Blog छोड़ने का मन कर रहा – तो कीजिये ये 13 काम

Title : Blog छोड़ने का मन कर रहा – तो कीजिये ये 13 काम

हर नए Blogger की journey में कभी न कभी ऐसा time आता ही है जब उसका मन Blogging को छोड़ने का करता है।

बहुत से Bloggers एक साल से ऊपर काम कर रहे होते हैं फिर भी उनके Blog पर न कोई Traffic आता है ओर न कोई Income बनती है।

इससे धीरे -धीरे वे frustrate होने लगते हैं और उनका मन Blogging छोड़ने का करता है।

अगर दोस्तो, आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो रुक जाइये। ओर ये 13 काम कीजिये। आपको निश्चित रूप से Blogging में सफलता मिलेगी।

1. Break लीजिये

पहले तो हो सकता है आप Blogging करते -करते थक गए हों। आखिर हर दिन Blog Post डालना कोई आसान काम नहीं है।

इसलिए आप एक – दो हफ्ते (या महीने) के लिए Break ले लीजिये।

आपने गलत Mindset बना रखा होता है कि daily Blog Post नहीं डालूँगा तो शायद Google आपके Blog को rank नहीं करेगा।

आपको कोई penalty मिलेगी।

लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। Internet पर करोड़ों Blogs हैं। Google कोई आपके Blog पर ही नजरें गड़ाए नहीं बैठा है।

साथ ही Ranking का major factor आपके content की value है। अगर reader को वह पसंद आएगा और रीडर उसे पूरा पढ़ेगा तो Google अपने -आप ही उसे promote कर देगा।

इसलिए Blog Post की quality matter करती है न कि quantity ।

Break लेने से आप Fresh feel करोगे। आपकी Mental Fatigue दूर होगी। आपके Brain में नए – नए ideas आयेंगे।

आपका Blog छोड़ने का ख्याल दूर हो जायेगा। और आप नए जोश और energy से अगली Blog post लिख पायेंगे।

2. Blogging – Long Term Business

अगला Mindset जो आपको बनाना है वो यह है कि Blog कोई रातों -रात Rich बनाए वाली Ponzi Scheme नहीं है।

बल्कि यह एक बिज़नेस है। आप खुद बताइये कि कौन सा बिज़नेस है जो रातों -रात खड़ा हो जाता है।

हर Business में शुरू में पैसा और Time invest करना पडता है। अगर आप आज कोई coaching center भी खोलते हैं तो क्या वह 1 साल से पहले ही चलने लगेगा। आपको भी पता है कि ऐसा नहीं होगा।

उसमें काफी Time लगेगा।

इसलिए आप Blogging करते रहिये। कुछ साल बीतने दीजिये। आप देखेंगे कि आपक Blog पैसा बनने लगा है।

.

3. Decrease Blog Post frequency

दोस्तो, जैसा ऊपर बताया गया है कि Blog Post की quality matter करती है। इसलिए हड़बड़ी में daily post मत लिखिए।

बल्कि आराम से 2 दिन में एक quality post लिखिए। आप एक दिन 500 शब्द लिखिए और अगले दिन 500 और लिख सकते हैं।

इसके बाद अपनी Blog Post को अच्छे से Read कीजिये ओर गलतियों को Edit कीजिये।

तभी उसे Blog पर पोस्ट कीजिये। अच्छी लिखी Post को लोग सालोंसाल पढ़ते रहेंगे। वरना वे जल्दी से आपके Blog से भाग जायेंगे। इसे Bounce Rate भी कहते हैं।

इससे आपके Blog की रैंकिंग गिर जाएगी और आपकी कोई Income नहीं होगी।

4. Google Sandbox को समझिये

Google नए Blogs को 6 महीने के लिए Sandbox में रख देता है। और Hindi Blogs को तो 1 साल तक भी ऐसा देखना पड़ सकता है।

यानि 6 महीने या एक साल तक Google आपके Blog को Rank ही नहीं करेगा। वह आपकी परीक्षा लेना चाहता है, कि क्या आप सच में Blogging को लेकर serious हैं।

या सिर्फ पैसे के लालच में आये हैं। अगर किसी ने पैसे के लालच में Blog लगाया होगा तो वह जल्दी ही उसे छोड़ देगा। जब देखेगा कि जल्दी पैसा नहीं बन रहा।

लेकिन किसी ने अगर Passion के लिए ऐसा किया होगा तो वह जल्दी नहीं छोड़ेगा ओर quality post भी लिखेगा।

और Google को यही चाहिए। उसके users के लिए quality posts । नहीं तो Google का खुद का धँधा चौपट हो जायेगा।

इसलिए patience रखिये और quality post बनाते रहिये।

Blog छोड़ने का मन कर रहा - तो कीजिये ये 13 काम

5. Job न छोड़ें

दोस्तो, Blogging के लिए Job न छोड़ दें। बल्कि Job के साथ Blogging करते रहें। इससे कम से कम आपको पैसों की चिंता नहीं होगी। और Blogging के लिए मोटिवेशन बना रहेगा।

Job के साथ Blogging करना, है तो मुश्किल – लेकिन सही से Time Management करके आप ऐसा कर सकते हैं।

आप morning में एक घंटा लिख सकते हैं और शाम को भी एक घंटा लिख सकते हैं।

इस तरह 2 -3 दिन में एक अच्छी पोस्ट तैयार कर सकते हैं।

6. Don’t Get Demotivated

शुरू में बिना पैसा earn किये Blogging कि लिए खुद को तैयार कर लें। यह सोचें कि आज से पाँच साल बाद आपका Blog कहाँ होगा।

क्या तब भी आपके Blog पर Traffic नहीं होगी ?

क्या तब भी आपका Blog पैसे नहीं कमायेगा ?

ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर आप Blogging की mistakes नहीं करेंगे तो आपका Blog जरूर Income कमायेगा

और मजे की बात यह है कि उसके बाद वह एक मशीन की तरह Automatic तरीके से पैसे बनाएगा। यानि आपके सोते -सोते भी काम करता रहेगा।

साथ ही आपको और ज्यादा Blog Posts लिखने की भी जरुरत नहीं रहेगी।

लेकिन क्या आप लगातार 2 से 5 साल तक लिखते रहने को तैयार हैं ? अगर हाँ – तभी ऐसा हो पायेगा।

7. Time Flies – 5 साल भी बीत जायेंगे

दोस्तो , समय हमेशा भागता रहता है। अभी आपकी उम्र जो है उसके बारे में सोचिये। अगर आप 25 के हैं तो सोचिये ये 25 साल कब बीत गये। ऐसे ही आपके अगले 5 साल भी निकल जायेंगे।

बस आप हर हफ्ते at least 2 पोस्ट लिखते रहिये।

.

8. Mango Tree Analogy

आप अपने Blog को Mango Tree यानि आम का पेड़ भी मान सकते हैं।

शुरू के 4 -5 साल उसे खाद -पानी देना पड़ता है। बिमारियों से बचाना पड़ता है। पशुओं आदि से भी रखवाली करनी पड़ती है। और वह कोई फल भी नहीं देता।

लेकिन एक दिन आता है जब आम का पेड़ फलों से लद जाता है। और फिर एक बार जब वह फल देने लगता है तो अगले कई सालों तक देता ही रहता है।

आप अपने Blog के बारे में भी ऐसा ही Mindset बनाइये।

2 से 5 साल तक उस पर काम करते रहिये। एक दिन आपका Blog निश्चित रूप से आपको Income देने लगेगा।

9. गलतियों से मत डरिये

बहतु बार आप Perfectionist बनने की कोशिश करते हैं। इससे भी आपको Burn out हो जाता है यानि आपका Brain बुरे तरीके से थक जाता है। और आपका Blogging छोड़ने का मन होने लगता है।

इसलिए Perfectionist न बनें।

कभी Blog Post छोटी भी रह जाये तो कोई बात नहीं। कभी अच्छी फोटो न मिले तो भी कोई बात नहीं।

हर हफ्ते न लिख पायें तो भी कोई पहाड़ नहीं गिरेगा।

इस तरह छोटी छोटी कमियों को लेकर परेशान न होते रहें। बस दिल लगाकर Blogging करते रहें।

धीरे करें , आराम से करें लेकिन Blogging करें जरूर। एक दिन जब आपका Blog बहुत बड़ा हो जायेगा तो आप कमियों को दूर भी कर ही लेंगे।

10. Stop Comparison

बहुत बार नए Bloggers अपने competitor के Blog से अपनी तुलना करने लगते हैं। उससे रेस लगाने लगते हैं। और बुरी तरह demotivate हो जाते हैं।

कभी -कभार उनके Blog को देखना या उसके Keywords आदि की analysis करना ठीक है लेकिन अगर हद से ज्यादा किया जाये तो आप में निराशा आ सकती है।

दोस्तो, आपके Competitors ने हो सकता है सालों पहले Blog शुरू कर दिया हो। साथ ही वे computer या SEO आदि के expert भी हो सकते हैं। आप उनसे मुकाबला कैसे कर सकते हैं।

इसके बदले आप अपनी खुद की creativity का इस्तेमाल कीजिये। आपकी जो problems या pain आदि है उन्हें अपनी Blog post में प्रस्तुत कीजिये। हर topics को अपने angle से लिखिए।

इसी से आपका Blog readers को unique लगेगा। वरना यह एक copycat Blog बन कर रह जायेगा जिसे कोई reader पसंद भी नहीं करेगा।

और जब आपके Blog पर Traffic नहीं आएगा तो आप उसे छोड़ना ही तो चाहोगे।

11. Enjoy Blogging

दोस्तो, बिना पैसे के Blogging के लिए motivation तभी आएगी जब आप अपने interest की Niche पर काम करेंगे।

इसलिए दूसरों की देखा -देखी हाई CPC वाली या ज्यादा कम्पटीशन वाली Niche न पकड़ें।

अगर आप अपने interest की Niche लेंगे तो सालोंसाल उस पर लिख पायेंगे। जैसे मुझे किताबें पढ़ने का बहुत शौक था, इसलिए इसी Niche को पकड़ा।

इस पर ज्यादा कमाई तो नहीं थी लेकिन मैं कभी बोर नहीं हुआ। और सालों साल अपने Blog पर काम करता रहा। इसलिए यह Blog कुछ सालों बाद सफल हो पाया ।

आगे चलकर मैंने high competition वाले Keywords पर भी काम किया और मेरी Blog posts उन पर भी Rank करने लगी।

लेकिन main बात यही है कि क्या आप कुछ साल बिना पैसे के अपने Blog पर काम कर सकते हो ? अगर हाँ तो आगे चलकर आपका ब्लॉग निश्चित रूप से सफल होगा और आपको अच्छी Income होने लगेगी।

.

12. Home Work Technique

दोस्तो, आप जब स्कूल में थे तो आपको हर दिन Home – Work भी मिलता होगा। और आप daily 2 -3 घंटे में उसे पूरा करते होंगे।

तो बस फिर से मान लीजिये कि आपको daily Blog Post लिखने का होम वर्क मिलता है। और अब तो आप adult भी बन चुके हैं। इसे आराम से कर भी लेंगे।

जब पहली -दूसरी का बच्चा भी हर दिन कुछ लिखने का काम कर सकता है, तो आप क्यों नहीं कर सकते।

आपने अपने स्कूल के दिनों में तो ये किया ही हुआ है। बस इस fact को भी ब्लॉग लिखते रहने की मोटिवेशन के लिए इस्तेमाल में लाइए।

13. कड़वी लेकिन सच्ची बात

दोस्तो, बड़े -बड़े Bloggers या Youtubers आपको आधी बात बताते हैं। उन्हें सुनकर आपको लगा होगा कि आप कुछ ही महीनो में Blog से लाखों कमाने लगोगे और अपनी जॉब छोड़ पाओगे।

लेकिन वह अधूरा सच होता है। आज की date में Blogging में हद से ज्यादा कम्पटीशन हो चुका है।

आप किसी भी Topic के बारे में सोचें, उस पर आपको भर -भर के पहले से ही Blogs मिल जायेंगे।

इसलिए इससे निपटने का एक ही solution है कि आप अपने Blog को 2 से 3 साल तक का Time जरूर दीजिये।

इस Fact से आपको demotivation नहीं होनी चाहिए। बल्कि आगे की strategy तैयार करने का नजरिया मिलना चाहिए।

अगर आप एक साल से Blogging कर रहे हैं तो अब यह सोचिये कि आगे एक साल तक कौन से Topics पर Blog posts लिखेंगे।

जिन्हे लिखकर आपको मजा भी आये , लोगों की help भी हो जाये ओर आने वाले सालों तक वह evergreen content हर किसी के द्वारा पढ़ा और सराहा जाये।

समाप्त।

तो दोस्तो, मेरी इस पोस्ट से आपको Blogging की अंदर की बात पता चल गयी होगी जो कोई नहीं बताता।

Blogging कमजोर दिल वालों कि लिए नहीं है, इसलिए strong Will Power रखिये।

अगर आप लम्बी रेस का घोडा बनने के लिए तैयार हैं तभी आपको Blogging में सफलता मिलेगी।

क्या अब भी Blogging छोड़ने का मन कर रहा है, नीचे Comment करके जरूर बतायें। धन्यवाद।

Read More :

.

4 thoughts on “Blog छोड़ने का मन कर रहा – तो कीजिये ये 13 काम”

Leave a Comment