The Science of Getting Rich book summary in Hindi

इस किताब (The Science of Getting Rich book summary in Hindi) को पढ़कर आप जानेंगे कि rich बनना एक science है। और उसके कुछ principles होते हैं। इन principles को जानकर आप भी अमीर बनने की कोशिश कर सकते हैं।

Author:  Wallace D. Wattles 

The Science of Getting Rich book summary in Hindi

The Science of Getting Rich
(book summary in Hindi)

इस किताब के 16 chapters हैं। जिनकी summary इस प्रकार से है :

1 Right to be Rich

लेखक कहता है कि सबको अमीर होने का अधिकार है। और हमें इस बात को अच्छे से अपने दिमाग में बिठा लेना चाहिए। फिर चाहे हम middle class में पैदा हुए हों या यह poor class में, सब को अमीर बनने का अधिकार है।

यह सोच दिल से निकाल दें कि केवल कुछ lucky लोग ही अमीर बन सकते हैं। आपकी अमीरी का रास्ता, इस सोच से ही शुरू होगा। खुद से बोलें – अमीर बनना मेरा अधिकार है। और मैं एक दिन अमीर बन कर रहूँगा।

2 Science of getting rich

अमीर बनना एक कला तो है ही। इसके साथ ही यह science भी है। जिस तरह से Physics और Biology आदि
science होती है, उसी तरह अमीर बनना भी एक science की तरह ही है।

इसमें भी कुछ formulas और equations होती हैं। जरूरत है कि आप उन्हें समझें।

नीचे वाले Chapters में कई सारे ऐसे ही Psychological सूत्र दिए गए हैं। जिनकी मदद से आप भी अपने अंदर
अमीर बनने की मानसिक ताकत विकसित कर पाओगे। जिस से धीरे-धीरे आप एक दिन अमीर बन सकते हैं।
और खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं।

3 Nature gives opportunity to all
(The Science of Getting Rich book summary in Hindi)

ब्रह्मांड सबको अमीर बनने का अवसर देता है। ऐसा नहीं है कि केवल कुछ लोग ही अमीर बन पाते हैं। अक्सर आपने ऐसे examples देखे होंगे, जब कोई गरीब आदमी आगे चलकर बहुत ज्यादा अमीर बन गया हो।

धीरू भाई अम्बानी भी तो ऐसे ही एक example हैं।

इसी तरह मार्क ज़ुकेरबर्ग या Elon Musk भी middle class family से ही थे। लेकिन nature ने उन्हें एक
idea दिया। जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। इसलिए nature या ब्रह्मांड पर पूर्ण विश्वास करें।

क्या पता कब आपके दिमाग में भी ऐसा idea आ जाए जो आपको एक बहुत ही successful और rich
व्यक्ति बना दे।

4 First principle – thought

दोस्तो, हर चीज की शुरुआत एक thought से होती है। इसी तरह से अमीर बनने की शुरुआत भी आपके thoughts से ही होती है।

इसलिए हमेशा अपने दिमाग में पैसे को लेकर अच्छे thoughts रखें।

समाज हमें सिखाता है कि – पैसा सब बुराइयों की जड़ है। ऐसे negative thoughts को दिमाग से हटा दें।पैसा कभी बुरा नहीं होता है। इंसान बुरा हो सकता है।

ऐसे ही जब आपके दिमाग में एक बहुत अच्छा idea आता है, तो आप उसे एक बिजनेस में convert कर सकते हो। जो आगे चलकर आपको rich बना सकता है।

इसलिए आज से ही एक thinker बनने की कोशिश करें। कुछ समय अकेले बितायें। उस समय जितने भी आइडियाज आपके दिमाग में आयें, उन्हें लिख लें।

यह habit बना लेने से, कभी न कभी आपके पास एक life changing idea जरूर आएगा।

5 Increase your life

बहुत से लोग अपने छोटे से संसार में ही खुश हो जाते हैं। लेकिन ऐसा mindset गलत है। इस से आप
संकुचित होकर रह जाते हो। और जिंदगी में कभी भी कुछ बड़ा achieve नहीं कर पाते हो।

ब्रह्मांड की हर चीज खुद को Increase या विकसित करती है। यह universe का नियम है। एक नया बीज हमेशा एक बड़ा पेड़ बनता है। यह universe लगातार फ़ैल रहा है।

इसी तरह आपको भी अपने दिमाग में यह सोच डालनी होगी कि मुझे भी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है। जब तक आप ऐसा नहीं सोचेंगे, तब तक आप कुछ करेंगे भी नहीं।

आप खुद से कह सकते हैं कि मैं कुछ सालों तक ही यह जॉब करूंगा। लेकिन एक दिन अच्छा आईडिया आने पर
खुद का कोई बिजनेस start करूंगा। और अमीर बनूंगा। इस सोच से आप सच में एक बड़ी और समृद्ध जिंदगी
जी पाएंगे।

6 How wealth comes to you

आप अमीर तब बनते हो जब आप दूसरों को quality product या service देते हो। ऐसा प्रोडक्ट जो उनकी
life में ज्यादा value add करे। उनकी परेशानी को खत्म करे।

लेकिन बहुत से लोग अक्सर competitive mode में रहते हैं। इससे वे अपने customers पर ध्यान नहीं दे
पाते। बहुत ज्यादा competition की भावना रखने से आपका बिजनेस डूब भी सकता है।

इस से अच्छा है कि आप अपने rivals की अपेक्षा अपने customers पर ध्यान दें। उन्हें ज्यादा value दें।
अगर आपके customer खुश होंगे तो वे चार नए लोगों को भी आपके product के बारे में बताएंगे।

शायद आपने देखा होगा कि MacD में अगर आपसे कोई चीज गिर जाती है, तो भी वे वही चीज आपको Free में
दोबारा से दे देते हैं। इस तरह के व्यवहार से ही MacD बहुत ज्यादा पैसा कमाता है। क्युँकि वह customers का दिल जीत लेता है और उन्हें संतुष्ट रखता है।

7 Express Gratitude

बहुत सारे लोग ऊपर वाले को कोसते रहते हैं। कि तुमने मुझे यह नहीं दिया वह नहीं दिया। इस mindset की वजह से भी वे हमेशा गरीब बने रहते हैं। क्युँकि इस से उनके अंदर negativity भर जाती है। Negative brain कभी भी money जैसी positive चीज को नहीं पा सकता। यही psychology का नियम है।

इसलिए लेखक कहता है कि Gratitude की भावना हमें अमीरी की तरफ ले जाती है। क्योंकि यह universe हमेशा हमें देता ही है। यह हमें ऑक्सीजन देता है। Sunlight देता है। पानी देता है। फल -फूल सब्जियां सब देता है।

फिर भी इंसान ब्रह्मांड के प्रति धन्यवाद की भावना नहीं रखता है। यह उसका केवल selfish nature है। इसी वजह से अमीरी हमारी तरफ आकर्षित नहीं हो सकती।

इसलिए हमेशा ऊपर वाले का धन्यवाद करें और उससे कहें कि आपने मुझे जो भी दिया है उसके लिए आपका
बहुत-बहुत शुक्रिया।

जब भी भोजन शुरू करें तो हमेशा ऊपर वाले का धन्यवाद करें कि उसने आपको यह भोजन दिया। बहुत से लोग तो पानी पीकर ही footpath पर सोने को मजबूर हैं।

इस प्रकार आप एक बहुत ही positive सोच वाले व्यक्ति हो जायेंगे। इससे universe आपको और भी ज्यादा देने लगेगा।

8 Believe in yourselfThe Science of Getting Rich book Hindi summary

कभी भी खुद पर doubt ना करें। खुद पर पूरा विश्वास रखें। जब भी कोई बिजनेस शुरू करें तो खुद से कहें कि
मेरा यह बिजनेस धीरे-धीरे सफल जरूर होगा। मुझे खुद पर और ऊपर वाले पर पूरा विश्वास है।

अगर शुरू में बिजनेस अच्छा न भी चले तो भी हतोत्साहित ना हो जायें। बल्कि आप यह देखें कि ऐसी क्या चीज है
जिससे आपका बिजनेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है। उस गलती में सुधार लायें।

किसी मास्टरमाइंड ग्रुप को join कर लें। उनसे सलाह मशवरा लेते रहें। और इस तरह से आपका बिजनेस जरूर आगे बढ़ेगा।

9 Strong will power

अमीर बनने के लिए आदमी में एक बहुत Strong will power होनी चाहिए । इच्छाशक्ति के बल पर आदमी कुछ भी कर सकता है। बड़े-बड़े पर्वतों को भी चुनौती दे सकता है। और सागरों को भी लांघ सकता है।

इसी तरह व्यक्ति will power के दम पर गरीब से अमीर से भी बन सकता है। will power को बढ़ाने का एक तरीका यह है कि आपको जिस भी काम की इच्छा हो रही हो उसे ना करें।

जैसे अगर आप smoking करते हैं तो पहले आप सिगरेट को छोड़ने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं। तो आप आपकी इच्छा शक्ति बहुत बढ़ जाएगी।

इसके बाद आप अपने बिजनेस में भी अपनी will – power से सफलता हासिल कर लोगे।

10 Skill development

अगर आपको कोई skill नहीं आती है तो पहले उसे सीख लें। आज की date में आपको हर चीज online मिल जाएगी। हर skill का course इंटरनेट पर उपलब्ध है।

चाहे YouTube से या किसी वेबसाइट से , आप उस skill के बारे में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान हासिल करें। इससे आप दूसरों से थोड़ा ज्यादा जान जाएंगे। जो आपको आगे बढ़ने में help करेगा।

11 Take action (The Science of Getting Rich book summary in Hindi)

केवल skill सीख लेना ही काफी नहीं है। Skill सीखने के बाद आप action भी लें। और उस दिशा में काम करें। अगर कोई blog start करना चाहते हैं तो अभी शुरू करें। अगर कोई बिजनेस शुरू करना है तो भी देर न करें।

कुछ लोग हमेशा plan करते रह जाते हैं या सपने देखते रहते हैं। और करते कुछ नहीं है। यही सोचते रहते हैं कि यह करेंगे – वह करेंगे, लेकिन इस चक्कर में कुछ भी नहीं करते।

इसलिए जो करना है जल्दी करे। जो action लेता है वही कामयाब होता है। बाकि सिर्फ सोचते ही ही रह जाते हैं।

12 Do business with passion

दूसरों की देखा – देखी कोई भी business शुरू ना करें। बल्कि आप वही बिजनेस करें जिसे करके आपको मजा
आये। फिर चाहे देखने में वह कितना भी छोटा क्यूँ न लगे।

ऐसा करने से आप उस पर सालों साल मेहनत करते रहेंगे। और आपको मजा भी आता रहेगा। लेकिन अगर आप profit वाला बिजनेस करेंगे जिसमें आपको कोई interest नहीं है, तो आप बहुत जल्दी उससे bore हो जाएंगे। और जल्दी ही आप उसे करना छोड़ देंगे। जिससे वह बिजनेस ठप्प हो जाएगा।

इसलिए passion वाला idea खोजें और उस पर जुट जायें। जैसे अगर आप लेखक हैं तो blogging business शुरू कर सकते हैं। अगर painting का शौक है तो design आदि में जा सकते हैं।

इस तरह से सबसे पहले आप अपना passion ढूंढें । फिर उसी पर based अपना बिजनेस करें।

13 Collaborate

कई बार हम हर चीज को अकेले ही करना चाहते हैं। लेकिन यह गलत सोच है। हम सोचते हैं कि सारा काम
अकेले करेंगे तो लोग हमारी बहुत तारीफ करेंगे।

लेकिन इस चक्कर में हम कोल्हू के बैल बन जाते हैं। इंसान नहीं रह पाते।

इसलिए इस सोच से बाहर निकलें। बिजनेस कभी भी अकेला आदमी नहीं कर सकता है। समय-समय पर हमें
दूसरों की expertise की help लेनी ही पड़ती है। इसलिए इससे ना घबराएं।

जितने भी बड़े-बड़े business आपको दिखते हैं, आपको पता ही है उनमे भी हजारों लोग काम करते हैं।

अगर आपका बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा है। तो भी आप किसी expert की help ले लीजिए। जो उस shortcoming को ठीक कर देगा। और इससे आप जरूर सफल होंगे।

14 Scale up (Book – The Science of Getting Rich book summary in Hindi)

बहुत सारे लोगों के पास पहले से ही बिजनेस होते हैं। लेकिन वे उसे scale -up करना नहीं जानते। हो सकता है या तो उन्हें इसका ज्ञान नहीं है। या वे ऐसा करने से डरते हैं। इसलिए इस सोच को भी बदलना होगा।

जैसे कोई भेलपुरी वाला चाहे तो वह Malls के रेस्टोरेंट में contact करके अपनी भेलपुरी वहाँ भी sell कर सकता है। इस तरह से वह बहुत अमीर बन जाएगा।

ऐसे ही दोस्तो, आप जो भी बिजनेस कर रहे हैं उसको भी scale-up यानी बढ़ाने की सोचें। पहले अपने देश के ही different cities में उसे बढ़ाएं। बाद में आप उसे world के देशों में भी ले जा सकते हैं।

यह भी बड़ी सफलता पाने और अमीर बनने का रहस्य है।

15 Praise

बहुत सी companies अपने अच्छे employees खो देती हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि इतना पैसा देने के बाद भी उनका employee दूसरी कंपनी में क्यों जाना चाहता है।

इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि employees पैसे से ज्यादा respect चाहते हैं। और job satisfaction चाहते हैं।

इसलिए हमेशा अपने अच्छे employees की respect करे। उनकी हम करते रहें। उनकी सैलरी में भी increment करते रहें। क्योंकि उनकी वजह से ही कंपनी पैसा कमाती है।

अगर आप अपने work place को ऐसा बना देंगे, जहाँ आपके employees को शांति, सुकून और खुशी मिले तो
वे आपकी कंपनी को छोड़कर कभी दूसरी जगह नहीं जाना चाहेंगे। और आपके लिए दिल से काम करेंगे।

16 Don’t overthink

कुछ लोग बहुत ही ज्यादा सोते रहते हैं। वे सोचते हैं कि जब अनुकूल परिस्थितियां होंगी तभी वे किसी काम को शुरू करेंगे। लेकिन दोस्तो, जिंदगी में कभी भी ideal situation नहीं होती है।

हमेशा कोई ना कोई दिक्कत या परेशानी जरूर रहेगी। इसलिए perfect time या mood का इंतजार ना करें।
बल्कि जो भी काम करना है उसे तुरंत शुरू कर दें।

शुरू में हो सकता है काम बिल्कुल perfect ना चले। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों का feedback लेते रहें। और काम में सुधार करते रहें।

धीरे-धीरे आप देखेंगे कि अपने आप ही आपका काम या business perfect हो गया है।

तो इस तरह से आप ऊपर दिए गए सभी psychological principles को अपनी जिंदगी में जरूर implement करें। इससे आप एक दिन जरूर successful और rich बनेंगे।

धन्यवाद।

Read more:

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

उम्मीद है The Science of Getting Rich book summary in Hindi पढ़कर आपको मह्त्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment