How to start film blog in Hindi – 13 Steps

How to start film blog in Hindi – Film Blog कैसे शुरू करें

दोस्तो , फ़िल्में हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। आये दिन लोग फिल्में देखते हैं और celebs की बाते करते रहते हैं। इसलिए blogging के लिए यह एक अच्छा Niche या Topic है।

साथ ही इस Niche में लाखों में Traffic आता है। और इसका content भी हमेशा नया रहता है। क्युँकि हर हफ्ते नयी -नयी फिल्में आती रहती हैं।

Google नए और Unique content को जल्दी Rank करता है। घिसे -पिटे Topics पर blog लगायेंगे तो गूगल उसे रैंक ही नहीं करेगा। ऐसे में Blog से कोई income भी नहीं होती।

तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा (13 Steps) कि सही तरीके से आप Film Blog कैसे शुरू कर सकते हैं।

How to start film blog in Hindi - 13 Steps
Film Blog in 13 Steps

1. सबसे पहले आपको Domain और Hosting लेना होगा। उसके बाद Theme अपलोड करके आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं।

(दोस्तो , Blog शुरू करने की Technical detail आपको यहाँ मिल जाएगी – ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे हिंदी में – 11 आसान स्टेप्स . इस पोस्ट में हम content और blog post ideas पर ज्यादा focus करेंगे)।

2. Blog शुरू हो जाने पर आप उसमें Categories बनाइये। इसमें आप Film Review , Celebs , English movies , Foreign movies , Web Series आदि categories create करें।

3. अब इन सभी Categories के अंदर कम से कम 5 -5 पोस्ट लिख दें।

4. Review में आप इस हफ्ते आयी हिंदी फिल्मों का Review लिखें। उनके cast , production, direction आदि की जानकारी दें।

5. Celebs में आप नए हीरो और हीरोइन की biography लिखें। या उनसे जुडी रोचक न्यूज़ भी दे सकते हैं।

6. अगर कोई हॉलीवुड की अच्छी movie आयी है तो उसका Review लिख सकते हैं।

7. इसी तरह Foreign movies , साउथ इंडियन मूवीज के Review और Plot आदि लिखें।

8. कोई नयी web – series आयी हो तो उसकी कहानी और समीक्षा लिखें।

9. इतना कर लेने के बाद आप AdSense के लिए apply करें। उसका approval मिल जाने पर आपके Blog पर Ads आने लगेंगी और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

.

10. आप Google में upcoming movies search करते रहें। इससे आपको advance में ही पता चल जायेगा कि कौन से month में कौन सी movie आ रही है। और आप उचित प्लानिंग कर सकते हैं।

11. अगर आपको content नहीं मिल रहा तो आप कुछ websites में Review और Plot पढ़ सकते हैं और फिर अपने शब्दों में लिख सकते हैं।

12. दोस्तो, लगातार लिखते रहें और लम्बे समय तक बने रहें। तभी आपका Blog रैंक करेगा और आप online income बना पाओगे l

13. दोस्तो, शुरू में आप सोशल मीडिया से Traffic ले सकते हैं। बाद में जब आपका blog rank करने लगेगा तो उस पर organic traffic भी आएगा। शुरुआत के लिए Facebook , LinkedIn और Twitter traffic के लिए अच्छे हैं। लेकिन अच्छा content दीजिये तभी लोग आपके ब्लॉग के Fan बनेंगे। और बार -बार visit करेंगे। जैसे आप अच्छी websites को visit करते हैं।

समाप्त।

तो , दोस्तो इस article से आपको पता चल गया होगा कि film blog कैसे लगाना है और उस पर कौन सा content लिखना है। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Read More:

.

Leave a Comment