13 Things Mentally Strong People Don’t Do Summary in Hindi

Title : 13 Things Mentally Strong People Don’t Do – Book Summary in Hindi by Amy Morin

क्यों पढ़ें : दोस्तो, क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोग गरीबी में पल कर भी life में इतने सफल और rich कैसे हो जाते हैं। जबकि कुछ लोग सब कुछ होने के बाद भी ज्यादा कुछ achieve नहीं कर पाते।
इसका कारण है – mental strength। जानने के लिए पढ़िए इस किताब की Book Summary in Hindi .

13 things mentally strong people don't do book summary in Hindi
13 things mentally strong people don’t do in Hindi

अगर आप जानना चाहते हैं कि Mentally Strong लोग कौन सी 13 चीजें नहीं करते , जिस से वो आगे चलकर सफलता प्राप्त करते हैं तो 13 Things Mentally Strong People Don’t Do किताब की Book Summary in Hindi जरूर पढ़िए। इस से आप भी जान जायेंगे कि कौन सी 13 चीजें आपको भी कभी नहीं नहीं करनी चाहियें ।

वो 13 चीजें इस प्रकार से हैं :

  1. Mentally strong don’t waste time feeling sorry for themselves
    (Mentally strong लोग खुद को बेबस नहीं मानते)

  2. Mentally strong don’t give away their power
    (Mentally strong लोग खुद को कमजोर नहीं समझते)

  3. Mentally strong don’t shy away from change
    (Mentally strong लोग बदलाव से घबराते नहीं हैं )

  4. Mentally strong don’t squander energy on things they can’t control
    (Mentally strong लोग जो चीजें उनके वश में नहीं हैं उन पर अपनी energy waste नहीं करते )

  5. Mentally strong don’t worry about pleasing everyone
    (Mentally strong लोग हर किसी को खुश रखने की कोशिश नहीं करते )

  6. Mentally strong don’t fear taking risks
    (Mentally strong लोग नया और रिस्क वाला काम करने से नहीं घबराते )

  7. Mentally strong don’t dwell on the past
    (Mentally strong लोग बीते समय में नहीं जीते )

  8. Mentally strong don’t repeat their mistakes
    (Mentally strong लोग गल्तियाँ नहीं दोहराते )

  9. Mentally strong don’t resent other people’s successes
    (Mentally strong लोग दूसरों की सफलता से ईर्ष्या नहीं करते )

  10. Mentally strong don’t give up after their first failure
    (Mentally strong लोग एक बार असफल होने पर भी हार नहीं मानते )

  11. Mentally strong don’t fear alone time
    (Mentally strong लोग अकेलेपन से नहीं घबराते)

  12. Mentally strong don’t feel the world owes them something
    (Mentally strong लोग दुनिया से वाह -वाही की उम्मीद नहीं करते )

  13. Mentally strong don’t expect immediate results
    (Mentally strong लोग लम्बे समय तक मेहनत में जुटे रहते हैं )

आइये दोस्तो, अब इन सभी points का meaning नीचे Book Summary (13 Things Mentally Strong People Don’t Do Summary in Hindi) पढ़कर समझते हैं।

1. Mentally strong don’t waste time feeling sorry for themselves
(Mentally strong खुद को बेबस नहीं मानते )

दोस्तो क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो जो हमेशा ऐसी बातें करता है :

ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है ?

मेरी तो किस्मत ही खराब है।

सब मुझे नीचे गिराना चाहते हैं।

इस तरह की बेबसी की बातें कमजोर लोगों की निशानी होती है।

ऐसे लोग जरा सी परेशानी से घबरा जाते हैं।
और किस्मत को या अपने परिवेश को दोष देना स्टार्ट कर देते हैं।

लेकिन mentally strong लोग कभी खुद को बेबस नहीं समझते।
वे मुसीबत में भी हौसला रखते हैं। और हमेशा नया रास्ता ढूँढ़ने की कोशिश करते हैं।

वे बैठ कर किस्मत का या लोगों का रोना नहीं रोते ।

मान लीजिये आपकी जॉब चली जाती है। तो आप क्या रोना शुरू कर देंगे ?
क्या जॉब जाने से सारी दुनिया खत्म हो जाती है ?

ऐसे में जो भी mentally strong होगा वो हिम्मत रखेगा और नयी जॉब ढूँढ लेगा।

या कोई business भी स्टार्ट किया जा सकता है।
शुरू में वो चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो ! लेकिन हो सकता है एक दिन आप दूसरों को जॉब देने लग जाएँ।

इसलिए हमेशा positive सोचें। और positive बातें करें।
इस से आप और भी mentally strong बन जायेंगे।

2. Give away their power
(खुद को कमजोर नहीं समझते)

mentally strong लोग ये नहीं सोचते कि उनकी लाइफ को कण्ट्रोल करने की पावर दूसरों के पास है।
न ही वे परिस्थितियों को खुद से ज्यादा पावरफुल मानते हैं।

वे कभी ऐसा नहीं सोचते कि काश मेरे माता-पिता भी अमीर होते तो मैं भी अमीर होता।
बल्कि वो अमीर बनने के नए रास्ते तलाश करने की कोशिश करते हैं।

कुछ लोग अपनी गलती को भी दूसरों पर मढ़ देते हैं। और कहते हैं कि फलाने की गल्ती की वजह से यह काम खराब हो गया।

लेकिन mentally strong लोग किसी भी गलती को सुधारने की कोशिश करते हैं। फिर चाहे गलती खुद की हो या दूसरे की।

तो दोस्तों tough situation में भी बोलें – I have power। मैं इस मुसीबत वाले समय का सामना कर सकता हूँ।
इस कठिन परिस्थिति को खुद पर हावी नहीं होने दूंगा।

एक और example ले सकते हैं :

जितने भी लोग ड्रिंक करते हैं, उनका बहाना आपने सुना ही होगा।

ज्यादातर लोग कहते हैं कि life में बहुत tension है। Tension दूर करने के लिए पीता हूँ।

मतलब वो मुसीबत से घबरा गए होते हैं । उसका सामना करने की कोशिश नहीं करते।
बल्कि शराब पीकर सब भूल जाना चाहते हैं।

लेकिन ये तो वही बात हुई – बिल्ली को देखकर कबूतर का मुँह छुपा लेना।
इस से बिल्ली दूर नहीं चली जाती । बल्कि वहीं खड़ी होती है।

इसलिए सबको mentally strong बनना चाहिए।
मुश्किलों का सामना करना चाहिए। उनके आगे घुटने नहीं टेकने चाहिए।

3. Mentally strong don’t shy away from change (Mentally strong लोग बदलाव से घबराते नहीं हैं
– 13 Things Mentally Strong People Don’t Do Summary in Hindi)

बहुत से लोग life में इसलिए आगे नहीं बढ़ते क्युँकि वे बदलाव यानि change को पसंद नहीं करते।
उन्हें अपने आस -पास की हर चीज वैसी की वैसी ही चाहिए।

जरा सा भी बदलाव देख कर वो घबरा जाते हैं। क्युँकि वो खुद को बदलने का effort नहीं करना चाहते।
लेकिन ज्यादातर चीजों में बदलाव भले के लिए ही होता है।

जैसे एक समय था जब कोई भी online banking या UPI apps जैसे Paytm, Google pay इस्तेमाल नहीं करना चाहता था। सबको यह बहुत पेचीदा लगता था।

लेकिन धीरे -धीरे लोगों ने सीखा और उनकी लाइफ comfortable बनती गयी।
और आज लोग अपनी बहुत सी transactions बैंक जाये बगैर phone इस्तेमाल करके seconds में कर लेते हैं।

कुछ लोग अभी भी बैंक जाकर लम्बी लाइन लगाना पसंद करते हैं।
बेशक उसमें कितना भी टाइम बर्बाद हो जाये।
लेकिन online banking सीखना तक नहीं चाहते ।

लेकिन Mentally strong लोग बदलाव के लिए तैयार रहते हैं।

पहले वो नयी situation को analyse करते हैं। फिर देखते हैं कि बदलाव से फायदा है या नहीं ।
फिर भी थोड़ा -थोड़ा करके सीखना स्टार्ट करते हैं।

और ऐसे ही एक दिन expert बन जाते हैं। इस तरह वो दूसरों से दो कदम आगे ही रहते हैं।

कई बार government policies को भी लोग बिना सोचे -समझे criticize करने लगते हैं।
बेशक वो देश के भले के लिए ही क्यों न हों।

इसलिए Mentally strong बनें और बदलाव के लिए तैयार रहें।

वैसे भी संसार की हर चीज बदल जाती है।

और वो idiom भी तो है : Nothing is constant except change।

यानि बदलाव के अलावा कुछ भी स्थिर नहीं है।

4. Mentally strong don’t squander energy on things they can’t control
(Mentally strong लोग जो चीजें उनके वश में नहीं हैं उन पर अपनी energy waste नहीं करते )

Mentally strong लोग अपने लिए एक लक्ष्य बनाते हैं। और फिर उसी पर focus करते हैं।
वो सारी दुनिया क्या कर रही है इसकी परवाह नहीं करते।

अगर आप Actor बनना चाहते हैं। तो आप सिर्फ अपनी Acting पर मेहनत कर सकते हैं। वही आपके हाथ में है। दूसरे लोग आपके dream को लेकर क्या अनाप-शनाप बक रहे हैं, वो आपके कण्ट्रोल में नहीं है।

और आपको उन्हें control करने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए।

आप उनसे उलझेंगे तो आपका time और energy दोनों ही waste होंगे। और वे फिर भी अपना opinion नहीं बदलेंगे। इसलिए mentally strong ऐसी चीजों को control नहीं करते जो उनके वश में हैं ही नहीं।

ऐसे ही celebrities अपने काम पर focus करते हैं।
उनकी बहुत सी trolling होती रहती है।

लेकिन क्या वे trolls के हर comment पर गुस्सा होते हैं? या हर किसी को जवाब देते हैं?
नहीं। वे सिर्फ अपना काम करते हैं। Troll खुद ही कुछ समय बाद चुप हो जाते हैं।
और नया टारगेट ढूँढ लेते हैं।

इसलिए आप सारी दुनिया की चिंता न करें।
क्युँकि दुनिया क्या बोलेगी, यह आपके control में नहीं है।

आप सिर्फ अपने goal को पाने के लिए आगे बढ़ते रहें। वो जरूर आपके control में है।

5. Mentally strong don’t worry about pleasing everyone
( Mentally strong लोग हर किसी को खुश रखने की कोशिश नहीं करते )

दोस्तो आपने देखा होगा कुछ लोग हर वक़्त हर किसी को खुश करने की कोशिश में लगे रहते हैं।
वो सोचते हैं कि कहीं कोई उनकी किसी बात से बुरा न मान जाये।

इसलिए वो डर -डर कर जीते हैं।
कितनी ही बार अपनी true feelings को भी जाहिर नहीं कर पाते।
उन्हें लगता हैं कहीं दूसरा बुरा न मान जाये।

लेकिन ऐसा behaviour कमजोर लोगों की निशानी है।

ऐसे ही कुछ लोग Boss को खुश करने के लिए चापलूसी करते रहते हैं।
और अपने स्वाभिमान को भी खत्म कर देते हैं।

ऐसे लोगों की क्या reputation होती है सबको पता ही है।

मान लीजिये कोई टीचर क्लास ले रहा है। और एक बच्चा लेट आता है ।
अगर वो टीचर ये सोचे कि अगर मैं इस बच्चे को डाँटूंगा तो ये मुझसे नाराज हो जायेगा, और उस बच्चे को कुछ न कहे तो क्या ऐसा बर्ताब उचित होगा ?

इस से तो वो बच्चा हमेशा लेट आएगा। Class के दूसरे बच्चे भी ऐसा करने लग जायेंगे।

ऐसा भी नहीं है कि बच्चे को बुरी तरह से डाँटना चाहिए।
लेकिन वो टीचर एक सभ्य तरीके से भी उस बच्चे को समझा सकता है।

जैसे वो उसे punctuality के मायने बता कर motivate कर सकता है।
सुबह जल्दी उठने के tips दे सकता है। और भी कई फायदे बता सकता है।

इस से बच्चे का भी भला होगा और उस टीचर की self -respect भी बची रहेगी।

लेकिन अगर वो बच्चों की खुशामद करता रहेगा तो उसकी reputation उस डरपोक से टीचर की बन जाएगी,
जिसे कोई भी कुछ भी बोल कर निकल जाता है।

बहुत से लोग इसी बात से डरते रहते हैं – वो बुरा मान गया तो क्या होगा ?
कहीं वो नाराज न हो जाये?

अगर आपका किसी काम के लिए decision ठीक है तो उस पर कायम रहिये।

ये न सोचें की कौन खुश होगा और कौन नाराज।
क्युँकि ये दुनिया है। आप कुछ भी करिये, लोग आपकी गल्ती ढूँढ ही लेंगे।
100% लोग कहीं भी आपसे खुश नहीं होंगे।

तो जब दुनिया है ही ऐसी तो सबकी चिंता क्यों की जाये?

कुछ लोग दूसरों की बात से सहमत नहीं होते फिर भी वो विरोध नहीं जताते।
क्युँकि वे सोचते रहते हैं कि कहीं सामने वाला नाराज न हो जाये।

बल्कि इसके विपरीत सामने वाला गल्त भी हो सकता है।
और हो सकता है आपके बोलने से वो अपने फैसले पर फिर से गौर करे और उसे ठीक कर ले।

इसलिए सबको खुश करने के चक्कर में अपना time और energy कभी बर्बाद न करें।
सही decision लें और आगे बढ़ें। जिसे नाराज होना है होता रहे। लेकिन decision ठीक होना चाहिए।

यही mentally strong व्यक्ति की निशानी है। और ऐसे लोगों की दूसरे लोग भी हमेशा कदर करते हैं।

6. Mentally strong don’t fear taking risks
( Mentally strong लोग risk वाला काम करने से नहीं घबराते )

Life में अगर आगे बढ़ना है तो risk लेना सीखना चाहिए।

लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बिना सोचे -समझे समंदर में छलांग लगा दें।

लेखिका के according पहले अच्छे से सोच -विचार कर लें फिर आगे बढ़ जाएँ।

जैसे कोई अच्छी Acting तो करता है, लेकिन risk लेने से घबराता है तो वह bollywood जाकर struggle
करने का risk नहीं लेगा।

और हो सकता है सारी जिंदगी किसी ऑफिस में boring सी जॉब करते हुए गुजार दे।
इस प्रकार उसका talent waste जायेगा।

लेकिन risk लेने से पहले किसी भी ऐसे व्यक्ति को यह देख लेना चाहिए कि क्या सच में ही उसकी acting amazing है या ऐसे ही दो-चार दोस्तों के कहने पर चने के झाड़ पर चढ़ गया है।

ऐसा आप हर फील्ड में कर सकते हैं।

जैसे blog शुरू करना हो , तो ऐसा नहीं है कि जॉब छोड़ – छाड़ कर बैठ गए।

जॉब के साथ -साथ blogging करते रहिये। इस से रिस्क कम हो जायेगा।

7. Mentally strong don ‘t dwell on the past
(Mentally strong लोग बीते समय में नहीं जीते )

Mentally strong लोग कभी अपने past में नहीं जीते।

क्या आप पहले कभी smoking करते थे?
या
क्या टीचर ने कभी आपको duffer बोला था।
या
क्या किसी ने कभी कहा था कि आप life में कुछ नहीं कर पाओगे ?
या
कल -परसों किसी से झगड़ा हो गया था ?

अगर हाँ तो आज की date में आप उन बातों के बारे में क्या सोचते हो ?
क्या आप सोच-सोच कर दुखी होते रहते हो कि उस आदमी ने मुझे ऐसे क्यों बोला था ?
या अभी भी पुराने झगड़े के बारे में सोचते रहते हो !

लेखिका कहतीं हैं कि Mentally strong लोग कभी ऐसा नहीं करते।
वो past के बारे में सोच-सोच कर दुखी नहीं होते।

क्युँकि जो बीत चुका है वो बीत चुका है। बीता वक़्त लौट कर वापस नहीं आने वाला।

Mentally strong लोग यह देखते हैं कि वे present में क्या कर सकते हैं।

कैसे वो smoking छोड़ सकते हैं।

या खुद को साबित करने के लिए कुछ नया business कर सकते हैं।

Past का रोना सिर्फ Mentally strong लोग रोते हैं।

आज में जियें न कि बीते हुए कल में।

8. Mentally strong don’t repeat their mistakes
( Mentally strong लोग गल्तियाँ नहीं दोहराते )

Mentally strong लोग एक गल्ती को बार – बार नहीं करते।

क्या आप अपने blog को प्रमोट करने केलिए Facebook groups में spamming करते थे ?

क्या फेसबुक ने आपका account block कर दिया था?

Mentally strong व्यक्ति अपनी इस गलती से सीखेगा और दुबारा सही तरीके से कोशिश करेगा।
लेकिन इस बार वो spamming नहीं करेगा।

तो ग़लती से सीख लेकर आगे बढ़ते रहें।
एक ही जगह खड़े होकर पछतावा न करते रहें।

9. Mentally strong don’t resent other people’s successes ( Mentally strong लोग दूसरों की सफलता से ईर्ष्या नहीं करते 13 Things Mentally Strong People Don’t Do Summary in Hindi)

बहुत से लोग पडोसी की नयी गाड़ी देखकर जलने लगते हैं।

किसी का business अच्छा चल पड़े तो उन्हें बुरा लगने लगता है।
लेकिन ये कमजोर लोगों की निशानी है।

Mentally strong लोग इसके ठीक उल्टा करते हैं।

वे सफल लोगों को दिल से बधाई देते हैं।
उनकी मेहनत के लिए उनकी तारीफ करते हैं।

ऐसा करने से सफल आदमी उनको अपना शुभ – चिंतक मान लेता है।
और उनको भी सफलता के दो -चार tricks बता देता है।

आपको भी सफल लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उनकी सफलता पर उन्हें compliment करना चाहिए।

लेकिन आपकी तारीफ genuine लगनी चाहिए। ऐसा न हो कि सामने से तो तारीफ करें और अंदर से ईर्ष्या करते रहें। क्युँकि आदमी के emotions उसके चेहरे पर आ जाते हैं।

और सामने वाला जान जाता है कि तारीफ करने वाला fake इंसान है।

10. Mentally strong don’t give up after their first failure
( Mentally strong लोग एक बार असफल होने पर भी हार नहीं मानते )

Mentally strong लोग एक बार हार भी जाएँ तो भी हार नहीं मानते। वो दुबारा कोशिश करते हैं।

क्या कोई wrestler एक कुश्ती हार जाये तो क्या दुबारा कभी कुश्ती नहीं लड़ता?

एक business ठप्प हो जाए तो क्या कोई नया कभी शुरू नहीं करना चाहिए ?

एक blog न चले तो क्या दूसरा शुरू करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ?

सबको पता है कि बार – बार कोशिश करने से ही सफलता मिलती है।
लेकिन बहुत से लोग एक बार ही कोशिश करते हैं। अगर उसमें हार मिल जाये, तो हौसला हार कर उस काम
को जारी नहीं रखते।

इसलिए सारी जिंदगी गरीब रह जाते हैं।

दोस्तो, goal को पाने कि लिए बार-बार कोशिश करनी चाहिए।

हार से घबराना नहीं चाहिए।
बल्कि हार से सीख लेकर दुबारा कोशिश करनी चाहिए।

एक बार आपका blog सफल नहीं हुआ हो तो भी आपको हार नहीं माननी चाहिए।
कुछ लोग 2-3 बार फेल होने के बाद भी लगे रहते हैं।

लेकिन तब तक वो इतना सीख लेते हैं कि अगला blog successful हो ही जाता है।

असफलता से आप बहुत कुछ सीखते हो।
इसलिए असफल होने से घबराएँ नहीं।

साइकिल चलाना सीखते समय क्या आप पहली बार में ही साइकिल चलाना सीख जाते हो ?

बहुत बार कोशिश करनी पड़ती है। चोट भी लग जाती है। लेकिन जो लगा रहता है वो सीख जाता है।
जो घबरा कर छोड़ देता है वो कभी नहीं सीखता।

ऐसे ही आपके goal के साथ है।

गिरते रहिये लेकिन उठते रहिये।
फिर से try करते रहिये। और एक दिन मंजिल आपके क़दमों में होगी।

11. Mentally strong don’t fear alone time
( Mentally strong लोग अकेलेपन से नहीं घबराते)

दोस्तो, कुछ लोग हमेशा दोस्तों से घिरा रहना पसंद करते हैं। कई बार वो दोस्त दूर चले जाते हैं।
या तो जॉब की वजह से या पढ़ाई के लिए दूसरे शहर चले जाते हैं।
ऐसे में कुछ लोग बहुत परेशान हो जाते हैं।

वे सोचते हैं कि वे life में कितने अकेले हो गए हैं।
कई बार वो depression में भी चले जाते हैं।

लेकिन लेखिका बताती है कि Mentally strong लोग अकेलेपन से बिलकुल नहीं घबराते।
बल्कि वो अकेलेपन का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं।

लेखक हैं तो novel लिखने में जुट जाते हैं।

पेंटर हैं तो अपनी painting में रम जाते हैं।

खिलाडी हैं तो practice में बिजी रहते हैं।

ऐसे ही आप भी अपने अकेलेपन में बहुत कुछ productive चीजें कर सकते हैं।

Meditation कर सकते हैं।

Work -out कर सकते हैं।

Blog शुरू कर सकते यहीं।

अच्छी बुक्स या book summary पढ़ सकते हैं।

Music सुन सकते हैं।

इत्यादि .

12. Mentally strong don’t feel the world owes them something
( Mentally strong दुनिया से वाह -वाही की उम्मीद नहीं करते )

बहुत से लोग सोचते हैं जैसे कि वे कोई राजा हैं या सुपर स्टार हैं।

और यह उम्मीद करते हैं कि बाकी सारे लोग हमेशा उनको attention दें ।

हमेशा उनकी तारीफ करते रहें। उन्हें हर छोटी-छोटी बात का credit देते रहें।

लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता।

दोस्तो ये universe बहुत बड़ा है और हमारी इसमें कोई खास value नहीं है।
हम इसमें तिनके कि सामान हैं।

सोचिये एक भूकंप, महामारी, या तूफान पल भर में ही हमारा अस्तित्व मिटा सकता है।
तो फिर हम किस बात की अकड़ में रहते हैं ?

दूसरा, दुनिया के लोग पहले अपने बारे में सोचते हैं।

उन्हें कभी इस बात से मतलब नहीं होता कि कौन celebrity है या कौन राजा है।
हाँ , थोड़े time कि लिए हो सकता है लोग उनकी बात करें। लेकिन फिर जल्दी ही भूल कर अपने में बिजी हो जाते है।

सब अपनी ही दुनिया में खोये हुए हैं। किसी के पास आपके बड़े-बड़े कारनामों को सुनने का वक़्त नहीं है।

मान लीजिये आप पूरी रात जागकर कोई project पूरा करते हैं।

आप ये सोचते हैं कि Boss आपकी तारीफों के पुल बाँध देगा। Colleagues आपसे इम्प्रेस हो जायेंगे।

तो ऐसी उम्मीद करना बेकार है।
हो सकता है बॉस तारीफ कर दे या हो सकता है उसे इस बात से कोई फर्क ही न पड़े।

तो क्या आप इस बात का रोना लेकर बैठ जायेंगे ?
या अपने अगले project में उस से भी ज्यादा जोश से जुट जायेंगे !

इस लिए किसी से वाह – वाही की उम्मीद मत पालिये।

कुछ लोगों को जब credit नहीं मिलता तो दुखी हो जाते हैं। या गुस्सा हो जाते हैं।
ऐसे लोग mentally weak लोग करते हैं।

इसलिए बेहतर है कि अच्छा काम करो। लोग कदर करते हैं तो भी ठीक, नहीं करते हैं तब भी ठीक।

कोई भी काम किसी से तारीफ पाने कि इरादे से नहीं करना चाहिए।
यही mentally strong इंसान की पहचान है।

आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि लोग आपको criticize कर रहे हैं या आपको credit दे रहे हैं। आपको सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।

13. Mentally strong don’t expect immediate results ( Mentally strong लम्बे समय तक मेहनत में जुटे रहते हैं ) (Book – 13 Things Mentally Strong People Don’t Do Summary in Hindi)

दोस्तो, आपको क्या लगता है कि किसी भी काम में सफलता क्या रातों- रात मिल जाती है ?

ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

सबको पता है कि सफल होने के लिए सालों तक मेहनत करनी पड़ती है।
आज जो भी व्यक्ति सफल दिखता है, उसने भी कई साल मेहनत की होती है।

Olympics में मैडल जीतने वाले खिलाडी लगातार मेहनत करते हैं।

बड़े-बड़े गायक सालों तक classical music का रियाज़ करते हैं।

कोई भी Business सफल होने के लिए 2 से 5 साल तक ले लेता है।

जब Mark Zukerberg facebook बना रहे थे तो रात – रात भर जाग कर मेहनत करते थे।

इसी तरह से कोई भी blog लगभग 6 month से 1 साल तक का समय लेता है । तब जाकर पैसा मिलने लगता है। लेकिन उसके बाद वो automatic mode पर आ जाता है जिस से वह अपनेआप चलता रहता है। और ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं पड़ती।

कुछ लोग सोचते हैं कि कल blog लगाऊँ और 3 महीने में ही पैसे आने लगें। यही गल्त सोच है।
ऐसा कौन सा business है जो टाइम नहीं लेता ?

बहुत से लोग मेहनत नहीं करना चाहते।

यही कारण है कि 95% blog इसीलिए 6 महीने से पहले ही बंद हो जाते हैं।

लेकिन अगर वही लोग अगर 6 महीने से 1 साल तक लगे रहें तो एक पैसा कमाने वाला earning ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। एक साल बाद उन्हें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

कोई भी पेड़ फल देने में भी कुछ सालों का समय लेता है। लेकिन एक बार फल आने के बाद बार-बार फल देता रहता है।

दोस्तो, अगर आप भी ब्लॉग शुरू करके पैसा कमाने चाहते हैं तो हमारा Free blogging कोर्स subscribe कर लें। यह कोर्स beginner के लिए है।

इसमें domain name , hosting, blog पोस्ट कैसे लिखें, blog के लिए टॉपिक, बेहद सरल SEO ,
blog प्रमोशन का तरीका, Google adsense लगाना, आदि बहुत ही सरल ढंग से बताया गया है।

ये कोर्स पढ़कर आप 10 मिनट में ही blog शुरू कर सकते हैं।

आपको ऐसे tips और secrets मिलेंगे जो Google और You -tube पर नहीं हैं।

इसलिए अभी subscribe कर लें।

धन्यवाद।

PS : दोस्तो , आप में mentally strong लोगों के कौन -कौन से गुण पहले से ही हैं?
और कौन सा नया गुण आप अपने अंदर लाना चाहेंगे ?

नीचे comment करके जरूर बताएँ इस किताब की समरी (13 Things Mentally Strong People Don’t Do Summary in Hindi) आपको कैसी लगी। धन्यवाद।

Read Horror Literature summary:

A horror story in Hindi : The Call of Cthulhu by H.P Lovecraft

The Shunned House by H.P Lovecraft (A horror story in Hindi )

1 thought on “13 Things Mentally Strong People Don’t Do Summary in Hindi”

Leave a Comment