Ad Limit Kaise Hatayein

बार -बार अड़ लिमिट लगे तो क्या करें (Ad Limit Kaise Hatayein) : Google AdSense में Ad Limit (विज्ञापन सीमा) का मतलब है विज्ञापनों की अधिकतम संख्या जो आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं।

दोस्तो, जब पहली बार किसी ब्लॉग के लिए Google AdSense अप्रूवल आता है तो हर कोई बहुत खुश हो जाता है। लेकिन उसके बाद नए Bloggers को एक और problem आने लगती है।

जैसे ही वह अपने ब्लॉग पर Ads लगाते हैं तो कुछ ही दिन बाद Ad Limit लगना शुरू हो जाती है। ऐसा बार-बार होने लगता है। (Article – Ad Limit कैसे हटायें).

नए ब्लॉगर को लगता है कि उन्होंने तो कुछ भी गलत नहीं किया फिर ऐसा क्यों हो रहा है। पहले तो वे सोचते हैं कि शायद फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करने की वजह से ऐसा हो रहा है। इसलिए और शेयरिंग करना भी बंद कर देते हैं।

लेकिन फिर भी वे देखते हैं कि अभी भी हर हफ्ते Ad Limit लगता जा रहा है।

तो दोस्तो, अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यह पोस्ट ध्यान से पढ़ें। इसे पढ़कर आपको पता चलेगा कि Ad Limit क्यों लगती है और आप उसे कैसे हटा सकते हैं।

Ad Limit Kaise Hatayein

1. PIN verification

Ad Limit लगने का नंबर वन कारण है कि आपने अभी अपना PIN verification नहीं किया होगा। जब तक आपका पिन वेरिफिकेशन नहीं होता है तब तक ऐडसेंस बार-बार आपके ब्लॉक में ऐड लिमिट लगाता है।

क्योंकि वह अभी आपके ब्लॉग को भरोसेमंद नहीं मानता है। और वह अपने यूजर्स को एक गैर भरोसेमंद Blog पर नहीं भेजना चाहता। क्योंकि इससे गूगल की क्रेडिबिलिटी ही गिर जाएगी।

और गूगल ऐसा क्यों चाहेगा। इसलिए आपके ब्लॉग पर बार-बार ऐड नहीं दिखाना चाहता।

इसलिए जब आपका पिन आ जाता है तो आप जल्दी से उसे वेरीफाई कर लें। ऐसा करते ही आपकी Ad Limit लगना बंद हो जाएगी। यह मेरा पर्सनल अनुभव रहा है।

लेकिन अगर आपने पिन वेरिफिकेशन कर लिया है और उसके बावजूद आपकी Ad Limit लग रही है तो आप अगले points पर ध्यान दें।

.

2. Thin Content

कभी भी अपने ब्लॉग पर Thin Content पोस्ट ना करें। Thin Content का मतलब होता है कि हड़बड़ी में लिखी गई 300-500 शब्दों की कोई पोस्ट।

इस पोस्ट में आप Readers को कोई भी ज्यादा अच्छी जानकारी नहीं दे रहे होते हो। और उसे पढ़कर किसी को भी मजा भी नहीं आता है। इसे बेकार content बोला जा सकता है। (Ad Limit kyun lagti hai).

अगर आप ऐसा कंटेंट अपने ब्लॉग पर पोस्ट किए जा रहे हो तो आपको एक लिमिट लग सकती है।

इसलिए हमेशा लम्बी पोस्ट लिखिए। और तीन तरह की पोस्ट लिखिए। इसके बारे में विस्तार में यहाँ बताया गया है – Types of Blog Posts – Response, Staple और Pillar posts .

.

3. Copy Paste Content

कभी भी दूसरों का content कॉपी करके अपने Blog में ना डालें। इसे Plagiarism या चोरी किया हुआ content कहा जाता है। गूगल ऐडसेंस ऐसे कंटेंट को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है।

इसलिए हमेशा आप अपने मन से लिखिए। आप इंटरनेट से पढ़ सकते हैं लकिन उसे अपने शब्दों में ही लिखिए।

4. Consistency (Ad Limit कैसे हटायें)

हमेशा consistency बनाए रखें। ऐसा ना हो कि एक हफ्ते तक हर दिन लिखा और उसके बाद 2 महीने आप गायब हो गए। एक नियम बना लीजिए। शुरू के 6 महीने तो आपको हर दिन Post डालनी चाहिए।

इससे गूगल की नजरों में आप एक भरोसेमंद ब्लॉगर बनोगे। और फिर वह आपकी हर ब्लॉग पोस्ट को जल्दी रैंक भी कर देगा।

.

5. Illegal Content

अपने ब्लॉग पर कभी भी adult कंटेंट या clickbait आदि न डालें। । कुछ लोग ज्यादा Views लाने के लिए तरह-तरह के झूठे हेडलाइंस दे देते हैं। जैसे – Facebook से एक महीने में करोड़ कैसे कमायें।

ऐसी हेडिंग सिर्फ दूसरों को भ्रमित करने वाली होती है। Google इसे नापसंद अकर्ता है और आपके ब्लॉग पर Ad Limit लगना शुरू हो जाती है। अगर आपने ऐसा करना जारी रखा तो आपका AdSense Account बंद भी किया जा सकता है। इसलिए ईमानदारी से काम करें।

6. Blog Pages

इसके अलावा आपके ब्लॉग पर अबाउट्स कांटेक्ट प्राइवेसी एंड कंडीशन डिस्क्लोजर के 5 पेजेस होना बहुत ही जरूरी है। इन में से अगर कोई सा नहीं बनाया है तो भी Ad Limit लगना शुरू हो जाएगी। इसलिए आप आज ही यह Pages बना ले लीजिए।

आप ये Pages बड़े आराम से online ही बना सकते हैं। आप गूगल में टाइप कीजिए पॉलिसी जनरेटर और फिर वहाँ से आप यह सारे पेज आसानी से बना सकेंगे।

7. Don’t Click Ads

कभी भी अपने Ads को खुद क्लिक न करें। और ना ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि से अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करें। शुरू में तो बिल्कुल नहीं। शुरुआत में आप सोशल मीडिया पर भी बिल्कुल भी शेयर ना करें।

क्योंकि वहां पर बहुत सारे Spammers होते हैं। वे आपके ब्लॉग में कमेंट करके spam करने लगते हैं। कुछ आपके Blog को hack भी करने लगते हैं। (Ad Limit कैसे हटायें).

इससे गूगल को लगता है कि आपके ब्लॉग पर कुछ इलीगल एक्टिविटी हो रही है और वह यूजर्स को उसकी तरफ नहीं भेजेगा। और आपके ब्लॉग पर Ad Limit आ जाएगी।

इसलिए शुरू में आप सोशल मीडिया से बचें।

.

8. Ads Per Page (Ad Limit कैसे हटायें)

नए ब्लॉगर शुरुआत में ही अपने Blog पर भर – भर के Ads दिखाने लगते हैं। अभी उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक होता भी नहीं है।

कई बार आप अपने Blog पर काम करते हैं और आपको अलग-अलग पोस्ट पर काम करना होता है। इससे भी गूगल को लगता है कि आप अपनी Ads खुद देखे जा रहे हो। और आपके ब्लॉग पर Ad लिमिट लग जाती है।

इसलिए शुरू में आप अपनी फ्रिकवेंसी ऑफ Ads बहुत कम रखें। मतलब हर पेज पर एक ही Ad दिखाएं। दो-तीन महीने बाद आप Ads बढ़ा सकते हैं। (Ad Limit kaise dur karein ).

समाप्त।

तो दोस्तो, इन सब नियमों का पालन करके आप अपनी Ad Limit की समस्या को दूर कर सकते हैं ( Ad Limit कैसे हटायें)। और ब्लॉग्गिंग में success प्राप्त करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। धन्यवाद।

..

Leave a Comment