Actor Kaise Bane – Ultimate Guide in Hindi

Actor Kaise Bane: दोस्तो, हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री को Bollywood कहते हैं। यह मुम्बई में स्तिथ है और इसे मायानगरी के नाम से भी जाना जाता है। हर साल यहाँ लाखों युवक – युवतियाँ आखों में सपने लेकर आते हैं।

और सोचते हैं कि एक दिन वे भी शाहरुख़ खान या वरुण धवन की तरह superstar बनेंगे। और खूब दौलत, शोहरत और इज्जत (Name, Fame and money) कमाएंगे।

लेकिन कुछ लोगों की किस्मत उन्हें आसमान पर ले जाती है तो कुछ उतने सफल नहीं हो पाते।

इसका एक कारण यह भी है कि बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि बॉलीवुड में actor कैसे बना जाता है।

Audition कहाँ होते हैं, Roles कैसे मिलता है, Camera Acting कैसे करते हैं। आदि ।

तो दोस्तो, अगर आप भी बॉलीवुड में actor बनने का सपना देख रहे हैं तो यह Article आपके लिए ही है। इसे पढ़कर आपको इन तमाम बातों की जानकारी मिल जाएगी। (Blog – Actor kaise bane).

और आपके बॉलीवुड में सक्सेस के chances बहुत बढ़ जायेंगे।

Actor kaise bane
Actor kaise bane

1. Develop Acting Skills

सबसे पहले अपनी एक्टिंग की स्किल में निखार लायें। हो सकता है आप अच्छी एक्टिंग कर लेते हों। लेकिन फिर भी उसे दूसरे के नजरिये से देखने की जरुरत होती है।

इसलिए आप अपने स्कूल या कॉलेज में एक्टिंग से जुडी एसोसिएशन में जरुर भाग लें। एक्टिंग स्कूल भी join कर सकते हैं। (Bollywood film Actor kaise bane).

इसके अलावा एक्टिंग वर्कशॉप में भी भाग लें। अगर आप बड़े शहर में हैं तो थिएटर से भी जुड़ सकते हैं।

इस सब से आपकी एक्टिंग स्किल बहुत बेहतर होती जाएगी। और आपके Actor बनने के चान्सेस बहुत बढ़ जायेंगे।

अगर आप दिल्ली से हैं तो मंडी हाउस नामक जगह पर बहुत से थिएटर्स हैं। वहां जाकर आप भी किसी theatre से जुड़ सकते हैं। शाहरुख़ खान भी पहले वहीं जाया करते थे।

2. Get an Education (Blog – Actor kaise bane)

कुछ लोग Study बीच में छोड़कर ही मुम्बई चले जाते हैं। लेकिन यह गलत है। वो ज़माने गए जब अनपढ़ लोगों को भी फिल्मों में ब्रेक मिल जाता था। अब फिल्म इंडस्ट्री बहुत प्रोफेशनल हो गयी है।

इसलिए आप Graduation तो जरुर करें। क्युँकि हर एक्टर को स्क्रिप्ट पढ़नी आनी चाहिए और यह तभी हो पायेगा जब आपने कुछ पढ़ाई की हो। साथ ही Director के निर्देश, कैमरा एंगल आदि भी समझने पढ़ते हैं।

इसके अलावा, बॉलीवुड में जाते ही Role नहीं मिल जाता है। कुछ Struggle भी करनी पड़ती है। ऐसे में भी आपकी Study आपको छोटी – मोटी जॉब दिलवा सकती है। जिससे आपका जेब -खर्च चलता रहेगा। और आप अच्छे से स्ट्रगल कर पाएंगे।

Script के कितने भाग होते हैं – इस सब की जानकारी आप इस post को पढ़कर ले सकते हैं – Parts of Script

3. Build a Strong Portfolio

किसी अच्छे Photographer से आप अपना पोर्टफोलिओ बनवा लें। इसमें आपकी फुल बॉडी के साथ -साथ चेहरे के Close और Medium Shots होने चाहियें। अलग -अलग Dress में फोटो निकलवा लें।

साथ ही आप अपने Cell Phone से अपनी कोई छोटी वीडियो बनायें। इसमें भी आपके बॉडी, हेड शॉट, और डायलाग डिलीवरी नजर आनी चाहिए।

किसी Casting Agent के मांगने पर आप उसे फोटोज और वीडियो दोनों भेज सकते हैं। इससे आपके Selection के चान्सेस बहुत बढ़ जायेंगे।

4. Work with Local Productions

अपने आस -पास छोटे प्रोडक्शन हाउस ढूँढ़ें और उनके लिए काम करें। इससे आपका Resume भी बढ़ता जायेगा। दोस्तो के साथ YouTube के लिए शार्ट फिल्म्स भी बना सकते हैं।

नुक्कड़ नाटक, school plays, राम -लीला अदि में भी भाग लेते रहें। (Film ka Actor kaise bane)

इस सबसे आपके अंदर का एक्टर grow करेगा और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता रहेगा।

5. Networking is Key

अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको अपना network बनाना होगा। आप film festivals, acting workshopsऔर industry events में भाग लेते रहें।

वहाँ actors, directors, casting agents और producers आदि से मिलें तथा उनके साथ जान -पहचान बढ़ायें। इससे आपको रोल मिलने के Chances बहुत बढ़ जायेंगे।

*

6. Audition Diligently

एक्टर बनने के लिए पहले आपको ऑडिशन देना होगा। जो कास्टिंग डायरेक्टर द्वारा लिया जाता है। इसके लिए Newspaper या फेसबुक groups आदि पर casting कॉल दी जाती है। इसलिए आप हमेशा चेक करते रहें कि कहाँ Audition होने वाला है।

मुंबई में सबसे ज्यादा ऑडिशन Andheri West के पास आराम नगर में लिए जाते हैं। अगर आप मुंबई में हैं या जाना चाहते हैं तो वहाँ जरूर जाएँ।

इसके बाद Audition की भी अच्छे से तैयारी करें। आपको जो स्क्रिप्ट दी जाएगी सबसे पहले उसे अच्छे से पढ़ें। Dialogue भी ठीक से याद कर लें। साथ ही हर रोल के लिए तैयार रहें।

7. Consider an Acting Agent (Blog – Actor kaise bane)

आप किसी भरोसेमंद एक्टिंग एजेंट की मदद भी ले सकते हैं। आपको एक्टिंग एजेंसी में अपना Portfolio देना होगा। जब भी कोई रोल होगा तो वे आपको काम दिलवा सकते हैं। इसके बदले आपसे कुछ फीस ली जाएगी।

लेकिन बॉलीवुड में बहुत से लोग फ्रॉड भी होते हैं। इसलिए काम होने के बाद ही पैसे दें।

8. Stay Updated on Bollywood Trends

हमेशा Bollywood के लेटेस्ट Trend पर नजर रखें। कौन से नए Directors आ रहे हैं। कौन सी नयी मूवीज आने वाली हैं। कौन से प्रोडूसर्स नए टैलेंट को मौका दे रहे हैं। यह सब न्यूज़ आदि में चेक करते रहें।

इससे आपको पता चलेगा कि फ्यूचर में आप कहाँ जाकर अपने लिए Acting Gig ढूँढ सकते हैं।

9. Stay Persistent

बॉलीवुड में सफलता एकदम से नहीं मिलती। आपको बार -बार रिजेक्शन झेलना पडेगा। लेकिन इससे निराश न हों। बल्कि एक के बाद एक ऑडिशन देते रहें।

लोगों से मिलते – जुलते रहें। अपना नेटवर्क बढ़ाते रहें। (Film Actor kaise bane).

10. Be Prepared for Hard Work

हर दिन घर पर ही कम से कम 10 मिनट एक्टिंग की Practice करते रहें। तरह -तरह के Role निभाएँ। जैसे डॉक्टर, वकील, जासूस, भिखारी, वेटर आदि।

इसके लिए आप दूसरे एक्टर्स की फिल्म देखिये। और एनालिसिस करिये कि वे कैसी एक्टिंग कर रहे हैं जो लोगों को बेहद पसंद आयी है।

आप उन्हें कॉपी न करें। सिर्फ जानकारी के लिए उन्हें देखें। इसके बाद अपना एक यूनिक स्टाइल develop करें।

11. Use Social Media (Bollywood Actor kaise bane)

आप फेसबुक, Twitter, Instagram और LinkedIn पर फिल्म से जुड़े Groups जरूर join करें। इससे आपको फिल्म इंडस्ट्री के Updates मिलते रहेंगे।

वहीं से आपको Casting Calls और Audition की जानकरी मिलती रहेगी। वहीं पर आप अपना नेटवर्क बना सकते हैं। और अच्छे दोस्त ढूँढ सकते हैं।

साथ ही मुम्बई में काम आदि ढूँढ सकते हो। इस तरह सोशल मीडिया के बहुत से फायदे हैं।

12. Dance सीखें

अगर आप अच्छा Dance करते हैं तो नियमित रूप से उसे प्रैक्टिस करते रहें। इससे आपकी डांस स्किल improve होती रहेगी।

अगर आपको डांस नहीं आता तो डांस क्लास ले सकते हैं। या You Tube से सीख सकते हैं। बॉलीवुड के नए Songs के स्टेप्स सीखते रहें।

अगर शुरू में मुश्किल हो तो घबराएं नहीं। शुरू में कुछ Basic Steps ही करें। कुछ महीनों के बाद आपके डांस में सुधार होता चला जायेगा।

13. Fight सीखें

बॉलीवुड के फिल्म्स में Action भी बहुत होता है। इसलिए आपको Fight भी आनी चाहिए। आप फाइटिंग के अलग -अलग फॉर्मेट को सीखें। जैसे बॉक्सिंग, जुडो, कुंग – फु, आदि।

साथ ही running करते रहें। इससे आपके शरीर में चुस्ती -फुर्ती रहेगी। साथ ही Exercise करके खुद को फिट रखें।

इसके लिए आपको Gym की जरुरत नहीं है। आप हर दिन Push – Ups और Squats आदि करके भी खुद को फिट रख सकते हैं।

अगर आप दुबले -पतले हैं तो Exercise के बाद आपको प्रोटीन जरूर लेना चाहिए। आप Amazon से यह प्रोटीन Protein Supplement मंगवा सकते हैं। (Blog – Actor kaise bane).

इससे आप जल्दी ही Muscular होने लगेंगे। और आपकी Personality भी अच्छी दिखेगी। इससे आपको Role मिलने के चांस भी बढ़ जायेंगे।

14. Learn Comedy Acting

दूसरों को हँसाना सबसे मुश्किल होता है। इसलिए आप कॉमेडी वाली एक्टिंग का भी Practice करें। इसके लिए आपको अपने हास्य के हाव -भाव develop करने होंगे।

शुरू में आपको मुश्किल होगी। लेकिन एक महीने लगातार practice से आप अच्छी कॉमेडी भी कर सकते हो।

आप कपिल शर्मा शो के Characters को mimic करके भी सीख सकते हो।

15. Photogenic रहे (Actor kaise bane)

एक्टिंग में Looks का भी बहुत Role है। आप कैमरा पर अच्छे दिखने चाहियें। इसलिए आप अपनी Grooming पर ध्यान दें।

आपके चेहरे पर Glow होना चाहिए। तथा कील -मुहांसे नहीं होने चाहिए। आपकी त्वचा रूखी – सूखी नहीं होनी चाहिए। इसलिए अच्छी Cream और Moisturizer का इस्तेमाल करें।

धूप में जाने से पहले High SPF वाली sunscreen क्रीम जरुर लगायें । इससे आपकी स्किन को कोई भी damage नहीं होगा।

आपके बाल भी Shiny और स्वस्थ दिखने चाहियें। इसलिए आप अच्छी क्वालिटी का शैम्पू ही इस्तेमाल करें।
ज्यादातर लोग इस Shampoo का इस्तेमाल करते हैं। यह किफायती भी है और बालों के लिए बेहतरीन है।

Note: Skin के लिए कभी भी सस्ता product इस्तेमाल न करें। Skin खराब हो सकती है।

**

Types of Acting
(Actor kaise bane)

अगर आपको अच्छा एक्टर बनना है तो एक्टिंग की सभी विधाओं की जानकरी होनी चाहिए। बॉलीवुड में लोग अक्सर इन terms की बात करते हैं। ऐसा न हो कि आपने इन Terms को कभी सुना ही न हो।

ऐसे में आप अनपढ़ नजर आयेंगे। और लोग आपको role देने में आनाकानी करेंगे।

इसलिए आप जरूर पढ़ें कि एक्टिंग कितनी तरह की होती है। और आप कौन सी एक्टिंग बेहतर ढंग से कर सकते हैं।

एक्टिंग के प्रमुख प्रकार इस तरह से हैं :

1. Classical Acting (Best Actor kaise bane)

यह acting की सबसे पुरानी तकनीक है। इसे Shakespeare और Molière द्वारा प्रचारित किया गया था। इंडिया में आपने राम -लीला में ऐसी एक्टिंग देखी होगी।

इसमें एक्टर जोर से डाइलोग (Dialogue) बोलते हैं और दिखावटी emotions दिखाते हैं। जैसे अगर आपको गुस्से से डाइलोग बोलने हों तो आप सच का गुस्सा नहीं होंगे। बल्कि गुस्से का दिखावा करोगे।

2. Method Acting

इस तरह की एक्टिंग Stanislavski द्वारा खोजी गयी थी। इसमें एक्टर्स अपनी निजी जिंदगी की घटनाओं को याद करके अपने अंदर Emotion लाता है।

मान लीजिये आपको दूसरे एक्टर पर गुस्सा होना है। ऐसे में आप अपनी जिंदगी की ऐसी घटना याद करोगे जब आपको सच में ही गुस्सा आया था। और उसे याद करके आज भी गुस्सा आता हो। (Article – Actor kaise bane).

मान लीजिये कॉलेज में किसी दोस्त से लड़ाई -झगड़ा हुआ हो तो उसे याद करें। इससे मौजूदा समय में भी आपको सच में गुस्सा आएगा। और वह एक्टिंग या दिखावटी गुस्सा नहीं नहीं बल्कि असली गुस्सा होगा।

इस तरह की तकनीक से एक्टर्स को अपने Character से बाहर आने में कुछ समय लग सकता है। क्युँकि वे करैक्टर में इतना घुस जाते हैं कि खुद की आइडेंटिटी (असलियत) ही भूल जाते हैं।

3. Meisner Technique

यह एक्टिंग तकनीक Sanford Meisner द्वारा ईजाद की गयी थी। इसमें actor दूसरे एक्टर द्वारा बोले गए डायलाग पर सच का इमोशन प्रकट करता है।

मान लीजिये दूसरा एक्टर आपका दोस्त बना हुआ है। और वह बोले कि उसके सिर में दर्द हो रहा है।

तो यह सुनकर आपके अंदर एक सहानुभूति का इमोशन अपने आप आ जाना चाहिए। और वह आपकी डायलाग के साथ मैच करना चाहिए।

इस तकनीक में आप यह नहीं सोचें कि दूसरा actor सिर्फ एक्टिंग कर रहा है। इसलिए मैं भी सहानुभूति की acting करूँगा।

बल्कि आपको सोचना होगा कि आपके दोस्त के सिर में सच में दर्द हो रहा है। और आप भी सच में उसे Sympathy दिखा रहे हैं।

*

4. Improvisational Acting

Improvise का मतलब है कि आप बिना स्क्रिप्ट के On The Spot ही dialogue बोलोगे और एक्टिंग करोगे।

ऑडिशन में भी आपको ऐसी एक्टिंग के लिए बोला जा सकता है। मान लीजिये Casting Director आपको बोले कि लड़की को प्रोपोस करो।

ऐसे में आपको खुद ही लड़की को imagine करना होगा। और अच्छे डायलाग सोचने और बोलने होंगे। जिससे कास्टिंग टीम impress हो जाये। (Guide – Actor kaise bane).

इसलिए बेहतर है कि घर पर रोजाना आप तरह -तरह के roles की एक्टिंग करते रहें।

इससे आप कोई भी ऑडिशन आसानी से निभा पायेंगे।

5. Dramatic Acting

Dramatic एक्टिंग में इमोशंस का गहरा रोल होता है। आपको गंभीर और इमोशन से भरे हाव -भाव दिखाने होते हैं।

जिन्हे देखकर दर्शक भी उदास या romance का अनुभव करें। बॉलीवुड की ज्यादातर Romantic फिल्मे ड्रामा genre की ही होती हैं।

6. Natural Acting ( Actor kaise bane)

इस स्टाइल में एक्टर्स को बिलकुल नेचुरल एक्टिंग करनी होती है। जैसे रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे हों।

उनकी एक्टिंग कभी भी एक्टिंग नहीं लगनी चाहिए।

**

How to do Camera Acting ( Camera Acting कैसे करें)

बहुत से लोग वैसे तो अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं। लेकिन Camera के सामने उन्हें hesitation होने लगती है।

क्युँकि ज्यादातर लोगों ने बिना camera के ही एक्टिंग की होती है। इसलिए कैमरा के सामने उन्हें अटपटा सा लगता है।

साथ ही फिल्म crew के सभी लोग उन्हें देख रहे होते हैं। इससे भी वे conscious होने लगते हैं। इसलिए अगर आपको अच्छा एक्टर बनना है तो कैमरा एक्टिंग सीखनी पड़ेगी।

इसके लिए आपको निम्न टिप्स दिए जा रहे हैं। (Actor kaise bane).

1. Use Cell Phone: सबसे पहले आप अपने सेल फ़ोन का कैमरा On कीजिये और उसके सामने एक्टिंग कीजिये। फिर उस वीडियो को देखिये। आपको खुद पता चल जायेगा कि आप क्या चीज ठीक कर रहे हैं और कौन सी चीज सही नहीं लग रही।

उस वीडियो को अपने खास दोस्तों को भी दिखाएं और उन्हें honest फीडबैक देने के लिए कहिये।

ऐसा हर दिन कीजिये। इससे आपका दिमाग कैमरा एक्टिंग के लिए adapt होने लगेगा।

2. Practice Regularly: हर दिन practice कीजिये। आप कोई स्पीच भी बोल सकते हैं या कोई Monologue, या Scene आदि भी कर सकते हैं।

कोई भी आदत डालने के लिए कम से कम 21 दिन लगते हैं। शुरू में आपकी एक्टिंग हो सकता है अच्छी न हो। लेकिन प्रतिदिन Practice करते रहने से उसमें सुधार होता चला जायेगा।

3. Know Your Lines: आप बॉलीवुड फिल्म्स के स्क्रिप्ट download कर लीजिये। फिर उसके dialogues याद कीजिये और बोलिये। Best actor kaise bane.

आपको एक बार में अपनी लाइन याद नहीं होंगी। इसके लिए 10- 15 बार Practice कीजिये। और तब तक बोलिये जब तक आप बिना देखे और रुके उन्हें बोलने न लगें।

अगर आप Lines भूलेंगे तो director को scene shoot करने में बहुत टाइम लगेगा। साथ ही रिसोर्स भी waste होंगे। इसलिए अपनी लाइन पूरी तरह से याद करके ही सेट पर जाएँ।

4. Visualize Success: कैमरा के सामने एक्टिंग करने से पहले आप दिमाग में ही Imagine कर लें। घर पर practice करते हुए कल्पना करें कि आपके सामने कैमरा है और Team भी आपको देख रही है। इससे आपका दिमाग खुद को adjust कर लेगा।

5. Breathing Techniques: एक्टिंग करते हुए आपको अपने breathing पर भी ध्यान देना होगा। ऐसा न हो कि डायलाग के साथ आपकी सांस लेने की आवाज भी आ रही हो। ( Blog – actor kaise bane).

इसलिए Deep breathing का अभ्यास करें। इससे आप रिलैक्स भी होंगे और आपकी anxiety भी दूर होगी।

6. Know the Set: आपके scene की shooting होने से पहले ही आप सेट को भली -भांति देख लें।. इससे आपको वहां के परिवेश, camera equipment और crew की जानकारी मिल जाएगी और एक्टिंग आसानी से कर पाओगे।

7. Build a Relationship with the Crew: आप सभी crew members से अच्छे से बात करें। Director, Cinematographer तथा दूसरों को उचित सम्मान दें। इससे आपका सबके साथ दोस्ताना relation बनेगा और सब आपको अच्छे से सपोर्ट करेंगे। Bollywood actor kaise bane.

8. Focus on the Scene: शूटिंग के समय आप सिर्फ scene पर ध्यान केंद्रित करें। कैमरा और Crew Member को भूल जाएँ। अपने आप को पूरी तरह से अपने Character में उतार दें।

9. Seek Direction: अगर आपको scene के इमोशन आदि समझ नहीं आ रहे हों तो डायरेक्टर से बात करें। और पूछें कि वे किस तरह का इमोशन चाहते हैं। इससे आप एक ही टेक में scene कम्पलीट कर दोगे।

10. Start Small: सबसे पहले Simple Scenes की प्रैक्टिस करें। इसके बाद Complex Scenes पर जाएँ। अगर आप एकदम से कठिन scenes करने लगेंगे तो हो सकता है ठीक से न कर पाएं।

इससे आप डिमोटिवेट हो सकते हैं। इसलिए पहले आसान चीज ही करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता चला जायेगा। Actor kaise bane.

11. Use Personal Techniques: अपनी personal techniques बनाएं जिससे आप नर्वस न हों। जैसे कुछ एक्टर मन ही मन मन्त्र जाप करते हैं या positive affirmations बोलते हैं। कुछ मोटिवेशन Quotes या मोटिवेशनल शायरी पढ़ते हैं। इससे उनक आत्म -विश्वास बहुत बढ़ जाता है।

12. Rehearse with the Camera: आप फाइनल टेक से पहले कैमरा के आगे रिहर्सल भी करें। इससे भी आपकी सारी झिजक दूर हो जाएगी। और आप सरलता से Scene को अंजाम दे पाएंगे।

13. Embrace Mistakes: गलती करने से न घबरायें। बल्कि गलती से सबक लेकर अपनी स्किल को Improve करें। दूसरों की आलोचना को भी दिल पर न लें बल्कि positive सोच रखकर अभ्यास करते रहें। (Film actor kaise bane).

14. Stay Patient: बड़ी फिल्मो के इन्तजार में ही न बैठे रहें। आप छोटी फिल्म या टीवी सीरियल आदि जहाँ भी मौका मिले एक्टिंग करें। इससे आपका तजुर्बा बढ़ता जायेगा और आप एक बेहतरीन कलाकार बनकर उभरेंगे।

समाप्त।

दोस्तो, इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि बॉलीवुड में एक्टर कैसे बने (actor kaise bane)। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment