7 Strategies For Wealth And Happiness Hindi Summary

7 Strategies For Wealth And Happiness Hindi Summary : इस किताब में लेखक ने सात ऐसी Strategies दी हैं जिनसे आप अपार wealth और happiness हासिल कर सकते हो।

Author: Jim Rohn

आइये अब सभी 7 Strategies (7 Strategies For Wealth And Happiness Book Summary in Hindi ) के बारे में पढ़ते हैं।

7 Strategies For Wealth And Happiness Hindi Summary

1. Write Your Goal and Strategy

बहुत से लोग सिर्फ Day Dreaming करते रहते हैं कि एक दिन वे बहुत अमीर बनेंगे। लेकिन लेखक कहता है कि इससे यह सब बातें उनके दिमाग में ही रहती हैं। और उन्हें कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाता है।

इसके बजाय अपने Goal को एक कागज पर लिखें। उसमें यह लिखें कि आप कितने समय में कितना पैसा बनाना चाहते हो। फिर यह लिखें कि यह पैसा आप कैसे बनाओगे।

इसके बाद आप अपने Talent या Passion पर ध्यान दें और उन्हें भी लिख लें। जो भी चीज आपको बहुत अच्छी लगती है आप उसी पर आधारित एक बिजनेस शुरू करने का Goal बना सकते हैं।

आप Online भी अपने बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे Digital Marketing , Blogs, Content Writing Agency , SEO agency , सोशल मीडिया मैनेजिंग, इत्यादि।

जब सब कुछ आप कागज पर लिख देंगे तो आपके Brain को clear दिखने लगेगा कि आपको क्या चाहिए और आप उसे किस तरह से प्राप्त करेंगे। इसके बाद आपका Brain खुद ही Motivate हो जाएगा और इन चीजों को करने लग पड़ेगा।

.

2. Gain Knowledge

जिंदगी में अमीर बनने के लिए केवल एक Goal काफी नहीं है। उसके साथ Goal हासिल करने का ज्ञान भी चाहिए। अगर अभी आपके पास अपने Goal को प्राप्त करने का उचित Knowledge नहीं है तो पहले आप उसे प्राप्त करने की कोशिश कीजिए। (7 Strategies For Wealth And Happiness Hindi Summary).

मान लीजिए आप सोचते हैं कि कोई Blog बिजनेस या Affiliate मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करेंगे। और आपको इन सबके बारे में पता नहीं है तो आप इंटरनेट के माध्यम से यह ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। बहुत से You-Tube चैनल पर भी आपको इस तरह का नॉलेज मिल जाएगा।

3. Take Action

लेखक कहते हैं कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको उसके लिए भूख जगानी होगी। और फिर आपको कुछ Action लेना होगा। ऐसा नहीं है कि आप घंटों केवल वीडियो देखते रहें और करें कुछ भी नहीं। ज्ञान के साथ -साथ आपको Action लेना होगा।

ज्यादा नहीं तो कम से कम 1 Step तो ले लीजिए। जैसे आज के दिन आप केवल Domain Name ढूँढ सकते हैं। अगले दिन आप केवल होस्टिंग खरीद सकते हैं। तो इसी तरह से धीरे-धीरे करके आप एक महीने के अंदर अपना पूरा Blog शुरू कर पाएंगे।

और यह काम आपको कभी भी पहाड़ जैसा नहीं लगेगा।

4. Manage Money

अगर आपको Life में wealthy बनना है तो आपको अपने खर्चों में कटौती करनी होगी। जैसे हर दिन आप बाहर रेस्टोरेंट का आर्डर ना करके अपना खाना खुद बना सकते हैं। यह बहुत पौष्टिक भी होगा और बहुत ही कम खर्च में बनेगा।

साथ ही साथ जब खाना बनाओगे तो आपका Brain distract भी होगा तथा डिप्रेशन आदि के विचारों से मुक्ति मिलेगी। इससे आपकी हल्की-फुल्की Exercise भी हो जाती है।

तो इसी तरह से देखिए कि आप और कौन से Extra खर्चे कर रहे हैं जिनमे कटौती की जा सकती है। इससे आप बहुत सा पैसा बचाने लगेंगे। फिर आप उसे invest कर दीजिये जैसे Mutual Fund में SIP कर सकते हैं। इससे आप धीरे -धीरे wealthy होने लगेंगे।

बहुत सारे लोग सोचते हैं कि हम Tax नहीं देंगे और Tax की चोरी करके wealthy हो जायेंगे। लेकिन लेखक कहते हैं कि यह गलत है। आपको यह Mindset बनाना चाहिए कि जो Tax मैं देता हूँ , वह देश के निर्माण में काम आता है।

उससे सड़कें, स्ट्रीट लाइट, हॉस्पिटल सरकारी स्कूल इत्यादि बनते हैं। जो समाज के बहुत काम आते हैं। इसलिए टैक्स देने में कोई बुराई नहीं है।

यह आपका देश के विकास में महतवपूर्ण योगदान है। इसके विपरीत अगर आप Tax चोरी करते हैं तो खुद ही मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे। आपके मन में हमेशा चिंता बनी रहेगी।

कभी भी इनकम टैक्स विभाग से आपको नोटिस आ सकता है।और आप पर कोई एक्शन लिया जा सकता है। तो इस तरह की Anxiety से भी आप मानसिक तौर पर बीमार हो जाते हैं। फिर आप खुश कैसे रहेंगे ? और अगर आपको Penalty लग गई तो वो सारा पैसा वैसे भी चला जाएगा। Post – 7 Strategies For Wealth And Happiness Book Summary in Hindi.

.

5. Manage Time

Time को अपनी मुट्ठी में करना सीखिए। लेखक कहते हैं कि आपको सुबह 5:00 बजे उठना चाहिए। इससे आपको दूसरे लोगों के मुकाबले दो-तीन घंटे ज्यादा मिल जाएंगे।

क्योंकि बहुत सारे लोग आलस की वजह से 7:00 या 8:00 ही उठते हैं। ना तो Exercise करते हैं ना योगा करते हैं। और ना ही कोई सेल्फ हेल्प किताब पढ़ते हैं।

लेकिन आप जल्दी उठकर थोड़ी Exercise कर सकते हैं, Walk पर जा सकते हैं और कोई बहुत अच्छी मोटिवेशनल किताब भी पढ़ सकते हैं जो आपको इस ब्लॉग पर भी मिल जाएगी। इससे आप दूसरों से हमेशा दो कदम आगे रहोगे।

दूसरे लोग हमेशा शिकायत करते हैं कि Time ही नहीं मिलता। लेकिन जल्दी उठेंगे तो आपके पास हमेशा ही हर चीज के लिए Time होगा।

Exercise और योगा आदि करते रहने से आपकी Health हमेशा सही रहेगी। आप दूसरों के मुकाबले बीमार भी नहीं पढ़ोगे। और इससे आप हमेशा खुश ही रहोगे।

6. Live in Positive Environment (7 Strategies For Wealth And Happiness Hindi Summary)

हमारी सफलता में हमारे Environment (परिवेश) का भी बहुत योगदान होता है। अगर हमारे आसपास हमेशा Negative लोग रहेंगे तो हम भी कभी Growth हासिल नहीं कर सकते।

जैसे अगर आप कुछ लोगों के सामने कहते हो कि मैं यह बिजनेस लगाना चाहता हूं। तो बहुत सारे नेगेटिव लोग आपको बोलने लगेंगे कि बिजनेस कहां चलते हैं। मिडल क्लास फैमिली के लोग बिजनेस कहां लगाते हैं। इसलिए कोई सरकारी नौकरी ढूंढो।

कुछ यह भी कह देते हैं कि पैसा तो सब बीमारियों की जड़ है। लेकिन ऐसा नहीं है। इस देश में बहुत से गरीब लोग हैं जिनके पास ना घर है ना शिक्षा , न पर्याप्त भोजन। ऐसे लोगों को क्या पैसे की जरूरत नहीं है।

हां ,अगर आप पैसे को शराब और जुआ आदि में उड़ा रहे हो तब पैसे को खराब बोला जा सकता है। लेकिन अगर उसी पैसे से आप चैरिटी कर रहे हो तो वह पैसा तो बहुत ही अच्छा माना जाएगा।

इसलिए दोस्तो पैसा बुरा नहीं होता है बल्कि उसका इस्तेमाल करने वाला इंसान अच्छा या बुरा हो सकता है। अगर आप पैसे को बुरा बोलेंगे तो पैसा आपसे दूर जाने लगेगा। यही Law Of Attraction का सिद्धांत भी है। जो कहता है कि जिस चीज को आप आकर्षित करना चाहते हो उसके बारे में हमेशा Positive बोलेन। तभी वह चीज आपकी तरफ आएगी।

इसलिए हमेशा Positive बोलने वाले लोगों को ही अपना दोस्त बनायें।

7. Live a Balanced Life

अंत में लेखक कहते हैं कि हमें एक अच्छा जीवन जीना चाहिए। अच्छा जीवन जीने के लिए आपके पास Health , Wealth और दूसरों की Help करने का Mindset होना चाहिए। Book – 7 Strategies For Wealth And Happiness Hindi Summary .

आपको Life में बड़े Goal बनाने चाहियें और ज्यादा पैसा हासिल करने की सोच रखनी चाहिए। ज्यादा पैसे से अपनी सुख-सुविधाओं की चीजें खरीदनी चाहिए। साथ ही आपको उसका एक भाग चैरिटी में और Taxes में भी देना चाहिए।

इससे आप अपनी और समाज की सहायता कर पाएंगे। और समाज में आपकी इज्जत भी बढ़ जाएगी। साथ ही जब आप दूसरों की Help करते हैं तो मुसीबत पड़ने पर दूसरे भी आपकी Help कर ही देते हैं। इसलिए helpful बनें।

समाप्त।

दोस्तो, यह थी इस किताब की हिंदी में समरी (7 Strategies For Wealth And Happiness Hindi Summary) . इन 7 strategies को अपनाकर आप भी अपने लिए धन, ख़ुशी और सफलता हासिल कर सकते हो। अपना समय देने के लिए धन्यवाद।

.

Leave a Comment