BFF meaning in Hindi – BFF Full Form

BFF meaning in Hindi (BFF क्या होता है): दोस्तो, आज कल हर कोई Snapchat, WhatsApp, Instagram, फेसबुक और Telegram आदि पर Chat करता है।

कई बार सामने वाला ऐसा शब्द लिख कर भेजता है , जिसका मतलब हमे पता नहीं होता। ये शब्द abbreviation होते हैं मतलब इनकी कोई फुल फॉर्म होती है।

BFF बहुत कॉमन use होने वाला शार्ट फॉर्म है। ऐसे ही आज young generation बहुत से शार्ट फॉर्म use करती है। (Article- BFF meaning in Hindi and BFF Full Form).

इस आर्टिकल में हम BFF की फुल फॉर्म, BFF का हिंदी में मीनिंग जानेंगे। इसके साथ ही 20 और शार्ट फॉर्म के मतलब भी जानेंगे।

इससे आप कभी दूसरों के सामने पिछड़े नजर नहीं आएंगे। तो आइये सारा आर्टिकल पढ़ते हैं।

BFF meaning in Hindi - BFF Full Form
BFF meaning in Hindi – BFF Full Form

BFF Full Form

BFF की Full Form है – Best Friend Forever .

BFF Meaning in Hindi

BFF का हिंदी meaning है – हमेशा के लिए सबसे अच्छा दोस्त। यह दोस्त ऐसा होता है जिससे हम कुछ नहीं छुपाते। उसे अपनी ख़ुशी और गम में शरीक करते हैं। उसके साथ अपने सुख -दुःख बाँटते हैं। जो मुसीबत में हमेशा हमारा साथ देता है। हमें उचित सलाह – मशवरा देता है।

BFF ऐसा दोस्त है जिसे हम वो बात बता सकते हैं जो अपने Parents को भी नहीं बता सकते।

जैसे आपको किसी लड़के या लड़की पर Crush हो तो ये बात parents को तो नहीं बता सकते। लेकिन BFF को ही बता सकते हैं। और वह आपकी हेल्प भी करता है। (Blog- BFF meaning in Hindi and BFF Full Form).

*

BF और BFF में अंतर

दोस्तो, BFF से मिलता – जुलता शब्द है BF. लेकिन इन दोनों का मतलब अलग है।

BF की फुल फॉर्म है Boyfriend. BF का हिंदी में मतलब है प्रेमी या आशिक।

जब हमें किसी से प्यार होता है तो हमारे दिमाग में ऑक्सीटोसिन और सेरोटोनिन आदि हॉर्मोन निकलते हैं। इससे हमारी उनके साथ emotional और sexual attachment हो जाती है।

इसका Side Effect यह है कि फिर हम सही -सही नहीं सोच पाते। जो हमारा प्रेमी कहता है वही करते हैं। इसी को प्यार में अँधा होना भी कहते हैं। ( BFF meaning in Hindi ).

BF (Boyfriend) केवल लड़की का हो सकता है। लेकिन BFF लड़का या लड़की दोनों के हो सकते हैं।

इसके विपरीत BFF के साथ हमारे ऐसे जज्बाती इमोशंस नहीं होते हैं। क्युँकि वह सिर्फ हमारा दोस्त होता है।

उससे मिलकर हमें ख़ुशी तो मिलती है। लेकिन दिल में इश्क या romance के जज्बात नहीं उठते।

BFF एकदम से नहीं बनता। बल्कि धीरे -धीरे लोग एक दूसरे को जानते हैं, समझते हैं, मुश्किल वक़्त में आजमाते हैं।

जब आपको लगता है कि सामने वाले की ब्रेन फ्रीक्वेंसी आपसे मैच हो रही है , और मुश्किल वक़्त में वह आपका हमेशा साथ देता है तो वही आपका BFF बन जाता है। (Blog Post- BFF meaning in Hindi/ BFF Full Form).

इसके उल्टा Boyfriend एक नजर में भी बन सकता है। और कई बार अलग विचारों वाले से भी प्रेम हो जाता है। लेकिन दोस्ती हमेशा एक जैसे विचारों वाले से होती है।

एक चीज और आपको जाननी चाहिए। बॉयफ्रेंड आपका BFF भी बन सकता है। और बहुत बार जो आपका BFF होता है उससे आपको प्यार भी हो सकता है। तथा वह आपका BF भी बन सकता है।

*

Qualities Of BFF (BFF के गुण)

दोस्तो, हमारे दोस्त तो कई होते हैं। लेकिन कोई एक ऐसा होता है जिससे आप दिल की हर बात बोल सकते हैं। उसे आपके सारे राज पता रहते हैं।

लेकिन BFF ऐसे ही नहीं बन जाता। एक अच्छे BFF में निम्न Qualities होनी चाहिए।

1. Trustworthy: आपका BFF ऐसा होना चाहिए जिस पर आप आँख बंद कर भरोसा कर सकें। जो आपके सारे राज अपने तक रखे। आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखे।

2. Reliable: आपका BFF बहुत reliable होना चाहिए। मतलब जब मुसीबत पड़े तो भी आपका साथ न छोड़े। आजकल लोग सिर्फ अच्छे वक़्त के साथी होते हैं। मुसीबत पड़ने पर वे आपका साथ छोड़ देते हैं।

3. Non-judgmental: अच्छा BFF ऐसा होना चाहिए जो आपको आपकी कमियों के साथ कबूल करे। न कि आपको जज करे और आपके दोष गिनता रहे।

हाँ वह आपकी कमियों को सुधारने में हेल्प जरूर कर सकता है। ( BFF meaning in Hindi and BFF Full Form).

4. Honest: आपका BFF ईमानदार होता है। वह आपसे कुछ नहीं छुपाता। अगर उसे आपकी कोई बात बुरी लगती है तो मुंह पर बोल देता है । और बात करके बात खत्म करता है। न कि पीठ पीछे दूसरों से आपकी बुराई करता रहे।

5. Supportive: BFF हमेशा आपको सपोर्ट करता है। आपकी जीत पर जश्न मनाता है। अगर आपके रास्ते में कोई रूकावट आ रही हो तो आपको हिम्मत देता है। आपके बुरे फेज में वह आपको उम्मीद और हौसला देता है। ( BFF Full Form in Hindi and English).

6. Empathetic: अच्छा BFF आपके दुःख को समझता है। वह कभी भी आपको criticize नहीं करता। और यह नहीं कहता कि सब तेरी गलती से हुआ है। बल्कि आपके दर्द को समझकर आपको उचित सलाह देता है।

7. Fun-loving: BFF आपकी जिंदगी को खुशनुमा बनाये रखता है। कभी आपके साथ डांस करता है, कभी जोक्स सुनाता है। कभी आपको शॉपिंग पर ले जाता है, ट्रिप्स आदि पर जाता है।

8. Respectful: आपका BFF आपकी ओपिनियन और choice की रेस्पेक्ट करता है। और कभी यह नहीं चाहता कि आप ditto उसकी तरह सोचें, खायें, बोलें, और विचारधारा रखें।

9. Loyal: अच्छा BFF हमेशा वफादार होता है और आपकी दोस्ती को सबसे ऊपर समझता है। विवादों में भी वह आपकी साइड लेता है । (Article- BFF meaning in Hindi and BFF Full Form).

10. Good communicator: BFF बातचीत में निपुण होता है। आप उससे दिल की हर बात बोल सकते हो। वह आपको अच्छे से सुनता है, समझता है और फिर उचित राय देता है।

11. Understanding: BFF ऐसा दोस्त होता है जो आपके बिना कहे भी आपके मन की बात जान लेता है। आपके हाव -भाव से ही उसे पता चल जाता है कि आज आप दुखी हो या आपको कोई problem हुई है।

12. Forgiving: आपका BFF जानता है कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता। और हर किसी से गलती हो सकती है। ऐसे ही अगर आपसे कभी गलती हो जाती है तो वह आपको माफ़ कर देता है। न कि रिश्ता तोड़ लेता है।

13. Supportive of growth: BFF आपकी growth चाहता है। वह आपको Goal की तरफ बढ़ता हुआ देखना चाहता है। न कि आपसे ईर्ष्या करता है।

14. Shared interests: आपके बहुत से इंटरेस्ट और hobbies आपके BFF से मैच करते हैं। आप दोनों एक दूसरे के साथ time spend करना पसंद करते हो।

15. Dependable: अच्छा BFF डिपेंडेबल होता है। मतलब आप उस पर हमेशा निर्भर रह सकते हो। वह हर जरुरत में आपका साथ देता है। (Read: BFF meaning in Hindi and Full Form).

16. Shared values: आपका BFF के moral values और Ethics भी आपके जैसे होते हैं। वह खुद भी कोई गलत काम नहीं करता और आपको भी गलत दिशा में जाने से रोकता है।

17. Unconditional love: अच्छा BFF आपसे बिना शर्त के प्रेम करता है। वह हमेशा आपका हित चाहता है।

दोस्तो, अगर ऊपर दी गयी qualities वाला दोस्त मिले तो आपकी जिंदगी बदल सकती है। ऐसे दोस्त को ही आप अपना BFF बोल सकते हो।

*

Part 2 (BFF जैसी और Short Forms)

दोस्तो, BFF की तरह और भी Short Forms अक्सर Chat में इस्तेमाल किये जाते हैं। आइये इनके फुल फॉर्म और meaning जानते हैं।

इससे आपकी English भी अच्छी हो जाएगी। और आप Foreigners की बोली भी समझ पाओगे।

1. LOL – Laugh out loud (जोर से हँस रहा हूँ )

जब आपको जोर से हंसी आती है तो आप Chat में लिखते हो – LOL

2. OMG – Oh my God (हे भगवान )

जब आप कुछ विचित्र सुनते हो तब लिखते हो – OMG.

3. BRB – Be right back (अभी वापस आता हूँ )

Chat करते हुए अगर आपको दूसरे काम के लिए जाना पड़े तो आप लिखते हो – BRB

4. IDK – I don’t know (मैं नहीं जानता )

जब आपको किसी चीज की जानकारी नहीं है तो IDK लिख सकते हो।

5. TBH – To be honest (ईमानदारी से बोलूं तो )

अगर आपको दूसरे को कड़वी (Honest) बात बतानी हो तो TBH लिख कर शुरू कर सकते हो।

*

(Article- BFF meaning in Hindi )

6. ASAP – As Soon As Possible (जितनी जल्दी संभव हो सके)

अगर आपको कोई चीज या काम जल्दी चाहिए तो ASAP लिखते हो।

7. ROFL – Rolling on the floor laughing ( फर्श पर गिरकर हँस रहा हूँ )

जब आप किसी बात पर हँसते हुए लोट -पॉट हो रहे हों तो ROFL लिखते हो।

8. SMH – Shaking my head (जोर -जोर से सिर हिला रहा हूँ)

जब आपको किसी बात से बहुत हैरानी हुई हो।

9. IMO – In my Opinion (मेरे विचार से )

जब आप अपनी राय देते हो तब IMO लिख सकते हैं।

10. TBT – Throwback Thursday (बीते दिनों की याद)

जब किसी को पुरानी फोटो भेजते हैं तो TBT लिखते हैं।

*

(Blog: BFF meaning in Hindi , BFF full form)

11. FOMO – Fear of missing out (दूसरों से पीछे छूट जाने का डर)

जैसे कोई latest फिल्म न देख पाए तो उसे लगेगा कि वह दोस्तो से पीछे रह गया है।

12. YOLO – You only live Once (आप जिंदगी एक बार ही जीते हो )

जब दोस्त को ट्रिप आदि के लिए मनाना हो तो YOLO लिख सकते हैं।

13. BTW – By the way ( वहरहाल )

जब आपको कोई बात casual ढंग से पूछनी हो तो लिखा जाता है।

14. DM – Direct Message (मुझे प्राइवेट मैसेज भेजो )

जब आप चाहते हैं कि कोई आपको प्राइवेट मैसेज भेजे न कि ग्रुप में तब DM लिखते हैं।

15. RN – Right Now ( अभी, इसी वक़्त )

अगर आप दोस्तो के साथ इसी वक़्त कहीं जाना चाहते हों तो RN लिख सकते हैं।

*

( BFF Full Form and others)

16. IRL – In Real Life (असली जिंदगी में )

जब आपको असली जिंदगी की सच्चाई बतानी हो तो IRL लिख सकते हो।

17. TTYL – Talk to you later (बाद में बात करते हैं )

जब आप Chat से जा रहे हों तो लिखते हो।

(Article- BFF meaning in Hindi and BFF Full Form kya hai).

18. HBU – How about you? (अपनी बताओ )

जब आप दूसरे की इच्छा पूछते हो ?

19. GTG – Got to Go (अब जाना पड़ेगा )

जब आप Chat से जाने लगते हो तब GTG लिखते हो।

20. NP – No Problem (कोई बात नहीं )

जब आपको कोई सॉरी या थैंक यू बोलता है तब NP लिख सकते हैं।

Best Quotes about BFF (Best Friend Forever)

आइये अब BFF से जुड़े कुछ अनमोल वचन पढ़ते हैं (BFF meaning in Hindi).

1. “A real friend (BFF) is one who walks in when the rest of the world walks out.” – Walter Winchell

सच्चा दोस्त वह होता है जो सारे जमाने के साथ छोड़ कर चले जाने के बाद भी हमारे साथ खड़ा रहता है।

2. “Friendship is born at that moment when one person says to another, ‘What! You too? I thought I was the only one.'” – C.S. Lewis

गहरी दोस्तो का जन्म तब होता है जब एक दोस्त कहता है – अरे तेरा भी यही हाल है। मुझे लगा ऐसा मेरे साथ ही हुआ है।

3. “Friendship is the only cement that will ever hold the world together.” – Woodrow Wilson

दोस्ती ही ऐसा सीमेंट है जो दुनिया को बांधे रखता है। Article – BFF meaning in Hindi.

4. “A true friend (BFF) is somebody who can make us feel better no matter how bad things may be.” – Ralph Waldo Emerson

सच्चा दोस्त वो होता है जो बुरी परिस्थिति में भी हमें अच्छा महसूस करवाता है।

5. “In the cookie of life, friends are the chocolate chips.” – Salman Rushdie

जिंदगी बिस्किट है और दोस्त चॉक्लेट चिप्स।

6. “A friend (BFF) is someone who knows all about you and still loves you.” – Elbert Hubbard

असली दोस्त वो होता है जो आपके बारे में सब कुछ जानता है फिर भी आपसे प्यार करता है।

7. “The greatest gift of life is friendship ” – Hubert H. Humphrey

जिंदगी का सबसे बड़ा उपहार दोस्ती होता है। (Read BFF meaning in Hindi).

8. “A true friend is the greatest of all blessings, and that which we take the least care of all to acquire.” – François de La Rochefoucauld

सच्चा दोस्त सबसे बड़ी बरकत है। और इसे पाने के लिए हम ज्यादा मेहनत भी नहीं करते।

9. “True friends are like diamonds – bright, beautiful, valuable, and always in style.” – Nicole Richie (BFF meaning in Hindi).

सच्चे दोस्त हीरों की तरह होते हैं – चमकदार, खूबसूरत, मूल्यवान, और हमेशा अलग अंदाज।

10. “A friend (BFF) is what the heart needs all the time.” – Henry Van Dyke

सच्चे दोस्त की दिल को हमेशा जरुरत होती है।

समाप्त।

दोस्तो, अगर आप घर बैठे 2 महीने में English बोलना सीखना चाहते हो तो यह पोस्ट जरूर पढ़िए – English Kaise Bole – 3 Secrets .

Thank you for reading – BFF meaning in Hindi (BFF full form).

Leave a Comment