Wide Sargasso Sea summary in Hindi

दोस्तो, यह उपन्यास Wide Sargasso Sea summary in Hindi , दास -प्रथा के खत्म होने के समय का है। Slavery खत्म होने के बाद अश्वेत लोग अपना गुस्सा, श्वेत लोगों पर निकालने लगे थे। इस नावेल की कहानी इसी background पर आधारित है।

Author: Jean Rhys

Wide Sargasso Sea
(Summary in Hindi)

Antoinette नाम की लड़की अपनी परिवार के साथ Coulibri Estate में रहती थी जो Jamaica देश में स्तिथ था। उनके बहुत बड़े farms थे जहाँ black slaves काम करते थे।

जल्दी ही देश में Emancipation Act of 1833 लागू कर दिया जाता है। और दास -प्रथा (slavery ) खत्म कर दी जाती है। इससे सारे गुलाम आजाद हो जाते हैं।

धीरे -धीरे Antoinette के पिता को इस सब की वजह से आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ता है और वे शराब के आदी हो जाते हैं। एक दिन ज्यादा शराब पीने से उनकी मौत हो जाती है।

**
इसके बाद Antoinette की माँ Annette पागलों जैसी हो जाती है। वह लोगों से मिलना जुलना छोड़ देती है। और अपने बेटे Pierre और बेटी पर भी ज्यादा ध्यान नहीं देती। वह सिर्फ बालकनी में टहलती रहती है। घर के सभी नौकर उसके बारे में काना – फूसी करते रहते थे।

इसी दौरान Antoinette की दोस्ती Tia नाम की लड़की से हो जाती है। जो उनके एक black servant की बेटी थी।

**

एक दिन Spanish Town से Annette के कुछ पुराने दोस्त उससे मिलने आते हैं। उनमें Mr Mason नाम का एक Englishman भी था। वह Annette से प्यार करने लगता है। और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखता है। Annette उसके प्रस्ताव को कबूल कर लती है और वे दोनों शादी कर लेते हैं।

फिर वे हनीमून मनाने Trinidad चले जाते हैं। बच्चों को उनकी Aunt Cora के पास छोड़ा जाता है।

The Grapes of Wrath novel summary in Hindi

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

**

समय के साथ Mr Mason अपनी पत्नी के estate की मुरम्मत करवाते हैं और उसे पहली की तरह आलिशान कर देते हैं। लेकिन एक दिन अश्वेत लोग विद्रोह कर देते हैं। और वे उनके घर को आग लगा देते हैं।

आग में Pierre बुरी तरह जल जाता है। सारा परिवार वहाँ से भागने लगता है। Antoinette अपनी दोस्त Tia के घर मदद माँगने जाती है लेकिन वह उस पर पत्थर फेंक देती है। जिससे Antoinette के सिर पर चोट लगती है और खून बहने लगता है।

इसक बाद सारा परिवार Aunt Cora के घर चला जाता है। लेकिन वहाँ Pierre की मौत हो जाती है। Antoinette को भी ठीक होने में काफी महीने लग जाते हैं। इस सबसे Annette पागल हो जाती है। और उसे किसी दूसरे घर में देखभाल के लिये रख दिया जाता है। जब Antoinette माँ से मिलने जाती है तो वह उसे पहचान नहीं पाती और अपनी बेटी को वहाँ से भगा देती है।

कुछ समय बाद Antoinette को एक boarding स्कूल में पढ़ने के लिए भेज दिया जाता है। जिसे nuns चलाती हैं। Antoinette वहाँ रहकर पढ़ाई करने लगती है। उसका सारा परिवार बिखर गया था। Aunt Cora इंग्लैंड चली गयी थी और Mr Mason भी कभी -कभी ही उससे मिलने आते थे।

**

Part 2 – Wide Sargasso Sea summary in Hindi

Antoinette जब 17 साल की हुई तो पढ़ाई खत्म करके घर आ गयी। कुछ समय बाद Mr Mason ने उसकी शादी Rochster नाम के एक Englishman से कर दी। लेकिन इस शादी के लिए Rochster ने उनसे काफी पैसा लिया।

इसके बाद Rochster ने अपनी पत्नी Antoinette का नाम बदलकर Bertha रख दिया। फिर उसे लेकर Honeymoon के लिए Windward Islands चला गया। वहाँ Granbois नाम का estate Antoinette को विरासत में मिल गया था।

उस estate की देखभाल Christophine नाम की औरत करती थी जो Antoinette की धाय (nurse) भी रह चुकी थी। Christophine को Rochster बहुत धूर्त किस्म का लगा। एक दिन Rochster को एक गुमनाम खत मिलता है जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी मानसकि रोगी है। और उसकी माँ भी पागल थी।

इसके बाद Rochster अपनी पत्नी के हर काम में मानसिक बीमारी के लक्षण ढूँढने लगता है। धीरे -धीर Antoinette को लगने लगा कि Rochster उससे नफरत करता है। एक दिन वह Christophine से कहती है कि उसे कोई टोटका दे जिससे वह Rochster का प्यार पा सके।

Atlas Shrugged novel summary in Hindi

**

एक दिन Rochster अपनी नौकरानी Amille से कहता है कि उसकी पत्नी उसे जहर दे रही है। नौकरानी उसकी देखभाल करती है। बाद में Rochster उसके साथ हमबिस्तर हो जाता है। Antoinette यह सब देखती है और दुःख से भर जाती है।

वह इसके बारे में Christophine को बताती है। बाद में वह गम भुलाने के लिए शराब पीती है। जब Rochster वहाँ आता है तो दोनों में बहस होने लगती है।

Rochster उसे और उसकी माँ को पागल कहता है। Antoinette गुस्से से उसे काट लेती है। लेकिन इसके बाद वह बेहोश होकर गिर जाती है।

Christophine , Rochster को उसकी क्रूरता के लिए खरी -खोटी सुनाती है। और Antoinette की देखभाल में जुट जाती है।

कुछ दिन बाद Rochster, Antoinette को साथ लेकर England चला जाता है।

**

Part 3- Novel Wide Sargasso Sea summary in Hindi

इंग्लैंड पहुँचकर Rochster, Antoinette को घर की ऊपरी मंजिल पर कैद करके रखता है। और किसी से भी मिलने – जुलने नहीं देता। वह Grace नाम के नौकर को उसकी निगरानी के लिए रख देता है।

वक़्त के साथ Antoinette को समय और जगह की भी होश नहीं रहती। और वह पागलों जैसी हो जाती है।

उसे बार -बार सपना आने लगता है जिसमें वह देखती है कि उसने Grace की चाबी निकाल ली है और नीचे जाकर सारे घर को आग लगा दी है।

एक रात वह इस सपने से जाग जाती है। और नीचे जाकर सच में ही घर को आग लगा देती है।

समाप्त।

दोस्तो, यह थी Wide Sargasso Sea summary in Hindi । उम्मीद है आपको अच्छी लगी होगी। अपने literature lover दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment