बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – 31 आसान तरीके

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – 31 आसान तरीके ( Bina Investment Ke Paise
Kaise Kamaye in Hindi):

दोस्तो, अगर आप जानना चाहते हैं कि बिना investment के पैसे कैसे कमायें तो इस पोस्ट को पढ़ें।

इसमें आपको 31 ऐसे तरीकों का पता चलेगा जिनसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं (बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए)। तो आइये पढ़ते हैं।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – 31 आसान तरीके , Bina investment paise kaise kamaye
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – 31 आसान तरीके

Part 1 – Bina Investment Ke Paise
Kaise Kamaye (1-10)

आइये पहले दस तरीकों को पढ़ते हैं जिनसे आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं।

1. Freelancing

आप घर बैठे फ्रीलांसिंग के जरिये पैसे कमा सकते हैं। Freelancer वो लोग होते हैं जो रेगुलर जॉब नहीं करते। बल्कि ऑनलाइन ही काम (Gig) ढूँढ़कर पैसे कमाते हैं।

उनका न कोई बॉस होता है न कोई दफ्तर का टाइम। वे किसी भी जगह से और जब चाहे काम कर सकते हैं। और इसमें कुछ भी इन्वेस्ट नहीं करना होता है।

ऐसे ही आप भी Freelancer बन सकते हो। आपको फ्रीलांसिंग का काम Upwork, Freelancer, and Fiverr जैसे वेबसाइट से मिल जाता है। (Blog- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए). अगर आपमें कोई Skill है जैसे writing, graphic design, programming, translation, आदि तो इन Websites से आपको काम मिल जायेगा। इसके लिए आपको पहले account बनाना पड़ेगा।

Fiverr से बिना किसी investment के पैसे कमाने की और जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी –

Fiverr से पैसे कैसे कमायें – 31 तरीके

*

2. Online Surveys

बिना investment पैसे कमाने का दूसरा तरीका है online surveys में भाग लेना। बहुत सी companies अपने प्रोडक्ट का फीडबैक लेने के लिए समय -समय पर सर्वे करवाती हैं।

सर्वे में आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं। बस आपको उन्हें भरते जाना है। और इस तरह बड़ी आसानी से आप पैसे कमा सकते हैं। (Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye).

इसके अलावा company आपको कुछ छोटे task भी दे सकती हैं। जैसे कमेंट करना या प्रोडक्ट का review आदि देना आदि। यह करके भी आपको पैसे मिलेंगे।

Surveys के लिए सबसे भरोसेमंद वेबसाइट Amazon Mechanical Turk और Swagbucks हैं। यहाँ account बनाकर आप रोजाना पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। और वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।

*

3. Start a blog

अगर आपमें लिखने की कला है तो आप अपना ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं। आप एक साल में 200
अच्छी पोस्ट्स लिख कर डाल दीजिये। इसके बाद आप उसमें AdSense के जरिये advertisement चला सकते हैं।

जब लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे तो उन्हें वे ads दिखेंगी। और वे उन पर क्लिक कर सकते हैं। इससे भी आपको AdSense से बिना investment अच्छी कमाई हो सकती है।

ब्लॉग कैसे लगाते हैं इसकी सारी डिटेल्स आपको यहाँ मिल जाएगी :

.

*

4. YouTube channel

आजकल लोग YouTube चैनल लगा कर ही लाखों कमा लेते हैं। या तो आप अपना चेहरा दिखाकर वीडियो डाल सकते हैं।

और बिना चेहरा दिखाए भी वीडियो बना सकते हैं। इसमें भी आप बिना इन्वेस्टमेंट के ही कमाई कर सकते हो।

आप निम्न Niches या Topics पर वीडियोस बना सकते हो :

  • Gaming
  • Beauty and Makeup
  • Personal Finance
  • Fitness
  • Travel
  • Home Improvement
  • Technology
  • Fashion and Style
  • Cooking
  • Productivity

ये बहुत पैसे कमाने वाली Niches हैं। जब आपके 500 Subscribers हो जायेंगे और 1000 घंटे का Watchtime हो जायेगा तो आप Youtube चैनल पर भी AdSense लगा सकते हो।

इससे आपके चैनल पर Ads आने लगेगी और आपको हर महीने इनकम होने लगेगी।

यूट्यूब चैनल के लिए आपके पास अच्छे कैमरा वाला फ़ोन होना चाहिए। एक माइक होना चाहिए। और एक सिंपल सा Editing सॉफ्टवेयर जैसे Kinemaster आना चाहिए। (Article: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए).

यूट्यूब चैनल शुरू करने की बाकी डिटेल्स आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं :

*

5. Podcast (बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए)

अगर आप वीडियो नहीं बनाना चाहते तो बोल कर भी पैसे कमा सकते हैं। बस आपको माइक में बोलना और रिकॉर्ड करना है। फिर उस ऑडियो फाइल को Spotify आदि website पर अपलोड करना है। इसी को पॉडकास्ट कहते हैं।

इसे भी आपकी अच्छी इनकम हो जाएगी।

आप कहानियों, मोटिवेशनल बुक्स, सेल्फ हेल्प टॉपिक्स, रिलेशनशिप टॉपिक्स, आदि पर लोगों को सलाह दे सकते हैं। और इन पर पॉडकास्ट बन सकते हैं।

6. Online Tutoring

अगर आपको कोई subject अच्छे से आता है तो आप उसकी ऑनलाइन ही tuition भी दे सकते हो।

आप Byjus, Unacademy की वेबसाइट में जाकर Tutor की पोस्ट के लिए apply कर सकते हो।

दूसरा तरीका है आप अपनी Tuition Ad दे सकते हो। और फिर Zoom, Google Meet या MS Team के जरिये students को कोचिंग दे सकते हो।

इसमें भी आपका कोई खास खर्चा नहीं होगा। (Hindi article – Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye).

7. Online Marketplaces

आप अपने product को ऑनलाइन बेच सकते हो। अगर आप कोई होममेड प्रोडक्ट बनाते हो हैसे अचार, जैम, पापड़, आदि तो उसे eBay, Etsy, या Amazon जैसी वेबसाइट पर बेच सकते हो।

अगर आपके पास अपना प्रोडक्ट नहीं है तो आप दूसरों का प्रोडक्ट भी ड्रॉपशिप्पिंग के जरिए बेच सकते हो।

इस सबकी डिटेल जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़िए : Online product kaise sell kare – Easy Method .

8. Online Writing

अगर आप अच्छे लेखक हैं तो आप articles लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपने आर्टिकल Medium या HubPages जैसी वेबसाइट पर डाल सकते हो। जितने ज्यादा views आयेंगे वे आपको उतना pay करेंगे।

यह ब्लॉग्गिंग से अलग है। इसमें आपको ब्लॉग सेट करने की जरुरत नहीं है। बस आर्टिकल लिखकर उन websites पर पब्लिश करना है। (31 Ideas- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए).

लेकिन अपनी audience बनाने में आपको टाइम देना पड़ेगा। जो हर बिज़नेस में लगता ही है।

9. Sell Ebooks (बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए)

बिना investment के पैसे कमाने का एक और तरीका है – अपनी किताब लिखकर उसे online बेचना। आप किसी भी टॉपिक पर एक किताब यानि E-Book लिखिए।

इसके बाद आप उसे Amazon KDP, या Instamojo आदि पर बेच सकते हैं और इनकम कर सकते हैं।

अपनी किताब कैसे पब्लिश करें – online Amazon KDP पर आसानी से .

*

10. Virtual Assistant

आजकल एक नया concept चला है – Virtual Assistant. जैसे Personal Assistant होते हैं , वैसे ही
व होते हैं। लेकिन यह काम आप घर बैठे online करते हो। आपको किसी ऑफिस में नहीं जाना होगा।

आप किसी businessman के virtual assistant बन सकते हैं। आपको उनकी e-mail चेक करनी होंगी। उनका reply देना होगा।

इसके साथ उनकी appointments का schedule बनाना होगा और इसके बारे में remind करवाना होता है।

(Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye).

***

Part 2 – Bina Investment Ke Paise
Kaise Kamaye (11-20)

11. Facebook

आप फेसबुक तो इस्तेमाल करते ही होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि FB से भी आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप एक पेज बना लीजिये। फिर उस पर Free वीडियोस डालिये। ऐसे वीडियो आपको स्टॉक websites से मिल जायेंगे। ये कॉपीराइट फ्री होते हैं। (बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए).

इसके अलावा आप quotes या अनमोल विचार, गजल , कहानी आदि का पेज भी बना सकते हैं।

जब आपके पास बहुत से Followers हो जायेंगे तो आप पेज को monetize कर लें। इससे FB आपके पेज पर advertisement शो करेगा। और आपको कमाई होने लगेगी।

*

12. Instagram

इंस्टाग्राम पर आप Theme Page बना कर earning कर सकते हैं। जैसे आप इंग्लिश का Theme पेज बना लीजिये। उस पर हर दिन इंग्लिश से जुडी चीजों के बारे में लिखिए।

इससे लोग आपको फॉलो करने लगेंगे। ऐसे ही History, Geography, Quotes, GK आदि के थीम pages बनाये जा सकते हैं।

दूसरा तरीका है आप Reels बनायें और अपने Followers बढ़ायें।

इससे आपके रील्स भी मोनेटाइज हो सकते है। और आपको पैसा मिलने लगेगा।

*

13. Refer and Earn

आजकल ऑनलाइन बहुत से प्रोडक्ट्स है जिन्हे दूसरों को Refer करके आप पैसे कमा सकते हैं। जैसे Ezoic , Upstox, Phone, Paytm Money, URL Shorteners आदि को अपने दोस्तों या Family मेंबर को Refer करके आप पैसे कमा सकते हैं। Guide- Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye.

आपको इन सबको पहले खुद अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। उसके बाद इन Apps से Referral लिंक लीजिये और व्हाट्सअप या फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों को भेजिए।

उनसे कहिये कि उस लिंक से इन Apps को download करो। जब वे ऐसा करेंगे तो आपको पैसे मिल जायेंगे।

*

14. URL Shortner

URL Shortner ऐसी वेबसाइट होती है जो लम्बे URL को बहुत छोटा कर देती है। और वह देखने में Spammy भी नहीं लगता।

कुछ अच्छी URL शॉर्टनर वेबसाइट हैं – Shorte.st, Adf.ly और ShrinkMe.io . आप इन पर अपना अकाउंट बना लीजिये।

आप किसी अच्छे ब्लॉग पोस्ट का URL लीजिये और ऊपर दी URL Shortner वेबसाइट पर जाकर उसे शार्ट कर लीजिये।

फिर उस लिंक को फेसबुक , telegram, व्हाट्सअप के जरिये अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। लिंक से पहले Blog पोस्ट का थोड़ा सा भाग भी पेस्ट कीजिये। ताकि उसे पढ़कर पढ़ने वाले के मन में curiosity जगे और वह लिंक पर क्लिक करे।

आप मेरी पोस्ट के URL लेकर भी ऐसा कर सकते हैं। (Blog post – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए).

जैसे ही कोई लिंक पर क्लिक करता है आपको पैसे मिलते हैं। जो यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट आपको देती हैं। क्युँकि उनकी खुद की प्रमोशन हो रही होती है।

15. Google Digital Garage

दोस्तो Google Digital Garage, गूगल का ऐसा प्रोग्राम है जहाँ से आप लगभग 140 Courses की फ्री में पढ़ाई कर सकते हो और आपको फ्री सर्टिफिकेट भी मिलता है।

कुछ पॉपुलर कोर्सेज हैं जैसे Coding, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया आदि।

इन Courses को करने के बाद आपके ऑनलाइन जॉब के chances बहुत बढ़ जायेंगे। और आप अच्छा इनकम कर पायेंगे।

आप Naukri.com और LinkedIn पर अपना प्रोफाइल बना सकते हैं। और आपको जॉब के ऑफर मिलने लगेंगे। (Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye in Hindi).

16. Data Entry (बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए)

Data Entry का मतलब है , बेतरतीब ढंग के डाटा को सही से organize करके देना। यह काम भी आपको Fiverr से आसानी से मिल जायेगा।

विदेशों के लोग आपको तरह -तरह का डाटा दे सकते हैं। आपको उसे excel में अच्छे से organize करके देना होगा।

उदहारण के लिए मान लीजिये आपको Names की लिस्ट दी गयी है और उनके सामने कुछ पैसे लिखे हुए हैं। आपको उन Names को alphabetically लिखने को कहा जा सकता है।

ऐसे ही हजारों तरह के काम आपको मिल जायेंगे। आप जो कर पायें वो काम ले लें। अगर आप Excel सीख लें तो बहुत अच्छा रहेगा।

17. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है दूसरों का प्रोडक्ट बेचना। इससे आपको कुछ कमीशन मिल जाता है।

सबसे आसान Affiliate मार्केटिंग Amazon का है। आपने अमेज़न से सामान तो मंगवाया ही होगा। तो आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं।

सबसे पहले आप अमेज़न एफिलिएट पर जाकर account बनाइये। वहाँ आपको अपना बैंक अकाउंट आदि डिटेल भी भरनी होगी।

फिर आप अच्छे प्रोडक्ट्स की लिस्ट पर जाइये। वहाँ से आपको एफिलिएट लिंक मिल जायेगा। अब आप अपने दोस्तों के साथ उस लिंक को शेयर कीजिये।

अगर दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके order देता है तो आपको कमीशन मिल जायेगा।

मान लीजिये आपका दोस्त अमेज़न से रेफ्रीजिरेटर मँगवाने वाला हो। तो आप उसके पसंद किये हुए Friz का लिंक लेकर उसे दे दीजिये। (Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye).

फिर उसे बोलिये कि इस लिंक से खरीदो। इससे आपको कम से कम 2000 मिल जायेंगे। जितनी महंगी चीज होगी , उतना ज्यादा ही कमीशन मिलेगा।

यह तरीका आप सब दोस्तों या family members के साथ अपना सकते हो।

आप ब्लॉग के जरिये भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो। या WhatsApp और फेसबुक आदि से भी। बस आपको इनके जरिये उस प्रोडक्ट के लिंक लोगों तक पहुंचाने हैं।

अगर आप ऊसर विस्तार से जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़िए – Affiliate Marketing क्या है – Amazon से पैसे कैसे कमायें .

*

18. Sell Photos or Videos

आजकल हर किसी के पास Mobile है। और उसमें High Megapixel वाले cameras भी हैं। इसकी मदद से आप अच्छे – अच्छे photos ले सकते हैं।

फिर उन्हें Pixabay, Shutterstock या Adobe Stock आदि websites पर upload करके बेच सकते हैं। यह भी बिना investment के पैसे कमाने का अच्छा जरिया है।

अगर आपके पास पहले के high quality के फोटोज पड़े हैं तो सोच क्या रहे हैं , इन websites पर अभी अपलोड करना शुरू कीजिये।

जब भी कोई यूजर आपका फोटो डाउनलोड करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे। कई बार लोग आपको donate भी कर देते हैं। Read बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए.

ऐसे ही आप videos भी अपलोड कर सकते हैं।

19. Sell Mobile Apps or Games

अगर आपको coding आती है या आप एक developer हो तो अपनी Apps या वीडियो गेम्स बना सकते हैं।

फिर उन्हें Google Playstore के जरिये sell कर सकते हो। जितने लोग आपकी App या Games को download करेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

इस काम के लिए भी आपको कोई investment नहीं चाहिए। बस coding की स्किल आनी चाहिए। अगर आपको coding नहीं आती है तो आप Code Academy से इसे Free में सीख सकते हो।

यह Skill आपको सारी जिंदगी काम आएगी।

20. Social Media Manager

आजकल नए -नए start -up आ रहे हैं। उन सबको अपने social media page बनाने पड़ते हैं, जैसे – फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज, twitter आदि।

लेकिन इतने सारे Media को मैनेज करने का उनके पास time नहीं होता। ऐसे में आप उनके लिए Social Media Manager बन सकते हो।

आपको उस कंपनी का फेसबुक आदि pages बनाने होंगे । और Regularly कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में Post बना कर डालनी होंगी।

ऐसे ही आप Celebrities और नेताओं के सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं।

Part 3 –बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (21-31)

21. Grow APP

दोस्तो, कुछ Apps ऐसी हैं जिन्हे डाउनलोड करके आप पैसे कमा सकते हैं। ऐसी ही एक App है Grow App .

इस App के जरिए आप शेयर्स और mutual fund खरीद और बेच सकते हैं। आपको किसी ब्रोकर की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

जब आप इस App को डाउनलोड कर लेंगे तो आप उसमें रेफरल लिंक पर क्लिक कीजिये। इससे आपको एक लिंक मिलेगा।

अब उस लिंक को अपने दोस्तों को भेजिए और बोलिये कि उस लिंक से Grow App डाउनलोड करो।

ऐसा करते ही आपको 200 रुपये फ्री में मिल जायेंगे। (blog article – Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye).

22. Upstox App

Grow App की तरह ही Upstox भी एक भरोसेमंद App है। इसके जरिये भी आप शेयर्स और mutual fund आदि खरीदते हैं।

इसमें भी Refer करने एक वही तरीका है जो Grow App में है। आप Upstox से रेफेरल लिंक लीजिये और दोस्तो को भेजिए। (Blog- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए).

जब आपके दोस्त Upstox डाउनलोड करेंगे तो आपको पैसे मिल जायेंगे।

23. Meesho App

Meesho App एक शॉपिंग की app है। इसमें आपको इस app के प्रोडक्ट्स लोगों को Sell करवाने होते हैं।

इससे आपको कमीशन मिलता है।

अगर आप ज्यादा कीमत का प्रोडक्ट sell करवायेंगे तो आपको ज्यादा commission मिलेगा।

इसलिए आप इस App को डाउनलोड कीजिए और फिर उसके प्रोडक्ट्स के लिंक दूसरों को भेजना शुरू कीजिए।

आप फेसबुक, Pinterest, इंस्टाग्राम, blog आदि से इन प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं।

या आप फ्री में Wix पर वेबसाइट बना सकते हैं। उससे भी आप अपने सारे Referral लिंक और Affiliate लिंक प्रमोट कर सकते हैं।

24. Shares (Stocks)

मान लीजिये आपने ऊपर दिए तरीकों से Rs1000 कमा लिए। अब आप उन्हें Shares में लगा सकते हैं। अगर Share बढ़ गया तो आपका पैसा डबल भी हो सकता है या उससे भी ज्यादा बढ़ सकता है।

लेकिन यह Risky भी होता है। पैसा डूब भी सकता है।

इसलिए पहले Fundamental Analysis सीखें और Intelligent investor किताब पढ़ें। इस ब्लॉग पर शेयर मार्किट ज्ञान का भी Section है। उसमें सारे Articles पढ़ लें। इससे आपको अच्छी समझ हो जायेगी।

और आप पैसे से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको शेयर खरीदने हैं तो Grow App  से घर बैठे ही खरीद और बेच सकते हैं। इसलिए आप इसे Download कर लीजिये। और शुरू में 100 रुपये से शुरू करके सीखिए।

*

25. Mutual Funds

शेयर के अलावा आप Mutual Funds से भी कमा सकते हैं। इन्हे भी आप Grow App से खरीद सकते हैं। आपको किसी दलाल (ब्रोकर) की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Mutual Funds वाली कम्पनीज आपके पैसे को शेयर्स में ही लगाती है। लेकिन इस केस में सारी Analysis उनकी टीम करती है। और आपको करने की जरुरत नहीं होती।

आप Mutual Fund में SIP भी कर सकते हैं। यानी हर महीने किश्तों में Mutual Fund खरीदते रहें। जब मार्किट गिरे तो ज्यादा खरीदें। Know – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए. (Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye).

24. Consultation

दोस्तो, अगर आप किसी चीज के expert हैं तो आप उसकी consultation भी दे सकते हैं। जैसे अगर आप ब्लॉग्गिंग (Blogging) के बारे में जानते हैं तो लोगों को इससे जुडी सलाह दे सकते हैं।

बहुत से Bloggers को तरह -तरह की problems आती रहती हैं। आप फ़ोन पर consult करके उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं। और इसके लिए कुछ फीस ले सकते हैं। ऐसे ही अपनी हर स्किल को आप कंसल्टेशन में बदल सकते हो।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS (Tata Consultancy Service) भी यही काम करती है। बस वे large scale पर ऐसा करते हैं।

25. Design T-Shirts

अगर आपको अच्छे डिज़ाइन बनाना आते हैं तो आप customers के लिए टी-शर्ट डिज़ाइन कर सकते हो।

इसके लिए Teespring बढ़िया प्लेटफार्म है। आप टी शर्ट पर कुछ Phrases लिख सकते हो। जैसे Chill करो ,
फ़िक्र Not आदि।

इसके लिए आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखानी होगी। इससे भी आपकी अच्छी ऑनलाइन इनकम हो जाएगी।
और बिना पैसे इन्वेस्ट किये।

26. Translation Services

कई बार लोगों को translation (अनुवाद) की जरुरत होती है। जैसे वे किसी document का इंग्लिश से Hindi अनुवाद चाहते हों। या इसके विपरीत।

अगर आपको इसमें अच्छी पकड़ है तो यह काम करके भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Fiverr से client मिल जायेंगे।

अगर आप दूसरी भाषा जैसे जर्मन, फ्रेंच आदि जानते हों तो भी आप translation service दे सकते हैं।

27. SEO Service (बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए)

अगर आपको SEO की जानकारी है तो आप दूसरे blogs और websites को अपनी SEO सर्विस दे सकते हो। आपको उनके blog या website को Google के पहले पेज पर लाना होगा।

जिससे उनके product की sales बढ़ें। इसके बदले वे आपको अच्छा pay करेंगे। यह भी आप घर बैठे online कर सकते हैं। (Hindi article on बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए).

28. Transcription Services

अमेरिका के बहुत से doctors और scientists आदि अपनी Audio और Video Files को शब्दों में convert करवाना चाहते हैं। खुद उनके पास इतना time नहीं होता।

इसलिए वे Fiverr पर Transcription करने वाले ढूँढ़ते हैं। (Hindi article – Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye).

ऐसे में आप उन्हें ये service दे सकते हैं। आप उन audio files को सुनिए और फिर उन्हें Word में Type कर दीजिये। यह भी Online इनकम का अच्छा जरिया है।

29. Website Design

अगर आपने Web Designing का course किया है या आपको वेबसाइट डिजाइनिंग आती है तो आप ये service भी ऑनलाइन दे सकते हैं।

आये दिन बहुत से लोग अपना Blog शुरू करना चाहते हैं। लेकिन सबको Blog set करना या design करना नहीं आता। ऐसे में आप उनकी help करके पैसे charge कर सकते हैं।

इसके लिए आप फेसबुक में वेब डिज़ाइन एंड डेवलपर वाले Groups Join कर लीजिये। वहाँ से आपको बहुत से Clients मिल जायेंगे।

30. Audiobooks

दोस्तो, आप किताब लिख नहीं सकते तो बोल कर भी Audiobook बना सकते हैं। आप दूसरे लेखकों के Novel को बोल कर record कर लीजिये फिर उसे Amazon पर Sell करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ऐसे ही आप इंटरनेट पर 50 अच्छी कहानियाँ ढूँढ़िये और उन्हें भी एक ऑडियोबुक में convert कर सकते हैं।

या आप सेल्फ हेल्प किताबों की समरी को भी ऑडियो बुक बना सकते हैं।

आप Audiobooks को YouTube पर भी अपलोड कर सकते हैं।

31. Copywriting (बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए)

Copywriting का मतलब है किसी प्रोडक्ट के बारे में ऐसा आर्टिकल लिखना कि पढ़ने वाले उसे लेने पर मजबूर हो जाएँ। अगर आपको इसमें महारत हासिल है तो आप नए Start Ups को ये सर्विस ऑफर कर सकते हैं। और काफी पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप पहले कुछ आर्टिकल्स का Blogger पर फ्री ब्लॉग बना लीजिये। उस पर कुछ अच्छे articles लिखिए। फिर clients को उसका लिंक ईमेल कर दीजिये। यह आपके CV का काम करेगा।

अगर clients आपसे प्रभावित होते हैं तो वे आपको Hire कर लेंगे। और आपको अच्छा पैसा देंगे। (Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye).

समाप्त।

दोस्तो, इस पोस्ट से आपको पता चल गया होगा कि बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कैसे कमायें या बिना पैसे के पैसे कैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको जिंदगी में आगे बढ़ना हैं तो ज्ञान (Knowledge) प्राप्त कीजिये। इसके लिए इस Blog पर दी गयी किताबों की समरी पढ़िए।

आपकी Life बदल जाएगी। आपको पैसा और ख़ुशी दोनों मिल जायेंगे।

**

Thank you for reading – Bina Investment Ke Paise Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye.

Leave a Comment