25 Types of social media – Blog Traffic के लिए

Title: 25 Types of social media – Blog Traffic and Backlinks के लिए

दोस्तो, आज की post में हम आपको 25 अलग -अलग social media types बताने जा रहे हैं। इन सब पर आप अपना account बना सकते हैं और blog post शेयर कर सकते हैं।

इससे न केवल आपको बहुत जयादा Traffic मिलेगा बल्कि आपके Backlink भी आसानी से बन जायेंगे। क्युँकि इनके account section में आपको अपने Blog का URL देने का option मिलता है।

तो आइये पढ़ते हैं कि 25 types के social media platform कौन -कौन से हैं।

25 Types of social media - Blog Traffic के लिए

1. Meta या Facebook

दुनिया के लगभग 90 percent लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए ये Blog Traffic का अच्छा source माना जाता है। साथ ही लोग FB page बनाकर direct भी affiliate marketing कर लेते हैं। या अपना product खुद भी sell कर लेते हैं।

.

2. Instagram

यह social platform users द्वारा Photos sharing के लिए जाना जाता है। साथ ही इस पर Reels बनाकर भी लोग entertain करते हैं। और पैसा कमाते हैं।

3. LinkedIn

इस social platform पर अधिकतर professional लोग ही आते हैं। इस पर profile बनाकर आप लगभग दस हजार friends को जोड़ सकते हैं। जबकि Facebook पर केवल 5000 Friends ही allowed हैं।

इसलिए यह Blog Traffic का भी अच्छा source है। साथ ही jobs ढूँढने के लिए भी best माना जाता है।

.

4. WhatsApp

WhatsApp ने आते ही Yahoo messenger के साम्राज्य को खत्म कर दिया था। अब लोग अपने बिस्तर पर लेटे -लेटे ही दुनिया के कोने -कोने में seconds में message भेज सकते हैं।

फिलहाल फेसबुक ने इसे खरीद लिया है। साथ ही Reliance ने भी इसमें भागीदारी खरीदी है। Future में लोग WhatsApp के जरिये online शॉपिंग कर पायेंगे। साथ ही अपने products भी sell कर पायेंगे।

5. YouTube

यह social media अपने videos के लिए जाना जाता है। इस पर content creators तरह -तरह के videos upload करते हैं। और AdSense के जरिये मोटा पैसा कमाते हैं।

6. Twitter

इसे अब Elon Musk ने खरीद लिया है। इस social media platform पर आप 150 words की छोटी पोस्ट यानि Tweet भेज सकते हो। बहुत बड़े -बड़े celebrities और Influencer इसका इस्तेमाल करते हैं।

उनके पास बड़ी -बड़ी पोस्ट लिखने का समय नहीं होता। इसलिए वे जल्दी से दो -चार lines चिपका कर Tweet कर देते हैं।

अगर आप भी Twitter पर followers बढ़ा लें, तो अपनी Blog Posts के लिंक share करके बहुत सा Traffic ले सकते हैं।

7. Reddit

इस social media platform पर users तरह -तरह के questions, images , links आदि पोस्ट करते रहते हैं।
साथ ही इसमें voting होती है।

जिस content को ज्यादा Votes मिलते हैं वो ही Top पर आता है। और viral भी हो जाता है।

8. Pinterest

Pinterest पर आपको recipes, कपड़ों के डिज़ाइन, workout , home decorations आदि पर बहुत ही सुंदर Pins मिल जाएँगी। आप भी अपनी Blog Post को board में convert करके वहाँ पर Pin कर सकते हो।

Users उस पर click करके आपके Blog तक पहुँच जायेंगे।

9. Snapchat

दोस्तो, Snapchat पर आप दोस्तों के साथ chatting कर सकते हो। साथ ही उन्हें videos , और images आदि भेज सकते हैं। आपके द्वारा भेजी गयी चीजें 24 घंटे में अपने आप ही delete हो जाती हैं।

यह Teens में काफी पॉपुलर है।

10. TikTok

दुनिया भर में creative लोगों के बीच Tik – Tok बेहद पॉपुलर है। इसमें आप 4 – 5 minutes का video create करके डाल सकते हो। और साथ ही तरह -तरह के गाने, music या dialogues लगा सकते हो।

हालाँकि India में इसे ban कर दिया गया है लेकिन फ्यूचर में फिर से आ सकता है।

Part 2

11. Telegram

Telegram पर भी आप messages भेज सकते हो। इसमें अच्छी बात यह है कि आपके मैसेज को third पार्टी नहीं पढ़ सकती क्युँकि वे encrypted होते हैं और ज्यादा safe होते हैं।

इसके अलावा आप अपने groups बना सकते हो और followers add कर सकते हो। फिर उस पर अपनी Blog posts भी शेयर कर सकते हो।

इससे आपको instant Traffic मिलता है।

12. Medium

दोस्तो, Twitter पर आप केवल 150 words की ही पोस्ट लिख सकते हो लेकिन क्या हो अगर आपको कुछ ज्यादा लिखना हो।

तो इसी कमी को दूर करता है – Medium । यह एक ऐसा social media प्लेटफार्म है जहाँ आप कितनी भी लम्बी पोस्ट लिखकर अपने followers के साथ शेयर कर सकते हो।

अगर आपको यह पता नहीं है कि आपकी Blog Niche काम करेगी या नहीं तो आप Medium पर उसे टेस्ट कर सकते हो।

अपनी पोस्ट Medium पर share कीजिये और देखिये कितने views आ रहे हैं। और लोग कैसे comment कर रहे हैं। अगर आपको positive response मिलता है तो फिर आप उसी Niche पर Blog शुरू कर सकते हैं।

13. Quora

Quora एक ऐसा social media प्लेटफार्म है जहाँ लोग हर तरह के Questions पूछते रहते हैं। कुछ Question तो बेहद अजीबो -गरीब और funny होते हैं।

करोड़ों लोग Quora का प्रयोग करते हैं। इसलिए आपको यहाँ से भी अच्छा – खासा ट्रैफिक मिल जाता है।

आप भी account बनाइये और questions पूछिए। या फिर पूछे गए questions को answer कीजिये।

आप answer के रूप में अपनी blog post का कुछ भाग भी दे सकते हैं। और बाकी भाग को पढ़ने के लिए अपनी Blog post का लिंक दे दीजिये।

.

14. QQ

यह China की बेहद popular messaging app है। और दुनिया के 80 देशों में प्रयोग में लायी जाती है।

अगर आपका English blog है तो QQ का इस्तेमाल ट्रैफिक लाने के लिए कर सकते हैं।

15. Tumblr

Tumblr एक micro -blogging website है। इस पर भी लोग blog – post शेयर करते हैं। या अपने pictures, videos आदि भी शेयर करते रहते हैं।

Blog ट्रैफिक बढ़ाने का यह भी अच्छा source है।

16. Sina Weibo

यह China की social networking website है। यह Facebook और Twitter का मिला -जुला रूप है। इसे Chinese Twitter भी बोला जाता है।

17. Flickr

Flicker पर भी लोग videos और Photos शेयर करते हैं। फोटोग्राफर्स और डिज़ाइनर इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

Flicker पर बहुत ही हाई quality के Photos मिलते हैं।

18. Baidu Tieba

यह China का online forum है। और Reddit के जैसा ही है। यह search engine की तरह भी काम करता है।

19. Viber

Viver भी WhatsApp और Messenger जैसे ही काम करता है। इस पर आप messages, videos , GIFs आदि भेज सकते हो।

20. Line

यह जापान की फेमस messaging app है। यह multi – purpose भी है। इस पर online शॉपिंग और टैक्सी बुकिंग आदि भी हो जाती है।

21. Qzone

इसे China का फेसबुक भी कहा जाता है। इस पर लोग अपने friends को add करते हैं और उनसे तरह -तरह से interact करते हैं। QQ इसी का messenger है।

23. Messenger

इसे तो आप जानते ही हैं। यह फेसबुक का ही message app है। इसी पर आप अपने दोस्तों से फेसबुक पर chat करते हैं।

24. WeChat

यह भी चीन का ही app है। यह ज्यादा पॉपुलर नहीं है। लेकिन Blogger इस के जरिये अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं। क्युँकि अभी इस पर कम्पटीशन कम है।

25. Skype

जब WhatsApp नहीं था तब Skype का ही video – call की दुनिया में दबदबा था। लेकिन आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। बहुत से लोग Skype के जरिये ही Chat और video – call आदि करना पसंद करते हैं।

इसलिए Blogger इसको target करके अच्छा Blog Traffic ले सकते हैं।

समाप्त।

तो दोस्तो, ये थे 25 Social Media types जिनसे आप अपने Blog पर Traffic ला सकते हैं। धन्यवाद।

.

Leave a Comment