The Latte Factor summary in Hindi – अमीर कैसे बनें ?

इस किताब (The Latte Factor summary in Hindi) की summary पढ़कर आप जानेंगे कि financial freedom का असली मतलब क्या है। और आप कैसे उसे हासिल करके rich बन सकते हैं।

Author: David Bach

The Latte Factor summary in Hindi

The Latte Factor summary in Hindi

दोस्तो, हम में से बहुत से लोग सारी जिंदगी job करते रहते हैं। यह सोचकर कि एक दिन हमारे पास बहुत
सा पैसा हो जायेगा। हम अमीर हो जाएंगे। और फिर लाइफ को enjoy करेंगे।

लेकिन job करते – करते हमारी जिंदगी बीत जाती है। फिर भी हमेशा पैसे की कमी महसूस होती रहती है।
और अगर हमारे पास पैसे हो भी जाएँ, तो हमारे पास enjoy करने का वक्त ही नहीं बचता।

जिंदगी में बाकी जिम्मेदारियां भी हमेशा हमें घेर कर रखती हैं। तो ऐसे में Financial freedom हासिल
करें तो कैसे।

आगे इस किताब को पढ़कर आप यह सब जान जायेंगे।

Financial Freedom

आइये सबसे पहले समझते हैं कि financial freedom होती क्या है !

लेखक कहते हैं कि financial freedom के तीन component होते हैं –

1) Wealth 2) Free time 3) Good Health

आइये तीनों को संक्षेप में समझते हैं।

1) Wealth


सबसे पहले financially free होने के लिए आपके पास बहुत सारी दौलत होनी चाहिए। तभी आप ऐशो -आराम से रह पाएंगे।

2) Free time

दूसरा आपके पास बहुत सारा free time होना चाहिए। ताकि आप अपनी दौलत को enjoy कर सकें। बहुत से लोग सोचते हैं कि अच्छी जॉब से वे अमीर बन सकते हैं।

लेकिन उन्हें 9:00 से 5:00 तक काम करना पड़ता है। ऐसे में उनके पास enjoy करने का टाइम ही नहीं बचता।

मान लीजिये आप दुनिया घूमना चाहते हैं। लेकिन Job के चलते क्या आपको कभी इतना time मिल पाएगा कि आप trip प्लान कर लें।

3) Good Health

Financial freedom का तीसरा component है – अच्छी सेहत।

कई बार हम ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में बहुत मेहनत करने लगते हैं। जिससे हमारी हालत खराब हो
जाती है। हमें बहुत stress हो जाता है। जिससे बहुत सी बीमारियां लग सकती हैं।

खराब सेहत के चलते कोई भी अपनी दौलत को enjoy नहीं कर पाता।

इसलिए दोस्तो, अगर आपको financial freedom हासिल करनी है, तो आपको इन तीनों component को
हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए।

इसके बाद लेखक ने Zoey नाम की लड़की की कहानी के जरिये हमें बताया है, कि उसने Financial freedom,
कैसे हासिल की। पढ़कर आप भी वैसा कर सकते हैं ।

Story of Zoey (Source – The Latte Factor summary in Hindi)

Zoey एक 27 वर्षीय लड़की थी जो न्यूयॉर्क में रहती थी। वह एक travel agency में काम करती थी। उसके दो सपने थे। एक – फोटोग्राफर बनना और दूसरा देश -विदेश की सैर करना।

एक दिन Zoey पास के restaurant से Latte (एक तरह की coffee) लेने जाती है। वहाँ वह दीवार पर देखती है
कि Latte की एक painting लटकी हुई थी। पेटिंग के नीचे उसकी कीमत लिखी हुई थी – 88 हजार।

यह देखकर Zoey हैरान होती है कि इस पेंटिंग की इतनी ज्यादा कीमत। वह देर तक पेंटिंग को देखती रही
और यह जानने की कोशिश करती रही कि आखिर उस पेंटिंग में ऐसा है क्या।

इसके बाद वह अपनी Latte लेकर अपने office चली जाती है। वहाँ भी वह देर तक वह उस पेंटिंग के बारे में
सोचती रहती है।

जब उसका बॉस उसे विचारों में खोया देखता है तो उससे इसका कारण पूछता है।

वह अपने बॉस को उस पेंटिंग के बारे में बताती है। इस पर उसका बॉस कहता है कि रेस्टोरेंट के मालिक से
ही इस बारे में पूछ लो ताकि तुम्हारी curiosity खत्म हो जाये।

अगले दिन Zoey फिर से उस रेस्टोरेंट में जाती है और उस पेंटिंग को देखने लगती है। तभी रेस्टोरेंट का मालिक वहाँ पर आ जाता है।

Zoey को पेंटिंग देखते हुए देखता है तो उससे कहता है कि चाहे तो वह उस पेंटिंग को खरीद ले। लेकिन Zoey कहती है कि वह इस पेंटिंग को afford नहीं कर सकती।

इस पर Henry कहता है कि अगर आप $5 की Latte ले सकती हैं तो इस पेंटिंग को भी खरीद सकती हैं। यह सुनकर Zoey घर आती है। उसे Henry की बात का मतलब समझ नहीं आता।

लेकिन अचानक से उसे इस पहेली का मतलब समझ आ जाता है।

अगर वह Latte न पीकर घर से coffee बना कर ले जाये तो एक दिन वह इतने पैसे बचा सकती है कि उस महंगी पेंटिंग को भी खरीद सकती है। इस के बाद Zoey savings करना शुरू करती है। और अपनी Financial freedom की journey शुरू कर देती है।

वह फोटोग्राफी का एक सस्ता सा course कर लेती है। और internet पर भी काफी कुछ सीख लेती है।
फिर वह photos की website शुरू कर देती है। जिस से उसकी आमदनी दुगनी हो जाती है।

वह अपने boss से कहती है कि वह हर साल sabbatical लेना चाहती है। जिसके दौरान वह दूसरे देश से
काम करेगी। उसका boss इसके लिए मान जाता है। और वह देश -विदेश भी घूमने लगती है।

Financial strategy (The Latte Factor Hindi summary)

किताब के अगले भाग में लेखक बताता है कि आपको एक strategy बनानी चाहिए। जिसे follow करके आप Financial freedom प्राप्त कर सकते हैं।

जिसके निम्न steps हैं:

Pay yourself

सबसे पहले हमें खुद को pay करना चाहिए। जो भी हमारी salary आती है वह सीधा बैंक में चली जाती है।
और हम कभी खुद को pay नहीं कर पाते।

लेखक बताता है कि सबसे पहले हमें खुद को कुछ पैसा pay करना चाहिए। फिर उस पैसे को हमें invest कर
देना चाहिए। खुद को pay न करने पर हम सारी salary को खर्च कर देते हैं। और कुछ भी बचा नहीं पाते।

Power of Compounding

इसके बाद लेखक बताता है कि हमे compound interest की power को समझना चाहिए।

Maximum bank हमें केवल simple interest ही देते हैं।

ज्यादातर लोग अपने पैसे को savings account में रख देते हैं जहां उन्हें नाम -मात्र का simple interest ही मिल पाता है। अगर आपने हजार रुपए जमा किए हैं और उस पर ₹100 आपको ब्याज मिला है तो आपको हमेशा ही हजार रुपए पर ही ब्याज मिलता रहेगा।

इसके विपरीत compound interest यानी चक्र विधि ब्याज में बहुत फर्क है। अगर आपने हजार रुपए जमा किए और उस पर ₹100 ब्याज मिला। तो इसके बाद आपको 1100 रुपए पर ब्याज मिलेगा ना कि हर बार
1000 पर।

जिन लोगों को यह secret पता है वे आगे चलकर करोड़ों के मालिक बन जाते हैं। वहीं दूसरी और बाकी लोग गरीब ही रह जाते हैं। फिर चाहे दोनों ने शुरू में same ही amount जमा किया हो।

India में PPF account (public provident fund) में compound interest मिलता है। इसके साथ ही पैसा savings account में न रखकर FD (Fixed deposit) करवा लेनी चाहिए।

Flexi account की facility हो तो वह ले लेना चाहिए। जिससे आपके limit के ऊपर के पैसे अपने आप ही FD में convert होते रहते हैं।

Cut Expenses

लेखक कहता है कि हमें अपने फालतू के खर्चे कम कर देने चाहिए। जैसे ऊपर Zoey ने Latte पीना कम कर दिया था।

महंगे रेस्टोरेंट में हर दिन खाना ना खा कर हम अपना lunch खुद बना सकते हैं। घर पर भी हम अच्छी चीजें बनाकर खा सकते हैं। इसके पश्चात branded कपड़े पहनने की भी जरूरत नहीं होती।

इसके बदले हम simple कपड़े पहन सकते हैं जो branded कपड़ों की तरह ही नजर आते हैं। दरअसल हम branded कपड़े दूसरों को impress करने के लिए या दिखावे के लिए ही पहनते हैं। जो अच्छी बात नहीं है।

क्या आप अपने दोस्त उनके कपड़े देखकर या उनका महंगा सामान देखकर चुनते हैं। नहीं, बल्कि आप देखते हैं
कि किस की frequency आप से मैच कर रही है। कौन आपकी help करता है, आपकी respect करता है और
आपको अच्छी सलाह देता है।

इन्हीं बातों से लोग सही मायनों में impress होते हैं ना कि दूसरों के कपड़ों आदि से।

इसी तरह थोड़ी दूर जाना हो तो गाड़ी का इस्तेमाल ना करके पैदल जा सकते हैं। बहुत से युवा job लगते ही एकदम से गाड़ी खरीद लेते हैं। इससे अच्छा है कि public transport का इस्तेमाल किया जाए।

पांच लाख की गाड़ी लेने से आप बैंक से loan लेते हो। और फिर बैंक को व्याज देने लगते हो। अगर उसी पांच लाख की आप FD करवा लें, तो उल्टा आप बैंक से व्याज लेने लग पड़ोगे।

जब आप इस तथ्य को समझ जाएंगे तो आप एक दिन financial freedom हासिल कर लेंगे।

जबकि आपका गाड़ी लेने वाला दोस्त शुरू में तो अच्छा फील कर सकता है लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी में आगे चलकर उसे हमेशा पैसे की कमी रहेगी।

इसलिए कुछ देर रुक जाएँ। जब आपका 5 लाख बढ़कर 10 लाख हो जाए तो गाड़ी ले सकते हैं। अब उस गाड़ी लेने के लिए आपको loan लेने की जरूरत नहीं रहेगी और वह गाड़ी एक तरह से आप Free में ले लोगे। उस पैसे से जो बैंक ने व्याज के रूप में आपको दिया होगा।

ऐसे ही आप घर के लिए कर सकते हैं।

Power of Automation (Book: The Latte Factor summary in Hindi)

इसके बाद लेखक कहते हैं कि आप अपनी जिंदगी में automation लेकर आयें। जिसका मतलब है आपका काम आपके बिना भी automatic रूप से चलता रहे।

जैसे Netflix में अपने आप ही सब कुछ होता है। अपने आप ही आपके पैसे कटते हैं। आपको e -mail आते हैं। और आप फिल्म या webseries आदि देख पाते हो। वहाँ कोई भी आदमी नहीं बैठा होता।

ऐसे ही आपक फ़ोन रिचार्ज होता है। ऐसा लगता है सब कुछ आटोमेटिक तरीके से हो गया। आप भी इस automation का फायदा उठा सकते हैं।

बैंकों का सारा काम घर बैठे net banking से कर सकते हैं। आपको बैंक में जाकर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। इस से आपको बहुत सा Free – time मिलेगा। जिसमे आप life enjoy कर सकते हैं।

ऐसे ही आप automation वाले online business शुरू कर सकते हैं। ऐसा ही एक example blogging का है।

एक बार अगर आपने अपना blog या website बना लिया तो उसके बाद वह ऑटोमेटिक ही पैसे कमाता रहता है।

ऐसे ही Mark Zukerberg Facebook से सोते – सोते ही पैसे कमाते रहते हैं।

Don’t wait for money

दोस्तो, Rich life enjoy करने के लिए आप rich होने तक का wait ना करें। यह ना सोचें कि मेरे पास जब बहुत
ज्यादा wealth हो जाएगी तब आप life enjoy करना शुरू करेंगे। तब तक कंजूसी में या पेट काट -काट कर न
जियें।

इसके विपरीत आप आज से ही life enjoy करें।

इसके लिए लेखक कहता है कि आप अपने बड़े goals को छोटे goals में बांट लो। जैसे अगर आपको घूमने का शौक है तो पहले आप अपनी country के ही states में घूमना शुरू कर दीजिए। जहां आप आज तक नहीं गए हैं।

हफ्ते में एक बार अच्छे restaurant में खाना खाइये। हफ्ते में एक movie देखिये। हर दिन फ्रूट्स खाइये।इत्यादि।

इसलिए जरा सा mindset बदलकर आप अपने cocoon से बाहर आइये और जिंदगी का हर दिन मजा लीजिये।

Myths about money (credit: The Latte Factor summary in Hindi)

अंत में लेखक money से जुडी कुछ झूठी myths के बारे में भी बताता है।

1) बहुत से लोग सोचते हैं कि हमें बहुत सालों तक नौकरी करके पैसा कमाते रहना चाहिए, जिससे एक दिन
वे अमीर हो जाएंगे।

लेकिन इससे उन्हें कभी भी financial freedom नहीं मिलेगी। क्यूंकि उनके पास पैसा हो सकता है। लेकिन उनके पास कभी time नहीं होगा। और न ही वे enjoy कर पाएंगे क्योंकि अमीर बनते – बनते वे बूढ़े हो जायेंग। उसके बाद लाइफ में कुछ enjoy नहीं कर पायेंगे। इसलिए आप पैसा कमाने के साथ-साथ ही rich life को enjoy करें।

2) अगला myth है – पैसे से पैसा कमाया जाता है।

बहुत से लोग यह सोच कर बैठे रहते हैं कि वह बिजनेस कैसे करें। उनके पास तो पैसा ही नहीं है। लेकिन बहुत से गरीब लोगों ने भी बिजनेस शुरू किए हैं और आज अरबपति बन चुके हैं।

Example के लिए Oyo को ही ले लीजिये। उसके मालिक के पास भी पैसे नहीं थे। उसने सिर्फ दूसरों के होटलों के जरिए अपना business स्थापित किया। और Angel investors तथा Venture Capitalists से fund जुटाकर यह बिजनेस शुरू किया।

इस तरह आप भी बहुत ही कम पैसों में अपना business शुरू कर सकते हैं। बहुत सारे लोग Free में Youtube channel से लाखों – करोड़ों कमा रहे हैं।

इसलिए इस बात को दिमाग से निकाल दीजिए कि बिजनेस लगाने के लिए आपको बहुत सारा पैसा चाहिए। शुरू में छोटा बिजनेस शुरू कर दीजिए और धीरे-धीरे उसको scale – up कर सकते हैं ।

3 ) तीसरा myth यह सोच है कि अगर आपका पैसा खत्म हो जाएगा तो आपके दोस्त आपकी help कर ही देंगे। लेकिन दोस्तो यह बहुत बड़ा झूठ है।

पैसों के मामले में हर कोई possessive होता है। यह सबकी खून -पसीने की कमाई होती है। कोई भी किसी को पैसा नहीं देना चाहता। बहुत से दोस्त बहाना लगा देंगे और आपकी help नहीं करेंगे।

लेकिन यह human nature है। कोई आपसे पैसे मांग ले तो आप भी नहीं देना चाहेंगे। इसलिए financial freedom हासिल करने की कोशिश कीजिये। ताकि कभी दूसरों से पैसे न मांगने पड़ें।

समाप्त

दोस्तो, यह summary (The Latte Factor summary in Hindi)आपको कैसी लगी, नीचे comment
करके बतायें और मुझे प्रोत्साहन दें। हो सके तो इसे share भी कर दें।

इस किताब के principles का इस्तेमाल कीजिये और एक दिन आप भी Financial freedom पा लेंगे ।धन्यवाद।

Read More:

Ikigai book summary in Hindi

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

Leave a Comment