रोमांटिक नावेल कैसे लिखें – 13 tips

रोमांटिक नावेल कैसे लिखें – how to write Romance novel

दोस्तो, आज की पोस्ट में आपको Romance Novel लिखने के 13 tips दिए जा रहे हैं। इन्हे पढ़कर आप भी एक बेहतरीन romance novel लिख सकते हैं। और प्रसिद्धि पा सकते हैं। तो आइये पढ़ते हैं।

1. Subgenre decide करें

दोस्तो, आपका genre तो रोमांस हो गया। लेकिन रोमांस में भी बहुत सी categories होती हैं जिन्हे sub -genres कहा जाता है। जैसे :

  • Mystery Romance – जिसमें कोई मर्डर या घटना होती है और Character उसे सुलझाने की कोशिश करते हैं।
  • Supernatural Romance – जिसमें कोई ghost आदि शामिल रहते हैं।
  • Historical Romance – जिसमें पुराने राजा -रानी आदि की कहानी हो सकती है। आदि।

तो सबसे पहले देखिये आप किस sub – genre का रोमांटिक नावेल लिखना चाहते हो। फिर उसी के according आगे के steps उठायें।

2. Idea ढूँढे

आपके पास रोमांटिक नावेल के लिए एक प्रॉपर story idea होना चाहिए। ऐसा idea ही आपको novel
की स्टोरी के बारे में बताएगा कि उसके शुरू में क्या होगा, middle में क्या होगा और end में क्या होगा।

Ideas आपको films , TV series, Newspaper आदि से मिलते हैं।

आपकी personal life से भी आपको ideas मिल जाते हैं। जब भी आपके दिमाग में idea आये, आप उसे एकदम copy में नोट कर लें। नहीं तो idea खो भी सकता है।

3. Setting create करें

Story idea आने के बाद आप यह देखें कि आपकी स्टोरी की setting क्या होगी। मतलब location आदि क्या होगी। क्या setting शहर में है या गांव में है।

किसी घर में है या किसी महल में है।

जैसे हैरी पॉटर की setting मुख्यता एक जादुई दुनिया Hogwart थी।

Setting ही आपके नावेल का universe होती है। और writer होने के नाते आप उसे अपने तरीके से create करते हो। इसलिए setting के बारे में अच्छे से सोचें। क्युँकि सारी स्टोरी उसी में घटित होगी।

4. Strong Characters बनायें

आप अपने नावेल के major और minor Characters बनायें। सारे characters strong होने चाहियें। उनमे कुछ खूबियाँ होनी चाहियें और कुछ खामियाँ।

मुख्य हीरो सबसे अलग हटकर होना चाहिए जिस पर सारे नावेल का दारोमदार टिका होता है। उसे बहुत ही ज्यादा strong भी न दिखायें। लेकिन उसमें कुछ खासियत होनी चाहिए जो Novel के आगे बढ़ने पर develop होनी चाहिए।

5. External conflict बनायें

हीरो और हीरोइन को कुछ conflict यानि दुविधा दें। यानि परेशानी में डालें।

हो सकता है हीरो को अपनी गरीबी की problem को solve करना हो। या किसी गुंडे से निपटना हो।
कई बार परिवार के members भी दिक्कत कर सकते हैं।

इस तरह हीरो के रास्ते में तरह -तरह की problems आती रहती हैं। जिसे वह solve करने की कोशिश करता है।

ऐसे ही strong हीरोइन को भी कुछ problems दें। अन्यथा वह सिर्फ time – pass करती नजर आएगी।

6. Internal conflict बनायें

बाहर की problems के साथ – साथ कुछ internal problem भी दीजिये। जैसे हीरो बेहद शर्मीला हो और अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाता हो।

नावेल के आगे बढ़ने के साथ -साथ हो सकता है हीरो कुछ ऐसे काम करे जिससे उसका confidence बेहद बढ़ जाये और वह अपनी shyness पर काबू कर सके।

इसमें उसका कोई friend या mentor भी help कर सकता है।

7. Romantic scenes डालें

रोमांटिक नावेल में अच्छे रोमांटिक सीन्स होने चाहिए। इन सीन्स में Romantic tension बनी रहनी चाहिए।

एकदम से हीरो – हेरोइन को एक दूसरे का न होने दें। बल्कि उन्हें दुविधा में रखें।

रोमांटिक सीन्स में डायलाग भी अच्छे होने चाहियें जो पढ़ने वाले के दिल को छू जायें।

8. बाधायें डालें

हीरो की लाइफ को आसान मत बनाइये। बल्कि एक के बाद एक बाधा उसके रास्ते में आनी चाहिए।

आपका हीरो उस बाधा से लड़ता हुआ नजर आना चाहिए। लेकिन इसमें उसे अकेला मत छोड़िये।

उसके साथ उसका कोई friend , गुरु या mentor भी होना चाहिए। जो उसके अंदर के hidden
potential को बाहर निकाल पाए। इससे readers का आपके नावेल में interest बना रहेगा।

9. Solutions दें

कोई भी problem डालने से पहले उसका solution भी तैयार रखें। क्युँकि जब आपका character किसी problem को solve करेगा तो उसका एक उचित solution रीडर्स को नजर आना चाहिए।

अचानक से कोई चमत्कार नहीं हो जाना चाहिए। बल्कि सब कुछ लॉजिकल लगना चाहिए।

जैसे कोई crime solve करना हो तो पूरी forensic जाँच दिखाई जानी चाहिए।

अगर कोई लड़ाई हो रही हो तो Character को भी चोटें लगनी चाहियें। और उसके सारे actions logical लगने चाहियें।

10. Minor Characters डालें

Main Character कभी भी अकेले हर प्रॉब्लम को solve नहीं कर सकता। साथ ही उसका परिवार और ऑफिस आदि भी होता है। इसलिए ये सब minor Characters अच्छे से लिखे जाने चाहियें।

ये minor Characters भी इंटरेस्टिंग लगने चाहियें। या वे किसी चीज में expert होने चाहियें।

लेकिन Characters की भरमार नहीं लगा देनी चाहिए। और जिन Characters का important role हो , उन्हें ही अच्छे से build किया जाना चाहिए।

11. Character में changes लायें

शुरू में आपके Characters में जो खामियाँ थीं उन्हें धीरे -धीरे दूर करें। अगर Character शुरू में शर्मीला था तो बाद में उसमें confidence दिखायें।

लेकिन कुछ ऐसे incidents दिखने चाहियें जो उसमें confidence लायें। अचानक से अगर ऐसा करेंगे तो रीडर्स को वह Character हजम नहीं होगा।

अगर character शुरू में कमजोर था तो बाद में वह एक strong fighter दिखाया जा सकता है। इसके लिए हो सकता है कोई उसे कराटे सिखाये। या वह gym जाये।

ऐसे ही गरीब Character हो सकता है start – up के जरिये बाद में अमीर बनाया जा सकता है।

इस तरह अपने main Characters में नावेल के दौरान changes लायें।

12. Cliche से बचें

Cliché का मतलब है घिसे -पिटे formulae , scene या dialogue आदि। लोग इन सबसे पक चुके होते हैं।

आजकल हर तरफ content की हद है। लोगों को Youtube, इंस्टाग्राम रील्स, OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix , Prime आदि पर भर -भरकर content मिल रहा है।

इससे उन्हें ऊब भी हो रही है। इसलिए आजकल वही content चलेगा जो बेहद अच्छा और unique हो। इसलिए आपको बेहद unique स्टोरी लिखनी होगी।

हिंदी फिल्मों में ज्यादातर एक ही फार्मूला होता है। एक हीरोइन होती है। एक गुंडा आ जाता है। फिर हीरो उसे पीटता है। ऐसे फॉर्मूले से लोग तंग आ चुके हैं।

इसलिए हर हाल में clichés से बचें। और कुछ नया सोचें।

13. Climax लिखें

आपके नावेल का अंत या climax रीडर्स के लिए बेहद satisfactory होना चाहिए। Characters अपने उद्देश्य में सफल होने चाहिए। वे जो हासिल करना चाहते थे वो उन्हें मिलना चाहिए।

बुरे लोगों का proper end होना चाहिए।

समाप्त।

दोस्तो , उम्मीद है इस पोस्ट से आपको romance Novel writing के लिए उचित help मिली होगी। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Read More:

How to write a novel in 13 steps | उपन्यास कैसे लिखें

Mystery novel कैसे लिखें – 11 आसान steps में

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

2 thoughts on “रोमांटिक नावेल कैसे लिखें – 13 tips”

  1. ये सब बहुत ही अच्छी किताबे है। इन किताबों के बारे में आपने बढ़िया करके बताया है। में एक बार इन किताबो जरूर पडूंगा

    Reply

Leave a Comment