The Secret summary in Hindi

इस किताब को पढ़कर आप ब्रह्माण्ड के सबसे बड़े secret के बारे में जानेंगे। जिसे जानकर आप life में धन -दौलत, शोहरत, health, success, happiness आदि सब कुछ पा सकते हैं। तो पढ़िए The Secret summary in Hindi और लाभ उठाइये।

Author: Rhonda Byrne

The Secret summary in Hindi

The Secret
(Summary in Hindi )

इस किताब के सभी chapters की summary इस प्रकार से है :

Chapter 1: The Secret Revealed
(ब्रह्माण्ड का रहस्य क्या है ?)

सरल शब्दों में इस किताब में Secret का मतलब है कि यह ब्रह्मांड हमेशा Law of attraction पर चलता है।
यानि जैसा हम मन में सोचते हैं वैसी ही चीज इस Universe से हमारी ओर आकर्षित हो जाती है।

अगर अमीर बनने के बारे में सोचेंगे तो पैसा हमारी ओर आएगा। लेकिन इसके साथ ही कोई contradictory या negative विचार मन में नहीं होना चाहिए।

जैसे मांग तो पैसा रहे हों लेकिन यह सोच रखते हों कि पैसा सब बुराइयों की जड़ है। फिर यह secret काम नहीं करता।

दोस्तो, यह ब्रह्माण्ड हमेशा हमें देता ही है। यही इसका नियम है। यह हमें हर दिन सूरज की रौशनी,
ऑक्सीजन, भोजन – पानी, धन -दौलत हर चीज ही देता है।

लेकिन हमारी problem यह है कि हमें इससे माँगना नहीं आता। हम एक चीज चाहते हैं लेकिन उसके बारे में negative thoughts भी पाले हुए रहते हैं। बल्कि negative चीज हमारे subconscious में गहराई से बैठी होती है।

इसलिए Universe हमारी तरफ उस negative चीज को भेज देता है। क्युँकि यही Law of attraction है।
जैसे सोचोगे, वैसा मिलेगा। यूनिवर्स का सबसे बड़ा secret । जिसे बहुत कम लोग जानते हैं।

इसलिए सबसे पहले Universe से माँगना सीखिए। हमारा subconscious brain एक चुंबक की तरह है। वह जैसा सोचता है वैसी ही चीज को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है।

अगर आप negative सोचोगे तो negative चीज को ही अपनी तरफ आकर्षित करोगे। इसके विपरीत अगर आप positive सोचेंगे तो positive चीजें ही आपकी जिंदगी में आएँगी।

लेकिन कई बार हमारे thoughts या वाक्य खुद ही problem वाले होते हैं। जैसे अगर आपको weight कम करना है तो यह न कहें कि मेरा weight कैसे कम होगा? इससे आपके subconscious का focus आपके weight पर रहेगा। और घटने के वजय वह बढ़ जायेगा।

बल्कि आप बोलें कि मैं slim और muscular कैसे हो सकता/सकती हूँ।

ऐसे ही अमीर बनना है तो यह न कहें कि मेरी गरीबी कैसे दूर होगी ? क्युँकि यहां focus गरीबी पर हो जायेगा। और आप गरीबी को अपनी और आकर्षित करोगे।

इसके बदले कहें कि मैं अमीर कैसे बन सकता हूँ ! लेकिन साथ ही पैसे से related negative विचार भी आपको बदलने होंगे। विरोधाभासी विचार न रखें।

इन examples से आप सीख गए होंगे कि आप negative statement को कैसे positive statement या thought में बदल सकते हैं। इस तरह से यूनिवर्स से मांगेंगे तो अच्छी चीजें ही आपकी तरफ आकर्षित होंगी।

आगे आप इस सबके बारे में और जानेंगे।

Chapter 2: The Secret Made Simple

लेखिका ने सरल तरीके से समझाने के लिए अलादीन और उसके जिन्न का example दिया है। जैसे अलादीन हमेशा चिराग को रगड़ कर जिन्न को बुलाता था। फिर वह जिन्न से जो भी मांगता था जिन्न उसे दे देता था।

इसी तरह से आप अलादीन हो और यह ब्रह्मांड आपका जिन्न है। आप उस से जो भी मांगोगे वह उसे आपको देगा। सुख -समृद्धि, health, wealth आदि जो चाहे मांग सकते हो।

लेकिन इस secret का पता न होने के कारण हम जाने -अनजाने हमेशा negative चीजें ही सोचते रहते हैं।
Universe उन thoughts को हमारी wishes मान लेता है। और उन्हें हमारी तरफ भेज देता है। इसलिए हमारे साथ बहुत बार बुरी घटनाएँ हो जाती हैं।

मान लीजिये किसी का accident हो जाए, तो वह बोलेगा कि मैंने तो accident नहीं चाहा था।

लेकिन हो सकता है जब उसने गाड़ी चलाना शुरू किया हो तो कभी न कभी एक्सीडेंट के बारे में सोच लिया हो। उसकी कल्पना की हो। और उसके subconcious में यह विचार बैठ गया हो।

इस तरह से हमें नहीं पता होता कि हमारा subconscious किन नेगेटिव थॉट्स को पकड़ कर कर बैठा रहता है।

इसलिए आप negative सोचना बंद कर दें। और positive सोचना शुरू कर दें।

Chapter 3: How to Use the Secret
(रहस्य का जीवन में कैसे प्रयोग करें?)

दोस्तो ब्रह्मांड के secret का इस्तेमाल करने के लिए लेखिका ने तीन tips बताए हैं।

Step 1 Ask

सबसे पहले इस ब्रह्मांड से आपको जो भी चाहिए वह माँग लें। ब्रह्मांड हमें हमेशा ही देता रहता है। इसके पास धन -दौलत, वैभव, खजाने, सूर्य, चाँद, ग्रह, नक्षत्र, Galaxies आदि सब हैं। आपको जो चाहिए इससे माँग लीजिये।क्युँकि आप ब्रह्माण्ड का ही अंग हैं। और यह सब आपका ही है।

Step 2 Believe

इसके बाद आपको ब्रह्मण्ड के secret पर पूरा विश्वास रखना होगा। अगर आप मन में यह सोचोगे कि यह सब बकवास है तो आपको कुछ भी प्राप्त नहीं होगा।

इस Universe की एक frequency होती है। और वह आपके विचारों की frequency से match करती है। अगर आप अंदर से खुश होंगे तो बाहर भी ख़ुशी को आकर्षित करोगे।

Step 3 Receive

इसके बाद आप खुद को तैयार करें। क्युँकि ब्रह्माण्ड आपको हर वो चीज देगा जो आप मांगोगे। लेकिन कभी भी मन में अविश्वास न लायें। शक और संदेह न पालें।

और लगातार लगभग 21 दिन तक अपने अंदर अपनी उस माँग को दोहराते रहें। उसे पूरा होते हुए देखते रहें।आप देखेंगे कि ब्रह्माण्ड ने धीरे -धीरे आपको सब कुछ देना शुरू कर दिया है।

Chapter 4: Powerful Processes

दोस्तो Universe आपके विचारों की frequency को ही नहीं पकड़ता है। बल्कि आपकी imagination या
visualization को भी catch कर लेता है। जैसा भी आप visualize करेंगे, ब्रह्मांड आपकी तरफ वैसी ही चीज भेज देगा।

Aero plane की खोज करने वाले Wright बंधुओं ने पहले अपने दिमाग में ही उस plane की कल्पना की थी।
तभी ब्रह्मांड ने उन्हें वैसा plane बनाने के लिए प्रेरणा दी।

इसी तरह Beethoven भी अपने संगीत को पहले ही visualize कर लेते थे ।

इसलिए आपको जो भी चाहिए उसे visualize करें। अगर अमीर बनना है तो रोज सोने से पहले आप कल्पना में देखें कि आप एक बहुत आलीशान बंगले में रह रहे हो। आप बेहद लजीज खाना खा रहे हो। आपके पास ऐशो – आराम की हर चीज है।

इसी तरह अगर आपको इंटरव्यू में सफल होना है तो आप इंटरव्यू लेने वाले से खुद को हाथ मिलाते हुए देखें।
और उसे आपको congratulations बोलते हुए सुनें।

अगर आपको गाड़ी लेनी है तो खुद को गाड़ी चलाते हुए देखें।

इन बातों को मजाक समझेंगे या आधे – अधूरे मन से करेंगे तो यह secret काम नहीं करेगा। अगर आप चाहते हैं कि यह सच में काम करें तो आप पूरे मन से और पूरे विश्वास से ब्रह्मांड से यह सब चीजें मांगे।

शुरू में आपको यह करने में problem जरूर होगी। आपके दिमाग में संदेह आ सकता है। लेकिन practice से आप positive thinking सीख जाएंगे। और इससे आपकी visualization भी बहुत ज्यादा positive हो जाएगी ।

और एक दिन आपके पास वह सब होगा जिसकी आपने visualization (कल्पना) की होगी।

Chapter 5: The Secret to Money

दोस्तो आप पैसे के बारे में क्या सोचते हैं। कि पैसा सब बुराइयों का जड़ है। या अमीर लोग बहुत बुरे होते हैं।

अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप ब्रह्मांड को wrong signal देते हैं। ब्रह्मांड आपकी हर बात सुनता है। जब आप पैसे को बुरा बताते हैं तो ब्रह्माण्ड इसे note करता है। फिर वह बुरी चीज को आपकी तरफ क्यों भेजेगा। क्युँकि वह तो आपकी रक्षा करता है।

इसलिए अपनी सोच बदलिए। आदमी बुरा हो सकता है लेकिन पैसा बुरा नहीं होता।

इसके बाद यह सोचिए कि अगर आपके पास बहुत ज्यादा पैसा होगा तो आप बहुत ज्यादा गरीब लोगों की सेवा कर सकोगे। गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोल सकते हो। या आप गरीब लोगों के लिए हॉस्पिटल बनवा सकते हो।

तो इस तरह से आप पैसे को positive चीजों से जोड़िए। तभी ब्रह्मांड आपको आपकी तरफ पैसा भेजेगा।

इसके बाद रोज हर दिन सोने से पहले आप ब्रह्मांड से कहिए कि आप बहुत धनवान बनना चाहते हैं। जिससे
आप खूब सारी charity कर सकें। आपको बहुत बड़े बंगले और गाड़ियां दें।

जितनी भी दौलत आपको चाहिए उसे पेपर पर लिख लें। और रोज उसके बारे में positive सोचें। इससे ब्रह्मांड आपकी पैसे के बारे में positive बातें सुनेगा। और आपकी तरफ पैसा ही भेजेगा।

जैसा कि law of attraction कहता है। पैसे चाहते हैं तो पैसे के बारे में सोचिये और सब अच्छा -अच्छा सोचिये।

Chapter 6: The Secret to Relationships

दोस्तो आप प्यार और रिलेशनशिप के बारे में क्या राय रखते हैं। क्या आप उन लड़कों में से हैं जो कहते हैं कि
लड़कियां बहुत बुरी होती हैं। या उन लड़कियों में से हैं जिनके अनुसार सारे लड़के धोखेबाज होते हैं।

अगर आप ऐसी राय रखते हैं तो आपके अंदर यही विचार घूमते रहेंगे। इससे ब्रह्माण्ड आपको कभी भी अच्छी लड़की या लड़के से नहीं मिलवाएगा। क्युँकि आपने खुद उसे सिग्नल दिया है कि लड़के या लड़कियां बुरे होते हैं। इससे वह आपको बुरे पार्टनर से मिलवा देगा। क्युँकि आपका focus बुरी चीज पर है।

इसलिए दूसरे gender के बाजरे में negative सोचना करना बंद करें। अगर 5 -10% लड़के- लड़कियां बुरे होते हैं तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप सारे लड़के – लड़कियों को बुरा बोलना शुरू कर देंगे।

हमें कभी भी चीजों को generalize नहीं करना चाहिए।

इसके विपरीत अपने दिमाग में positive सोच भरें। रोज सोते समय इस ब्रह्मांड से कहें कि आपको एक बहुत ही खूबसूरत और trustworthy पार्टनर से मिलवाय।

धीरे -धीरे आपका subconscious इस चीज के लिए प्रोग्राम हो जायेगा और आपको आपकी पसंद का partner मिल ही जायेगा।

Chapter 7: The Secret to good Health (Book –The Secret summary in Hindi)

कभी भी मन में किसी भी बीमारी की बेवजह चिंता ना पालें। बहुत सारे लोग हमेशा चिंता करते रहते हैं कि यह खाएंगे तो यह बीमारी हो जाएगी। बाहर घूमने से कहीं ठण्ड न लग जाए।

सावधानी बरतना एक बात है और चौबीस घंटे बीमारी के बारे में चिंता करते रहना दूसरी बात है। कुछ लोगों को जरा सा कहीं दर्द होता है तो सोचने लगते हैं कहीं कैंसर न हो गया हो।

ऐसा सोचने से आपका subconscious बीमारी शब्द को पकड़ लेता है। और fir वह ब्रह्मांड से सचमुच उस बीमारी को अपनी तरफ attract कर लेता है। और सच में वह बीमारी हो जाती है।

इसलिए कभी भी किसी बीमारी की वेबजह चिंता न पालें। शक और वहम से हमेशा दूर रहें। इसके वजय यह बोलें कि मैं बहुत healthy हूँ। मैं बहुत खुश हूँ। मुझमे ब्रह्माण्ड की ऊर्जा है।

ऐसा बोलना ही नहीं है बल्कि सोचना भी है। जरा सा भी संदेह करोगे तो universe आपके thoughts की
frequency को catch कर लेता है। और वह उसी frequency पर vibrate करने लगता है।

इसलिए हमेशा positive frequency ही यूनिवर्स की तरफ भेजें। इससे आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे ।

अगर आपको कोई बीमारी हो भी गई है तो आप हर दिन बार -बार यह बोलें – मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूँ।
साथ ही ब्रह्मांड का धन्यवाद करें कि वह आपको स्वस्थ करता जा रहा है।

लेकिन यह पूरे विश्वास के साथ बोलें। कभी भी यह न बोलें कि शायद अब मैं ठीक नहीं हो पाउँगा। या मुझ पर कोई दवाई असर नहीं कर पा रही।

आपके शरीर में करोड़ों कोशिका होती है। उनमे से कुछ ठीक हो रही होती हैं। लेकिन उस समय पता नहीं चलता।

जैसे सागर से एक बाल्टी निकाल लोगे तो पता नहीं चलेगा। उसी तरह दवाई काम कर रही होती है लेकिन समय लगता है। उस समय हमेशा positive बातें बोलें। इससे आप बहुत जल्दी ठीक हो जायेंगे।

Chapter 8: The Secret to the WorldThe Secret book summary in Hindi

आप संसार के बारे में क्या राय रखते हैं। क्या आप हमेशा negative बातें ही बोलते हैं। जैसे हर कोई भ्रष्ट है। या सारे लोग धोखेबाज होते हैं।

कोई भी आपकी help नहीं करना चाहता। सारे लोग स्वार्थी होते हैं। आदि। अगर आप ऐसी बातें बोलते हैं तो आप कभी भी जिंदगी में सफल नहीं हो सकते।

माना कि समाज में भ्रष्टाचार है लेकिन ऐसा नहीं है कि हर आदमी भ्रष्ट है। अगर ढूँढोगे तो समाज में संत भी मिल जाएंगे। मदर टेरेसा भी इसी का एक example है। हमने सारी दुनिया नहीं देखी होती है। बस कुछ सुनी -सुनायी बातों पर ही यकीन करने लगते हैं।

और खुद भी negativity फ़ैलाने लगते हैं। इससे हम और ज्यादा negativity को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। अगर आपको एक आदमी ने धोखा दिया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हर आदमी आपको धोखा ही देगा।

इसलिए आप negative विचारों को आज ही बाहर फेंक दें। अन्यथा ब्रह्मांड आपको ऐसे ही लोगों से ही मिलवाएगा। क्युँकि आप उनके बारे में सोचकर खुद ही उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करते हो ।

इसलिए हमेशा संसार के बारे में अच्छी बातें सोचें और बोलें। आपके साथ सब कुछ अच्छा होने लगेगा।

Chapter 9: The Secret to You (The Secret summary in Hindi)

तो दोस्तो हर रात सोने से पहले यह वाक्य जरूर बोलें।

मैं ब्रह्मांड का धन्यवाद देता हूं। आज उसने मुझे बहुत अच्छा दिन दिया है। सूर्य की रोशनी दी। ऑक्सीजन दी।
तीनों वक्त का भोजन दिया। इसलिए मैं universe का शुक्रिया अदा करता हूँ।

  • आज तक मेरे से जो भी गलतियां हुई हैं मैं उनके लिए खुद को माफ करता हूँ।
  • मैं खुद से बहुत प्यार करता हूँ।
  • मैं धीरे-धीरे सफल हो रहा हूँ।
  • मैं अपने अंदर ब्रह्मांड की ऊर्जा को महसूस कर रहा हूँ।
  • मैं धीरे-धीरे बहुत शक्तिशाली होता जा रहा हूँ।
  • मैं धीरे-धीरे बहुत धनवान भी होता जाऊंगा।
  • मुझे ब्रह्मांड पर पूरा विश्वास है। ब्रह्माण्ड का एक ही नियम है – देना।

दोस्तो, यह positive affirmations करने के साथ ही आप अपने subconscious को सफलता , सम्पन्नता
और प्रसन्नता के लिए प्रोग्राम कर दोगे।

आपका subconscious धीरे-धीरे positive होता चला जाएगा। और समय के साथ Law of Attraction का secret आप के लिए काम करने लगेगा।

समाप्त।

Read More:

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

Romeo and Juliet summary in Hindi

Alchemist summary in Hindi

उम्मीद है – The Secret summary in Hindi पढ़कर आपको ब्रह्माण्ड के सीक्रेट का पता चल गया होगा। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment