Love your job – अपनी job से प्यार कैसे करें

Introduction: How to love your job – 10 Tips

दोस्तो, life में कभी न कभी एक stage ऐसी आती है जब हम अपनी जॉब से ऊब जाते हैं। और ऐसा लगता है हम कहीं फँस गए हैं। हमें कुछ और करना चहिये। ऐसी सोच से जीना बोझिल लगता है। और आप खुश नहीं रह पाते।

कुछ लोग तो बिना सोचे -समझे जॉब छोड़ देते हैं और फिर बहुत पछताते हैं।

इस सब के वजाय हमें अपनी जॉब की कदर करनी चाहिए और उससे प्यार करना चाहिए। तभी आप एक ख़ुशी से भरी life जी पाएँगे।

लेकिन जॉब से प्यार करना मुश्किल हो सकता है। नीचे दिए गए 9 tips की मदद से आप फिर से अपनी जॉब को पसंद कर पायेंगे।

1. सबसे पहले खुद को lucky मानें कि आपके पास जॉब है। किसी भी newspaper या media में देखिये। हर जगह unemployment की बात हो रही होती है। ऐसे में अगर आपके पास जॉब है तो यह आपकी अच्छी किस्मत है।

2. अगर आपको जॉब से ऊब हो रही है तो कुछ दिन के लिए ब्रेक ले लें। थोड़ी छुट्टी लेकर कहीं घूमने चले जायें या परिवार के साथ वक़्त बितायें।

3. Workplace पर अच्छे दोस्त बना लें। ऐसे दोस्त बनायें जो सिर्फ काम की ही बातें न करते रहते हों। बल्कि जो humorous हों। आपको समय -समय पर हँसाते रहते हों। कभी बार या restaurant का प्लान करते रहते हों।

4. यह भी समझें कि साल के 12 महीने आप पर pressure नहीं होता है। जिन months में ज्यादा pressure होता है आप पहले से ही खुद को उनके लिए ready रखें।

5. जॉब के दौरान हर 30 मिनट में micro -break लेते रहें। एक ही posture में न बैठे रहें। Stretching exercise करें। भरपूर पानी पियें। थोड़ा yoga या लम्बी सांसें लें।

6. रात को सोने से पहले अपने कामों की to do लिस्ट बना लें। और ऑफिस जाते ही सबसे जरुरी काम सबसे पहले करें। क्युँकि सुबह -सुबह आप तरोताजा होते हैं। और आप important काम पर ज्यादा focus कर पायेंगे।

7. कभी भी अपनी जॉब को दूसरे से compare न करें। कई बार दूसरों को सैलरी तो ज्यादा मिल रही होती है लेकिन उनका work -experience इतना अच्छा नहीं होता।

8. समय -समय पर खुद को relax करते रहें। जैसे कोई hobby class ले सकते हैं। Gardening करें। Evening walk पर जायें।

9. आजकल बहुत से blogger ऐसे हैं जो आपको यकीन दिलाने पर तुले हैं कि आप 9 से 5 वाली जॉब में फँसे हुए हैं। आप दूसरों की गुलामी कर रहे हैं। ऐसे लोगों से बचें। ये लोग सिर्फ अपना product या affiliate link sell करने के लिए ऐसा बोलते हैं। ताकि आप domain और hosting खरीद कर अपना blog या online बिज़नेस शुरू कर सकें। इससे उन्हें commission मिलता है।

सोचिये अगर सारे doctor या engineer या दूसरे लोग अपनी जॉब छोड़ कर online ही सब करना शुरू कर दें तो society का क्या होगा। दूसरा बहुत से blog और business fail हो जाते हैं। इसलिए जॉब के अपने फायदे हैं। आपको हर महीने सैलरी तो मिलती है।

इसलिए एकदम से जॉब छोड़ने की न सोचें।

10. हमेशा सोचें कि आप अपनी जॉब की मदद से लोगों की help कर रहे हैं। समाज और देश की सेवा कर रहे हैं। इससे आपकी self -esteem बढ़ जाएगी। और आप जोश के साथ अपनी जॉब करते रहेंगे।

Pride and Prejudice summary in Hindi – novel by Jane Austen

जॉब कब छोड़नी चाहिए

निम्न स्थितयों में आप जॉब छोड़ सकते हैं।

1) अगर आपका Boss बहुत ही टार्चर करता हो।

2) आपकी सैलरी कम हो।

3) आपकी promotion नहीं की जाती हो।

4) जबरदस्ती extra काम करवाया जाता हो।

5) अगर आपमें कोई टैलेंट हो और जिसमें आपने महारत हासिल कर ली हो।

6) अगर आपकी family से financial support मिल सकता हो।

7) अगर आपने जॉब करके काफी savings कर ली हो तो आप अपना start -up आदि लगाने की सोच सकते हो।

Conclusion : दोस्तो, जॉब को hate करके आप कभी खुश नहीं रह सकते। इससे आप depression में चले जाओगे। इसलिए अपनी जॉब को अपन कर्म समझ कर करें।

और दूसरों की help करने के नजरिये से अपनी job करें। इससे आपकी self -esteem भी बढ़ जाएगी। आपका ब्रेन खुद कहेगा कि आप अच्छे व्यक्ति हो जो दूसरों के लिए इतना करते हो।

समाप्त।

दोस्तो , उम्मीद है आपको यह article – How to love your job – पसंद आया होगा। अगर आपके पास भी कोई suggestion है तो comment करके जरूर बतायें। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Alchemist book summary in Hindi (by Paulo Coelho)

3 thoughts on “Love your job – अपनी job से प्यार कैसे करें”

Leave a Comment