The Richest Man in Babylon summary in Hindi

सौ साल पुरानी इस किताब The Richest Man in Babylon (summary in Hindi) में पढ़िए अमीर बनने के सात secrets जो Babylon के सबसे अमीर आदमी Arkad ने खुद बताये थे।

Author: George Clason

The Richest Man in Babylon summary in Hindi

The Richest Man in Babylon
(Summary in Hindi)

यह किताब 4000 साल पुराने शहर Babylon पर आधारित है।

आज जहाँ इराक, ईरान, तुर्की आदि देश हैं उन्हीं देशों को पहले Babylon कहा जाता था। वहाँ के लोग अपनी मेहनत के जरिए बहुत ही ज्यादा अमीर बन गए थे।

यह किताब उसी Babylon शहर के सबसे अमीर आदमी Arkad के ऊपर based है।

यह इतिहास की सबसे पहली finance और investment की किताब मानी जाती है।

इसमें Babylon के सबसे अमीर आदमी द्वारा बताए गए अमीर बनने के सात secrets के बारे में बताया गया है।

नीचे इस किताब की सरल summary दी गई है। क्युँकि यह किताब बहुत पुरानी है, इसके principles को हूबहू आज की date में लागू नहीं किया जा सकता।

इसलिए इस summary में सिद्धांत तो वही हैं लेकिन हमने examples आज के ज़माने के दिए हैं।

तो आइये पढ़ते हैं -The Richest Man in Babylon summary in Hindi .

Arkad की कहानी

एक बार Babylon शहर में Arkad नाम का आदमी रहता था। वह बचपन में वह बहुत गरीब था।

लेकिन धीरे-धीरे मेहनत करके एक दिन वह Babylon शहर का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया।

उसके बाकी दोस्त जो पढ़ने में काफी होशियार थे यह देखकर काफी हैरान रह गए।

उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि Arkad आखिर इतना अमीर कैसे बन गया।
वे तो अभी भी गरीबी का जीवन बिता रहे थे।

एक बार उनमें से कुछ दोस्तों ने Arkad के पास जाकर उसके अमीर बनने का राज उसी से पूछने की बात सोची। और उसके पास चले गए।

Arkad बहुत ही humble था और उन्हें अपना secret बताने के लिए तैयार हो गया।

उसने कहा कि एक बार वह एक साहूकार की दुकान पर काम करने गया।
धीरे-धीरे उसने वहाँ बहुत से financial secret सीखे। और उन्हें अपनी जिंदगी में follow किया। जिससे वह इतना अमीर बन गया।

इसके बाद Arkad ने अपने दोस्तों को अमीर बनने के सात Rules बताए जो इस प्रकार से हैं।

Rule 1 – Pay Yourself First

दोस्तो, आप जितना कमाते हो उससे हमेशा दूसरों के Bill आदि pay करते रहते हो।
लेकिन Arkad ने कहा कि सबसे पहले आप खुद को भी कुछ amount pay करें।

खुद को payment करने के बाद आप सारा पैसा खर्च ना कर दें। बल्कि बचत करने की आदत डालें।

केवल 70% पैसे को ही आप खर्च करें। बाकी 30% पैसे को आप save करें।

आज के जमाने में तरह-तरह की saving schemes हैं जिनमें आप पैसा डाल कर उस पैसे को बढ़ा सकते हैं।

अगर आप बिल्कुल भी पैसा नहीं बचाएंगे तो भविष्य में आपको बहुत मुश्किल होगी।

अगर आप सिर्फ बचत भी करते रहेंगे तो धीरे-धीरे आपके पास बहुत सारा पैसा हो जाएगा। क्युँकि आपने यह तो सुना ही होगा कि बूंद – बूंद से घड़ा भरता है।

इसलिए बचत करने की आदत डालें और अपनी सारी salary ना उड़ा दें।

Rule 2 – Control Your Expenses

फिर Arkad ने अमीर बनने का दूसरा rule बताया।

उसने कहा कि अपने फ़ालतू खर्चों को कम कर दें। बहुत से लोग बहुत ज्यादा फालतू चीजों में खर्चा करते रहते हैं।

इससे उनके पास महीने की अंत तक कभी भी पैसा नहीं बचता। और उन्हें हमेशा पैसे की किल्लत रहती है।

इसलिए फालतू खर्चों को आज ही काम कर दें।

अगर बहुत से OTT platforms जैसे Netflix, Amazon prime आदि के subscription ले रखे हैं तो उन्हें limit करें।

अपने घर में नजर दौड़ाएं। देखिये ऐसा कौन सा सामान है जो आपने कई महीनों से इस्तेमाल ही नहीं किया है। ऐसे सामान को आप बेच सकते हैं। और उस से बचे पैसे को आप बैंक में रख सकते हैं।

इसी तरह से आप हफ्ते में आये दिन रेस्टोरेंट में जाकर खाना ना खायें। इस से आप बीमार तो पड़ेंगे ही साथ ही आपका बहुत सा पैसा फालतू में खर्च होगा।

घर में बना खाना सबको पता है कि बहुत ही healthy व् स्वादिष्ट होता है और बहुत ही कम पैसे में बन जाता है। इसलिए अक्सर रेस्टोरेंट में ना खाकर आप महीने में एकाध बार जाकर खा सकते हैं।

इसी तरह से फालतू के tours पर ना जाएँ। अपने बजट के अनुसार आप किसी यात्रा का plan करें।

महंगे होटलों में रहने के बजाय आप Oyo रूम या Airbnb के rooms में रुक सकते हैं।

इसलिए हमेशा देखिए कि आप अपना खर्चा कहाँ और कैसे कम कर सकते हैं।

ऐसे ही flight बुक करती बार आप सबसे सस्ती flight बुक करें।

कुछ लोग Job लगते ही गाड़ी खरीद लेते हैं। और loan की क़िस्त भरने लगते हैं। उनके पास savings के लिए पैसा कहाँ से बचेगा।

जब तक आपको गाड़ी की जरूरत ना हो, आप सिर्फ दूसरों की देखा -देखी गाड़ी ना खरीदें। इसके बजाय आप public transport का इस्तेमाल कर सकते हैं।

महंगे branded कपडे न पहनकर, उनके जैसे ही दूसरे अच्छी quality के कपडे पहने।

इस तरह से दोस्तो आप जीवन के हर क्षेत्र में अपना खर्चा कम कर सकते हैं।

ऐसा करके जितना पैसा बचेगा उसे invest करें जिसके बारे में आगे बताया गया है।
धीरे -धीरे आपका पैसा और ज्यादा बढ़ जाएगा।

और एक दिन आप जरूर अमीर बन जायेंगे।

Rule 3 – Make Money Work for YouThe Richest Man in Babylon Hindi summary

अपने पैसे को घर पर ना पड़ा रहने दें। बल्कि आप उसे और बढ़ाने के तरीकों पर विचार करें।

Babylon के अमीर लोग दूसरे लोगों को पैसा उधार देते थे। और बदले में उनसे ब्याज और सूद लेते थे।

इससे उनका पैसा बहुत ज्यादा बढ़ जाता था ।

ऐसे ही आज के समय में आप अपने पैसे को बैंक में Fixed Deposit करवा सकते हैं।

या आप अपने पैसे को mutual funds में भी लगा सकते हैं।

इसके अलावा डाकघर में तरह-तरह की जो schemes हैं उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आप किसान विकास पत्र ले सकते हैं।

तरह-तरह की Bonds या ऋण – पत्र भी खरीद सकते हैं।

Public Provident Fund (PPF) में invest करके compound interest कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने घर को किराए पर भी चढ़ा सकते हैं।

गाड़ी है तो उसे Ola / Uber में rent पर दे सकते हैं।

अगर आप इस तरह से सोचेंगे तो पैसे को बढ़ाने के बहुत से तरीके मिल सकते हैं।

कुछ लोग Shares में पैसा लगा कर भी profit कमा लेते हैं। लेकिन शेयर मार्केट काफी risky है।

जब तक आपको इसका पूरा knowledge न हो तो इनमे invest न करें।
ऐसा ना हो कि पैसा बनाने की बजाय आप अपना पैसा डुबो दें।

Rule 4 – Protect Your Wealth

अपने पैसे की हर हाल में रक्षा करें। समाज में बहुत से बुरे तत्व होते हैं जिनकी नजर हमेशा आपके पैसे पर रहती है।

कई बार लुटेरे या चोर लोगों का पूरा पैसा और गहने आदि लूट लेते हैं।
इससे भी लोग हमेशा के लिए गरीब बन जाते हैं।

इसलिए अपने धन को हमेशा सुरक्षित रखें।

कभी भी ज्यादा पैसा घर पर ना रखें। किसी अच्छे बैंक में ही पैसा रखें।
Fraud करने वाले बैंकों से भी सावधान रहें।

अगर online banking करते हैं तो भी सावधानी बरतें।

तरह-तरह के hackers हर दिन online पैसे की चोरी करते रहते हैं।

इसलिए अपना password और pin आदि नंबर किसी को भी ना बतायें।

किसी अनजान व्यक्ति की कॉल attend ना करें। कई बार वे कहते हैं कि बैंक के मैनेजर बात कर रहे हैं। और आपसे आपका personal data माँगते हैं।

लेकिन आप तुरंत call काट दें। क्युँकि केवल कुछ ठग लोग ही ऐसा करते हैं।
कोई भी बैंक आपको फ़ोन करके जानकारी नहीं मांगता। उसके लिए आपको सीधे बैंक जाना होता है।

इसी तरह से कभी भी Ponzi scheme आदि में न फंसे। वे आपका पैसा जल्दी डबल कर देने का लालच देते हैं।

फिर आपका पैसा लेकर फुर्र हो जाते हैं।

ऐसे लोगों के झांसे में न आयें।

Rule 5 – Own Your House

आपका अपना घर भी एक लाभकारी निवेश हो सकता है।

लेकिन यहाँ हमें कुछ चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है।

बहुत से लोग शहरों में किराए का घर लेकर रहते हैं और और हर महीने किराया देते हैं।

कई बार उनके दोस्त कहते हैं कि किराया देने की जगह अपना घर खरीद लो। जितना किराया दे रहे हो उतनी क़िस्त दे देना। घर तो अपना हो जायेगा।

लेकिन इस तरह जल्दबाजी में घर खरीद लेने से हानि भी हो सकती है।

क्युँकि आप घर लेते समय बहुत सा अपना पैसा लगा देते हो। और साथ में loan भी ले लेते हो।

इससे आपका बैंक बैलेंस कुछ भी नहीं रहता। और आप बहुत सालों तक उस loan को भरते रहते हो। और व्याज लगने की वजह से आपको वह घर दुगना महंगा पड़ता है।

इससे आपकी मानसिक शांति भी छिन जाती है।

इससे अच्छा यह होगा कि आप कुछ सालों तक एक बहुत ही कम किराए वाले छोटे घर में रह लें।

और जिस पैसे से घर लेने जा रहे हों उसे दस या 20 साल के लिए FD या PPF करवा लें।

जब पैसा डबल हो जाए तब घर ले लें। इससे आपको loan नहीं लेना पड़ेगा।

इसके अलावा आप जमीन का प्लॉट भी ले सकते हैं।

कुछ सालों बाद जब उसकी कीमत बढ़ जाएगी तब आप उसे बेच कर अपना घर बना सकते हो। या उसी पर अपना मकान बना सकते हो।

कुछ लोग अपने घर की दो – तीन मंजिले बनाकर ऊपर के कमरों को किराए पर दे देते हैं। इस से भी वे काफी income कर लेते हैं।

इस तरह से अच्छी तरह सोच – विचार करके ही आप अपना घर बनायें। आपका घर आपको गरीब नहीं बल्कि अमीर बना देगा।

(दोस्तो, यह सुझाव middle class के लोगों के लिए ही है। अगर आप afford कर सकते हैं या family support अच्छा है तो जरूर अपना घर जल्दी खरीदें। )

Rule 6 – Earn a Future Income

अमीर बनने के लिए आप एक से ज्यादा आमदनी के sources के बारे में सोचें।

अगर आप Job कर रहे हैं तो उसके साथ यह सोचें कि आप कौन सा छोटा सा बिजनेस घर पर भी शुरू कर सकते हैं।

गुजरात के लोग ऐसे ही करते हैं। वे दिनभर जॉब करते हैं और फिर घर पर छोटे-छोटे काम धंधे जैसे मुर्गी – पालन, बत्तख – पालन, breed के कुत्तों का प्रजनन, या पापड़ आदि बनाने जैसे हजारों काम करते रहते हैं।

इसलिए देश में बाकी लोगों के मुकाबले उनकी per capita income बहुत ज्यादा होती है।

वे फ़ालतू का show – off भी नहीं करते।

उनके पास जब ज्यादा पैसा आता है तो वे उसे काम पर लगा देते हैं। कोई restaurant खोल लेते हैं। या जमीन खरीद कर वहाँ दुकानें बना लेते हैं। और उन्हें किराए पर चढ़ा देते हैं।

इस तरह वे धीरे -धीरे growth करते चले जाते हैं।

आप भी कोई side बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने talent पर based भी कुछ कर सकते हैं।

जैसे अगर लिखने का शौक है तो blog आदि शुरू करने की सोच सकते हैं।
या कंटेंट राइटर बन कर कमा सकते हैं।

कोई किताब लिख कर Amazon आदि पर बेच भी सकते हैं।

ऐसे ही Fiverr या Upwork आदि websites के जरिये freelancers भी बन सकते हैं।

Rule 7 – Invest in YourselfThe Richest Man in Babylon summary in Hindi

हर व्यक्ति को खुद पर invest करना चाहिए। जिसका मतलब है हमें हमेशा नई – नई skills सीखते रहना चाहिए।

आजकल internet पर काफी courses मौजूद हैं। कुछ पैसे देकर आप उन्हें join कर सकते हैं। और नई skills सीख सकते हैं।

जैसे अगर आप blogging का course कर लें तो आप एक blogger बन सकते हैं। और online कमाई कर सकते हैं।

इसी तरह से आप digital marketing या coding आदि कोर्स online सीख सकते हैं।

इस पर आपका थोड़ा पैसा जरूर लगेगा लेकिन यह आपकी खुद पर की गई एक अच्छी investment होगी।

इसके बाद आप बहुत सा पैसा बना सकते हैं।

अगर आपको कोई चीज नहीं आती और आप सीखना भी नहीं चाहते तो आप उस चीज को outsource कर सकते हैं।

मतलब किसी और से करवा सकते हैं।

जैसे अगर आपको website या blog बनाना नहीं आता, तो आप किसी web developer से बनवा सकते हो।

आज के online world से भी आप कुछ भी सीख सकते हो।

सीखने की कोई उम्र नहीं होती। फिर चाहे आपकी उम्र 16 साल है या 66 साल, आप कभी भी कुछ भी सीख सकते हैं।

बस जरूरत है आपके अंदर एक प्रबल इच्छा शक्ति होने की।

तो दोस्तो, यही थी इस अद्भुत किताब की summary।
उम्मीद है The Richest Man in Babylon summary in Hindi आपको पसंद आयी होगी।

कृपया comment करके बतायें। आपके comment से verify होता है कि हमारा प्रयास अच्छा रहा। धन्यवाद।

समाप्त।

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

2 thoughts on “The Richest Man in Babylon summary in Hindi”

Leave a Comment