Attitude is Everything book summary in Hindi

Self help book Attitude is Everything summary in Hindi : सिर्फ attitude यानि सोचने का ढँग बदलिए। ऐसा करते ही आप name, fame, money, इज्जत, शोहरत सब कुछ पा लेंगे। आपको life में सच्ची खुशी भी हासिल हो जाएगी।

लेकिन यह कैसे करना है पढ़िए इस किताब की समरी (Attitude is Everything book summary in Hindi) में।

Author: Jeff Keller

(Attitude is Everything book summary in Hindi)

Attitude is Everything
(Summary in Hindi)

दोस्तो, imagine करिये दो आदमी एक सुबह सो कर उठते हैं। जब वे खिड़की से बाहर देखते हैं तो पाते हैं कि आसमान में काले बदल छाए हुए हैं। और तेज बारिश आने वाली है।

ऐसे में दोनों आदमी ये सोच सकते हैं:

पहला आदमी – उफ्फ। कितना depressive दिन है। आज धूप नहीं निकलेगी। सारा mood ही चौपट हो गया।आज तो बाहर नहीं जा पाउँगा।

यह सब सोचकर फिर वो सारा दिन बिस्तर पर पड़ा रहता है। और भाग्य को कोसता रहता है।

दूसरा आदमी – Wao, कितना अच्छा दिन है। बारिश से फसलें बहुत अच्छी हो जाएँगी । Pollution भी कम हो जायेगा।

आज बाहर तो नहीं जा पाउँगा लेकिन अपने blog पर अच्छे से काम कर पाउँगा।

इसके बाद वह जोश से उठता है और घर के सारे काम करता है। अपना blog post भी लिखता है। Music सुनता है। Quality books भी पढता है।

तो दोस्तो, ऊपर के example में हमने देखा कि दोनों आदमियों के सामने same situation है। लेकिन दोनों का सोचने का ढंग बहुत अलग है। इसे ही attitude कहते हैं।

पहले आदमी का attitude एकदम negative है। जबकि दूसरे का बेहद positive है। दूसरा आदमी अपने attitude की वजह से बुरी situation में भी खुश और जिंदादिल है।

ऐसे ही लोग life में आगे बढ़ते हैं और बड़ी achievements प्राप्त करते हैं।

दोस्तो, लाइफ की हर negative situation में positive सोचना ही, आपकी life को खुशहाल और successful
बनाता है।

इस book में आप अपने लिए ऐसा ही positive attitude बनाना सीखेंगे। तो आइये पढ़ते हैं।

PART 1 – Success begins in the mind

सफलता हमारे दिमाग से शुरू होती है। अगर हम यह मान लेंगे कि हमें life में सिर्फ सरकारी नौकरी करनी है तो हम उसी तक सीमित हो जायेंगे। और कभी भी rich life नहीं जी पायेंगे।

क्युँकि हमने goal ही इतना छोटा रखा होगा।

इसके विपरीत अगर आप यह सोचेंगे कि एक दिन entrepreneur बनेंगे या आपकी startup होगी, तभी आप
उस goal की तरफ बढ़ोगे।

हम दिमाग में क्या सोच रखते हैं, इसी को attitude कहते हैं। और नीचे हम इसके बारे में और विस्तार से पढ़ेंगे।

Lesson 1: Your attitude is your window to the world

दोस्तो, हम इस संसार को अपनी आखों से नहीं बल्कि अपनी सोच या attitude से देखते हैं। Attitude एक window की तरह है। बचपन में यह window क्लीन होती है। मतलब आपको सब कुछ positive दिखता है।

आपने देखा ही होगा, बचपन में हमारे पास पैसे भी नहीं होते हैं लेकिन हमें कोई चिंता नहीं होती है। हम हर हाल में खुश होते हैं। लेकिन धीरे -धीरे इस window के शीशे पर वक़्त की धूल जमा होनी शुरू हो जाती है।

इसके चार कारण हैं :

  • Criticism – लोग हमारी छोटी -छोटी कमियों के लिए criticize करने लगते हैं। जिस से हम bitter बन जाते हैं।
  • Ridicule – कुछ लोग हमारे flaws का मजाक बनाते हैं।
  • Rejections – बहुत बार हमें मनचाही job नहीं मिलती। हम rejected फील करते हैं।
  • and Disappointments – कितनी बार हमारे सपने पूरे नहीं होते। जिससे हमें निराशा मिलती है।

यह सब negative experiences धूल की तरह हमारे attitude की window पर जमा होते रहते हैं। जिसकी वजह से हमारा attitude साफ़ नहीं रह पाता। और negative हो जाता है।

लेकिन दोस्तो, हमें यह अपनी duty बना लेनी चाहिए कि इस window पर जमी धूल को साफ़ करें। कभी भी negative न सोचें। हमेशा एक positive attitude रखें।

आगे हम इसके बारे में और सीखेंगे।

Lesson 2: You’re a human magnet

लेखक कहता है कि हम सब एक magnet ( चुम्बक) की तरह हैं। अगर हम positive सोच रखते हैं तो positive चीजों को ही अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

Earl Nightingale का यह quote हमेशा याद रखें – We become what we think about. यानि हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही हो जाते हैं।

हर दिन जो हमारा dominant thought होता है, हमारा दिन वैसा ही बीतता है।

अगर हम लगातार एक goal के बारे में सोचते रहें, तो हमारा दिमाग उसी goal को achieve करने के
बारे में सोचता रहता है। और एक दिन उसे achieve कर ही लेता है।

लेकिन अगर आप किसी negative thought के बारे में सोचते रहेंगे, तो आपके साथ बाकी चीजें भी
negative होने लगेंगी।

इसलिए दोस्तो, आपके dominant thoughts हमेशा positive ही होने चाहियें। और उन्हें बार -बार repeat करते रहें। इस से आपका attitude positive बन जायेगा।

Lesson 3: Picture your way to success (Book- Attitude is Everything Hindi )

बचपन से हम अपने दिमाग में अपने लिए काफी बड़े goal को पिक्चर करते हैं। लेकिन वक़्त के साथ -साथ हम इस ability को खो देते हैं।

जैसे खेलते समय सारे बच्चे हमेशा राजा या रानी बनने के बारे में ही सोचते हैं। कोई भी छोटा कर्मचारी नहीं बनना चाहता।

बचपन में हममें बड़ा सोचने की ability होती है। हमें उस ability को हमेशा जिन्दा रखना चाहिए। खुद को अपना goal achieve करते हुए देखना चाहिए।

अगर आपको सिंगर बनना है तो खुद को एक बहुत बड़ी audience के आगे गाते हुए देखें।

अगर actor बनाना है तो अपनी फिल्म के पोस्टर्स बड़े -बड़े billboards पर लगे हुए देखें।

Startup शुरू करना है तो खुद को उसके मालिक के रूप में देखें।

यह images अपने brain में बार -बार देखें। और हर दिन ऐसा करें।

Lesson 4: Make a commitment and you will move mountains

दोस्तो, अगर आप life में किसी चीज के लिए commit करना सीख गए तो पहाड़ को भी हिला सकते हैं।Commitment का मतलब होता है – ऐसा promise करना जिसे आप हर हाल में पूरा करें।

फिर चाहे कितनी भी मुसीबत आये,आप पीछे नहीं हटते।

छोटे – मोटे promise से बात नहीं बनेगी। एक goal बनाइये और उसे पूरा करने के लिए commit हो जाइये।कसम खा लीजिये।

Benjamin Roll नामके बूढ़े व्यक्ति ने advocate बनने की ठान ली थी। 14 बार fail होने के बाद भी वे लगे रहे। और आखिरकार वे वकील बन ही गए। उस समय वे 74 साल के थे।

अगर उन्होंने commit नहीं किया होता तो कभी भी अपने इस goal को पूरा नहीं कर पाते।

Lesson 5 – Turn Your Problems Into Opportunities

दोस्तो, अगर life में कभी failure मिले तो आप क्या करते हो :

1. क्या आप निराशा से भर जाते हो और भाग्य को कोसते रहते हो ? या

2. गलती से सबक लेकर आगे बढ़ जाते हो ?

बहुत से लोग negative attitude की वजह से पहले वाला बर्ताव करते हैं। इस से वे life में मनचाही success प्राप्त नहीं कर पाते। लेकिन अगर कोई दूसरा वाला positive attitude रखे तो वह व्यक्ति life में सब कुछ पा लेता है।

हर failure हमें कोई न कोई lesson सिखा कर जाता है। उसी lesson की मदद से हम आगे बढ़ते हैं।

Napoleon ने कहा है – बुरे वक़्त में अच्छे भविष्य के बीज छुपे होते हैं। इसलिए बुरे वक़्त में घबरायें नहीं। सिर्फ positive attitude रखें।

PART 2 – Watch your words: Speaking

दोस्तो, ऊपर के part में हमने दिमाग की positive सोच के बारे में जाना। इस भाग में हम देखेंगे कि हमारे
thoughts ही नहीं बल्कि बोले जाने वाले शब्द भी होते हैं।

उनसे भी पता चलता है की आपका attitude negative है या positive. आइये पढ़ते हैं की अपने बोले जाने वाले शब्दों को सही से कैसे चुनें।

Lesson 6: Your words blaze a trail

शब्दों में अपार शक्ति होती है। शब्द आपका future बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। युद्ध में सिर्फ एक slogan भी चमत्कार कर देता है।

आपने देखा होगा कि बड़े -बड़े नेता सिर्फ एक उचित नारे से election जीत जाते हैं।

लेखक ने एक concept दिया है जिस पर हमारा दिमाग काम करता है :

  • Words –> Beliefs –> Actions –> Results.

जब आप कुछ शब्द बोलते हो, तो आपके दिमाग में वैसा ही belief (विश्वास ) बन जाता है। फिर आप वैसा ही काम (action) करते हो। और आपको वैसा ही result मिलता है।

मान लीजिये आपका कोई दोस्त बोलता है कि चलो startup शुरू करते हैं। और आप बोलते हैं – Startup मेरे वश का नहीं है। उसमें तो बहुत पैसा लगता है।

ज्यादातर Startup fail हो जाते हैं।

तो आपके बोले गए इन शब्दों को आपका subconscious brain नोट कर लेता है। और फिर वह belief बना
लेगा कि आप Startup नहीं चला सकते। अब आपके brain में किसी भी startup या product का idea नहीं आएगा। क्युँकि आपने अपने brain को इस दिशा में नहीं मोड़ा।

वहीं दूसरी और अगर आप यह बोलें कि हाँ चलो startup शुरू करते हैं। तो आपका subconscious brainstorming में बिजी हो जायेगा। वह आपके लिए idea ढूँढने लगेगा।

इस तरह आप उस दिशा में steps भी लोगे। और एक दिन आपका startup शुरू हो जायेगा। जो आपको rich और prosperous बना देगा।

इसलिए दोस्तो, सोच समझ कर अपने शब्दों को चुनें।

Lesson 7 – How are you? ( Attitude is Everything in Hindi )

दोस्तो, How are you? (आप कैसे हो ?) दुनिया में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला question है। लगभग हर दिन हम लोग इस question को face करते हैं।

इसके तीन answers हो सकते हैं :

1. Negative

2. Mediocre और

3. Positive

तो दोस्तो, अगर आप इस question का negative answer देते हो जैसे – horrible (बुरा हाल है। ) तो आपका brain फिर वैसे ही emotions ढूँढ लेता है। और आप सच में बुरा feel करने लगते हैं।

अगर आप mediocre answer देते हैं जैसे – बस कट रही है किसी तरह। तो इस से भी आपका brain demotivate हो जायेगा।

लेकिन अगर आप एक positive और energy से भरा answer देते हैं । जैसे – Great या Terrific (बहुत बढ़िया)।

तो आपमें सच में ख़ुशी की लहर दौड़ जाएगी। आप खुद को energy से भरा हुआ पायेंगे।

तो हमेशा इस question के जवाब में बोलें – I am feeling Great या बहुत बढ़िया।

Lesson 8 – Stop complaining

बहुत से लोगों की आदत होती है कि हर चीज को लेकर शिकायत करते फिरते हैं। इस तरह का attitude बहुत negative होता है।

इस से लोग क्या, खुशियाँ भी उनसे दूर हो जाती हैं। कमियाँ तो सभी में होती हैं। लेकिन कुछ लोग अपनी कमियों को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन दूसरे की कमियों के लिए उन्हें criticize करते रहते हैं।

ऐसे ही कभी किसी काम में अड़चन आ जाये या failure हो जाए तो जिंदगी से ही शिकायत करने लग पड़ते हैं।लेकिन दोस्तो, इस attitude से कोई भी life में आगे नहीं बढ़ सकता।

इसलिए कभी भी इस तरह की बातें न करें :

  • मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ? (लाइफ में कुछ setback होने पर)

बल्कि बोलें – अब यह गलती दुबारा नहीं करूँगा। अच्छा हुआ पता चल गया।

  • तुम कोई भी काम ठीक से क्यों नहीं करते ? (किसी employee से )

बल्कि बोलें – आपने वो वाला काम बहुत अच्छे से किया था। इस वाले में ये कुछ गलतियां हैं। प्लीज इन्हे
improve करके लाइए।

  • यह खाना बेहद बेकार है। (किसी होटल में )

बल्कि बोलें – सुबह का खाना बहुत tasty था। इस वाले में नमक ज्यादा है। खाया नहीं जा रहा। प्लीज
replace कर दीजिये।

तो दोस्तो देखा आपने, शब्दों के सही चुनाव से हम negative बात को भी positive तरीके से बोल सकते हैं।

PART 3 – Heaven helps those who act: Action
(Attitude is Everything – summary in Hindi )

किताब के इस भाग में action लेने पर focus किया गया है। क्युँकि thoughts और words एक बाद action की ही बारी आती है।

Lesson 9 – Associate with Positive People.

सबसे पहले जो action आपको लेना है, वो है हमेशा positive लोगों के साथ उठना -बैठना। और उनसे दोस्ती करना। क्युँकि positive लोग हमारे outlook और future को प्रभावित करते हैं।

समाज में दो तरह के लोग होते हैं।

1. Toxic लोग

2. Nourishing लोग

Toxic लोग हमेशा negative बातें करते हैं। वे खुद तो डूबते हैं, दूसरे को भी डुबो देते हैं। वे आपकी सारी positive energy को खत्म कर देते हैं।

वहीं दूसरी और Nourishing लोग हमेशा positive सोचते हैं। वे हमेशा दूसरों का भला चाहते हैं। वे बुरे वक़्त में भी आपका साथ देते हैं।

आपको रास्ता दिखाते हैं और हमेशा खुश नजर आते हैं। आपको ऐसे ही लोगों से दोस्ती बढ़ानी चाहिए।

Lesson 10: Confront your fears and grow

बहुत से लोग अपनी जिंदगी डर – डर कर जीते हैं। वे कभी भी उन fears को face नहीं करते। इसलिए पीछे रह जाते हैं।

कुछ common डर जो हम सबमें होते हैं, वे हैं – public speaking का डर, Job change करने का डर, नया बिज़नेस लगाने का डर, आदि। तो आज ही उठिये और अपने इस सभी डरों का सामना कीजिये।

दोस्तो, डर सिर्फ हमारे दिमाग की उपज होते हैं। हकीकत में उनका कोई अस्तित्व ही नहीं होता।

Public speaking से डरते हैं तो सबसे पहले इनसे related किताबें पढ़िए, घर पर practice करिये, दोस्तों
के सामने बोलिये। बार -बार करते रहने से आप एक बहुत अच्छे orator बन जायेंगे।

बाकि सब तरह के fears को दूर करने का भी यही तरीका है।

उस काम को करिये जिससे डर लगता है। एकदम से नहीं कर सकते तो धीरे -धीरे steps में करिये। हर step को improve करते जाइये। इस से आपके सारे डर दूर हो जायेंगे। और आप उस काम में perfect हो जायेंगे।

Lesson 11: Get out there and fail ( Attitude is Everything summary in Hindi

दोस्तो, बहुत से लोग life में कुछ नहीं कर पाते क्युँकि वे failure से डरते रहते हैं। वे सोचते हैं कि अगर उस काम में fail हो गए तो क्या होगा ?

लोग उनका मजाक उड़ायेंगे। या उन्हें criticize करेंगे। या शायद उनके पैसे डूब जायँगे।

इसलिए वे कभी भी अपनी comfort zone से बाहर ही नहीं निकलते। सालोंसाल एक ही job करते रहते हैं। कभी अपना startup या बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते। जिसका सपना उन्होंने हमेशा देखा होता है।

तो लेखक ने इसका तरीका बताया है कि – काम शुरू करो और खुद को fail होने दो। और ये बार -बार करो।

Thomas Edison की तरह बेशक 10,000 बार fail हो जाओ। क्युँकि हर failure आपको success की तरफ बढ़ाता है। आपको अंदर से strong कर देता है।

जब आप इस mentality से काम शुरू करोगे तो fail होने से डरोगे ही नहीं। क्युँकि इस तरह आपने दिमाग को success के pressure में डाला ही नहीं होगा।

Lesson 12: Networking that gets results

दोस्तो, लाइफ में success पाने के लिए networking भी जरूरी है। अगर आप लोगों के inner circle तक पहुँच जाएँ तो वे आपको बहुत आगे बढ़ा देते हैं।

इस से आपको अच्छे mentor मिल जाते हैं। Finance और investment भी आसानी से मिल जाती है। आपके बिज़नेस के लिए नए clients भी मिल जाते हैं।

अगर आपको नेटवर्क बनाना tough लगता है तो शुरुआत दूसरों की help से करिये। जाते ही आप selfish होकर help न माँगे।

पहले खुद दूसरों की हेल्प करें। इस से उनका आपके ऊपर trust build होगा। फिर वे अपने-आप ही आपके सामने सफलता के दरवाजे खोल देंगे।

तो दोस्तो, ऊपर दिए सभी lessons की help से आज ही अपना attitude सुधारें। एक सही attitude से आप में कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

समाप्त।

दोस्तो, आपको इस किताब की summary (Attitude is Everything book summary in Hindi) कैसी लगी, नीचे comment करके बतायें।

अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share भी करें।

धन्यवाद।

Self -help books summary:

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

Ikigai book summary in Hindi

Men are from Mars Women are from Venus Book Summary in Hindi

How to Stop Worrying and Start Living summary in Hindi

17 Anti-Procrastination Hacks Summary in Hindi

8 thoughts on “Attitude is Everything book summary in Hindi”

  1. Bahut bahut bahut…………..achchi lagi…..
    Aur Han
    Thankyou Thankyou thankyou aur last bahut jayada thankyou

    Reply

Leave a Comment