Modern Romance summary in Hindi

इस किताब – Modern Romance summary in Hindi में बताया गया है कि आज के समय में लोग कैसे Online Apps के जरिये अपना प्यार और पार्टनर ढूँढ रहे हैं। इसके क्या फायदे – नुकसान हैं, यह सब भी बताया गया है। अगर आप भी ऐसी Apps का इस्तेमाल करते हैं तो यह summary आपके लिए फायदेमंद होगी।

Authors : Aziz Ansari and Eric Klineberg

Modern Romance
(Summary in Hindi)

Chapter 1: Search For A Soul Mate

Life में हर कोई अपना soulmate ढूँढ़ता है। पहले के ज़माने में यह process बहुत अलग थी।

लेखक ने Old Generation के कुछ males से पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी से शादी क्यों की थी। तो उन्होंने बताया कि क्युँकि वह एक Nice Girl थी।

ऐसे ही जब females से पूछा गया तो उनका जबाब था कि उनके पति के पास अच्छी नौकरी थी।

उस समय प्यार और passion के base पर शादियाँ नहीं होती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है। हर कोई ऐसे इंसान से शादी करना चाहता है जिसके साथ उसे प्यार भी हो।

आज की generation अपना soul mate डेटिंग Apps के जरिये ढूँढ रही है। वे location, age range , interest आदि के मनचाहे filter लगा कर अपने लिए match ढूँढ रहे हैं।

इससे उनके प्यार पाने के chances बहुत बढ़ गये हैं। लेकिन Online Dating में सावधानी बरतने की भी जरुरत है। जो आप आगे पढ़ेंगे।

Chapter 2: The Initial Chat

बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि Online Apps पर chatting की शुरुआत कैसे करनी चाहिए।

अधिकतर लोग call करने के बजाय texting से शुरू करना पसंद करते हैं। लेकिन texting की अपनी limitations हैं। इसमें आप दूसरे आदमी के Facial हाव -भाव नहीं देख पाते। इससे कई बार हम बातों का गलत मतलब भी निकाल लेते हैं।

हमें पता नहीं चलता कि सामने वाले ने मजाक में यह बात कही है या वह गंभीर है। क्युँकि हम उसके चेहरे के emotions नहीं देख पाते।

कई बार grammatical error होने से दूसरा आपको illiterate भी मान सकता है। और तरह -तरह से judge कर सकता है।

साथ ही कई बार पुरुष sexually suggestive मैसेज भी भेज देते हैं। ऐसा आमने -सामने वाली बातचीत में नहीं होता।

इस तरह आपको Online chatting के दौरान बहुत सी चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

Pride and Prejudice summary in Hindi – novel by Jane Austen

Chapter 3: Online Dating

शुरआत ठीक होने पर लोग फिर face to face date fix कर लेते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा options होने पर लोग बहुत ज्यादा picky भी हो जाते हैं।

मान लीजिये आपको दूसरे के 20 traits ठीक लगे लेकिन एक trait आपको पसंद नहीं आया तो आप जल्दी से दूसरी profile पर चले जाते हैं।

लेकिन physical Dating में आप कभी किसी के सारे traits एक साथ नहीं देख पाते। बल्कि सालों की रिलेशनशिप में आपको एक दूसरे के tastes आदि का पता चलता है।

Online Dating में सब कुछ एकदम से पता चल जाता है। क्युँकि लोगों ने अपनी profile में हर चीज fill कर दी होती है। जैसे उनका favorite food, author, films, places आदि -आदि।

इस तरह एक perfect partner select करना Online Dating में आसान भी है और मुश्किल भी। source – Modern Romance summary in Hindi

Chapter 4: Too Many Options

Online Dating Apps पर इतने सारे options मिलते हैं मानों आप किसी दुकान में कपडे खरीदने गए हों।
इतने options होने से व्यक्ति का सिर भी चकराने लगता है।

पहले के ज़माने में शादियाँ बहुत लम्बी चलती थीं। लोग मरते दम तक साथ रहते थे। वे monogamous भी होते थे। और उस समय Online Dating का कोई concept ही नहीं था।

अगर आप Dating App में log in करते हैं तो आपके सामने असंख्य profiles खुल जाती हैं।

लेखक कहते हैं कि सबसे ज्यादा लोग Facial beauty की तरह आकर्षित होते हैं। कोई भी सबसे पहले सुन्दर चेहरे वाले से ही बात शुरू करता है। और बात न बनने पर अगली सुन्दर profile पर चला जाता है।

लेकिन बहुत बार दूसरा आपको reject भी कर सकता है। इस तरह बार -बार rejection से आपका confidence कम होने लगता है। आप सोचते हैं कि शायद आपमें कोई कमी है।

लेकिन external beauty से ज्यादा internal beauty matter करती है। लेकिन वह online जाहिर नहीं हो पाती। इसलिए इन चीजों के प्रति सावधान रहना चाहिए।

बहुत बार reject होने वाला गाली -गलौच पर भी उतर आता है। यह सब mental health के लिए हानिकारक है।

Chapter 5: International Dating (source Modern Romance summary in Hindi)

इस Chapter में लेखक ने International Dating में comparison किया है।

Developing country में Online Dating इतनी प्रचलित नहीं है। क्युँकि लोग बड़े -बड़े परिवारों में रहते हैं। और उन पर हमेशा social pressure रहता है। एक लड़का किसी लड़की के साथ कहीं जाए तो लोग तरह -तरह की बातें बनाने लगते हैं। इसलिए Dating नहीं हो पाती।

इसके बाद लेखक ने जापान के बारे में बताया है। वहाँ herbivore males का concept शुरू हो गया है। जिसका मतलब है वहाँ के males शादी नहीं करना चाहते। वे अपने parents के साथ ही रहते हैं।

इसके दो कारण हैं। एक तो जिन महिलाओं का अच्छा carrier है उनसे शादी करके males को हीन – भावना आती है। और दूसरा parents के साथ वे safe feel करते हैं। Parents हमेशा उन्हें pamper करते हैं।

इसलिए वहाँ के पुरुष केवल online Dating prefer करते हैं। जब उनका मन होता है तब वे date कर लेते हैं। और कभी भी committed relationship में नहीं फँसते। इससे जापान में जनसंख्या बहुत कम होती जा रही है। और वहाँ Old लोग बढ़ते जा रहे हैं।

इसके comparison में अर्जेंटीना में ऐसा नहीं है। वहाँ के males Online Dating पसंद नहीं करते। बल्कि streets में लड़कियों को catcalling आदि से अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।

वे लड़कियों से direct बात करते हैं और उन्हें किसी hotel में चलने के लिए कहते हैं। लेकिन लड़कियों को सिखाया जाता है की उनका मन भी हो तो भी न करें।

अमेरिका में इस तरह के behavior को crime माना जाता है। और इसके लिए सजा का प्रावधान है। तो इस तरह से हर देश में dating के अपने – अपने नियम – कानून हैं।

Chapter 6: Problems: Sexting, Cheating And Snooping

Online Dating की बहुत सी बुराईयाँ भी हैं। सबसे पहले तो sexting आती है। बहुत से लोग एक दूसरे को nude photos या अश्लील मैसेज भेजते हैं।

यहाँ तक कि शादीशुदा लोग भी Online Dating में दूसरे लोगों के साथ sexting करते हैं।

इस behavior को committed relationship वाले एक तरह की cheating मानते हैं। मान लीजिये आप शादीशुदा हैं। और अचानक से कोई आपको एक sexual message भेजता है तो हो सकता है आप भी उससे chat करने लगें।

लेकिन आपका partner इसे cheating मान सकता है। साथ ही partners एक दूसरे के फ़ोन को भी चुपके से चेक करते रहते हैं। जिसे snooping कहते हैं। वे देखते हैं कि आप किसी और से Chat तो नहीं करते।

Online Dating में breakup भी बहुत जल्दी होते हैं। कुछ लोग सिर्फ physical need के लिए date कर रहे होते हैं। वो need पूरी होने पर एकदम से breakup कर लेते हैं। Book – Modern Romance summary in Hindi .

Chapter 7: Settling DOWN

कई बार लोग Online ही अपना soul mate ढूँढ लेते हैं। और फिर एक committed relationship में चले जाते हैं।

कुछ टाइम बाद वे settle होने की भी सोचते हैं। इसमें भी problems हो सकती हैं।

शुरू के 1 -2 साल को honeymoon phase बोला जाता है। जब आपकी relationship में excitement बरक़रार होती है। ऐसा आपके hormones की वजह से होता है।

धीरे -धीरे यह खत्म हो जाती है और लोग Companion phase में चले जाते है।

बहुत से लोगों का इस Companion phase में break -up हो जाता है। क्युँकि उन्हें इसकी समझ नहीं होती।
उन्हें लगता है शायद उनका प्यार खत्म हो गया है। बल्कि Companion Phase में लोग एक दूसरे को अच्छे से समझ सकते हैं और lifelong एक दूसरे की help कर सकते हैं और काफी कुछ achieve भी कर सकते हैं।

इस दौरान वे Online chatting फिर से शुरू कर देते हैं। और उनके extra -marital affairs भी शुरू हो जाते हैं।

Chapter 8: ConclusionModern Romance summary in Hindi

आज के ज़माने में dating बहुत complex हो गयी है। लोग technology के जरिये अपने लिए partners तलाश रहे हैं।

बेशक लोग एक दूसरे से digitally interact कर रहे होते हैं लेकिन हमेशा याद रखें कि दूसरे end पर एक
जिन्दा human है। जिसकी feelings भी हैं।

इसलिए कोई भी message भेजते वक़्त दो बार सोचें कि इससे उस आदमी पर क्या effect पड़ेगा। कभी किसी की feelings hurt न करें।

साथ ही chat में ऐसे बर्ताब न करें कि आप desperate हैं। और न ही आपके messages से यह लगे कि आपको दूसरे में कोई interest नहीं है। एक balance बना कर chat करें।

साथ ही केवल chatting के जरिये दूसरे को समझ पाना मुश्किल है। इसलिए face to face मीटिंग जरुरी है।

अगर आप इन बातों को ध्यान में रखें तो आप भी Online Dating के जरिये एक अच्छा partner ढूँढ सकते हैं।

समाप्त।

दोस्तो, इस किताब – Modern Romance summary in Hindi से आपको काफी जानकारी मिली होगी। मेरा प्रयास आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके बतायें। धन्यवाद।

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

By Robert Kiyosaki

Leave a Comment