Big Magic Book summary in Hindi

Big Magic Summary in Hindi (Big Magic Book Summary): यह किताब Creative लोगों के लिए है। इसमें लेखिका ने Creativity के मार्ग में आने वाली बाधाओं के बारे में लिखा है।

और साथ में यह भी बताया है कि इन बाधाओं को कैसे दूर किया जा सकता है। इससे आर्टिस्ट अपनी जिंदगी में बहुत बड़े -बड़े कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।

Author: Elizabeth Gilbert

Big Magic Book summary in Hindi
Big Magic Book summary in Hindi

आइये अब इस किताब की पूरी समरी (Big Magic Book summary in Hindi) पढ़ते हैं।

1. Accept Your Talent: लेखिका कहती है कि हम सबको अपने Creative टैलेंट का पता लगाना चाहिए। और उसे स्वीकार करना चाहिए। बहुत सारे लोग अपने टैलेंट को खुद ही दबा कर रखते हैं।

जैसे मान लीजिए कोई बहुत अच्छा एक्टिंग कर लेता है। लेकिन बाद में वह उस पर खास ध्यान नहीं देता और कोई छोटी-मोटी Job करने लगता है। और वह talent waste चला जाता है।

ऐसे ही बहुत सारे लोग जो अच्छे लेखक , painter, singer आदि बन सकते थे आज शायद किसी ऑफिस में कोई मामूली सी जॉब कर रहे होंगे। उनका टैलेंट उनके साथ ही खत्म हो जाएगा। (Big Magic Book summary in Hindi).

इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि अपने अंदर की Creativity को ढूँढे। और हिम्मत जुटाकर उस पर काम करना शुरू कर दे। इससे एक दिन न केवल उस आदमी का भला होगा बल्कि समाज को भी बहुत फायदा होगा।

2. Creativity Needs Time: लेखिका कहती है कि हर Talented व्यक्ति को patience और persistence रखनी चाहिए क्योंकि Creativity आसान नहीं है। इसमें बहुत सा समय और effort लगता है। बहुत सारे लोग Talented होते हुए भी सफल नहीं हो पाते। क्योंकि उनमें Patience नहीं होती।

जरा सी असफलता मिलने आ जरा सा Criticism होते ही वे effort करना छोड़ देते हैं। फिर कोई जॉब ढूँढ कर Comfort Zone में जीने लग जाते हैं। इससे उनके talent की मृत्यु हो जाती है।

इसलिए हमें बहुत ही हिम्मतवाला बनना चाहिए। बहुत सारे लोग थोड़े दिन तो अपने टैलेंट पर काम करते हैं और जब देखते हैं कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिल रहा है तो भी वे उसे छोड़ देते हैं।

लेकिन दोस्तो लेखिका कहती है किसी भी टैलेंट को develop होने में काफी समय लग जाता है। जैसे एक पेड़ काफी सालों के बाद ही फल देने लगता है उसी प्रकार आपका टैलेंट कुछ साल में फलने लगता है।

इसलिए अगर आपके अंदर भी कुछ Creativity है तो आप रोजाना उस पर थोड़ा – थोड़ा काम जरूर करें। और सालों तक उसमें लगे रहें।

जैसे अगर आपको लिखना पसंद है तो आप Daily कुछ ना कुछ लिखते रहें। हो सकता है शुरू में आपकी writing बहुत अच्छी न हो। लेकिन सालों तक लिखते रहने से उसमें गजब का निखार आ जायेगा। और हो सकता है आगे चलकर आप एक महान लेखक बन जायें।

3. Beware of Self -Doubt: बहुत लोगों को Self Doubt होने लगता है। वे सोचते हैं कि कहीं वे अपने इस मार्ग में फेल ना हो जाए। इस तरह के Negative Thoughts दिमाग में नहीं आने देने चाहिए। बल्कि पॉजिटिव Mindset रखकर अपना काम करते जाना चाहिए। Post – Big Magic Book summary in Hindi.

4. Failure Enhances Creativity: साथ ही Failure से डरना भी नहीं चाहिए। Failure अंदर से मजबूत बनाता है। और यह Creativity की खुराक है। आपके दुःख -तकलीफ ही कविता, पेंटिंग, ब्लॉग पोस्ट , Product आदि में ढल जाते हैं। इसलिए Fail हो भी जाएँ तो खुश रहिए।

क्योंकि उस failure ने आपको इतना कुछ सिखा दिया होगा जो school और college में नहीं सीख पाते। क्युँकि Life असली सीख देती है। ऐसे अनुभव ही आपकी Creativity को दस गुना बढ़ाते हैं। फिर इनसे क्या घबराना।

.

5.Increase Your Imagination: लेखिका कहती हैं कि हर Creative Person को अपनी imagination को बढ़ाना चाहिए। इसके लिए आपको हर दिन कुछ ना कुछ डायरी में लिखते रहना चाहिए। क्योंकि जब हम लिखते हैं तो उससे पहले हम उसे Imagine करते हैं।

बहुत सारे लोग डायरी नहीं लिखते हैं। उनके दिमाग में तरह-तरह के विचार घूमते रहते हैं। और उन विचारों को वे पकड़ नहीं पाते। वे कहीं खो जाते हैं । इसलिए आप अगर डायरी में लिखते रहें तो आपको साफ-साफ नजर आएगा कि अच्छे विचार कौन से हैं और उनसे आप क्या Create कर सकते हो।

लेकिन अगर Thoughts दिमाग में ही रहेंगे तो वहाँ सब कुछ खिचड़ी बना रहता है और कुछ भी Clear नजर नहीं आता। इसलिए आप ideas को डायरी में लिखने की आदत डालिए।

6. Become Risk Taker (Big Magic Book summary in Hindi) : लेखिका कहती है कि लोगों को Calculated Risk लेने की आदत डालनी चाहिए। साथ ही उन्हें बदलाव के लिए भी तैयार रहना चाहिए। मान लीजिये आपने किसी फिल्म की कहानी लिखी है और किसी प्रोड्यूसर को सुनाई। हो सकता है वह उसे Criticize करे और उसमें Changes करने के लिए कहे। तो इसके लिए आपको तैयार रहना होगा।

7. Be Broad Minded : बहुत सारे लेखक इसे दिल पर ले लेते हैं और वे अपनी कहानी की पैरवी करने लगते हैं और उसे अच्छा बोलने लगते हैं। लेकिन हो सकता है वह Commercial तौर पर फायदेमंद न हो।

इसलिए आपको कहानी में बदलाव करने के लिए तैयार रहना चाहिए। क्योंकि कई बार सिर्फ Philosophy से ही पेट नहीं भरता है। कई बार हमें जरूरी Changes भी करने पड़ते हैं। इसलिए इन सब के लिए भी तैयार रहें।

8. Be Prepared For Unpredictability: जिंदगी में बड़ी-बड़ी Expectations तो रखनी चाहिए लेकिन अगर वे पूरी ना हों तो गम नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह यूनिवर्स बहुत ही Unpredictable है। यहाँ पर इंसान जो सोचता है हमेशा वैसा नहीं होता।

इसलिए expected results न मिलने पर भी आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। एक चीज काम न करे तो दूसरे प्रोजेक्ट पर जुट जाना चाहिए।

9. Be Unique: हर Creative Person को अपनी Unique कला पर ही काम करना चाहिए । ऐसा ना हो कि आप दूसरों की देखा -देखी, Trending हो रही चीज पर काम करने लग जायें। इससे आप अपनी Inner Voice को भूल जाते हैं। और सिर्फ एक Copy Cat बनकर रह जाते है।

इसलिए उन्हें ऐसी Creativity से बिल्कुल भी खुशी नहीं मिलती। वे दूसरे की Xerox कॉपी बन चुके होते हैं। और अपना अस्तित्व ही खो देते हैं। जिस तरह नदी समंदर में मिलते ही अपना अस्तित्व खो देती है।

इसलिए दूसरों को ना देखें बल्कि आपको जो पसंद है उस पर कार्य करें। आप अपनी कहानी खुद लिखें। क्योंकि हर व्यक्ति Unique है इसलिए उसके जीवन की कहानी भी Unique होगी। Book – Big Magic Book summary in Hindi.

10. Network: बहुत बार Creative लोगों को दूसरों से भी नेटवर्किंग करनी पड़ जाती है। इसलिए अपने आपको broad minded बनायें। और दूसरों की खामियों पर ध्यान ना देकर उनकी खूबियों पर ही ध्यान दें।

जैसे अगर आप एक लेखक हैं और किसी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं तो आपको Director के inputs लेने होंगे। और उनके मुताबिक changes करनी होंगी। अगर आप अपनी जिद पर अड़ जायेंगे तो आपको वे दुबारा chance नहीं देंगे।

इसलिए flexible रहिये लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी गलत बातों पर भी compromise करने लगें।

.

11. Deal With Creative Block: कई बार Creative लोगों को Creative Block का सामना करना पड़ता है। ऐसा लगता है कि सारे ideas और सारी inspiration ही खत्म हो गई है। तो इसके लिए लेखिका ने कहा है कि ऐसा होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। आप बस एक-दो महीने कि break ले सकते हैं।

और उस समय आप अपने दूसरे किसी Talent पर काम कर सकते हैं। जैसे अगर आप लेखक हैं और आपको कुछ भी लिखने का आईडिया नहीं आ रहा है।

तो break लेकर gardening कर सकते हैं या जो भी आप की हॉबी है वह कर सकते हैं। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपका Creative Block हट गया है और आपके दिमाग में नए ideas आने लगते हैं।

मनुष्य का दिमाग ऐसे ही काम करता है। एक काम करते-करते वह Saturate हो जाता है और फिर आपको idea देना बंद कर देता है। इसलिए आप उसे Rest देते रहें।

आप देखेंगे कि जब Brain पूरी तरह से Rest कर लेता है तो फिर से उसे ideas आने लगते हैं।

12. Find Inspirations: Creative लोगों के लिए inspiration बहुत मायने रखती है। प्रेरणा कहीं से भी आ सकती है। आप तरह-तरह की किताबें पढ़ सकते हैं। (Big Magic Book summary in Hindi).

न्यूज़पेपर में डेली News पढ़िए उनसे भी नए ideas की inspiration मिल जाती है। इसके अलावा देश-विदेश में भी यात्रा करते रहें। इससे भी आपको इंस्पिरेशन मिलती रहती है।

13. Rejections are OK : लेखिका कहती है कि कभी भी Rejection से हताश नहीं होना चाहिए। बल्कि आपको एक नहीं हजार Rejections का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

अगर कोई आपको No बोलता है तो आप सिर्फ मुस्कुरा कर उसे Thank You बोलिये और किसी अन्य व्यक्ति से मिलने जाइए।

आप यह सोच सकते हैं कि क्या आपको दूसरों की हर चीज पसंद आती है। नहीं न। तो उसी तरह से जरूरी नहीं कि दूसरे भी आपकी हर चीज को पसंद करें।

14. Bounce Back (Big Magic Book summary in Hindi): अंत में लेखिका कहती है कि असफलता मिलने पर भी creative लोगों को Resilience दिखानी चाहिए। और अपनी pursuits में कभी भी रुकना नहीं चाहिए।

इस तरह के हठ – धर्मी लोगों की वजह से ही धरती पर नए – नए आविष्कारों और नई-नई कलाओं ने स्वरुप पाया है। इसलिए आप भी तब तक लगे रहिये जब तक Goal हासिल न हो जाये।

समाप्त।

दोस्तो, यह थी इस किताब की हिंदी समरी (Big Magic Book summary in Hindi)। इस किताब में दिए Tips की सहायता से आप भी अपनी Creativity को बढ़ाइए। धन्यवाद।

.

Leave a Comment