Do Epic Shit Summary in Hindi

Do Epic Shit summary in Hindi by Ankur Warikoo

दोस्तो, Do Epic Shit (Hindi summary) का सरल शब्दों में मतलब है – कुछ हटकर करो। भीड़ से अलग सोचो।

अलग सोचने से आप न केवल Personal Growth कर पाओगे बल्कि Professional, Financial और Social सभी क्षेत्रों में सफल बनेगें।

इससे आप इतना कुछ achieve कर लोगे कि दुनिया आपको याद रखेगी।

लेकिन आप दुनिया से अलग कैसे कर सकते हो (यानि Epic चीज कैसे बना सकते हो), यही सब आगे Lessons में बताया गया है।

1) Grow Your Passion

लेखक कहते हैं कि कई बार Passion होता नहीं है , बल्कि Grow किया जाता है। बहुत हद तक यह सही भी है।

जैसे बहुत से लोग Swimming नहीं जानते। इसलिए वे उसके बारे में ज्यादा Passion नहीं रखते। लेकिन अगर एक बार वे सीख जायें तो हो सकता है यह उनके लिए passion बन जाये। ऐसा होने से वे Swimming में और भी ज्यादा महारत हासिल कर सकते हैं। और नए -नए world -record बना सकते हैं।

इसलिए लेखक कहते हैं कि जो भी Skill आपने सीखी है अगर वह boring भी है तो भी आप उसमें passion
grow कीजिये।

इससे आप उसे और भी अगले Level तक ले जा सकते हो। आप उस Skill से प्यार कीजिये। इससे आप उसके Expert बन जायेंगे और कोई भी आपका मुकाबला नहीं कर पायेगा।

दूसरों की देखा -देखि कुछ भी मत कीजिये। इससे आप Copy – Cat ज्यादा लगोगे।

2) Think Like A Leader

एक Leader की तरह सोचना सीखिए। सारी जिंदगी लोग दूसरों को ही Leader मानते रहते हैं। और सोचते हैं कि जैसे order दूसरे देंगे , वे वैसे ही उन्हें मान लेंगे।

लेकिन आपको ऐसा Mindset बदलना होगा। और Leader का mindset अपनाना होगा। नहीं तो Ordinary
ही बन कर रह जायेंगे।

लेकिन Leader बनने के चक्कर में dictator ही न बन जायें।

अच्छा Leader पहले खुद stand लेता है। हर चीज में हाथ डालता है। बहादुरी दिखाता है। तभी उसे जनता का समर्थन मिलता है।

उसमें दूसरों के दर्द को समझने की शक्ति होती है और अन्याय के प्रति आवाज उठाने की हिम्मत भी।

Leadership की quality हर क्षेत्र में काम आती है। अगर कल को आपको एंटरप्रेनर भी बनना है तो वहाँ भी लोगों को lead करना पड़ेगा।

इसलिए Empathy यानि दूसरों की पीड़ा की समझ develop कीजिये। लोग आपका दिल से सम्मान करेंगे।

Book – Do Epic Shit summary in Hindi .

3) Be Curious

अगर आपको Life में कुछ बड़ा करना है तो आपको Curious (जिज्ञासु) होना पडेगा।

बचपन में हर कोई curious होता है। लेकिन धीरे -धीरे हम अपना वो trait खो देते हैं। हम Job में फँस जाते हैं। और सिर्फ दूसरों के order के मुताबिक काम करते रहते हैं।

इससे Life बेहद बोरिंग होकर रह जाती है।

लेकिन अगर आप बड़े होकर भी curious बने रहेंगे तो आपको नए -नए ideas आते रहेंगे।

किसी नए idea से आप अपना कोई Start – Up या कंपनी शुरू कर सकते हैं। और एक Entrepreneur बनकर आप अपनी जिंदगी को बदल सकते हैं।

4) Don’t Procrastinate

कई बार हम कोई बड़ा काम करना चाहते हैं। लेकिन उसे टालते रहते हैं ।

जैसे बहुत से लोग Film scriptwriter बनना चाहते हैं , लेकिन कभी इसके लिए जरुरी कदम ही नहीं उठाते।

बस बहाने देते रहते हैं। बहुत से लोग जॉब का बहाना देते रहेंगे। लेकिन अगर कोई चाहे तो जॉब के साथ -साथ
भी बहुत कुछ किया जा सकता है।

ऐसे ही कुछ लोग Blog तो लगाना चाहते हैं। लेकिन सोचते रह जाते हैं। इसलिए आप सोचिये कम और करिये ज्यादा। एकदम से Action लेने की आदत डालिये।

शुरू में काम perfect नहीं होगा। लेकिन आप धीरे -धीरे उस में सुधार ला सकते हैं।

5) Avoid Rat-Race (Do Epic Shit Hindi Summary)

आजकल लोग Rat – Race में फँसते जा रहे हैं। सबको एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है।

अगर एक आदमी किसी conference या सेमिनार में जा रहे हैं तो दूसरे के दिमाग में खलबली मच जाती है।

वह सोचता है कि मैं पीछे कैसे रह गया। और वह भी आगे से ऐसे seminar आदि में जाने लगता है।

वह यह नहीं सोचता कि क्या सच में उसे इसकी जरुरत है भी या नहीं। क्या यह उन्हें ख़ुशी देता भी है या जबरदस्ती किया जा रहा है।

इसलिए खुद को दूसरे से compare करना बंद कीजिये। आप जैसे भी हैं अच्छे हैं।

आप बस अपना Passion ढूँढ़िये और उसी को follow कीजिये। यही सिद्धाँत famous किताब Ikigai में भी दिया गया है।

6) Relationship Rules – Respect, Empathy and Sympathy

दोस्तो, अगर आपको कोई भी relation सही रखना है, तो यह तीन Rules याद रखें।

पहला – हर किसी की Respect करें। चाहे वो छोटा हो या बड़ा। अपना हो या बेगाना।

दूसरा – सबसे Empathy रखें। इसका मतलब है दूसरे के दर्द को समझना। बहुत से लोग स्वार्थी हो जाते हैं। उन्हें बस अपनी -अपनी पड़ी होती है। अगर आप सबका हित सोचेंगे तो वे लोग हमेशा आपका दिल से सम्मान करेंगे।

और यही चीज आपकी सफलता के रास्ते में भी काम आएगी। कहीं न कहीं से आप तक भी हेल्प आ जाती है।

तीसरा – Sympathy यानि सहानुभूति देना। अगर कोई दिक्कत में या problem में है तो उनकी सुने और उन्हें सहानुभूति दें।


बहुत बार लोग अपनी Problem बताते हैं तो हम उन्हें मजाक में उड़ा देते हैं। इससे दूसरे आदमी को और ज्यादा hurt होता है। फिर वे कभी आपका सममन भी नहीं कर पाते।

इसलिए सबको उचित सलाह दें या हेल्प करें। Post- Do Epic Shit Hindi Summary .

7) Success and Failure

जिंदगी में हमे बड़ा बनाने में सफलता का इतना role नहीं होता जितना कि Failure का।

लोगों को लगता है कि success ही सब कुछ है। लेकिन ऐसा नहीं है। Failure हमें बहुत कुछ सिखाता है। हमें पता चलता है कि हमने कौन से गल्तियाँ की हैं। और उन्हें दुबारा करने से बचते हैं।

साथ ही हमें Failure से दर्द होता है। इससे भी हम Psychologicaly strong होते हैं। हम सीखते हैं कि दर्द से कैसे उबरना है और हम Bouncing Back करना सीख जाते हैं।

फिर future में बड़ी -बड़ी problems भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पातीं। इसलिए Fail होने से कभी मत डरिये।जो कभी Fail नहीं हुआ है, इसका मतलब है उसने कुछ नया try भी नहीं किया है।

8) Habit Of Work

लेखक कहते हैं कि जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए आपको Goal ही नहीं बल्कि Habits बनानी चाहियें।
आपको एक ही काम लगातार सालों तक करते चले जाना है।

जैसे अगर कोई Writer बनना चाहता है तो रोज लिखे। फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा। सालों के बाद उसकी हज़ारों रचनाओं में अगर 100 भी अच्छी होंगी तो वे उसे महान लेखक बना देंगी।

ऐसा हर काम के लिए कीजिये जिसमें आपका interest हो।

खासकर Blogging में भी यही करना पडता है। शुरू के 6 -7 महीनों में तो कोई result ही नहीं मिलता है।
लेकिन जैसे -जैसे साल बीतते चले जाते हैं , आपका Blog grow करने लगता है।

अधिकतर लोग 5 -6 महीने में ही Quit कर देते हैं। इसलिए उन्हें Blogging में सफलता नहीं मिलती।

मैंने भी हर दिन 500 शब्द लिखने की Habit बना ली है। और मैं job भी करता हूँ। उम्मीद है कि आने वाले सालों में मेरा यह Blog भी grow कर जाये।

इसलिए अच्छी Habits में गजब की ताकत होती है।

9) Awareness

दोस्तो, Awareness का मतलब है खुद को समझना। हमे लगता है कि हम खुद को जानते हैं। लेकिन ऐसा
नहीं है।

आपको खुद को दूसरों के नजरिये से भी देखना होगा। जैसे हो सकता है आप बच्चों पर गुस्सा कर रहे हों।
आपको लगता होगा कि गुस्से से बात करने से वे control में रहेंगे।

लेकिन आपको Awareness लानी होगी कि इससे हो सकता है वे ढीठ बन जायें , झूठ बोलना सीख लें और आपका सम्मान भी न करें।

Awareness लाने के बाद आपको अपने हर behavior को change कर लेना चाहिए। जैसे डाँटने की जगह आप motivation से बच्चों को ठीक राह पर चला सकते हैं।

उन्हें अच्छी किताबें दें। इनसे वे खुद ही अच्छा ज्ञान प्राप्त करते रहेंगे।

इस तरह अपने अंदर झांके और देखें कि जो चीज आपको अपने बारे में सही लगती है कहीं वह गलत तो नहीं है।

जैसे Public Speaking का डर क्या सच में logical है या वह सिर्फ आपका अपना बनाया हुआ है।

तो इस तरह से हमें अपने अंदर हर negative चीज के लिए Awareness लानी होगी। इससे आपकी personality बहुत ही सुदृढ़ बन जाएगी।

10) EntrepreneurshipDo Epic Shit Hindi Summary

दोस्तो , Entrepreneurship बहुत tough है। लेकिन इन चार चीजों से यह आसान हो जाती है।

इसे time दीजिये, हर दिन काम करिये , Failure से मत डरिये और change को accept कीजिये।

Entrepreneurship के बारे में विस्तृत जानकारी कि लिए आप 100 Dollar Startup (Hindi Summary) पढ़ सकते हैं।

आप job के साथ -साथ भी कोई बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। सबसे आसान और कम investment का बिज़नेस Blog ही होता है। अगर इसके बारे में और जानना चाहते हैं तो यहाँ पढ़ें – Blog कैसे शुरू करें – 11 आसान steps .

समाप्त।

दोस्तो, आप इस किताब को Amazon से online मँगवा सकते हो। इसके लिए यहाँ CLICK करें।

For English Version – Click here

.

Conclusion : तो दोस्तो यही है Do Epic Shit summary in Hindi . उम्मीद है इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा। आप भी इन सुझावों को काम में लाइए और life में कुछ बड़ा करने की सोचिये। इससे आप अपनी और समाज की बहुत help कर पायेंगे। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment