A Portrait of the Artist as a Young Man Hindi summary

Note – यह उपन्यास (A Portrait of the Artist as a Young Man ) लेखक James Joyce के खुद के जीवन पर आधारित है। युवावस्था में वे एक तरफ religion और दूसरी तरफ hedonism (भोग -विलास) में बँट कर रह गये थे। लेकिन धीरे -धीरे उनमें intellectual awakening आती है और वे अपने जीवन को लेखक बनने की सही दिशा में ले जाते हैं। पढ़िये उनके जीवन की सारी कहानी – A Portrait of the Artist as a Young Man summary in Hindi में।

Author: James Joyce

A Portrait of the Artist as a Young Man
(Summary in Hindi)

इस उन्यास में Stephen Dedalus नाम के लड़के की कहानी बताई गयी है। वह आयरलैंड में अपनी family के साथ रहता था। बचपन से ही उसकी परवरिश Catholic धर्म के अनुसार की गयी थी। उसे परिवार और राष्ट्र से जुड़ कर रहने की सीख दी जाती थी। और पाप -कर्मों से दूर रहने के लिये बोला जाता था। Stephen बचपन से ही किस्से -कहानियाँ लिखा करता था और बड़ा होकर एक writer बनना चाहता था।

कुछ बड़ा होने पर Stephen को पढ़ने के लिए Clongowes Wood नाम के boarding स्कूल में भेज दिया जाता है। वहाँ उसे कड़े अनुशाशन में रखा जाता था और धर्म की शिक्षाएँ भी दी जाती थीं।

शुरू में Stephen को घर की याद आती थी और वह खुद को अकेला भी महसूस करता था। लेकिन समय बीतने के साथ दूसरे लड़कों के साथ उसकी दोस्ती हो गयी। छुट्टियों में Stephen घर आ जाया करता था।

एक दिन Stephen क्रिसमस की छुट्टियों में घर आया हुआ था। उसी दौरान आयरलैंड के एक प्रमुख political नेता Charles की मृत्यु हो गयी थी। परिवार के लोग इस topic पर बात करने लगे और जल्दी ही उनमे तीखी बहस छिड़ गयी।

इसी तरह वक़्त गुजरता गया और Stephen किशोरावस्था में पहुँच गया।

The Catcher in the Rye summary in Hindi

**

Stephen के पिता को पैसे को सही से manage करना नहीं आता था। और जल्दी ही सारी family कर्ज में डूब गयी। एक बार Stephen अपने चाचा के पास गर्मी की छुट्टियाँ बिताने गया। उनसे पता चला कि family के पास अब ज्यादा पैसा नहीं बचा था। और वे Stephen को स्कूल से निकालने वाले थे।

जल्दी ही Stephen का सारा परिवार Dublin चला जाता है। और Stephen को दूसरे स्कूल Belvedere में डाल दिया जाता है। यहाँ Stephen अच्छा लिखने लगा और student theater में perform भी करने लगा।

एक दिन Stephen , Dublin की एक वैश्या के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना लेता है। इसके बाद वह दूसरे pleasures वाले काम भी करने लगता है जिसे धर्म में पाप माना जाता था। वह हस्तमैथुन करने लगता है , बाजार से स्वादिष्ट पकवान खाने लगता है और दूसरी वैश्यों के पास भी जाने लगता है।

**

एक दिन Stephen परिवार के साथ 3 दिन के धार्मिक सम्मेल्लन में जाता है। वहाँ वह पाप -पुण्य, धर्म , नर्क यातना आदि पर प्रवचन सुनता है। यह सुब सुनकर Stephen आत्मग्लानि से भर जाता है। उसे अपने बुरे कामों पर पछतावा होने लगता है। और वह प्रायश्चित करने की सोचता है।

इसक बाद वह हर दिन Church में जा कर Mass (पूजा-पाठ) में शामिल होने लगता है। वह Catholic धर्म के नियमों पर चलने लगता है और यौन -कर्मों को त्याग देता है। वह एकदम सात्विक जीवन व्यतीत करने लगता है।

Stephen के अंदर इतना प्रबल भक्ति -भाव देखकर स्कूल के Director उसे एक priest बनने का ऑफर देते हैं। लेकिन काफी सोच -विचार करने के बाद Stephen को लगता है कि वास्तव में वह सौन्दर्य और विलास की चाहत रखता है जबकि एक priest इन सबसे दूर रहता है। और वह priest बनने से मना कर देता है।

**

धीरे -धीरे Stephen और बड़ा होता है। उसके स्कूल की शिक्षा पूरी हो जाती है और वह University के लिए apply कर देता है।

एक दिन उसे पता चलता है कि परिवार की आर्थिक हालत फिर से खराब हो गयी है। और सारा परिवार एक बार फिर से दूसरे शहर चला जाता है।

अगल दिन Stephen, beach पर घूमने जाता है। वहाँ वह एक लड़की को देखता है जिसकी beauty को देखकर वह स्तब्ध रह जाता है। तभी उसे आत्मबोध होता है। और वह सोचता है कि beauty और pleasure की चाहत इंसान की natural desire है। इनके बारे में सोचना न ही पाप है और न ही शर्मनाक । हमें अपने emotions को धर्म के कारण दबा कर नहीं रखना चाहिए। इससे जीवन नरक बन जाता है।

इसके साथ ही Stephen ठान लेता है कि वह अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर गुजारेगा। और घुट -घुट कर नहीं बल्कि आनंद से जीवन जियेगा। वह अपने परिवार, देश और धर्म को अपनी ख़ुशी के रास्ते में नहीं आने देगा।

Romeo and Juliet summary in Hindi

by Shakespeare

**

जल्दी ही Stephen का यूनिवर्सिटी में selection हो जाता है। और वह पढ़ने के लिए वहाँ चला जाता है। वहाँ उसे बहुत अच्छे -अच्छे विद्वान दोस्त मिलते हैं। और Cranly नाम का युवक उसका सबसे अच्छा दोस्त बन जाता है।

वह अपनी art की theories और philosophies को अपने दोस्तों के साथ discuss करता है। और उन पर लिखने लगता है।

एक दिन वह Ireland छोड़कर दूसरे देशों में घूमने का सपना भी देखता है। और चाहता है कि उसकी किताबें सारी दुनिया पढ़े।

समाप्त।

दोस्तो आपको इस उपन्यास की समरी (A Portrait of the Artist as a Young Man summary in Hindi) कैसे लगी, नीचे कमेंट करके बतायें। और दोस्तों के साथ facebook पर share भी करें। धन्यवाद।

2 thoughts on “A Portrait of the Artist as a Young Man Hindi summary”

Leave a Comment