How to save money in Hindi – 65 Tips

How to save money ( बचत कैसे करें): इस आर्टिकल को पढ़कर आप जानेंगे कि बचत क्या है और कैसे करें। ज्यादा बचत करके आप उससे निवेश (investment) कर सकते हैं। और एक दिन बहुत अमीर बन सकते हैं।

तो आइये सारी जानकारी प्राप्त करते हैं।

How to save money ( बचत कैसे करें)
How to save money ( बचत कैसे करें)

बचत क्या है (Savings Kya Hai)

महीने की salary से खर्चा करने के बाद जो पैसे बचते हैं उसे ही बचत (Savings) कहते हैं।


बचत के मामले में लोग दो तरह के होते हैं :

1. कुछ लोगों की सारी सैलरी खर्चों में उड़ जाती है। उनके पास कुछ भी पैसा नहीं बचता। इससे वे निवेश भी नहीं कर पाते और कभी अमीर नहीं बनते। (Article – How to save money in Hindi ).

2. वहीं दूसरी और कुछ लोग सारी सैलरी बचा लेते हैं। यह भी गलत है। क्युँकि वे एक कंजूस की जिंदगी जीते हैं। लाइफ में कुछ भी एन्जॉय नहीं करते। और मरने के बाद उनके पैसे को उनके बच्चे ऐशोआराम में उड़ाते हैं।

तो बचत के मामले में ये दोनों तरह के लोग गलत होते हैं। (बचत कैसे करें).

तो आखिर कितना खर्च करना चाहिए और कितनी बचत करनी चाहिए ये आपको अगले भाग में पता चलेगा ।

बचत का Secret Formula

दोस्तो, हमें हर महीने कितनी बचत करनी चाहिए इसका सीक्रेट फार्मूला रमित सेठी ने अपनी किताब में दिया है।

और यह फार्मूला है : 50-30-20

इसका मतलब है कि आपको अपनी सैलरी का 50 % घर के खर्चे में spend करना चाहिए। फिर 30 percent अपनी मौज -मस्ती में खर्च करना चाहिए।

और 20 % बचत (सेविंग) करनी चाहिए। फिर इस सेविंग को निवेश (इन्वेस्टमेंट ) में लगाना चाहिये।

जैसे अगर किसी की सैलरी 50 हजार है। तो उसे 25 हजार खर्च करना चाहिए। 15 हजार मौज -मस्ती के लिए रखने चाहिए और 10 हजार की बचत करनी चाहिए। (बचत कैसे करें).

इस तरह से आप अपनी सैलरी में एक संतुलन बिठा पायेंगे। आप जिंदगी के मजे भी ले पायेंगे और बचत भी हो जाएगी। (Blog – How to save money in Hindi).

लेकिन अब यह बचत आपको करनी कैसे है। तो आगे आपको 100 Tips मिलेंगे जिनसे आप काफी बचत कर लेंगे। और उससे निवेश में डाल सकेंगे।

सभी टिप्स को 10 भागों में पढ़ेंगे ताकि आसानी से समझ सकें ।

*

Part 1: How to save money ( बचत कैसे करें)

1. सबसे पहले Diary में लिखकर अपना बजट बनायें। इससे आपको पता चलेगा कि आखिर आपका महीने का कुल खरचा है कितना। सारे Bills, राशन -पानी , हाउस रेंट आदि को total कर आपको अपना खर्चा पता चलेगा।

भारत में लोग बजट बनाते ही नहीं हैं। जैसे हर देश अपन बजट पेश करता है उसी तरह आप भी अपना पर्सनल बजट बनायें। इससे आपको बचत करने में हेल्प मिलेगी। (बचत कैसे करें – 65 tips).

2. बजट बनाने के बाद आप यह देखें कि खर्चों में कहाँ -कहाँ कटौती की गुंजाईश है। जैसे हर महीने कपड़ों की शॉपिंग करते हैं तो उसमें लगाम लगा सकते हैं। ऐसी ही हर प्रोडक्ट के लिए करें।

3. अगर बाहर का खाना खाते हैं तो उसे बंद कर दें। इसके वजाय घर पर खाना बनायें। अगर खाना बनाना नहीं आता तो YouTube से सीख लें।

घर का खाना बहुत hygienic भी होगा और पौष्टिक भी। इसमें ज्यादा घी -तेल भी नहीं होगा और आपको कभी ब्लड प्रेशर आदि की शिकायत नहीं होगी। How to save money in Hindi- 65 ideas.

4. जब भी किरयाना खरीदने जायें तो एक लिस्ट ले कर जायें। केवल मूड के आधार पर न खरीदने लगें। क्युँकि आपका मन करेगा यह भी खरीद लेते हैं, वो भी खरीद लेते हैं। इससे बचें।

क्युँकि इस तरह खरीदा सामान पड़ा -पड़ा सड़ता रहता है और कभी आपके काम नहीं आता।

5. ऑनलाइन शॉपिंग करती बार हमेशा डिस्काउंट चेक करें। साथ ही अगर कूपन हैं तो उन्हें भी Use करें।

6. ब्रांडेड कपडे न खरीदें। इनके बदले फैक्ट्री आउटलेट या फर्स्ट कॉपी ले सकते हैं। ये बिलकुल ब्रांडेड जैसे दिखते हैं। और बहुत सस्ते भी पड़ते हैं।

7. बहुत बार हमने वेवजह की subscriptions और memberships ले रखी होती हैं। और उनका हम इस्तेमाल भी नहीं करते। इसलिए इन्हे तुरंत Cancel कर दें।

8. जब भी सेल लगती है तभी कपडे आदि खरीदें। आप सेकंड हैंड सामान भी खरीद सकते हैं।

9. मूवीज आदि पर ज्यादा खर्च न करें। केवल अच्छी मूवीज ही Theater में देखें। बाकी बहुत सी मूवीज आप टेलीग्राम आदि से फ्री डाउनलोड करके देख सकते हैं। (Blog post How to save money in Hindi).

10. हमेशा public transportation या carpool का इस्तेमाल करें। हर बार टैक्सी या ऑटो न करें। इससे भी आप काफी पैसा बचा लेंगे। बस पास की सुविधा हो तो उसका इस्तेमाल करें।

*

Part 2: How to save money in Hindi

11. ATM से बहुत बार पैसा न निकालें। इससे आपको एटीएम फीस भी नहीं देनी पड़ेगी और आप पैसा बचा लेंगे।

12. हमेशा अपने बिल टाइम पर भरें। इससे आपको पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी। इसलिए पहले ही अलार्म लगा कर रखें। और आलसी न बनें। (article बचत कैसे करें).

13. कभी भी कोई आपनो क्रेडिट कार्ड लेने को कहे तो हमेशा उसे negotiate करके सबसे कम व्याज दर पर ही लें। (Hindi article – How to save money in Hindi 65 ideas).

14. ऐसे ही लोन आदि पर भी करें। बहुत से बैंक आपस में compete करते हैं इसलिए इसका फायदा उठा कर अपने लोन को जितना सस्ता हो सके उतना करवाने की कोशिश करें।

एकदम से लोन के लिए हाँ न कर दें। बल्कि बैंक कर्मचारी को काफी बार बात करने दें।

उन्हें भी कमीशन मिलता है इसलिए वे आपके पीछे पड़ेंगे।

15. जो चीज लम्बे समय तक चलती है उन्हें आप ज्यादा मात्रा में खरीदीं। ये सस्ता पडेगा। और बार -बार GST नहीं देना पड़ेगा।

16. घर में केवल energy- efficient बिजली के उपकरण लगायें। LCD बल्ब्स आदि का प्रयोग करें। जब जरुरत न हो तो बिजली बंद कर दें। इस सबसे आपका बिल बहुत कम आएगा और पैसे बचेंगे।

17. अगर बहुत गर्मी न हो तो AC की जगह कूलर से काम चला सकते हैं। ऐसे ही सर्दियों में हीटर की जगह अपने कम्बल में बैठ सकते हैं। (How to save money ).

18. अपनी cable or satellite TV देखने की आदत छोड़ें। इनके connection हटा दें या केवल कुछ चैनेल्स ही रखें। अगर देखना ही है तो Prime या Jio आदि की स्ट्रीमिंग सर्विस लें जो सस्ती होती है।

19. मिनरल वाटर लेने की बजाय घर में फ़िल्टर लगवायें और उसका पानी बोतल में कहीं भी ले जा सकते हैं।

20. कोई उपकरण खराब हो गया हो तो उसकी रिपेयर करवा लें। जरा सी खराबी होने पर ही उसे फेंक न दें। इससे आप environment का भी भला करेंगे।

Part 3: How to save money ( बचत कैसे करें)

21. कभी भी टीवी की advertisement देखकर impulse buying (अचानक से) न करें। एक दिन रुककर सोचें कि सच में वह चीज आपको चाहिए या नहीं।

22. अगर आपके पास ऐसा सामान है जिसे आप Use नहीं करते तो उसे ऑनलाइन OLX आदि पर बेच सकते हैं। या घर के आगे garage sale लगा कर भी बेच सकते हैं।

23. अगर दूसरों को गिफ्ट देने हैं तो उस समय खरीदें जब उस गिफ्ट का सीजन न हो। जैसे किसी को स्वेटर देना हो तो गर्मियों में खरीदें। उस समय वह सस्ता मिलेगा। (Blog post – How to save money in Hindi).

24. शराब पर खरचे में कटौती लायें। हो सके तो छोड़ ही दें। इससे आपका लिवर आपको धन्यवाद देगा और आप बचत के साथ -साथ लम्बी जिंदगी भी जी पायेंगे। (बचत कैसे करें– savings guide).

25. ऐसे ही सिगरेट पीना बंद करें। सिगरेट बहुत महंगा होता है और आपको पता भी नहीं चलता कि सिगरेट की वजह से आपका कितना खर्चा बढ़ गया है।

26. हमेशा क्रेडिट कार्ड से न खरीदें। बल्कि Cash दें। क्युँकि क्रेडट कार्ड से भुगतान करते हुए आपको पता नहीं चलता कि आपने कितनी शॉपिंग कर ली है।

27. जब भी बड़ा सामान जैसे AC , फ्रिज आदि खरीदना हों तो अलग -अलग कंपनी को compare करें। कुछ कम्पनीज डिस्काउंट दे रही होती हैं।

साथ ही किसी क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने से भी डिस्काउंट मिलता है। तो अपने दोस्तोँ से उस क्रेडिट कार्ड का जुगाड़ करें। (Savings article – How to save money in Hindi step by step).

28. क्रेडी कार्ड की किश्त को आप वक़्त से पहले ही भर दें। वर्ना इतना व्याज लगता रहेगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। क्रेडिट कार्ड के बारे में और जानकरी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगी।

29. अगर ऑफिस जाते हैं तो टिफ़िन लेकर जायें। बाहर खाने से बचें। इससे सेहत और बचत दोनों अच्छी रहेगी।

30. ऐसे बैंक में अकाउंट खोलें जहाँ कोई फीस नहीं लगती हो। साथ ही FD और सेविंग्स पर ज्यादा इंटरेस्ट मिलता हो।

Part 4: How to save money (in Hindi)

31. घर के अधिकतर कार्य खुद करना सीखें (Do It Yourself) । हर छोटे काम के लिए professionals बुलाने की जरुरत नहीं है।

32. अगर कोई Life Insurance खरीदना हो तो ऐसा खरीदें जो आपको बेस्ट रेट में मिले ।

33. अगर कोई कोर्स करना है तो ऑनलाइन फ्री कोर्स करें। वजाय paid कोर्स करने के। आजकल YouTube पर भी बहुत से फ्री कोर्स मिल जाते हैं। (How to save money ).

34. अगर आपकी कंपनी employer benefit देती हो तो उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें। जैसे NPS (National Pension Scheme) आदि से आपको बहुत फायदा हो सकता है।

आपकी सैलरी से कुछ पैसा कटेगा और invest हो जायेगा। इससे बचत और निवेश एक साथ ही हो जाते हैं।

35. कुछ free budgeting apps डाउनलोड कर लीजिये। इससे आपको अपने finances को ट्रैक करने में मदद मिलेगी। और आपको पता चलता रहेगा कि आप कहाँ ज्यादा खरचा कर रहे है। और कहाँ Save कर सकते हैं।

36. पानी का बिल आता है तो नहाने के लिए Shower की जगह बाल्टी का प्रयोग करें। कोई लीकेज हो तो उसे फिक्स करें। (पैसे की बचत कैसे करें).

37. कई बार आपको ज्यादा फीस लेकर extended warrantee दी जाती है। उन्हें न लें तो बेहतर होगा।

38. अपना इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जल्दी -जल्दी डिस्कार्ड न करें। बल्कि उन्हें लम्बे समय तक चलायें। बाद में एक्सचेंज offer से नया लें। (Guide – How to save money in Hindi).

39. अगर बाहर खाने जा रहे हों तो बहुत महंगी items order न करें।

40. बड़े showrooms के rewards cards का इस्तेमाल करके discounts और freebies ले सकते हैं।

Part 5: पैसे की बचत कैसे करें

41. मौसमी उत्पाद ज्यादा मात्रा में खरीद कर रख लें। क्युँकि उस समय वे सस्ते होते हैं।


42. बाजार से cleaning प्रोडक्ट न खरीदें। बल्कि सिरका और baking soda से कपड़ों और बर्तनो के दाग -धब्बे मिटा सकते हैं।

43. दोस्तों और परिवार के साथ एक साथ Products खरीदें। इससे आपको ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा।

44. अगर किसी service का फ्री trial मिल रहा हो तो उसे जरूर लें। इससे कुछ महीने आपका बिल नहीं आएगा। (Blog – (पैसे की बचत कैसे करें).

45. आप अपने electronics के सामान को खुद ही ठीक कर लें। इसके लिए आप YouTube के tutorials देख सकते हैं। (Personal Finance article – How to save money in Hindi).

46. ऊँची व्याज दर वाले Loan लेने से बचें। इसके बदले cooperative सोसाइटी या PPF के सस्ते लोन लें।


47. अगर दूसरों को भोजन करवाना हो तो पहले से ही प्लान कर लें। फ़ूड और पैसे की wastage न करें।

48. अपने functions free के community centers या Parks आदि में कर लें। महंगे फार्महाउस आदि से बचें।

49. महंगे Saloons और ब्यूटी parlor का इस्तेमाल कम से कम करें। आप यूट्यूब से देखकर अपनी Grooming खुद ही कर लें।

50. जब आप मोबाइल अदि चार्ज न करे रहे हों तो प्लग वाले switch बंद कर दें। इससे बिजली का बिल बहुत कम आएगा।

How to save money in Hindi – a finance guide

**

Part 6: How to save money in Hindi

51. कपडे और दूसरा सामान ऑफ सीजन में खरीदें। जैसे गर्मियों में सर्दी के कपडे खरीद सकते हैं। इससे सब चीज सस्ती मिल जाती है

52. अपने mobile data के महंगे प्लान न लें। बल्कि public Wi-Fi का इस्तेमाल करके अपना data बचा सकते हैं। बड़ी फिल्म्स या फाइल भी उससे डाउनलोड कर सकते हैं।

53. Netflix आदि की subscriptions अपने दोस्तों या फॅमिली के साथ मिलकर लें। इससे आपका खर्च कम आएगा।

54. अपने बालों की cutting पर ज्यादा पैसे खर्च न करें। किसी सस्ती दुकान से cut करवायें। लेडीज खुद या अपनी दोस्त से cutting करवा सकती हैं। (How to save money in Hindi – Savings tips)

55. अगर आप student हैं तो हर कहीं student discounts का फायदा उठायें।

56. दवाइयाँ भी ब्रांडेड न लें बल्कि Generic दवाई का पूछें। जेनेरिक दवाई का फार्मूला बिलकुल same होता है लेकिन दाम बहुत कम।

57. बेकार के gadgets और technology का सामान न खरीदें। (Post- पैसे की बचत कैसे करें).

58. अपने कपड़ों को जितना ज्यादा हो सके उतना देर तक इस्तेमाल में लायें। जल्दी -जल्दी कपडे ने फेंके।

59. बहुत expensive hobbies न पालें बल्कि मुफ्त के तरीके ढूँढे। जैसे योग instructor hire करने से अच्छा है कोई App डाउनलोड कर लें। या YouTube से सीख लें।

60. महँगे restaurants की coffee पीने के बजाय घर पर खुद बनायें। आप काफी पैसे बचा लेंगे।

61. Gym ज्वाइन करने की बजाय low-cost exercise जैसे walking, jogging, home workouts आदि शुरू करें।

62. ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये बेस्ट डील्स और डिस्काउंट ऑफर ढूँढे।

63. फ्लाइट के बदले Train से जायें। (How to save money in Hindi – best tips).

64. महँगे होटल में रहने की बजाय AirBNB या सस्ते सराय, motelsआदि में रुकें।

65. अगर किराये के घर पर रहते हों तो बहुत Posh इलाके में न रहें। बल्कि कम रेंट वाला घर देखें।

समाप्त।

दोस्तो , इस पोस्ट से आपने बचत के 65 तरीकों के बारे में जाना। इस तरह पैसा बचाकर आप इन्वेस्ट करना शुरू कर दें। धीरे -धीरे आप भी एक दिन करोड़पति बन सकते हैं। (Article How to save money in Hindi) .

Investment की डिटेल जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी – Nivesh Kya Hai – What is Investment in Hindi .

**

2 thoughts on “How to save money in Hindi – 65 Tips”

  1. thanks sir apka bahot bahot dhanybad abtak mai apne backgrund me 1 bhi rupya nhi save kar paya hu abhi hamara age 34 hai or poori faimly milakar hum sab 5 log hai 3 bachche or do hum kabhi kabhi sochta hu hamri zindagi kaise katega but am promiss apki es prerna se ab pakka paryas karenge save karne ka
    i ggot very motivated after reading your articale thank you sir

    Reply
    • जी हाँ, शुरू कीजिये बून्द -बून्द से घड़ा भर जायेगा . All The Best

      Reply

Leave a Comment