म प्रोडूसर के पास जायें। इससे आपके accept होने के chances बहुत बढ़ जायेंगे।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आप अपनी कहानी पर आधारित Script कैसे लिखें। तो आइये शुरू करते हैं।

स्क्रिप्ट कैसे लिखें : How to write Script

मान लीजिये आपके पास यह story है :

दीपक और रोहित roommates हैं। एक दिन वे दोनों टीवी पर फुटबॉल मैच देख रहे थे। तभी Rohit का फ़ोन आता है और वह bike उठाकर Club के लिए निकल जाता है।

अब इस स्टोरी को script format में कैसे लिखेंगे ?

आपको इस स्टोरी की script कुछ इस तरह से दिखेगी। हो सकता है अभी आपको कुछ समझ न आये लेकिन आप सिर्फ फोटो देख लीजिये और Parts के नाम देख लीजिये।। नीचे हर चीज explain की जाएगी।

Photo 1

आइये अब देखते हैं कि script इस Format में कैसे लिखते हैं। और Format के कितने भाग होते हैं।

1. Scenes की List बनाइये

दोस्तो , सारी script scenes से बनी होती है। इसलिए सबसे पहले आपको story के scenes बना लेने हैं। यह आप किसी rough notebook में बना सकते हैं।

जैसे example के लिए जो story हमने ऊपर ली थी , उसमे 3 scenes बना लेते हैं।

Scenes 1 – इस scene में दीपक और रोहित को टीवी देखते हुए दिखा सकते हैं।

Scene 2 – अगले scene में रोहित को फ़ोन पर बात करते हुए दिखा सकते हैं।

Scene 3 – इसके बाद रोहित को बाइक से जाते हुए दिखा सकते हैं।

2. Scenes Format

Scenes की rough लिस्ट बना लेने के बाद आपको हर scene को एक Format में लिखना पड़ेगा। जैसे ऊपर photo में आपने देखा होगा।

सबसे पहले Scene Heading लिखी जाती है। जिसे Slugline भी बोला जाता है ( Photo 1 देखिये ) .

जैसे पहले scene की heading इस तरह लिखी जाएगी : Int. Living Room – Day

A) Heading सबसे पहले Int. या Ext. लिखा जाता है। Int. का मतलब है Interior और Ext. का मतलब है Exterior

अगर आपका scene घर के अंदर हो रहा है तो आप Int. लिखते हैं और अगर बाहर हो रहा हो तो Ext. लिखते हैं।

ऊपर का Scene घर के अंदर है इसलिए मैंने Int. लिखा है।

B) Int. या Ext. लिखने के बाद आप Location का नाम लिखते हैं जहाँ scene हो रहा होता है। Director कैमरा भी उसी जगह रखता है।

हमारे scene में दीपक और रोहित Living Room में बैठे हैं। इसलिए मैंने Living Room लिखा है।

C) तीसरे भाग में Day या Night लिखा जाता है। हमारा scene दिन में हो रहा है तो मैंने day लिख दिया।

इस तरह Scene Heading या Slugline के basically तीन भाग होते हैं। अब हम पूरा मिलाकर इस तरह लिखते हैं : Int. Living Room – Day

दोस्तो, कई बार हम लोकेशन को detail में भी लिखते हैं। जैसे :
Int. Deepak’s House – Living Room – Day

इसमें हमने यह दिखाया है कि Scene दीपक के घर में हो रहा है। और वो भी उसके Living Room में।

ऐसे ही मान लीजिये हॉस्पिटल location है तो आपको लिखना पड़ेगा :
Int. Hospital – Operation theatre – Day

इसका मतलब है Scene Hospital में तो हो रहा है लेकिन उसके operation theatre में।

3. Action या Description

Scene Heading लिखने के बाद आप कुछ lines लिखते हैं जिसमें बताया जाता है कि scene किस बारे में है और हमारे characters क्या कर रहे हैं।

जैसे मैंने पहले scene में action में लिखा है –

दीपक और रोहित सोफे पर बैठे हुए हैं। उनके सामने TV पर फुटबॉल मैच चल रहा है। दीपक ने shorts और T- Shirt पहन रखी है और रिमोट भी पकड़ा हुआ है। रोहित जीन्स और शर्ट में है। और चिप्स का पैकेट पकडे हुए है।

4. Dialogues (Script kaise likhte hai)

दोस्तो, action lines लिखने के बाद आप characters के बीच होने बाली बात -चीत लिखते हैं। जिसे dialogues कहते हैं।

Dialogue हमेशा center में लिखते हैं। अगर आप MS word में लिख रहे हैं तो space bar या Tab दबाकर dialogue को center तक ले जा सकते हो।

Dialogues की lines end में बराबर नहीं होती है। लेकिन शुरू में बराबर रखनी चाहिए।

आइये अब दीपक और रोहित के dialogues लिखते हैं। सबसे पहले Character का नाम लिखते हैं। और उनके नीचे dialogue लिखा जाता है। जैसे :

Note 1 : दोस्तो, dialogues के बीच -बीच में भी action lines लिखी जाती हैं। जैसे आपने ऊपर देखा होगा।

Note 2 : दोस्तो, कई बार हम Character के नाम के नीचे parenthetical यानि bracket का भी प्रयोग करते हैं। जिसमें Character के emotions या भाव के बारे में लिखा जाता है। जैसे ऊपर मैंने – ( मायूसी से ) और (चौंकते हुए ) लिखा है। इसमें दीपक के Character को मायूसी का emotion अपनी acting में दिखाना होगा। और रोहित को चौंकने का।

ऐसे ही आप situation के मुताबिक खुश होते हुए, नाराज होकर , डर कर आदि bracket में लिख सकते हैं। लेकिन इनका प्रयोग बहुत ज्यादा नहीं किया जाना चाहिए।

तो दोस्तो, इस तरह पहला scene बनेगा। Scene heading, Action description और dialogues के साथ अब सारा scene एक साथ ऐसा नजर आएगा :

5. Scene Two

अब ऐसे ही दूसरा scene लिख सकते हैं। इसमें रोहित फ़ोन पर बात करने लगता है। क्युँकि यह scene उसी कमरे में हो रहा है इसलिए हम scene heading same रखेंगे। लेकिन उसके अंत में Cont. यानि continued लिख देंगे।

पूरा scene इस तरह लिखा जायेगा।

Article – Script kaise likhte hai ?

6. Scene Three

आइये, अब तीसरा scene लिखते हैं। यह scene घर के बाहर हो रहा है इसलिए scene heading में
Ext. लिखा जायेगा। और क्युँकि bike roadside पर खड़ी है तो location में roadside लिखेंगे। समय दिन का है इसलिए Day लिखा जायेगा।

इस scene में कोई dialogue नहीं है। इसलिए dialogue नहीं लिखेंगे।

पूरा scene इस तरह दिखेगा।


7. Beginning of Script – Fade in

दोस्तो, Script के शुरू में ही Fade in लिखा जाता है। जैसा कि ऊपर फोटो में आपने देखा होगा।

8. Cut to (Script kaise likhte hai)

पहले के time में हर scene के बाद Cut to लिखा जाता था। जिसका मतलब है अगले Scene में जाइये, जो किसी दूसरी location पर होगा। लेकिन आज कल लोग ऐसा नहीं करते। क्युँकि scene heading से ही लोग समझ जाते हैं कि अगला scene शुरू हो चुका है।

एक जगह मैंने Cut to आपको दिखाने के लिए लिखा है ताकि आपको idea हो जाये कि यह किस जगह लिखा जाता है।

9. तो दोस्तो , ऐसे ही आप एक के बाद एक Scene लिखते चले जाते हैं। और आपकी script तैयार हो जाती है।
पूरी फिल्म में 100 से 200 Scene हो सकते हैं। यह फिल्म की duration (अवधि) पर depend करता है। Writer होने के नाते आपकी imagination बहुत strong होनी चाहिए। तभी आप अच्छे scenes लिख पायेंगे। आपको सब कुछ अपनी कल्पना में घटित होते हुए देखना पड़ेगा। इसलिए प्रैक्टिस करते रहिये। इससे आप एक अच्छे script – writer बन पायेंगे।

10. दोस्तो, script में scene number नहीं लिखे जाते। और न ही camera angle लिखते हैं। यह सब screenplay में लिखे जाते हैं। जो director अपने assistant directors आदि के साथ मिलकर लिखते हैं।

11. दोस्तो, आप अपनी script Roman लिपि में भी लिख सकते हैं। जरुरी नहीं है कि आप देवनागरी लिपि (हिंदी) में ही लिखें। जैसे ऊपर के Scene, Roman में ऐसे नजर आयेंगे।

ऐसे ही आप complete script लिख सकते हैं।

दोस्तो, Script लिखने के बाद आप उसे FWA से रजिस्टर करवायें। और उसके बाद अलग -अलग Bollywood Producers , Directors और बड़े Actors को E-mail से भेज दें।

अगर आप बॉलीवुड के बड़े लोगों के address या genuine email -id चाहते हैं तो अभी Amazon से यह Bollywood Directory मँगवा लें। इसमें आपको हजारों लोगों के genuine पते मिल जायेंगे।

इसे Order करने के लिए यहाँ Click करें –

My Script Writing Service : दोस्तो, अगर आप मेरे से Film Script लिखवाना चाहते हैं तो मुझे E-mail करें : ajaibbio@gmail.com

आपको दस दिन में 120 पेज की Industry Format में Script मिल जाएगी।

समाप्त।

दोस्तो , उम्मीद है इस post को पढ़ने के बाद आपको script लिखना आ गया होगा। तो आप भी अपनी कहानी को अब फिल्म script format में लिखिए और बन जाइये Bollywood के दिग्गज script writer । क्या पता अगली सुपरहिट फिल्म आपकी script पर ही बन जाये।

अगर कोई doubt है तो नीचे comment करके पूछ सकते हैं। Thanks.

Read More :

How to write a novel in 13 steps | उपन्यास कैसे लिखें

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

29 thoughts on “स्क्रिप्ट कैसे लिखते हैं – 11 steps”

  1. sir mera name shivam hai me 17 saal ka hu or mene Bhi ak script likhi hai par bha
    abhi puri nahi hui hai please aap meri help kare

    Reply
  2. Hi sir. Sir mere dimaag me askhar kai saari story chalti rahti he. Our muje parfectly lagata hey ki ish par film bana sakte hey. Lekin sar me vo story thiq se apne dimaag me se panno par nahi la patahu. Please help me Sir.

    Reply
    • Jaise eikdam se Bi-cycle nahin seekh sakte , vaise hee aap Script writing eik baar me nahin likh sakte . Lekin aap shuru kijiye. dheere -dheere improvement hota jayega .

      Reply
  3. thanks sir apki di gai jankari mujhe bahot achchha laga or mai apse motivate hua this my problom kahani to jaisa bhi ho likh deta hu but script kaise likhu or kya likhu kaha se likhu ye mujhe samjh nahi aata hai but ab apke ess artical padhane se mujhe kuch kuch samjh me aa gya but sir mai writer nhi director bananna chahta hu mujhe likhne me man nhi lagta hai aalas aata hai direction kar sakta hu sir pleese mujhe koi achchha sa rasta batayen pleese sir kya mai dono kaam kar paunga am yes i can doit pleese help me sir

    Reply
  4. Sir mere paas aek aaisi story he jo abhi tak kisi ne sochi bhi na hogi or na hi smja hoga.
    Me apni story sell karna cahta hu aap btaye ki me ise kha par sall kar sakta hu.
    Thanks….

    Reply
    • Sabse phle story ko SWA (screen writer association) kee website par jaakr register kijiye taaki koi idea chura na sake. Uske baad aap alag -alag production houses ko e-mail se bhej dijiye . Hope it helps.

      Reply
  5. सर मै भी एक स्टोरी लिखना चाहता हूं कृपया मेरी मदत करे

    Reply

Leave a Comment