The Third Chimpanzee summary In Hindi

Introduction (The Third Chimpanzee summary In Hindi) : दोस्तो, क्या आपको पता है इंसान को तीसरा Chimpanzee कहा जाता है। इस किताब को पढ़कर आपको पता चलेगा कि आखिर ऐसा क्यों है। साथ ही आपको यह भी जानकारी मिलेगी की इंसान ने Art , Culture और Science आदि क्यों विकसित किया। तो आगे पढ़िए इस Science की famous किताब की सरल समरी।

Author: Jared Diamond

The Third Chimpanzee summary In Hindi

The Third Chimpanzee
(Summary In Hindi)

इस किताब के पांच भाग हैं। आइये सबकी समरी पढ़ते हैं।

Part 1 – The chimpanzee’s closest relatives

इस भाग में बताया गया है कि इंसानों का सबसे करीबी relative Chimpanzee होता है। क्युँकि Human और Chimp के DNA में केवल 1.6 % ही difference है।

जबकि Chimpanzee और गोरिल्ला के DNA में 2.3 % का अंतर पाया गया है।

और दोस्तो, आपने भी देखा होगा कि Humans , गोरिल्ला की तरह aggressive नहीं होते। जबकि Chimpanzee इंसानों की तरह बहुत समझदार होते हैं। वे tools का भी इस्तेमाल कर लेते हैं।

वास्तव में दो तरह के Chimpanzee पाए जाते हैं – 1) common Chimpanzee 2) Bonobo Chimpanzee

लेकिन लेखक कहते हैं कि Human , Chimpanzee के इतना close है इसलिए उसे तीसरा Chimpanzee बोला जाना चाहिए।

और Chimpanzee का वैज्ञानिक नाम Pan बदलकर Homo कर देना चाहिए। इस तरह उसका पूरा नाम Pan troglodytes की जगह Homo Troglodytes हो जायेगा। और मनुष्य का Homo sapiens sapiens तो है ही।

Part 2 – Sexual selection By Female

Human Female अपने लिए पार्टनर की selection बहुत ही ध्यान से करती है। क्युँकि आगे चलकर उसे बच्चों की देख -रेख में ज्यादा energy और time – spend करना पड़ता है।

इसलिए वह यह ensure करना चाहती है कि उसका पार्टनर क्या बच्चों के लिए Food और दूसरी security दे पायेगा। और यही कारण है कि अक्सर नौकरी करने वाले Male को Female ज्यादा prefer करती है। वजाय कि ऐसे male को जो बेरोजगार हो।

इस behavior से society की दूसरी चीजें भी जुडी रहती हैं। जैसे society ने बच्चों के लिए बचपन से लेकर बुढ़ापे तक कई तरह के institute और policies बना रखी हैं।

बचपन से ही hospitals में vaccination शुरू हो जाती है। ताकि बच्चे सुरक्षित रहें। आगे चलकर School, College, आदि भी बच्चों को शिक्षा देने के लिए बना दिए गए हैं।

इसलिए Human का सारा behavior इस बात को सुनिश्चित करता है कि हमारी Species हर हाल में सुरक्षित रहे।

Science और Technology ने हर क्षेत्र में advancement की है। Food revolution की वजह से आज का मनुष्य भूख से नहीं मरता। और अब वह hunter भी नहीं रहा है।

मेडिकल जगत ने बहुत सी बीमारियों पर विजय प्राप्त कर ली है। कोई जमाना था जब चेचक आदि बीमारियों से गाँव के गाँव उजड़ जाते थे। लेकिन अब ऐसी बीमारियों का नामोनिशान नहीं है।

यह सब human की intelligence की वजह से हुआ है। जो evolution के दौरान Chimpanzee से कहीं ज्यादा बढ़ गयी थी।

The Sixth Extinction Summary In Hindi

Part 3 – Sexual selection By Male
(Book The Third Chimpanzee summary In Hindi)

इस भाग में बताया गया है कि Human Male और Female को puberty के बाद से ही एक पार्टनर की इच्छा होने लगती है।

इसलिए वे दोनों अपनी तरफ से signal भेजने लगते हैं ताकि उचित पार्टनर उनकी तरफ आकर्षित हो सके।

इसी सिद्धांत के चलते Art, Culture , Science, Language आदि विकसित हुआ है।

क्युँकि जब पेंटर painting बनाता है तो बहुत से लोग उसकी तारीफ करते हैं। उसे इससे काफी पैसा भी मिलता है। एक Female जो पेंटिंग में रूचि रखती होगी वह उस पेंटर की तरफ आकर्षित हो जाएगी। और वह यह भी देखेगी कि क्युँकि उस पेंटर के पास पैसा है तो वह उसके बच्चों का अच्छे से पालन -पोषण करेगा।

ऐसा ही दूसरे males के साथ भी होता है। लेकिन हर Female हर male की तरफ आकर्षित नहीं हो जाएगी।
उसका खुद का nature भी इसका फैसला करेगा।

Part 4 – World conquest

समय के साथ कुछ Human groups ने दूसरे humans पर dominance भी हासिल की थी। जैसे यूरोपियन लोगों ने अफ्रीकन को अपना गुलाम बना लिया था।

लेखक कहते हैं कि इसका Genes से कोई लेना देना नहीं था। बल्कि ऐसा Geographical Position और Climate की वजह से हुआ है।

क्युँकि Europe और Asia का Climate ऐसा था जिससे agriculture बहुत विकसित हो गया।
यहाँ के ठन्डे Climate की वजह से यहाँ के लोगों में बीमारियों से लड़ने के लिए ज्यादा immunity विकसित हो गई। और agriculture भी बहुत विकसित हुआ। इससे वे संपन्न हो गए। और उस पैसे से उन्होंने Science और Technology में भी बहुत तरक्की कर ली।

जबकि अफ्रीका के Hot climate में न तो agriculture हो पाता है। थोड़ा बहुत होता भी है तो insects आदि ही नष्ट कर देते हैं। इसलिए वे लोग ज्यादातर hunter बन गए। और इसे वे ज्यादा economically strong नहीं हो पाए। जिसकी वजह से वे Science और Technology में advance होकर Weapons आदि भी नहीं बना पाए। Weapons की वजह से ही एक group दूसरे को हरा पाता है।

इसके अलावा ज्यादा गर्मी में ज्यादा Microbes और Insects भी पनपते हैं। और Africans को तरह -तरह की बीमारियाँ भी लग जाती हैं।

अपने अच्छे climate की वजह से यूरोपियन और एशियाई लोग ज्यादा developed हो गए। और बाद में जब Imperialism (साम्राज्यवाद ) फैला तो इन लोगों ने आक्रमण करके African और दूसरे लोगों को अपना गुलाम बना लिया।

Part 5 – Environmental impact and extinction
(The Third Chimpanzee summary In Hindi)

आखिरी भाग में बताया गया है कि Humans की societies हमेशा लड़ाई -झगडे में लिप्त रही है।
कुछ societies खुद को ज्यादा superior मानती हैं।

और इसी चक्कर में एक देश दूसरे पर हमला कर देता है। साथ ही development के लिए nature के resources का अन्धाधुन्ध दोहन भी किया जाता है।

जंगल के जंगल काटे जाते हैं ताकि agriculture के लिए जमीन मिल सके। तरह -तरह के खनिज निकालने के लिए भी जंगलों और ecosystem को बर्बाद कर दिया जाता है।

नदियों पर बांध बना देने से बहुत से जीव -जंतु extinct हो जाते हैं।

बड़ी -बड़ी सड़कें और रेलवे लाइन्स की वजह से जंगल विभाजित हो जाते हैं। इससे जंगली पशु एक स्थान से दूसरे तक नहीं जा पाते। और इससे भी extinction का खतरा पैदा हो जाता है।

Pollution की समस्या भी मानव ने पैदा की है। Plastic , pesticides , खतरनाक gases और Factories के गंदे waste नेचर को बर्बाद कर रहे है। इससे तरह -तरह की बीमारियाँ भी फ़ैल रही हैं।

और पूरी धरती ही संकट से गुजर रही है। Nuclear weapons से तो humanity को खतरा है ही लेकिन Pollution भी धीमे जहर की तरह धरती के जीवन को निगल रहा है।

इसलिए लेखक ने चेताया है कि इंसान को अपनी greed पर काबू पाकर sustainable development पर ध्यान देना चाहिए। अगर 100 पेड़ काटो तो हजार लगाओ भी। यानि Logically विकास करेंगे तभी जिन्दा रह पायेंगे।

समाप्त।

दोस्तो, The Third Chimpanzee summary In Hindi पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Human को ही तीसरा चिमनजी बोला जाता है। कृप्या दूसरों के साथ भी इस पोस्ट को share करें। धन्यवाद।

A Brief History of Time summary in Hindi

By Stephen Hawking

Leave a Comment