How to start a blog as student in Hindi – 13 Tips

How to start a blog as student in Hindi – 13 Tips | Student अपना Blog कैसे शुरू करे

दोस्तो, दुनिया में internet को आये बहुत दशक हो गए हैं। Time के साथ लोगों ने internet पर online income के तरह -तरह के साधन ढूँढ लिए हैं।

जैसे Affiliate marketing, Fiverr के जरिये freelancing, Blogging आदि।

लेकिन इन सब में सबसे आसान और effective तरीका Blogging ही है , अगर आप स्टूडेंट हैं तो आसानी से ब्लॉग लगाकर अपना Pocket – Money कमा सकते हैं।

और अगर आपका Blog चल गया तो आगे चलकर आप उसे एक बिज़नेस की तरह grow करवा सकते हो। इससे आपको जॉब ढूँढने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

तो आइये अब पढ़ते हैं कि एक Student कैसे आसान तरीके से अपना Blog set कर सकता है।

How to start a blog as student in Hindi -  13 Tips

1. दोस्तो, सबसे पहला Niche ढूँढना होता है। लेकिन Students के लिए यह काम बहुत tough हो सकता है। इसलिए सबसे आसान है कि आप education blog लगा लीजिये।

2. जैसे आप daily homework लिखते हैं, वैसे ही एक Blog Post लिख सकते हैं।

3. सबसे पहले आप अपना favorite subject select कीजिये। मान लीजिये आपका favorite subject Science है तो आप उस पर ही Blog शुरू करें। सारे subjects पर नहीं। वर्ना वह multi -niche ब्लॉग बन जायेगा और Google उसे जल्दी रैंक नहीं करेगा।

4. अब आपने जो भी Subject select किया उससे related Blog Posts डालिये। आप 6th से 12th तक का syllabus cover कर सकते हैं।

5. आपको अपने Blog पर कई तरह की categories बनानी होंगी। उन सभी categories में आप articles डालते जाइये। आगे सब categories के बारे में बताया गया है।

6. Question – Answers – आप सब chapters के Questions के Answer डाल सकते हो। लेकिन सारे answer आप अपनी language में ही डालिये। कहीं से भी copy paste मत करिये। क्युँकि इससे उस content का असली owner आपकी शिकायत कर सकती है। और फिर आपका AdSense Account सारी उम्र के लिए ही Block हो जायेगा।

7. Notes: दोस्तो, आप हर subject के notes तो बनाते ही होंगे। उन notes को भी आप Blog Post के रूप में डाल सकते हैं।

8. Ten Years: दोस्तो, इस category में आप पिछले दस सालों के question papers डाल सकते हैं। बहुत से students पिछले सालों के question पेपर ढूँढ़ते हैं। इससे आपको अच्छा Traffic मिलेगा।

9. MCQ: आप competitive exams में पूछे जाने वाले Multiple Choice Questions (MCQ ) भी दे सकते हैं।

10. Carrier news: दोस्तो, अगर आपके सारे topics खत्म हो जायें तो आप करियर से जुडी जानकारी और न्यूज़ दे सकते हैं। जैसे 12th के बाद science में क्या jobs मिल सकती हैं ? या NEET का exam कब है ? आदि।

11. शुरू में आपके Blog पर traffic नहीं आएगा। क्युँकि Blog Posts को रैंक होने में time लगता है। जैसे किसी बिज़नेस को grow होने में लगता है। लेकिन इस दौरान आप social media से Traffic ले सकते हो। इसके लिए ये पोस्ट पढ़ें –

.

12. दोस्तो, जब आप हर category में 5 posts लिख लें तो AdSense के लिए apply करें। इससे आपके Blog पर ads आनी शुरू हो जाएँगी और आपकी income होने लगेगी।

13. कभी भी copy – paste Blogs जैसे quotes, शायरी आदि शुरू न करें। क्युँकि सारे देश के बच्चों को लगता है कि ऐसा Blog बहुत आसान है और सब उसमें कूद पड़ते हैं। ऐसे में Google अपना सिर पीट लेता है। क्युँकि उसके पास शायरी के करोड़ों ब्लॉग आ जाते हैं।
जबकि पहले पेज पर 15-20 के लिए ही जगह होती है।

ऐसे में Google ऐसे Blogs को repeated content की category में डाल देता है और कभी रैंक ही नहीं करता।

14. अगर आपको Blogging में कुछ अनुभव है और आप Education Blog में रूचि नहीं रखते तो इस post में मैंने 41 Niches बताई हैं – 41 Best Profitable Niches – Hindi Blog के लिए . आप इनमें से अपनी पसंद की कोई चुन सकते हो।

15. अंत में दोस्तो, यही कहूँगा कि जैसे एक पेड़ कुछ सालों के बाद फल देता है और फिर देता ही चला जाता है। वैसे ही Blog है। आप उस पर कम से कम 1 साल तक लगे रहें। तभी आपको इसका फायदा नजर आएगा।

लेकिन एक बार अगर आपके Blog ने आपको पैसा देना शुरू कर दिया तो वह देता ही चला जायेगा।

समाप्त।

तो दोस्तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा कि एक Student अपना Blog कैसे शुरू कर सकता है। उम्मीद है आपको जरुरी जानकारी मिली होगी। अगर कोई Query हो तो नीचे कमेंट करके पूछ लें। अपना समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment